/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि Ramgarh1
हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल की संसदीय सत्रों में पहली ही बार में बेमिसाल उपलब्धि

तीन सत्र, 54 दिनों की सदन अवधि के कुल वर्किंग डे 44 में, सौ फीसदी रही उपस्थिति


जनहित और देशहित से जुड़े कुल 72 सवाल उठाए, सात बार विभिन्न मुद्दों पर मुखरता से बोलने का मिला अवसर


रिपोर्ट :सौरभ नारायण सिंह

रामगढ़: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की पहली बार में ही देश के सर्वोच्च सदन संसद के तीनों सत्रों में बेमिसाल उपलब्धि रही। उन्होंने तीन सत्रों के 54 दिनों की सदन अवधि में कुल वर्किंग डे 44 में दमदार अपनी सौ फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई। इस अनमोल अवधि में अपने हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के जनहित से जुड़े कई क्रांतिकारी और कल्याणकारी कुल 72 मुद्दे उठाए और 07 बार उन्हें लोकसभा के पटल बोलने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्हें लोकसभा की तीन प्रमुख समितियों का सदस्य बनाया गया जिसमें प्राक्कलन समिति, 

कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति शामिल है। 

हजारीबाग जिला मुख्यालय में सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से लोकसभा क्षेत्र में सेवा कार्यों और विकास को नई गति दी। सदन में शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के साथ ही लगातार लोकसभा क्षेत्र के दौरे और सांसद सेवा कार्यालय के माध्यम से जनता से सीधे जुड़कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और यथासंभव समस्याओं के निराकरण का भरसक प्रयास किया। उक्त बातों की जानकारी खुद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने रविवार को रामगढ़ शहर के चैंबर ऑफ कॉमर्स भवन सभागार में एक विशेष प्रेस- वार्ता का आयोजन कर जानकारी देते हुए कहा ।

साल के अंतिम समय में सांसद मनीष जैसवाल कोई बड़ी जिम्मेवारी मिली। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में सारी बाद जिले और रामगढ़ जिले की कुल 6 विधानसभा सीटों पर एनडीए समर्थित प्रत्याशियों को जिताने का पार्टी ने जवाबदेही सौंपा। सांसद मनीष जायसवाल ने अपने कुशल प्रबंधकीय कला, ताबड़तोड़ सघन चुनावी दौरा, एनडीए कार्यकर्ताओं के बीच विशेष समन्वय व सीधा संवाद और मतदाताओं जुड़कर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 5 में से 4 विधानसभा और हजारीबाग जिले के कुल 5 में से सभी पांचों विधानसभा सीट पर चैट जी दिलाकर करीब 25 साल बाद एनडीए का शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रचने का कार्य किया। जिसकी प्रशंसा संगठन से लेकर जनता के जुबां पर है। हजारीबाग के सांसद सेवा कार्यालय के तर्ज़ पर जल्द ही रामगढ़ जिले की जनता के सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में ही सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा ।

सत्रों की अवधि

1.प्रथम सत्र /शपथ ग्रहण 

 

दिनांक 24 जून 2024 से 3 जुलाई 2024 तक

सदन की कार्यवाही के कुल दिन : 9 दिन 

.

2 द्वितीय सत्र/मानसून सत्र : इसमें अंतरिम बजट पेश हुआ।

दिनांक : 22 जुलाई 2024 से 9 अगस्त 2024 तक

कुल बैठकें/दिन :15

.......

3.तृतीय सत्र/शीतकालीन सत्र

दिनांक : 25 नवम्बर से 20 दिसम्बर तक

कुल बैठकें/दिन : 20

आम जनमानस के इन मुद्दों को उठाकर सुर्खियों में आए मनीष जायसवाल

1प्रथम सत्र : 24 जून से 3 जुलाई 2024 तक चला। इसमें मुख्यत: शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

2️दूसरा मानसून सत्र : 22 जुलाई से 12 अगस्त 2024 तक चला। इस सत्र में पहली बार अपने क्षेत्र की समस्याओं का उठाने का अवसर मिला। इसमें शून्य काल में हजारीबाग को प्रमुख शहरों से रेलवे के माध्यम से जोड़ने का मुद्दा उठाया। 377 के तहत झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा, डिमांड एवं ग्रांट के तहत शिक्षा नीति में सुधार की मांग, शुक्रवार की छुट्टी, राइट्स ऑफ एजुकेशन की माइनोरिटी के तहत नीति में सुधार की चर्चा, इंडियन स्कूल ऑफ माइंस की मांग प्रमुख रही।

दूसरे सत्र के दौरान क्षेत्र के गंभीर विषयों पर कुल 26 सवाल (तारांकित व आतारांकित) पूछे। इनके जवाब में मंत्रालय की ओर से कार्यवाही का आश्वाशन मिला।

3इसी तरह विपक्ष के हंगामे के बीच शुरू हुआ शीतकालीन सत्र : 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर 2024 तक चला। इस दौराऊ विपक्ष के जिनमें कई सारे बिल की प्रस्तुति भी हुई।

इस सत्र में तारांकित व अतारांकित प्रश्नों को मिला कर कुल 37 सवाल पूछे। इनमें मुख्य कैंसर हॉस्पिटल, हजारीबाग में नए एम्स, हवाई अड्डे, हाईवे पर ब्लैक स्पॉट के सुधार की मांग, तत्कालीन आलू के मूल्यों में वृद्धि की समस्या आदि रहे।

जिन विषयों पर पिछले दो सत्रों में अपनी बात रखने का अवसर मिला वह निम्नलिखित हैं :

हजारीबाग लोकसभा के सबसे ज्वलंत मुद्दे के साथ शुरुआत की।

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, सूरत, अहमदाबाद आदि गंतव्यों के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों की मांग सदन पटेल पर सरकार के समक्ष रखा।

• दूसरे सत्र में एक बार पुन: हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों में "अमृत भारत स्टेशन योजना" के अंतर्गत यात्री सुविधाएं बढ़ाने और हजारीबाग से "दिल्ली - कोलकाता - वेल्लोर" के लिए ट्रेन देने की मांग की।

• रामगढ़ में इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस (ISM) खोले जाने की मांग शिक्षा मंत्री जी के समक्ष रखा।

• बंगाल सरकार की नीतियों के कारण झारखंड में आलू की कीमतों में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, इस महत्वपूर्ण विषय को लोकसभा में सरकार व देश के समक्ष रखा।

• सदन में शिक्षा के अनुदानों पर हो रही चर्चा के दौरान अपना पक्ष रखने का मौका पहले ही सत्र में मिला।

• चर्चा के दौरान इस बात पर जोर दिया गया कि हमें और हमारे बच्चों को वर्षों तक क्या पढ़ाया जाए ?

