समाजसेवी महेशी दास की 15वीं परिनिर्वाण दिवस पर 300 गरीब बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण किया गया
गया/शेरघाटी। समाजसेवी महेशी दास जी का 15वीं परिनिर्वाण दिवस उनके छोटे पुत्र शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख एवं अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने करीब 300 गरीब बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण करके मनाया।
कृष्ण नंदन कुमार ने कहा कि हमारे पिताजी का सोच था कि जब तक गरीबों के बाल बच्चे पढ़े लिखेंगे नहीं तब तक समाज आगे बढ़ेगा नहीं और उन्हीं के सोच के अनुसार लगातार उनके परिनिर्माण दिवस पर 15 साल से गरीब बच्चों के बीच पाठ सामग्री का वितरण करते आ रहे हैं। और जब तक हम समर्थ रहेंगे तब तक उनका परिनिर्वाण दिवस मनाते रहेंगे।
![]()
इस अवसर पर शेरघाटी के विधायक मंजू अग्रवाल ने भी बच्चों के बीच पाठन सामग्री वितरण किया। आज के कार्यक्रम में शिक्षक नागेश्वर दास, शिक्षक राजकुमार दास, चेरकी पंचायत के सरपंच एवं उनके बड़े पुत्र फेकू दास, ज्ञानदीप दास, डॉक्टर गणेश दास, डॉक्टर कारू मेहरा, डॉक्टर श्रीकांत प्रसाद, रामजी दास, ब्रह्मदेव दास, जोगिंदर दास, इंजीनियर सुमित कुमार प्रीतम, इंजीनियर चंदन कुमार इत्यादि लोग यस का भागी बने।
![]()
रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

गया/शेरघाटी। समाजसेवी महेशी दास जी का 15वीं परिनिर्वाण दिवस उनके छोटे पुत्र शेरघाटी प्रखंड के पूर्व उप प्रमुख एवं अंबेडकर संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉक्टर कृष्ण नंदन कुमार ने करीब 300 गरीब बच्चों के बीच पाठन सामग्री का वितरण करके मनाया।


गया। बिहार के गया में साली के प्यार में जीजा ने अपने पत्नी को गोली मरवा कर हत्या कर दी। आरोपी पति पंकज कुमार अपने पत्नी को गोली मरवाने के लिए दिल्ली और तेलंगाना के शूटर को 2.5 लाख सुपारी देकर बुलाया था। इस हत्याकांड में पति समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गया। गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए अब जिला अस्पताल जाने की जरूरत नहीं है। ज़िला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम ने बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सिजेरियन सेक्शन (ओटी सेक्शन) सेवा का विधिवत उद्घाटन किया। ज़िला पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को लगातार बेहतर किया जा रहा है।

गया। बिहार के गया में एक युवक की बधार में हत्या कर देने का मामला सामने आयी है। दरअसल, गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के फुलसाथर गांव में 30 वर्षीय युवक की बधार में हत्या कर दी गई।
गया/वजीरगंज। पूर्व प्रधानाध्यापक सह पत्रकार मीरगंज गांव निवासी स्व सत्यनारायण प्रसाद सिंह उर्फ संतु बाबु की 7वीं पुण्यतिथि बुधवार को उनके आवास परिसर में मनायी गई। इस अवसर पर स्थानीय पत्रकार समूह एवं मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सहित दर्जनों समाजसेवियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर नमन किया एवं उनके सामाजिक योगदान को याद कर अनुकरणीय बताया।

गया। गया शहर के गांधी मैदान स्थित धरना स्थल पर बुधवार को युवा बिग्रेड के बैनर तले शौर्य दिवस मनाया गया। इस दौरान युवा बिग्रेड के सदस्य ने गुरु गोविंद सिंह के चार साहेब जादो की बलिदान को याद किया गया।

गया। मानपुर मल्लाह टोली में गया के पूर्व सांसद, राज्य महादलित आयोग के सदस्य कृष्णा कुमार चौधरी का 12वीं पुण्यतिथी मनायी गई। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष छोटे भाई और मेयर प्रत्याशी प्रमोद चौधरी ने किया.

गया। गया शहर के गया पुलिस केंद्र में मंगलवार को आईएमए के सहयोग से पूर्व से स्थापित अस्पताल का पुनरुद्धार किया गया। जिसका फीता काट कर उद्घाटन किया गया। अब यहाँ नियमित रूप चिकित्सक बैठेंगे।

गया। गया रेलवे स्टेशन के समीप में May I Help You सेंटर का एसएसपी आशीष भारती ने फीता काटकर उद्घाटन किया है। इस केंद्र का उद्देश्य है कि यात्रियों और आम जनता को त्वरित सहायता और सुरक्षा प्रदान करना है।

Dec 25 2024, 22:19
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
24.5k