डबल इंजन की सरकार ने बनाया विकास का कीर्तिमान :डॉ अमित सिंह चौहान
![]()
करेरू अयोध्या।अयोध्या में उमड़ा आस्था का जन सैलाब मंदिर आंदोलन की यादें कर रहा है ताजा। चाहे केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार हो चाहे विधायक निधि एवं क्षेत्र पंचायत निधि द्वारा जो भी विकास कार्य हो रहा है विकास के मामले में मिल का पत्थर साबित हो रहा है उदगार डॉक्टर अमित सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत करेरू के मजरे विद्यावनपुर में क्षेत्र पंचायत द्वारा निर्मित सड़क के लोकार्पण के दौरान व्यक्त किया ।
आज पूरे विश्व के लोग महाकुंभ में आने के लिए आतुर है आस्था की नगरी प्रयाग राज में उमड़ा जन सैलाब इस बात का संकेत है कि जात-पात के नाम की राजनीति करने वालों की दुकाने बंद होती दिख रही हैं लगातार रोक की अपील के बाद भी प्रयाग काशी और अयोध्या में करोड़ों भक्त स्नान दर्शन के लिए कई किलोमीटर लंबी लंबी लाइनों में खड़े होकर पैदल चलकर राम जन्मभूमि मंदिर के आंदोलन की याद को दोहरा रहा है। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गिरजेश त्रिपाठी बब्बू ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ब्लॉक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान अनुपम मिश्रा अनुज मिश्रा राजवंश पासी ओंकार नाथ तिवारी अशोक तिवारी नंदकुमार तिवारी प्रदीप तिवारी राजा सिंह चौहान अवनीश तिवारी कप्तान सिंह उत्कर्ष त्रिपाठी नंदकुमार सिंह इंजी सचिन पटेल सचिन प्रतिभा पंचायत मित्र सत्येन्द्र
तिवारी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे
Feb 12 2025, 15:43