कांग्रेस वही है जिसने महाराणा प्रताप की जगह अकबर को महान बताया, शिवाजी की जगह औरंगजेब को महान बताया।

इतिहास में जो सम्मान छत्रपति शिवाजी, महाराणा प्रताप और भगत सिंह को मिलना था। काग्रेस ने वह सम्मान बाबर, अकबर, औरंगजेब को दे दिया। उन देशद्रोहियों के नामों के आगे महान जोड़ दिया। 

झारखंड के दो जालंत मुद्दे भी सदन पटेल पर रखे : 

1) पहले पारा शिक्षकों को वोट लेने के लिए झूठे वादे करके ठगा गया और अब जब वे अपने हक व अधिकार की बात कर रहे हैं, तो उन पर लाठियां बरसाई जा रही है और उन पर सरकार आंसू गैस छोड़ रही है।

2) सरकारी स्कूलों के नाम को उर्दू स्कूल किया जा रहा है और रविवार की जगह झारखंड के सैकड़ों स्कूलों में छुट्टियां शुक्रवार को दी जा रही हैं।

4️ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न सड़क संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। 

1) एनएच 100 बगोदर से हजारीबाग शहर तक फोरलेन सड़क मंजूर हो चुकी है, परंतु राज्य सरकार के रवैया के कारण इसका कार्य लंबित है। इस सड़क की वर्तमान स्थिति दयनीय है और लोगों का आवागमन बेहद कठिनाइयों से हो रहा है। मंत्री के समक्ष इस सड़क की मरम्मत व निर्माण कार्य को अतिशीघ्र शुरू करने की मांग की। मंत्री ने इस सड़क के संबंध में अवगत कराया कि इसका टेंडर निकाला जा चुका है। 

2) सीआरआईएफ द्वारा आवंटित रामगढ़ डिविजन में फोरलेन सांडी मोड़ से एनएच 33 बिजुलिया रोड़ तक (कांकेबार पटेल चौक तक )है उसमें 12.828 किलोमीटर का कार्य लंबित हैं, जिसको अतिशीघ्र शुरू करने की आवश्यकता है।

3) सीआरआईएफ द्वारा आवंटित हजारीबाग फोरलेन जो की हजारीबाग बाईपास से शुरू होकर हजारीबाग को जोड़ता हैं, जिसकी कुल निर्माण दूरी 9.284 किलोमीटर है, अभी तक लंबित हैं, जिसको अतिशीघ्र शुरू करने की आवश्यकता है।

4) हजारीबाग चतरा रोड से लेकर हजारीबाग-पटना मुख्य राजमार्ग अभी तक राज्य सरकार द्वारा लम्बित हैं, जिसका निर्माण अति शीघ्र शुरू करने की मांग, इसके साथ ही कटकमदाग प्रखंड के पसई से लेकर रांची-पटना सड़क तक रिंग रोड के निर्माण की मांग भी रखी।

5) हमारे लोकसभा क्षेत्र में तीन ऐसे ब्लैक स्पॉट (ब्लैक स्पॉट) हैं, जहां लगातार दुर्घटनाएं होती हैं और कई परिवार इसके कारण बर्बाद हो चुके है। एक एनएच 33 में चुटुपालु घाटी तथा दूसरा है चौपारण से बाराचट्टी के बीच दनुवा-बनुवा के पास और तीसरा चरही का यूपी मोड़ है जिसके सुधार की अति आवश्यकता है। जिससे जान और माल की हानि कम की जा सके।

इन दोनों स्थानों का डीपीआर (डीपीआर) बनाने के लिए एवं लॉन्ग टर्म (लोंग टर्म) निवारण के लिए मंत्री महोदय ने विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

6) चौपारण - बरकट्ठा पुल पिछले 10+ वर्षों से निर्माणाधीन है परंतु अब भी यह ब्रिज पूरा नहीं हो सका। जिस कारण ब्रिज के दोनों तरफ के रोड की दशा नरकीय है। 

चौपारण-बरकट्ठा ब्रिज में हो रहे विलंब के संबंध में मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराया। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों तथा मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से बात एवं समीक्षा बैठक कर इसे दूर करने का भी आश्वासन मंत्री ने दिया है।

सांसद ने कहा कि पुन: मेंबर टेक्निकल एनएचएआई से मिलकर इस विषय को गंभीरता पूर्वक आगे बढ़ाएंगे।

5️हजारीबाग हवाई अड्डा : प्रश्न के माध्यम से दो बार हजारीबाग में एयरपोर्ट निर्माण से संबंधित मांग सदन पटल पर रखा। साथ ही नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू जी से औपचारिक भेंट की।

इस अवसर पर मंत्री से हजारीबाग में हवाई अड्डे निर्माण से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।

उन्होंने कहा किहजारीबाग हवाई अड्डा के निर्माण के लिए कृतसंकल्पित हैं, हर स्तर व माध्यम से हर संभव प्रयास किया जाएगा।

6️ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से मिलकर और लोकसभा में प्रश्न के माध्यम से लगातार लंबी दूरी की ट्रेन चलाई जाने के लिए प्रयासरत हैं। एक सफलता हमें मिली है जिसके अंतर्गत एक ट्रेन नागपुर मुंबई तक हजारीबाग को जोड़ रही है। अब प्रयास है कि क्षेत्र को दक्षिण भारत कोलकाता दिल्ली जैसे राज्यों से जोड़ा जाए। साथ ही मनीष का प्रयास है कि लोकसभा क्षेत्र के अन्य स्टेशनों को भी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत लाकर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाए।

सांसद मनीष जायसवाल को लोकसभा की इन तीन समितियों में सदस्यता मिली है जिसमें:

