/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत राम की पैड़ी का होगा विकास Ayodhya
पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत राम की पैड़ी का होगा विकास

अयोध्या। मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद द्वारा अयोध्या स्थित राम की पैड़ी (सरयू नदी के किनारे) को पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत विकसित करने के उद्देश्य से पी0एन0 सिंह एवं धीरज श्रीवास्तव, संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अयोध्या के साथ सायंकाल को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय उ0प्र0 पावर प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमि० के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर अजय मिश्रा, अवर अभियंता नीलेश व शिवांग उपस्थित रहे।

सहा0 प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि उनकी संस्था द्वारा फेज-1 के अर्न्तगत स्वीकृत धनराशि से कार्य कराया जा रहा है तथा फेज-2 के अर्न्तगत दर्शकों के बैठने के लिए स्थान की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। बताया गया कि राम की पैड़ी के सौन्दर्याकरण का प्लान ए0डी0पी0एल0 की आर्किटेक्ट ज्योति मित्रा द्वारा तैयार किया गया है यह भी बताया गया कि सौन्दर्याकरण के प्लान को मा० मुख्यमन्त्री जी एंव प्रमुख सचिव पर्यटन के समक्ष प्रेजेन्टेशन भी करा दिया गया है, फेज 2 के कार्यों को कराये जाने का शासनादेश भी निर्गत हो चुका है इसका कार्य दीपोत्सव के उपरान्त प्रारम्भ करा दिया जायेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पी0एन0 सिंह को निर्देशित किया गया कि आर्किटेक्ट से वार्ता कर फेज-2 के सौन्दर्याकरण कार्य का प्रेजन्टेशन उनके समक्ष भी करा दें।

राम की पैड़ी सरयू नदी के किनारे स्थित है। इसी स्थान पर प्रतिदिन सरयू आरती का आयोजन किया जाता है जिसमें हजारों श्रद्वालु शामिल होते है तथा दीपोत्सव भी इसी स्थल पर आयोजित किया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्वालुओ/तीर्थयात्रियों का का आवागमन होता है। श्रद्वालुओं/तीर्थयात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत इस स्थान पर पर्यटकीय सुविधाओं का विकास करने की आवश्यकता है। श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद के दायित्वों के अनुरूप मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अयोध्या द्वारा स्थल पर डिजीटल सेल्फी प्वाइंट, पुराने पेड़ों का हेरीटेज, पाथ-वे को चैड़ा करने, राम की पैड़ी के प्रवेश द्वार को सीधा एवं डबल लेन में चैड़ा करने का निर्देश देते हुए ए0पी0एम0 से कहा कि फेज-2 के अर्न्तगत कराये जाने वाले कार्यों का एक वनपेजर तैयार कराते हुए उनके समक्ष प्रस्तुत करें। इसके अतिरिक्त स्वीकृत कार्य गुणवत्ता के अनुरूप समय से पूर्ण किये जाये।

अयोध्या महापौर गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता मे हुई बैठक


अयोध्या। महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 24 सितम्बर से 02 माह तक तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को सफलता पूर्वक क्रियान्वयन हेतु सर्किट हाउस अयोध्या में प्रेस प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गयी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनसमुदाय को जनपद में लागू कोटपा अधिनियम को और प्रभावी रूप से लागू किये जाने के साथ ही जनपद में तम्बाकू नियंत्रण कानून कोटपा 2023 के समस्त धाराओं के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

उन्होंने कहा कि धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है तथा 200 रुपये तक का जुमार्ना हो सकता है, धारा 5 तम्बाकू उत्पादों के प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष विज्ञापनों पर प्रतिबंध, धारा 6 (क) के तहत 18 वर्ष के कम आयु के नाबालिकों को तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध तथा धारा 6 (ख) के तहत शिक्षण संस्थान के 100 गज के भीतर तम्बाकू उत्पादों की बिक्री दण्डनीय है। इसको जनपद में प्रभावी ढंग से अमल में लाने के लिए जनसहभागिता व मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

