सरायकेला : संथाल समाज के अगुआओं ने चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा फुटबॉल मैदान में दिवंगत पूर्व पारगाना स्व० नकुल बेसरा जी की जयंती मनाई।...
सरायकेला : संथाल समाज के अगुआओं ने चांडिल प्रखंड के बोराबिंदा फुटबॉल मैदान में दिवंगत पूर्व पारगाना स्व० नकुल बेसरा जी की जयंती मनाई।
इस अवसर पर समाज के लोगों ने पूर्व पारगाना स्व नकुल बेसरा जी की तस्वीर पर माल्यापर्ण किया। सुधीर किस्कू, संथाल समाज के अगुआ, ने कहा कि दिवंगत नकुल बेसरा जी का समाजिक कार्यों में अतुलनीय योगदान और समर्पण सराहनीय रहा है।
उन्होंने कहा कि नकुल बेसरा जी की कार्यशैली को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और उन्होंने समाजिक कामों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था।
इस अवसर पर पातकोम दिशोम के विभिन्न गांवों के मांझी बाबाओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में बोराबिंदा, केशरगाढिया, रोयाडीह, तेरेडीह, कुरूकतोपा, बनडीह, हाथीनादा, आगुवानडीह, साहेरबेडा आदि गांवों के समाजिक अगुआ लोग मौजूद थे।
Dec 10 2024, 18:56