1. प्राक्कलन समिति

2. कोल तथा माइंस की सलाहकार समिति

3. उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति,

इन समितियों की बैठकें व चर्चा :

▶प्राक्कलन समिति में अब तक कुल 11 बैठकें तथा एक दौरा हुआ है।

प्रमुख एजेंडे इस प्रकार रहे :

1.-आईटीसी द्वारा टूरिज्म के प्रमोशन व डेवलपमेंट कार्य

2.-रेलवे के संचालित प्रॉजेक्ट व यात्रियों के सुरक्षा का विषय,

3.-राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में सुधार व प्रसार दल

4.-बीएसएनएल के प्रोफार्मेंस का विषय,

ई-गैस पाइप लाइन के प्रसार व कार्य स्थिति का विषय,

5-सोलर पार्क,

6-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,

7-अमृत भारत स्टेशन, पीएम कुसुम योजना

8-पीएम सूर्या हर घर मुफ्त बिजली का विषय

समिति दौरे में :- बीपीसीएल एचपीसीएल, ओएनजीसी व अन्य गैस कम्पनियों के कार्योंं की समीक्षा तथा क्षेत्र के विषयों की उठाना, रेलवे व आईसीआरए के कार्यों की समीक्षा बैठक आदि विषय उठाए गए।

▶कोल एवं माइंस की सलाहकार समिति की अब तक कुल एक बैठक सम्पन्न हुई। इसमें डीएमएफटी (प्रधानमंत्री खनिज कल्याण योजना) की समीक्षा तथा सुधार का विषय रखा।

1.-कोयला कम्पनियों के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की मांग.

2.- डीएमएफटी निधि में सांसदों की प्रमुखता

3- तथा निधि से प्रभावित क्षेत्र के चौतरफा विकास की मांग रखी।

▶उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण संबंधी समिति की अब तक कुल 7 बैठके हुई जिसके प्रमुख विषय इस प्रकार रहे :

1-समिति के पिछली लोक सभा के कार्यों की समीक्षा,

2-पैकेट खाद्य, हेल्थ व फैमिली वेलफेयर मंत्रालय बच्चों के खाद्य पदार्थों की समीक्षा.

3- ग्राहकों के अधिकरों के सुधार व समीक्षा बैठक

लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत, 20 मंडलों के 883 टीमों के कुल 13245 खिलाड़ियों का हुआ महासमागम

हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत संपूर्ण लोकसभा में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का विस्तार करते हुए नमो खेल श्रृंखला को गति प्रदान किया। सांसद खेल महोत्सव-2024 के तहत संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभा क्षेत्र के कुल 20 मंडलों में अलग- अलग मैदान में नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का सफल और भव्य आयोजन किया गया। लोकसभा क्षेत्र के चार जिले हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा और चतरा में आने वाले सभी बीजेपी मंडलों में मंडलवार नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का शानदार आयोजन हुआ। शुरुआत बीते 01 दिसंबर 2024 को रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड से और समापन कोडरमा जिले के चंदवारा प्रखण्ड में टूर्नामेंट के आयोजन के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के कुल 23 प्रखंडों के कुल 369 पंचायतों और कुल 68 वार्डों के 883 टीमों के 13245 फुटबॉल खिलाड़ियों का महासमागम हुआ। जिसमें कुल महिला खिलाड़ी 210 शामिल हुईं। उक्त टूर्नामेंट में कुल 863 मैच खेले गए और नमो खेल श्रृंखला से जुड़े 120 निर्णायक मंडली समूह ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट में शामिल सभी टीमों के सभी खिलाड़ियों को आकर्षक नमो जर्सी, टीमों को फुटबॉल, आयोजन मैदान में गोल पोस्ट नेट, रनर और विनर टीम को आकर्षक नमो ट्रॉफी, गोल्डेन बूट, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को ट्रॉफी, रनर और विनर टीम के सभी खिलाड़ियों को नमो मेडल और रनर और विनर टीम को सम्मानजनक नगद राशि पुरस्कार से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल की ओर से सम्मानित किया गया।

आने वाले दिनों में क्षेत्र में धरातल पर होंगी ये कार्य

आने वाले भविष्य की योजनों पर चर्चा करते हुए सांसद मनीष जायसवाल ने बताया कि हम आने वाले समय में क्षेत्र में कई कार्यो को आगे ले जाने वाले हैं। इनमें मुख्य तौर पर 101 जोड़ों का सार्वजनिक विवाह समारोह के साथ-साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय द्वारा वायोश्री योजना के कैंप का आयोजन जल्द किया जाएगा। इसमें हर एक दिव्यांग लोगों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल, वरिष्ठ नागरिकों समेत अन्य शारीरिक अक्षमता के लोगों को उपकरण का वितरण किया जाएगा। गर्भवती महिलाओं व कुपोषण से पीड़ित बच्चों में पोषण किट का वितरण किया जाएगा। बरही व हजारीबाग में सोलर स्ट्रीट लाइट, रामगढ़ में सोलर हाईमास्ट लाइट का इंस्टालेशन कराए जाने की तैयारी है। आईसीआरए के सहयोग से मधुमक्खी पालन, मशरूम की खेती का प्रशिक्षण एवं अन्य माध्यमों से क्षेत्र के लोगों में रोजगार के अवसर उत्पन्न करने का प्रयास किया जाएगा। स्किल मंत्रालय के स्कूल के बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने की तैयारी है, हर एक प्रखंड में सोलर वाटर एटीम की व्यस्था के साथ-साथ बस स्टॉप की व्यवस्था मुहैया करवाई जाएगी। ऐसे कई अन्य प्रयासों पर कार्य लगातार जारी है। रामगढ़ जिले के लोगों की सुलभता के लिए रामगढ़ शहर में जल्द सांसद सेवा कार्यालय खोला जाएगा ।

