सरायकेला: खरसावां जिला में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया।
सरायकेला: खरसावां जिला में प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया गया।
यह मेला मॉडल कैरियर सेंटर सह जिला नियोजनालय, सरायकेला-खरसावां के सौजन्य से डिग्री कॉलेज, खरसावां में आयोजित किया गया था। इस मेले में विभिन्न नियोजकों ने भाग लिया, जिनमें श्री झारखंड सीमेंट प्लांट, सूरज लोजिस्टिक्स, आरएसबी ट्रांसमिशन, एल्डिका टेक और युवा शक्ति फाउंडेशन शामिल थे।
इन नियोजकों ने अप्रेंटिसशिप हेतु 18 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के माध्यम से शॉर्टलिस्ट किया। चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा 8 हजार से 15 हजार रुपये तक का स्टाइपेंड भुगतान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें नियमानुसार बस और कैंटीन इत्यादि की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
Dec 10 2024, 17:07