महापौर ने कहा कि तम्बाकू मुक्त युवा अभियान अंतत: तम्बाकू और मनुष्यों में इसकी लत को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ने में सक्षम बनायेगा। राष्ट्र के सक्षम चुनौतियां विकट है विशेषकर तम्बाकू उपयोग कतार्ओं की संख्या और रोगों की जटिलता दोनों में। बढ़ते गैर-संचारी रोगों (एनसीडी) को देखते हुये और वह भी ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले वंचित लोगों के बीच। इसलिए एनसीडी के सभी सामाजिक निर्धारकों को ध्यान में रखना और बड़े पैमाने पर तम्बाकू के प्रयोग पर अंकुश लगाना अनिवार्य हो जाता है। उन्होंने तम्बाकू मुक्त अयोध्या को बनाने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800112356 पर सम्पर्क कर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत आज से तम्बाकू मुक्त युवा अभियान प्रारम्भ हो रहा है जो आगामी दो माह तक चलाया जायेगा। इस अभियान में जनजागरूकता गतिविधियों, तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के निदेर्शों का अनुपालन कोटपा 2023 और पी0ई0सी0ए0 2019 के प्रवर्तन को बढ़ाना, तम्बाकू मुक्त गांव पहल और सोशल मीडिया जुड़ाव को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू का हर वर्ग में बढ़ता हुआ उपयोग एक महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य समस्या बन गया है।

भारत में प्रतिवर्ष करीब 13 लाख लोग तम्बाकू के उपयोग के कारण असमय मृत्यु के शिकार हो जाते है जिसे समय रहते बचाया जा सकता है। बढ़ते तम्बाकू के प्रयोग पर अंकुश लगाने के लिए इस पर चैतरफा दृष्टिकोण के साथ कार्य करना की आवश्यकता है। धूम्रपान करने वाले व्यक्ति पर इसका जितना प्रभाव पड़ता है उतना ही प्रभाव उसके आसपास रहने वाले लोगों पर पड़ता है जिसमें बच्चें एवं महिलाएं शामिल है। तम्बाकू के उपयोग के कारण कई घातक बीमारी यथा-हृदय रोग, श्वसन रोग तथा कैंसर प्रमुखता से है।

प्रकृति में रहकर कुकिंग की कला स्काउट गाइड बेहतर सीखते है : वन्दना पाण्डेय

अयोध्या। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में सदर तहसील अयोध्या के अंतर्गत श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज में तृतीय सोपान जांच शिविर के उद्घाटन समारोह की शुरूआत किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह , अखिलेश मौर्य , विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र त्रिपाठी, विनोद तिवारी, जितेन्द्र , देवमती यादव , कमलनयन विश्वकर्मा , मुन्ना चौहान, प्रशिक्षकों में राम विलास गुप्ता, वन्दना पाण्डेय, बृजेन्द्र दूबे , रामबाबू गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव आदि ने स्काउट गाइड को झंडा गीत,गांठ बांधना ,सीटी संकेत, गुप्त चर संकेत, और कुकिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया ह्ण आज तृतीय दिवस के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन ऋषि पराशर की तपोस्थली पौसरा निकट सरयू नदी के किनारे किया गया निरीक्षण करने पहुँचे वरिष्ठ पत्रकार बलराम मौर्य ने सम्पूर्ण शिविर का निरीक्षण किया और स्काउट गाइड द्वारा जो भी कुकिंग के प्रशिक्षण दौरान बनाया गया उसको खाने के साथ जांच किया गया ।

प्रशिक्षिका वन्दना पाण्डेय ने स्काउट गाइड को समझाते हुए कहा कि स्काउट गाइड का जो प्रशिक्षण आप प्रकृति की गोंद में जो कुकिंग करना सीख ले रहे हैं । वह आपको जीवन में कहीं न कहीं उपयोगी और सार्थक दिखेगा । प्रशिक्षिका वन्दना पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार से बिना सुविधाओं के आप सब ने कूकिंग का कार्य किया है वह कठिन परिस्थितियों में भी आपके लिए सहायक साबित होगा । स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सलोनी , शिखा, दिव्या, गुड़िया, लता, खुशी, क्वीन मैरी, प्रतिमा, लक्ष्मी, गुंजन, अनामिका, श्रेया, पिंस, दीपक , अंश, नितिन,देवेश,शुभम, आदि दर्जनों स्काउट गाइड मौजूद रहे ।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक

अयोध्या। आगामी 6 अक्टूबर को किसान मसीहा भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक अध्यक्ष चौ० महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती के शुभ अवसर पर गन्ना संस्थान लखनऊ के प्रांगण में आयोजित किसान महापंचायत में जनपद अयोध्या से भारी संख्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ,पदाधिकारी व किसान जाएंगे।