मौके पर ये गणमान्य लोग रहें मौजूद

मौके पर रामगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, रामगढ़ सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, भाजपा नेता राजू चतुर्वेदी, विजय जायसवाल, रंजीत सिन्हा, इलारानी पाठक, राजू राजू कुशवाहा, रंजीत पांडेय, पुरुषोत्तम पांडेय, मनोज गिरी, सूर्यवंश श्रीवास्तव, नरेश कुमार, बबलू साव, सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, सागर दांगी, महेंद्र प्रजापति, राजीव रंजन प्रसाद, धनंजय पुटूस, संजय साहा, ऋषिकेश सिंह, मिथलेश मंडल, ब्रजेश पाठक, राकेश सिन्हा, सांसद मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

रामगढ़:दशहरा को लेकर उत्पाद कार्यालय द्वारा चलाया गया सघन छापामारी अभियान


रामगढ़: ड्राई डे एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद सुनील कुमार चौधरी के द्वारा उत्पाद बल एवं सशस्त्र गृहरक्षकों के सहयोग से जिले के विभिन्न क्षेत्रों अंतर्गत सघन व व्यापक छापामारी अभियान चलाया गया।

छापामारी अभियान के दौरान गोला थाना अंतर्गत शोभा लाईन होटल, पुराना सिरका एवं रजरप्पा थाना अंतर्गत मुरुबन्दा एवं रामगढ़ थाना अंतर्गत होटल टी एंड ट्रीट, महादेव होटल, लवली होटल, थालसा होटल, सम्राट होटल, राधा लाईन होटल आदि जगहों से छापामारी कर 48 बोतल बीयर, 10 पीस केन बीयर एवं 50 बोतल विभिन्न ब्रांडों के विदेशी शराब सहित कुल 36 लीटर अवैध बीयर एवं 12 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया । 

उक्त छापामारी अभियान में शोभा होटल से जीतू महथा, लवली होटल से लवली साव एवं थालसा होटल से कमल किशोर तिग्गा को गिरफ्तार किया गया। जबकि मुरुबन्दा के रविन्द्र कुमार, पुराना सिरका के योगेंद्र महतो, सम्राट होटल के संचालक भीम कुमार कुशवाहा एवं थालसा होटल के संचालक विजय कुमार कच्छप के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धारा 47(a) एवं अन्य धाराओं के तहत फरार अभियोग दर्ज किया गया है। 

इस अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक कांग्रेस कुमार एवं अधीनस्थ सशस्त्र गृहरक्षक के जवान शामिल थे।

आजसू पार्टी द्वारा सेवा निवृत कर्मचारियों को अंगवस्त्र और वुफे देकर सम्मानित किया गया

रामगढ़:- आजसू पार्टी के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन गुरु नानक ऑडिटोरियम में की गई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में सभी सेवानिर्वितों का एवं समाज सेवियों का सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं विधायक सुनीता चौधरी एवं मंचासीन अतिथि मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो, ने सम्मानित किया.

इस अवसर पर युवा समाज सेवी पियूष चौधरी,केन्द्रीय सह कोषाध्यक्ष बिमल बुधिया,केंद्र सचिव इंतखाब आलम, अमृतलाल मुंडा, मनोज महतो,जिला परिषद् सदस्य धनेश्वर महतो, बुद्धिजीवी मंच केन्द्रीय उपाध्यक्ष महेन्द्र मोदी भी उपस्थित थे.

सभी सम्मानित सेव निवृत को अंग वस्त्र बुके देकर स्वागत किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल एवं संचालन नगर सचिव नीरज मंडल ने किया.

सेवानिवृत्तियों में मुख्य रूप से शामिल बीबी सिंह, चतुर्भुज कश्यप, रामपाल महतो, रामप्रसाद सिंह, राजेंद्र राणा जी,सुधाकर सिंह, अरविंद महतो, रविंद्र सिंह, मनोज यादव, कुमार अरविंद, अजय तिवारी, दिनेश सिंह, गोपाल सिंह, सन सिंह, शिव शंकर शाह, बनारसी साहू, विनोद श्रीवास्तव, एस न चौधरी, संजय शाह, धर्म सिंह, मोतीलाल साहू ,अनूप सिंह, नागेश्वर राम,ओपी शर्मा डॉक्टर शारदा, आशुतोष कु.सिंह- जिला अध्यक्ष,.छोटू लाल मोदी- सचिव,.वृंदावन सिंह- उपाध्यक्ष,.बलराम सिंह,संरक्षक ,शिवशंकर मोदी,दिलीप सहा, अशोक गुप्ता कार्यालय सचिव,दूधेश्वर महतो,.नरेश साहू,बलदेव अग्रवाल,मधुसूदन साहू, बासुदेव कुमार.गजधार साहू,रीता सिन्हा, सरस्वती देवी, मिर्खा तिर्की ,. प्रतिभा गुहा,आदित्य त्रिपाठी, चंद्रेश्वर प्रसाद ,भुनेश्वर पाण्डे,लाल बहादुर चौधरी ,उमा साहू,आर.पी.सिंह,अश्वनी प्रसाद,अशोक कुमार लाल, ए.के.लाल ( सेवा निवृत बैंक मैनेजर) मधुसूदन साहू ( एयर फोर्स से सेवा निवृत) एम.एल.साहू ( सेवा निवृत सैनिक).राघव पासवान,उमा चरण साह, एम.एल.साहू( सेवानिवृत सैनिक), सैनिक)शिववचन पाठक, अंबिका प्रसाद सिन्हा, उमा साहू सुधीर तिवारी लक्षमन मुंडा, रियाज अहमद, धीरेंद्र प्रसाद सिन्हा, तुला राम महतो, सरजू प्रसाद गहलोत ,मननारायण सिंह, .राजेंद्र प्रसाद महतो,विनय चौरसिया, बी. पी. गुप्ता,. कुंजलाल करमाली, मौजूद थे l इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, नगर सचिव नीरज मंडल , नगर कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप वर्मा, केन्द्रीय सदस्य रीना साह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, मीरा देवी, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र शाह भोपाली, संजय बनारसी, पवन करमाली, विभन सिंह, ओबीसी मोर्चा जिला कार्य अध्यक्ष दीपक साहू, रोहित सोनी, रबिंद्र सिंह छाबरा, रिंकू करमाली, नंदू महतो, संजय कुशवाहा, पंकज दांगी, नीतीश कुशवाहा, सतीष कुशवाहा, दीपू गुप्ता, रिंकू करमाली, मौजूद थे.

