अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह ने राममंदिर के मुख्य अर्चक के निधन पर जताया शोक
![]()
अयोध्या लखनऊ ।अयोध्या मंडल के पूर्व उप सूचना निदेशक और हाईकोर्ट लखनऊ के अधिवक्ता डा मुरलीधर सिंह ने राममंदिर के मुख्य अर्चक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि
अयोध्या एवं काशी के महान संत परंपरा के निर्वहन करने वाले श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रत्यक्षदर्शी एवं प्रणेता तथा पुजारी आचार्य सतेंद्र नाथ दास जी का आज निधन हो गया ।
उन्होंने कहा कि सत्येंद्र नाथ जी ऐसे पुजारी थे जो सभी को बिना मुंह देखे हुए आशीर्वाद देते थे हमेशा प्रसन्नचित रहते थे इनका भी मुझे लगभग 10 साल तक सानिध्य प्राप्त हुआ मैं उनके निधन से व्यक्तिगत रूप से और परिवार से शोक व्यक्त करता हूं तथा उनकी आत्मा को निश्चित ही भगवान अपने चरणों में स्थान देंगे और उनके परिवार के लोगों से भी जल्द मुलाकात होगी । उन्होंने कहा कि अयोध्या के संत परंपरा के महान संत का जाना निश्चित रूप से सभी अयोध्या वासियों के लिए दुखदाई है ।
आप सभी का सहयोगी सेवक डॉक्टर मुरलीधर सिंह शास्त्री अधिवक्ता उच्च न्यायालय एवं अयोध्या धाम तथा लखनऊ ।
Feb 12 2025, 15:42