/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz मीरजापुर आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित, मुफ्तखोरी पड़ी मंहगी mirzapur
मीरजापुर आरक्षी को एसपी ने किया निलंबित, मुफ्तखोरी पड़ी मंहगी


मीरजापुर। जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन इन दिनों महकमे की छवि धूमिल करने वाले जवानों के प्रति सख़्त हो उठे हैं। पिछले दिनों जिगना थाना प्रभारी शैलेश राय के ऊपर न्यायालय द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश होने के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इसी बीच एक आरक्षी की बढ़ती शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी राम विलास पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शिकायत रही कि वह ठेले पर चाट-फुल्की विक्रेता के साथ अभद्रता करते हैं तथा फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देते हैं। इसी प्रकार आम जनमानस में पुलिस की छवि धूमिल होने के आरोप को संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से उन्हें निलम्बित कर विभागीय जांच आसन्न की गई है।

स्वास्थ्यकर्मी को पितृ शोक, विभाग सहित क्षेत्र के लोगों ने जताया शोक, दी गई श्रद्धांजलि

मीरजापुर। जिले के चुनार नगर निवासी समाजसेवी 97 वर्षीय वयोवृद्ध शिवमूर्ति यादव का बीते दिनों उपचार के दौरान देहांत हो गया। जिनके निधन पर लोगों ने शोक संवेदना प्रकट किया है। स्वर्गीय यादव अपने शुरूआती दिनों में लेक्चर एवं नायब तहसीलदार की मिली नौकरी त्याग कर रेलवे में सेवा देते हुए 1991 में सेवा निवृत हुए थे।

वह अंग्रेजी हिंदी संस्कृत विषयों पर अपनी विशेष पकड़ रखने वाले व्यक्ति थे, उनके द्वारा जीवन पर्यंत लोगों के बीच अच्छे संदेश व मार्गदर्शन का संचार करने का प्रयास हमेशा किया जाता रहा। उक्त कर्मो के कारण ही कई अधिकारी गणों एवं अन्य लोगों द्वारा अवसर मिलने पर उनसे जिज्ञासा बस अंग्रेजी में बात करते की चेष्टा की जाती रही। मानवता का पाठ पढ़ाने वाले स्वर्गीय यादव द्वारा कुछ वर्ष पूर्व टीबी के दो मरीजों को गोद लेने का भी सराहनीय कार्य किया गया था।

जिसके उपरांत जिलाधिकारी मिजार्पुर द्वारा उन्हें अंग वस्त्र भेंट करते हुए स्वागत भी किया था। उनके मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि उनके पुत्र सतीश शंकर यादव द्वारा भी क्षय विभाग मीरजापुर में डिस्ट्रिक्ट कोआॅर्डिनेटर पद पर कार्यरत रहते हुए समय-समय पर विभागीय एवं गैर विभागी अनेकों जनहित कार्यों में पूरे समर्पण भाव से दायित्व निभाया जाता है। स्वर्गीय शिव मूर्ति यादव अपने पीछे समर्पित व सेवा भाव रखने वाले एक भरापुरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन पर रामकरन, बीरबल, श्यामू बिमल, बिमल, फरह चौधरी, धीरेन्द्र, सर्वेश, डाक्टर डीके सिंह, डाक्टर सुदीप, डाक्टर राकेश, नरेश यादव, प्रकाश यादव, राम आसरे, मूरत आदि सहित क्षय रोग विभाग के शमीम अहमद, शब्बीर अहमद, दुर्गेश रावत, इत्यादि ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

जिलाधिकारी ने ईवीएम गोदाम का किया निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सिटी विकास खण्ड के भिस्कुरी में स्थित ईवीएम गोदाम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम के रखरखाव रजिस्टर तथा गेट पर सील लाॅकर का निरीक्षण करते हुये ड्यूटी पर तैनात गार्डो आदि के व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र अग्रहरी, समाजवादी पार्टी के अनीस खान, जिलाउपाध्यक्ष बसपा सद्दाम राईन, जिला प्रवक्ता कांग्रेस छोटे खान, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक शर्मा उपस्थित रहें।