पुराने सदर अस्पताल के डॉक्टरो,कर्मियों, नर्सो, सफाईकर्मियों,सहिया दीदियों को धनंजय कुमार पुटूस ने किया सम्मानित

रामग़ढ़: शनिवार को रामगढ़ ब्लॉक के निकट स्थित पुराना सदर अस्पताल में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने अस्पताल खुलने के सात वर्ष पूरे होने की खुशी में पुराने सदर अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों, कर्मियों, नर्सो,सफाईकर्मियों, सहिया दीदियों को फूल देकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में धनंजय कुमार पुटूस के समर्थक व रामगढ़ के विभिन्न प्रखंडों से आए आम लोग शामिल हुए।

ज्ञात हो कि छत्तरमाण्डू में सदर अस्पताल शुरू होने के बाद रामगढ़ ब्लाक के निकट स्थित पुराने सदर अस्पताल को बंद कर दिया गया था, जिससे रामगढ़ शहर व आस पास के लगभग एक लाख लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी। 

पुराने सदर अस्पताल में फिर से चिकित्सा व्यवस्था शुरू कराने के लिए "अस्पताल दो या मौत दो" के नारे के साथ धनंजय कुमार पुटूस ने आमरण अनशन किया था।

काफी संघर्ष के बाद मांग को सही मानते हुए जिला प्रशासन द्वारा लिखित आदेश दिया गया था और 9 सितंबर 2016 को तत्कालीन एसडीओ किरण कुमारी पासी ने जूस पिला कर धनंजय कुमार पुटूस का अनशन तुड़वाया था। उसके बाद से ही पुराने सदर अस्पताल में मेडिकल सुविधा चालू है।

सम्मानित होने पर वहाँ के कर्मियों ने धनंजय कुमार पुटूस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, कोरोना काल से लेकर हर समय हमलोग सेवा देते हैं, लेकिन एकमात्र धनंजय जी ने सम्मानित किया हैं,इससे हम सभी का मनोबल बढ़ा है।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद ये जीत मिली है। ये जीत रामगढ़ के आम लोगो की जीत है। पुराने सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था शुरू होने से लोगो को काफी राहत मिला है।

यहां सेवा दे रहे डॉक्टर, कर्मी,नर्स, साहिया दीदी,सफाईकर्मी का योगदान बहुत बड़ा है इनकी वजह से ही अस्पताल सुचारू रुप से चल रहा है।

कार्यक्रम में कैलास महतो,मल्लिका दत्ता,अजय राम, सुमित वर्मा,पूजा कुमारी,मनोज महतो, तेजपाल करमाली,राकेश कुमार, सूरज वर्मा,लालती देवी, सोनी देवी, अनिता देवी आदि शामिल हुए।

पुराने सदर अस्पताल के डॉक्टरो,कर्मियों, नर्सो, सफाईकर्मियों,सहिया दीदियों को धनंजय कुमार पुटूस ने किया सम्मानित

रामग़ढ़: शनिवार को रामगढ़ ब्लॉक के निकट स्थित पुराना सदर अस्पताल में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने अस्पताल खुलने के सात वर्ष पूरे होने की खुशी में पुराने सदर अस्पताल में सेवा दे रहे डॉक्टरों, कर्मियों, नर्सो,सफाईकर्मियों, सहिया दीदियों को फूल देकर एवं मिठाई खिला कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में सैकड़ो की संख्या में धनंजय कुमार पुटूस के समर्थक व रामगढ़ के विभिन्न प्रखंडों से आए आम लोग शामिल हुए।

ज्ञात हो कि छत्तरमाण्डू में सदर अस्पताल शुरू होने के बाद रामगढ़ ब्लाक के निकट स्थित पुराने सदर अस्पताल को बंद कर दिया गया था, जिससे रामगढ़ शहर व आस पास के लगभग एक लाख लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी। 

पुराने सदर अस्पताल में फिर से चिकित्सा व्यवस्था शुरू कराने के लिए "अस्पताल दो या मौत दो" के नारे के साथ धनंजय कुमार पुटूस ने आमरण अनशन किया था।

काफी संघर्ष के बाद मांग को सही मानते हुए जिला प्रशासन द्वारा लिखित आदेश दिया गया था और 9 सितंबर 2016 को तत्कालीन एसडीओ किरण कुमारी पासी ने जूस पिला कर धनंजय कुमार पुटूस का अनशन तुड़वाया था। उसके बाद से ही पुराने सदर अस्पताल में मेडिकल सुविधा चालू है।

सम्मानित होने पर वहाँ के कर्मियों ने धनंजय कुमार पुटूस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, कोरोना काल से लेकर हर समय हमलोग सेवा देते हैं, लेकिन एकमात्र धनंजय जी ने सम्मानित किया हैं,इससे हम सभी का मनोबल बढ़ा है।

धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद ये जीत मिली है। ये जीत रामगढ़ के आम लोगो की जीत है। पुराने सदर अस्पताल में चिकित्सा व्यवस्था शुरू होने से लोगो को काफी राहत मिला है।

यहां सेवा दे रहे डॉक्टर, कर्मी,नर्स, साहिया दीदी,सफाईकर्मी का योगदान बहुत बड़ा है इनकी वजह से ही अस्पताल सुचारू रुप से चल रहा है।

कार्यक्रम में कैलास महतो,मल्लिका दत्ता,अजय राम, सुमित वर्मा,पूजा कुमारी,मनोज महतो, तेजपाल करमाली,राकेश कुमार, सूरज वर्मा,लालती देवी, सोनी देवी, अनिता देवी आदि शामिल हुए।

श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिजुलिया के अध्यक्ष बने प्रदीप सिंह, सचिव अजीत गुप्ता और कोषाध्यक्ष बने महेंद्र पाल सैनी

रामगढ़:- श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिजुलिया की बैठक शिव हनुमान जलाराम मंदिर बिजुलिया के प्रांगण में बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता अमर सिंह एवं संचालन रंजन फौजी ने किया .

इस सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति बिजुलिया के अध्यक्ष प्रदीप सिंह सचिव अजित गुप्ता कोषाध्यक्ष महिंद्रा पाल सैनी को चुना गया.