उक्त के संबंध में ग्राम बिलारी नगर पंचायत बीकापुर अयोध्या में प्रमुख कार्यकतार्ओं व पदाधिकारियों की पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि लखनऊ की महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचकर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती मनाते हुए किसान समस्याओं के समाधान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार पर दबाव बनाना आवश्यक है लखनऊ किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने के लिए सघन जनसंपर्क किया जा रहा है । 27 सितंबर को मया विकासखंड में तथा 30 सितंबर को मिल्कीपुर तहसील परिसर में किसान पंचायत का आयोजन किया गया है।

सभी ब्लाक अध्यक्षों को जिम्मेदारी दी गई है कि अपने-अपने विकासखंडो से कम से कम 100-100 कार्यकतार्ओं व किसानों को लेकर लखनऊ किसान महापंचायत में प्रतिभाग करें। पंचायत में जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य,मस्तराम वर्मा, मंसाराम वर्मा, संतोष वर्मा ,मंजय वर्मा, राहुल वर्मा, बुद्धिराम मौर्य, जितेंद्र कुमार, उर्मिला निषाद ,रामसहाय वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

पौधों से मिलता है प्राणवायु इसलिए पौधरोपण जरूरी....खाकी वाले गुरूजी

अयोध्या। जनपद अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में नियुक्त उत्तर प्रदेश पुलिस के सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन अयोध्या परिसर के गैस गोदाम के सामने एक पीपल का पौधा लगाकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। खाकी वाले गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध दारोगा रणजीत यादव ने लोगों से अपील किया गया कि अधिक से अधिक पौधरोपण करने के साथ ही उनका संरक्षण भी करना भी अत्यंत जरूरी है! उन्होंने कहा कि पौधरोपण की यह मुहिम चलती रहेगी। इस मौके पर पौधा लगाने के लिए गड्ढा खोदने, ट्री गार्ड लगाने,पानी डालने में कांस्टेबल अवनीश पाण्डेय, पार्षद अखिलेश पांडेय,पुलिस आॅफिस में नियुक्त बलराम व राजेश कुमार तथा राजेंद्र कुमार ने अपना सहयोग दिया।

अयोध्या की बेटी ने बढ़ाया प्रदेश का मान

अयोध्या। अयोध्या की फैजाबाद शिवनगर कॉलोनी रायबरेली रोड निवासी 11 वर्षीय अंशिका मिश्रा ने बिहार के फारबिसगंज में आयोजित सीबीएसई के ईस्ट जोन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश के 50 जिलों एवं संपूर्ण बिहार एवं झारखंड के बच्चों के बीच अपना परचम लहराया और शानदार सफलता हासिल करते हुए नेशनल लेवल के लिए क्वालीफाई किया ।

अंशिका अब नेशनल खेलने के लिए अगले महीने की 20 तारीख को भोपाल जाने वाली है , गौरतलब है कि अंशिका मिश्रा मूल रूप शिवनगर कॉलोनी रायबरेली रोड की निवासी है और मौजूदा समय में लखनऊ के विबग्योर स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है अंशिका 10 मी एयर पिस्टल शूटिंग में खेलती है ।

अंशिका ने इसके पूर्व भी अयोध्या में आयोजित फ्री स्टेट,दिल्ली में आयोजित स्टेट लेवल प्रतियोगिता में भी जीत हासिल की है और जल्दी ही भारतीय राइफल संघ की ओर से फ्री नेशनल खेलने के लिए दिल्ली जा रही है । बताया जाता है कि मात्र 11 साल की उम्र में भी अंशिका के पास अब तक करीब 5 गोल्ड मेडल आ चुके हैं।

ओलंपियन मनु भाकर को अपना आदर्श मानने वाली अंशिका मिश्रा ने शूटिंग में अपनी मेहनत से जो स्थान बनाना शुरू किया है वह तमाम बच्चों खासकर लड़कियों के लिए एक प्रेरणा है और उन्हें यह रास्ता दिखाता है की लड़कियां भी खेलों में लड़कों से कम नहीं है और यदि बच्ची अपने हाथ में पिस्तौल उठा ले तो बड़े-बड़े को हरा सकती है ।अंशिका के बड़े पिता श्री राजन मिश्रा ने बताया की अंशिका शूटिंग में प्रतिदिन करीब 4 घंटे मेहनत करती है साथ ही उन्होंने बताया की शूटिंग के लिए योगा,व्यायाम, होल्डिंग के साथ-साथ आहार का अच्छा होना भी बहुत जरूरी है उन्होंने अपील की की अयोध्या की अन्य बच्चियों को भी राइफल और पिस्तौल शूटिंग की प्रतिस्पर्धा में आगे आना चाहिए ।