 मौके पर अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा पूरे धूमधाम के साथ मनाएंगे और भक्तजनों को किसी तरह का परेशानियां ना हो इसको भी लेकर हमारी कमेटी पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी वही समिति के सचिव अजित गुप्ता ने कहा कि बिजुलिया दुर्गा पूजा में भारी भीड़ रहता है।

 इसको देखते हुए भी कमेटी हमारी पूरी मुस्तैदी से लगेगी और जिला प्रशासन का भी हर साल हम लोगों को सहयोग मिलता आ रहा है और इस बार की उम्मीद है हमारी समिति को भरपूर सहयोग मिलेगा विभिन्न समस्याओं को लेकर बहुत जल्द हम लोग रामगढ़ जिला प्रशासन ,रामगढ़ पुलिस प्रशासन ,छावनी परिषद रामगढ़, से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराएंगे .

समिति के कोषाध्यक्ष महिंद्रा पाल सैनी ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा मनाने जा रहे हैं इसको लेकर हमारी कमेटी माँ के भक्तों  के किसी पूजा करने मे मे परेशानियों न हो इसको लेकर कमेटी अभी से ही तैयारी में जुट गई है मौके पर मोके पर अखिलेश सिंह, बिट्टू सिंह चंडोक ,छोटी शर्मा,उज्जवल सिंह परमजीत सिंह सैनी, मनीष गुप्ता संतोष सिंह मनीष चोपड़ा ,सोनू सिंह चिंटू सिंह,राजू सिंह ,केशव राय अंकित सिंह ,सौरव नारायण सिंह ,गौतम सिंह,

कुणाल गुप्ता,दीपक राय,विकास सोनकर निक्कू सिंह गौतम सिंह मन्नू पासवान उदय सिंह सुमित सौरव सचिन कुमार नवीन कुमार रजक शशि शर्मा मनोज शर्मा धीरज सिंह राहुल गुप्ता संदीप गोयल विक्की कुमार अनूप सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

रामग़ढ़: महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज पहुंचे सांसद जयंत

रामगढ़: रामगढ़ के हुहुहा स्थित महर्षि परमहंस बीएड कॉलेज में हुए जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा उपस्थित हुए।

उक्त बातों की जानकारी एक विज्ञप्ति जारी कर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी ने मीडिया को बताया की कॉलेज में युवाओं पर केंद्रित रंगारंग कार्यक्रम में पहुंचे सांसद का कॉलेज की छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया।

कॉलेज कमीटी ने सांसद और उनके साथ आए भाजपा रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता,सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा,वरिष्ट उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,महामंत्री रंजन फौजी को बचे बच्चियां अगवानी करते हुए सभा कक्ष तक लेकर गए जहां जिले भर से आए विभिन्न स्कूलों के प्रतियोगी छात्र छात्राओं ने रंगारंग देशभक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किया।

युवा बच्चों के नृत्य संगीत से प्रभावित होकर सांसद जयंत सिन्हा ने उपस्थित बच्चों से अमृतकाल का जिक्र करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास का जो सपना देखा है वो आप जैसे युवाओं को अलग रख कर नही बल्कि आप जैसे युवा छात्रों की प्रतिभा को इस अमृत काल में उभारकर ही संभव है।

अपने वक्तव्य से उपस्थित प्रतिभागियों में उत्साह जागते हुए सांसद ने उनसे पंच प्रण के रूप में विकसित भारत निर्माण,भारतीय धरोहर eur विरासतों को बढ़ावा देने,एकजुट होकर एकता और अखंडता बरकरार रखने,और देश और समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने का वचन लिया जिसपर सभी ने एक सुर में समर्थन किया।

कार्यक्रम के अंत में सांसद जयंत सिन्हा ने प्रतिभागियों को परितोषिक देकर उनका हौसला बढ़ाया।

रामगढ़:झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा का दावा,गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी की होगी जीत


रामगढ़:झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी के पक्ष में डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता अपना मन बना चुकी है और भारी मतों से बेबी देवी जीत सुनिश्चित करेगी। 

श्रीमती सिन्हा ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री स्व0 जगरनाथ महतो अपने क्षेत्र की जनता के हर सुख, दुख में बराबर के भागीदार थे और डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए हर समय संघर्षरत रहते थे, चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो, रोजगार के क्षेत्र में हो या मंहगाई को लेकर हो। 

स्व0 जगरनाथ दा हमेशा अपने क्षेत्र की आवाज को सड़क से लेकर सदन तक पहुंचाने में पीछे नहीं हटते थे और डुमरी की जनता को अपना परिवार का एक अंग समझते थे। 

उन्होंने कहा कि स्व0 जगरनाथ दा की ही देन है कि डुमरी विधानसभा के अन्तर्गत आनेवाले उत्क्रमित विद्यालयों का संचालन सही ढंग से हो पा रहा है, क्योंकि उन्होंने हीं डुमरी विधानसभा के सभी उत्क्रमित विद्यालयों का अपग्रेड कराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। स्व0 जगरनाथ दा ने डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को हमेशा गंभीर रूप से लेते थे और उसका निदान करने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते थे। 

उन्होंने कहा कि स्व0 जगरनाथ दा कोराना काल में संक्रमित होकर बुरी तरह से बीमार पड़े थे और जैसे ही वे थोड़ा सा ठीक हुए उन्होंने सबसे पहले पारा शिक्षकों की समस्याओं का निदान किया। स्व0 जगरनाथ दास अपने क्षेत्र की ही नहीं पूरे राज्य की जनता के प्रति संकल्पित थे और उनकी समस्याओं के निदान के लिए हमेशा कार्य करते रहे। उन्होंने कहा कि स्व0 जगरनाथ दा के झारखण्ड अलग राज्य के संघर्ष को भी भुलाया नहीं जा सकता है। 

उन्होंने कहा कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता स्व0 जगरनाथ दा को कभी भुला नहीं सकती है और गठबंधन प्रत्याशी बेबी देवी को स्व0 जगरनाथ दा के कार्यों का परिणाम के रूप में अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाकर सदन तक पहुंचायेगी ताकि बेबी देवी डुमरी विधानसभा के क्षेत्र की जनता के प्रति उतरदायी होकर अपने स्व0 पति के संकल्पों को पूरा कर सके।

आस्था: आईए जानते है झारखंड के कुछ ऐसे धार्मिक स्थल जहां होती है हर भक्तों की मनोकामनाएं पूरी...


झारखंड:-भारत 64 करोड़ देवी-देवताओं की भूमि है ,जो अपने प्राचीन मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है। भारत में कई राज्यों में कुछ ऐसे धार्मिक स्थल हैं जो आज भी रहस्मयी है। आज हम आपको झारखंड के कुछ रहसमयी मंदिरों के बारे में बताएंगे जहा भक्तों की होती हर मनोकामनाएं पूरी।

झारखंड तो ऐसे पर्यटन स्थल और मंदिरों के लिए चर्चा में रहा है।झारखंड में कई ऐसे रहस्यमय मंदिर जहा लोग पूजा कर मन्नत मांगते और उनकी मनोकामनाएं भी पूरी होती है| 

झारखंड के इन्हीं धार्मिक स्थल और इन्हीं मंदिरों में से कई ऐसे रहस्य में मंदिर है, जिनका इतिहास काफी पुराना है।

आज हम ऐसे ही झारखंड के कई रहस्यमयी और अदभूत मंदिरों के बारे में जानेंगे जिसकी चर्चा झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे भारत में होती है।

धर्म और रहस्य में दृष्टि से देखा जाए तो भारत में कई ऐसे मंदिर है, जिनमें कई राज छुपे है। ऐसे ही कुछ मंदिर झारखंड में भी स्थित है| जिनका पुराना इतिहास रहा है। जिसे जानकर आपको हैरानी होगी. तो चलिए जानते है, झारखंड के इन मंदिरों के बारे में..!

झारखण्ड का प्रसिद्ध मंदिर बैद्यनाथ मंदिर

झारखण्ड के 5 सबसे प्रसिद्ध शिव मंदिर में से एक बैद्यनाथ मंदिर है. भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक पवित्र शिवलिंग झारखंड के देवघर में स्थित है| ऐसा माना जाता है, कि यहाँ आने वाले हर भक्तों की मनोकामना भोलेनाथ पूरी करते है, यही कारन है की भक्तगण यहां के शिवलिंग को कामना-शिवलिंग भी कहते है| यह भारत के 12 शिव ज्योतिर्लिंग में से एक है।

आमतौर पर भारत के सभी मंदिरों पर मंदिरों के शीर्ष पर देखेंगे तो आपको त्रिशूल लगा दिखता है| लेकिन यहां के बैजनाथ परिसर के सभी मंदिरों पर त्रिशूल के बदले पंचशील लगे है|

हिंदू धर्म में पंचशील को सुरक्षा कवच भी कहा जाता है| ऐसा माना जाता है, कि इसी पंचशील के कारण आज तक मंदिर पर किसी भी प्रकार के प्राकृतिक आपदा का प्रभाव नहीं पड़ा है।

यहां के मंदिर में 72 फीट ऊंचे शिव मंदिर के अलावा 22 मंदिरों की स्थापन भी की गई है| हिंदू धर्म और पुराणों के अनुसार ऐसा कहा जाता है, कि माता सती का ह्रदय इसी स्थान पर गिरा था. यह भारत का एकमात्र ऐसा स्थान है। जहां ज्योतिर्लिंग के साथ शक्तिपीठ भी है| यही कारण है, कि इस स्थान की महिमा और भी ज्यादा बढ़ जाती है| यहाँ हर वर्ष श्रद्धालु अपनी श्रद्धा दिखाने के लिए उमड़ पड़ते है। शायद इन्ही कारणों से इसे भारत के प्रसिद्ध मंदिरों में एक भी कह सकते है.

श्रद्धा का केंद्र झारखण्ड का प्रसिद्ध माँ छिन्नमस्तिका मंदिर

रामगढ़ स्थित छिन्नमस्तिका मंदिर झारखंड की राजधानी रांची से 80 किलोमीटर दूर है| यह मंदिर अपने आप में कई संस्कृति और श्रद्धा को समेटे हुए है|  

मां छिन्नमस्तिका मंदिर को कामनाओं का मंदिर माना जाता है| ऐसा कहा जाता है, कि इस मंदिर का इतिहास 600 वर्ष पुराना है| यह मंदिर जितना अद्भुत है, उतना ही विस्मयकारी भी है| यहां बिना सिर वाली मां की पूजा होती है| इनके अगल बगल में डाकिनी और शकिणी खड़ी है। जिन्हें वे अपना रक्त पान करा रही है। और स्वयं भी रक्तदान कर रही है| उनकी प्रतिमा में देखें तो इनके कटे हुए सर से तीन रक्त की धाराएं निकल रही है।

इतना ही नहीं इनके मंदिर के सामने बली स्थान भी है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां हर दिन 150-200 बकरों की बलि चढ़ती है| सबसे अद्भुत बात यह है की, बलि चढ़ने के स्थान पर एक भी मक्खी देखने को नहीं मिलती है| यह एक ऐसा चमत्कार है जिसे जानकर लोग हैरान हो जाते है।

ऐसा कहा जाता है, मां छिन्नमस्तिका मंदिर महाभारत के काल से भी ज्यादा पुरानी है।और यह मंदिर भी झारखंड पांच प्रमुख मंदिरों में शामिल है।

झारखंड के प्रमुख मंदिर देवड़ी मंदिर के बारे में जानकारी

झारखंड के धार्मिक स्थल में से प्रमुख देवड़ी मंदिर भी है, यह मंदिर झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है| भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की आस्था इस मंदिर पर काफी हद तक है| वे जब भी अपने पिछले समय में क्रिकेट खेलने जाते थे, या क्रिकेट खेल कर आते थे, तब वह इस मंदिर में दर्शन करने अवश्य ही आते थे. धोनी के इस मंदिर में बार बार दर्शन करने आने के कारण इस मंदिर को काफी प्रसिद्धि मिली है। वर्ष 2011 में संपन्न हुए वर्ल्ड कप जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी सबसे पहले देवड़ी मंदिर के दर्शन करने आए थे