अयोध्या में दो दिवसीय राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव व राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान का हुआ आयोजन

अयोध्या। राष्ट्रीय रक्तदान महोत्सव और राष्ट्रीय सेवा रत्न सम्मान आयोजन गणपति गेस्ट हाउस नाका में राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन के बैनर तले आयोजित किया गया ! जिसमें पहले दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें हरैर्या बस्ती विधायक अजय सिंह का अमरेश चंद्र मिश्रा ने बुके देकर स्वागत किया ! विधायक जी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में पहुचें नगर निगम महापौर महंत श्री गिरीश पति का सम्मान अमरेश चंद मिश्रा वृद्ध आश्रम मणि पर्वत अयोध्या और प्रतीक वैश्य भज्जा फामेर्सी ने बुके दे कर और पटका पहनाकर स्वागत किया गया ! मेजर ध्यानचंद के पुत्र ओलंपिक पदक विजेता अशोक ध्यानचंद भी अतिथि के रूप में पहुचे ! दो दिवसीय रक्तदान शिविर में देश के विभिन्न राज्यो से आए रक्तदानियों ने रक्तदान किया ! इस कार्यक्रम को सफल होने में आकाश गुप्ता, राजेश चौबे, मो. अहद ने प्रमुख भूमिका निभाई ।

स्काउट गाइड का प्रशिक्षण देशप्रेम, सेवाभाव और कर्तव्य परायण का बोध कराता - गीता मौर्या

अयोध्या। उत्तर प्रदेश भारत स्काउट गाइड प्रादेशिक प्रशिक्षण केन्द्र गोल मार्केट महानगर लखनऊ के निर्देशन में सदर तहसील अयोध्या के अंतर्गत श्री राम लाल संतराम इंटर कालेज दिलासीगंज में तृतीय सोपान जांच शिविर के उद्घाटन समारोह की शुरूआत किया गया ।

मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री आशुतोष सिंह , अखिलेश मौर्य , विशिष्ट अतिथि भूपेंद्र त्रिपाठी, विनोद तिवारी, जितेन्द्र , देवमती यादव , कमलनयन विश्वकर्मा , मुन्ना चौहान, प्रशिक्षकों में राम विलास गुप्ता, वन्दना पाण्डेय, बृजेन्द्र दूबे , रामबाबू गुप्ता, आदित्य श्रीवास्तव आदि ने स्काउट गाइड को झंडा गीत,गांठ बांधना ,सीटी संकेत, गुप्त चर संकेत, के माध्यम से प्रशिक्षण दिया ।

आज द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण पहुँची मुख्य अतिथि गीता मौर्या प्रधानाचार्या माधुरी इंटर कालेज अमसिन ने सम्पूर्ण शिविर का निरीक्षण किया । प्रधानाचार्या अतिथि गीता मौर्या ने कहा कि स्काउट गाइड का जो प्रशिक्षण आप ले रहे है वह आपको जीवन में कहीं न कहीं उपयोगी और सार्थक साबित होंगे ।

यह प्रशिक्षण आप सभी के लिए हमेशा देश प्रेम, सेवाभाव और कर्तव्य परायण का बोध कराता रहेगा ह्ण स्काउट गाइड प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में सलोनी , शिखा, दिव्या, गुड़िया, लता, खुशी, क्वीन मैरी, प्रतिमा, लक्ष्मी, गुंजन, अनामिका, श्रेया, पिंस, दीपक , अंश, नितिन,देवेश,शुभम, आदि दर्जनों स्काउट गाइड मौजूद रहे ।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अयोध्या के उत्पाद बिखेरेंगे जलवा