इस मंदिर के निर्माण को लेकर यह कहा जाता है, कि मंदिर का निर्माण युद्ध से हार कर लौटते समय केरा नाम के एक मुंडा राजा ने करवाई थी ऐसा कहा जाता है| कि केरा नाम के उस मुंडा राजा ने जब इस मंदिर का निर्माण करवाया तब उसे अपना खोया हुआ राज्य वापस मिल गया था. भारत के अन्य दूसरे मंदिरों की तुलना में देवड़ी मंदिर की अलग ही विशेषता और खासियत है। 

इस मंदिर की पूजा आदिवासी पुजारियों के द्वारा किया जाता है| इस मंदिर की प्रतिमा की सबसे विचित्र बात यह है| कि अन्य मंदिरों में मां दुर्गा के 8 भुजा वाले मूर्ति देखने को मिलती है।लेकिन इस मंदिर में 16 भुजाओं वाली माता का मूर्ति है| इस मूर्ति की ऊंचाई साढ़े तीन फीट की है।

राष्ट्रीय ध्वज फ़हराया जाने वाला रांची का प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर

रांची का प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर भगवान शिव को समर्पित है यह मंदिर समुंद्र तल से 2140 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. पहाड़ी मंदिर को पहले फांसी टोंगरी के नाम से जाना जाता था, भारत के स्वतंत्रता के पहले इस मंदिर के क्षेत्र पर अंग्रेजों का अधिकार था. अंग्रेज इस स्थान पर स्वतंत्रता सेनानी को फांसी दिया करते थे, इसलिए इस पहाड़ी को फांसी टोंगरी के नाम से जाना जाता था, आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की, यह भारत का पहला ऐसा मंदिर है, जहां भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाता है। इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए आपको 468 सीढ़ियां चढ़ने पड़ती है| और जब आप इस मंदिर के ऊपर जाएंगे तो रांची का पूरा नजारा देख सकते है|

हजारो वर्ष पुराना मां उग्रतारा नगर मंदिर झारखण्ड

मां उग्रतारा नगर मंदिर झारखंड के लातेहार जिले में स्थित है. इस मंदिर का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है| शक्तिपीठ के रूप में प्रसिद्ध इस मंदिर में देवियों की मूर्तियां है| ऐसा कहा जाता है, कि जब कोई भक्त इस मंदिर में आकर अपनी मन्नत मांगता है| और उसकी मन्नत पूरी हो जाती है| तो वह भक्त इस मंदिर के परिसर में पांच झंडे गाड़ता है| यह मंदिर हजारों और लाखों श्रद्धालुओं की श्रद्धा और आस्था का केंद्र है| लेकिन इसकी मान्यता सभी मंदिरों से अलग है।यह देश का पहला ऐसा मंदिर है, जहां नवरात्र की पूजा 16 दिनों तक होती है।मां उग्रतारा के इस मंदिर की पूजा पद्धति कालिका मार्कण्डेय पुराण से ली गई है।

इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना भी है, इतिहास के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 18 वीं शताब्दी में टोरी राज्य के तत्कालीन शासक पीतांबर नाथ शाही ने अपने महल के परिसर में कराया था।

झारखण्ड के प्रसिद्ध मंदिरों में हर वर्ष लाखो श्रद्धालु आते है, इन मंदिरों में इतनी आस्था है की बाहरी राज्य के लोग भी अपनी मनोकामनाए लेकर आते है।

चीनी दूतावास ने की इंडियन कोस्ट गार्ड की तारीफ, जानें आखिर क्या है मामला

भारतीय तट रक्षक बल ने बुधवार यानी 16 अगस्त को अरब सागर के पास से एक चीनी नागरिक की जान बचाई थी। अब चीनी एंबेसी ने इंडियन कोस्ट गार्ड की तारीफ की है।दरअसल, 16 अगस्त यानी बुधवार को मुंबई के पास अरब सागर में एक विदेशी पोत पर सवार गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को समय से इलाज मिल सके, इसके लिए भारतीय तटरक्षक बल ने पूरी ताकत लगा दी थी। जिसके बाद भारत में चीनी दूतावास ने उसके एक नागरिक की जान बचाने के बाद खुलकर भारतीय तटरक्षक बल की तारीफ की है। 

बता दें कि 16 और 17 अगस्त की आधी रात को मुंबई के पास अरब सागर में एक विदेशी पोत पर सवार चीनी नागरिक गंभीर रूप से बीमार था और उसे इलाज की सख्त जरूरत थी। चीनी नागरिक ने सीने में दर्द की शिकायत की थी और लक्षण कार्डियक अरेस्ट के थे। यह उस जहाज पर सवार था जो संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के रास्ते में था। चीन के इस नागरिक को समुद्र के बीच रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाकर बचाया गया है। इसके लिए भारतीय तटरक्षक बल ने पूरी ताकत लगा दी थी।खराब मौसम और कम विजिबिलिटी के बीच, भारतीय तटरक्षक दल ने पनामा के झंडे वाली रिसर्च शिप एमवी डोंग फैंग कान टैन नंबर 2 से मरीज को हेलीकॉप्‍टर की मदद से बाहर निकाला। यह रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन अरब सागर के अंदर करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर हुआ। रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन को सीजी एएलएच और सीजीएएस दमन ने अंजाम दिया।

इसके बाद चीनी दूतावास ने एक्‍स (पहले ट्विटर) पर लिखा, मुंबई के पास अरब सागर में एक चीनी नागरिक की सही समय पर और पेशेवर चिकित्सा निकासी के लिए की हम दिल से सराहना करते हैं।ट्विटर पर एक वीडियो भी भारतीय तटरक्षक बल की तरफ से पोस्‍ट किया गया है। इसमें नजर आ रहा है कि एक एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके-III कैसे नागरिक को समुद्र से बाहर निकाल रहा है। हेलीकॉप्‍टर जहाज के पास आता है और मरीज को गार्ड की मदद से ऊपर उठाया जाता है। तुरंत ही उसे मेडिकल सहायता दी जाती है। साथ ही तट रक्षक मरीज को उसकी सुरक्षा का भरोसा देते हुए भी नजर आते हैं।