अयोध्या। योगी सरकार के प्रयास से आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में अयोध्या के उत्पाद भी प्रदर्शित किए जाएंगे। यहां के उद्यमी अब देश भर में अपने प्रोडक्ट की छाप छोड़ सकेंगे। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रहे यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में प्रदेश के तमाम उत्पादों के बीच अयोध्या के तीनों उत्पाद अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं। इसमें अयोध्या के भी तीन उद्यमी शामिल हैं। स्टॉल लगाने वाले उद्यमियों को रियायती दरें प्रदान की जाएंगी।

ट्रेड शो में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या के तीन उद्यमी नोएडा जाएंगे। अर्चिता इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मसालों का, प्रमिला आर्ट एंड क्राफ्ट्स की ओर से चिकनकारी जरी जरदौजी, हाइफ्लो इंडस्ट्रीज की ओर से बैट्री निर्माण के लिए स्टॉल लगाया गया जाएगा।अर्चिता का प्रतिनिधित्व प्रियम गुप्ता, प्रमिला आर्ट्स की प्रमिला व हाइफ्लो के सुमित जायसवाल प्रतिनिधित्व करेंगे।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का इस बार दूसरा संस्करण आयोजित होने जा रहा है, जिसे लेकर उद्यमी काफी उत्साहित हैं। ट्रेड शो में खरीददार और विक्रेता दोनों एक ही प्लेटफार्म पर मिलते हैं और उत्पादों को ग्लोबल प्लेटफार्म मिलता है। सरकार उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों के उद्यमियों को अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बिक्री के लिए प्रोत्साहित करती है।

आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा पखवाड़ा का हुआ भव्य आयोजन

सोहावल अयोध्या। आयुष्मान प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत छ: वर्ष पूर्ण होने पर सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि विधायक डा अमित सिंह चौहान ने शिविर का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक का स्वागत करते हुए शासन द्वारा निर्धारित 95 हजार ए बी पी एम जे वाई कार्ड मे से लगभग 75 हजार कार्ड को बनाकर बितरित करने की विधायक को डा प्रेम चंद भारती जानकारी दी।

चौहान ने आंगनबाडी, आशा संगनियो द्वारा गर्भवती महिलाओ को मोटे अनाज का सेवन करने के लिए प्रेरित करने के लिए लगाए गये स्टाल तथा केंद्र मे स्वच्छता को लेकर सभी वार्ड एवं स्थलो का निरीक्षण किया। केंद्र पर निशुल्क आरोग्य सेवा का लाभ के साथ जानकारी लेने आए स्थानीय ग्रामीणो को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार गरीबो की सरकार हैं।देश के उज्जवल भविष्य एवं स्वस्थ जन आरोग्य पर आजादी के बाद आज दो वर्षो मे किसी सरकार ने ध्यान दिया है तो वह मोदी और योगी की सरकार है।

गरीब परिवार को छत बेहतर शिक्षा दीक्षा निरोगी काया स्वस्थ जन जीवन से लेकर हर छोटी छोटी किसान गरीब की समस्याओ के निदान करने का जज्बा भाजपा की डबल इंजन की सरकार मे है।स्वथ्य भारत मिशन मे हमारी सरकार ने सिनियर सीटिजन का भी ध्यान रखते हुए 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग को चाहे जिस कटगरी का हो मुफ्त इलाज कराने का जिम्मा ले लिया है।

छोटी छोटी बीमारियो से लेकर कैंसर तक का अब मुफ्त तथा सरकारी के साथ निजी अस्पतालो मे भी होगा।विपक्षी सरकार की योजनाओं से घबराए हुए है।अनर्गल झूठ का प्रचार कर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे है। प्रभारी डा0 पी सी भारती ने बताया कि सरकार ने आयुष्मान प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के तहत क्षेत्र मे निशुल्क इलाज कराने मे मदद के लिए 95 हजार कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य दिया । 75 हजार कार्ड बना दिया गया है।शेष को भी शीघ्र तैयार कर आशा बहू आंगनबाडी कार्यकत्रियो आशा संगनियो की मदद से वितरित कर दिया जाएगा।इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव, डा फातिमा हसन, डा अनिल कुमार सिंह, सभासद आशीष श्रीवास्तव,अनुपम मिश्रा तथा कार्ड पात्रो मे सरिता सिंह, दिनेश सिंह, राम उजागिर मौर्या, कामिनी, सहित आशा संगिनी आंगनबाडी कार्यकत्री मौजूद रहे।