Mirzapur: जनसमस्याओं को लेकर सपा का हल्ला बोल, लगाया आरोप स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहा है उपभोक्ताओं का शोषण

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष के निर्देश पर सदर, लालगंज, मड़िहान तहसील पर सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने जन समस्याओं को लेकर गुरूवार को हल्ला बोल प्रदर्शन कर उपजिलाधिकारी को सम्बोधित 15 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। इस अवसर पर नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव व मझवां विधानसभा अध्यक्ष झल्लू यादव के नेतृत्व में पैदल मार्च निकालकर सदर तहसील पर जोरदार धरना प्रदर्शन कर चेतावनी दी।

जगह-जगह हुये तहसील मुख्यालय प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा स्मार्ट मीटर के नाम पर उपभोक्ताओं का शोषण करने की तैयारी भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही है। उपभोक्ता बिजली कटौती से परेशान है। किसानों को यूरिया खाद् नही मिल पा रहा है। 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इन्हे उखाड़ फेंकेगी। सदर तहसील में आयोजित धरना प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि संक्रामक रोग बीमारी डायरिया, डेंगू व मलेरिया से आम जनता ग्रस्त है।

जल जीवन मिशन योजना के तहत शहर से लेकर गांव तक की सड़के खोद दी गयी है। तत्काल मरम्मत नहीं किया गया तो सपा आन्दोलन के लिये बाध्य होगी।

कहा कि चपउर कला में खोदी गई सड़क को मरम्मत न कराने से लोगों का जीवन दूभर हो गया है। कहा केन्द्र व प्रदेश की सरकार जनता की आम समस्याओं का कोई ध्यान नही दे रही है। वृद्धा विधवा पेंशन के लिये लोग तहसीलों के चक्कर लगा रहे है। इस दौरान पार्टी से जुड़े हुए लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया।

*ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी और एडीएमसे की मुलाकात, पीड़ित पत्रकार को न्याय की मांग*

मिर्जापुर- जिले के मड़िहान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर द्वारा पत्रकार पर हमला किए जाने व हमले का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी सीएमओ एवं थानाध्यक्ष द्वारा कार्यवाही न किए जाने के विरोध में दर्जनों पत्रकारों ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अजय ओझा के नेतृत्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक व एडीएम वित्त एवं राजस्व को ज्ञापन सौंपकर मड़िहान थानाध्यक्ष व डाक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अपने कार्यालय में मौजूद एसपी मीरजापुर को मामले को गंभीरता से लेकर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसके पूर्व एसोसिएशन के सदस्यों ने एडीएम वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल को ज्ञापन सौंपकर डाक्टर के ऊपर मुकदमा दर्ज कर निलंबित करने की मांग की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय ओझा ने कहां कि डाक्टर को भगवान का दुसरा रुप माना जाता है, वहीं डाक्टर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खुलेआम हमला करता है और उसका साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी थानाध्यक्ष मड़िहान द्वारा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है, बल्कि पीड़ित पत्रकार को बुलाकर डाक्टर से समझौते का दबाव बनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर डाक्टर व थानाध्यक्ष मड़िहान के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती है तो संगठन को मजबूरन धरना प्रदर्शन व जरूरत पड़ी तो आमरण-अनशन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जहां एक तरफ आडियो वायरल होने पर लेखपाल को निलम्बित कर दिया जाता है तो वहीं लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर खुलेआम जानलेवा हमला करने की घटना का सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी पंद्रह दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं किया जाता है, बल्कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को ही दबाने का प्रयास किया जा रहा है तो आम आदमी की हालत क्या होगी।

इस मौके पर राजेश अग्रहरि, नितिन अवस्थी, रघुवर मौर्या, राममूर्ति पांडेय, अवनीश उपाध्याय, पवन तिवारी, अभय तिवारी, सुभाष मिश्रा, विभुति सिंह, अरूण पाण्डेय, बसंत मिश्रा, सुभाष मिश्रा, सर्वेश दुबे, अंकित चौरसिया, महेंद्र सिंह,विपांशु द्विवेदी, सतेन्द्र विश्वकर्मा, राहुल तिवारी, राजकुमार सिंह पटेल, पवन तिवारी, संजय दुबे, अश्विनी उपाध्याय, विकास तिवारी, पप्पू गिरीं, सतेन्द्र मिश्रा, मंगला द्विवेदी आदि ने भी घटना की घोर निन्दा करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी नहीं छोड़ेगा मुख्यालय -मण्डलायुक्त

मीरजापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ मुथुकुमार स्वामी बी ने उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह के साथ शासन की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमो, कानून व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, राजस्व विभाग, खनिज विभाग सहित अन्य विभागों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली कार्यो के प्रगति की समीक्षा की गयी तथा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार योजनओं की समीक्षा कर प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, भदोही विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, भदोही मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सौरभ गंगवार, मुख्य विकास अधिकारी भदोही डॉ शिवाकान्त द्विवेदी, अपर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, अपर आयुक्त डॉ विश्राम के अलावा सभी मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में मण्डलायुक्त ने कार्य में लापरवाही व अपेक्षित प्रगति न लाने पर 13 अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग की गयी।

स्पष्टीकरण मांगे जाने वाले अधिकारी यथा-मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सोनभद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी भदोही, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मीरजापुर, सोनभद्र, भदोही, अपर निदेशक बेसिक शिक्षा, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, मुख्य अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, संयुक्त निदेशक जीएसटी एवं उप निदेशक मण्डी समिति से स्पष्टीकरण की मांग की गयी। विद्युत वितरण में खराब प्रगति पर मण्डलायुक्त ने दो अधिकारी यथा-अधिशासी अभियन्ता विद्युत मीरजापुर व भदोही को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया।

उपरोक्त सभी अधिकारियों कों मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि अगली बैठक में अपेक्षित प्रगति न लाने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव में मण्डलायुक्त ने मीरजापुर में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर को रैण्डम चेकिंग का निर्देश दिया। सोनभद्र में सभी क्रियाशील है, भदोही मे दो ठीक नही है शेष क्रियाशील है जिसे ठीक कराने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि सड़कों की स्थिति खराब नही होनी चाहिए सभी सड़को को गढ्ढा मुक्त हो खराब पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी समय-समय पर इसका निरीक्षण भी करते रहें। उन्होंने उप निदेशक बेसिक शिक्षा को निर्देशित किया कि स्वंय उनके द्वारा स्कूलों के शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण करें, खराब पाए जाने पर सम्बन्धित अध्यापक के विरूद्ध कार्यवाही भी करें। उन्होनें मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि झोलाछाप डाक्टरों के विरूद्ध अभियान चलाकर उन पर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि कोई भी जनपद स्तरीय अधिकारी जिलाधिकारी के पूर्व बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगा, बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर माहवार प्राप्त प्रगति की श्रेणी की समीक्षा के दौरान कुल 33 जन कल्याणकारी योजनाओं में मण्डल के तीनों जनपद ए प्लस श्रेणी में प्रगति प्राप्त की हैं। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अन्य योजनाओं में भी कार्यो के साथ-साथ व्यक्तिगत रूचि लेते हुये योजनाओं का कार्य समय से पूर्ण कराते हुये कम से कम ए श्रेणी में अवश्य पहुंचाया जाये। जिन योजनाओं में मण्डल के तीनो जनपद ए प्लस श्रेणी में है पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट ए प्लस, सोलर स्ट्रीट लाइट बीकेएस ग्राम उन्नति योजना ए प्लस, खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायते ए प्लस, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण ए प्लस, विद्युत बिल सुधार हेतु आवेदन में ए प्लस, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ए प्लस, प्रधानमंत्री फसल बीमा ए प्लस, बीज डीबीटी ए प्लस, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए प्लस, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण ए प्लस, मनरेगा ए प्लस, सड़क निर्माण ए प्लस, एम्बलेंस 102 व 108 ए प्लस, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम ए प्लस, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव ए प्लस, मोबाइल मेडिकल यूनिट ए प्लस, सहकारी दुग्ध समितियां ए प्लस, दिव्यांग पेंशन ए प्लस, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग ए प्लस, समाजिक वनीकरण ए प्लस, आपरेशन कायाकल्प ए प्लस, निराश्रित गौवंश संरक्षण ए प्लस पशु टीकाकरण ए प्लस, संरक्षित निराश्रित गौवंश सुपुर्दगी ए प्लस, शादी अनुदान योजना ए प्लस, मत्स्य उत्पादन ए प्लस, निराश्रित महिला पेंशन की आधार सीडिंग ए प्लस, पति की मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन ए प्लस, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना ए प्लस, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन आधार सीडिंग ए प्लस, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण एवं वसूली ए प्लस प्रगति प्राप्त की हैं। मण्डलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी लोग अगले माह अच्छी प्रगति लाते हुये कम से कम बी श्रेणी को ए श्रेणी तथा सी श्रेणी को बी में लाने का प्रयास करें।

कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि गैंगेस्टर, गुण्डा एक्ट, पाक्सो एक्ट, महिला उत्पीड़न, अपराध मामलों में दोषियों को न्यायालय में पैरवी कर शासकीय अधिवक्ता कड़ी से कड़ी सजा दिलाये। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाय कि किसी निदोर्ष व्यक्ति के साथ अन्याय न होने पाये और दोषी व्यक्ति सजा से वंचित न रहने पाये। उन्होंने कहा कि लोगों को न्याय व न्याय प्रणाली पर काफी भरोसा है अथवा उचित पैरवी करते हुये लोगों को न्याय दिलाया जाय।

उन्होंने कहा कि भू-माफियों द्वारा अवैध रूप से सरकारी भूमि कब्जा किया है तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करते हुये भू माफिया सूची डालें। उन्होंने जिला बदर अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करें। राजस्व विभाग की समीक्षा में मण्डलायुक्त ने कहा कि राजस्व वसूली, कर करेत्तर व मुख्य देय, खनिज वसूली आदि में अभियान चलाकर लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जाय। इस अवसर पर तीनो जनपदों के अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मीरजापुर शिव प्रताप शुक्ल, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सोनभद्र, जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व भदोही, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, अपर निदेशक स्वास्थ्य, उप निदेशक पंचायत राम जियावन, उप निदेशक बेसिक शिक्षा, सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।

ड्रमंडगंज घाटी में फिर से हुआ भूस्खलन, आवागमन में बढ़ी मुसीबत

अभिनेष प्रताप सिंह ,मीरजापुर । जिले के अंतिम छोर पर स्थित ड्रमंडगंज घाटी के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार की रात हुई तेज बारिश के बाद बुधवार सुबह फिर से भूस्खलन होने से एक लेन पर आवागमन बाधित होने के साथ ही भय बना हुआ है। भूस्खलन होने के बाद एनएचएआई के इंजीनियर अशोक सिंह डीबीएल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नेशनल हाईवे पर फैले हुए मलबे को साफ कर बाहर करवाया है, ताकि आवागमन को चालू किया जा सके। वहीं पच्चास मीटर दूर सुरक्षा खाई भूस्खलन से दुबारा टुट गई है।

इससे पूर्व बीते 18 अगस्त की सुबह और मंगलवार दोपहर में बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था। ड्रमंडगंज घाटी में लगातार हो रहे भूस्खलन से आवागमन कर रहे वाहन चालकों में दहशत व्याप्त है। डीबीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेन्द्र वर्मा ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में अब तक हुए भूस्खलन में करीब आठ सौ टन से अधिक पत्थरों और मिट्टी मलबा निकल चुका है। बुधवार को मध्यप्रदेश की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब पांच घंटे तक आवागमन बंद कर सड़क पर गिरे मलबे को साफ किया गया। मलबे और पत्थरों के बड़े टुकड़ों को पोकलैंड मशीन से हाइवा में लादकर बाहर हटाया गया।

कार्यदाई संस्था द्वारा मिट्टी कटान को रोकने के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार को जगह जगह पहाड़ से गैप कर नही बनाया गया है बारिश के चलते पहाड़ पर मिट्टी कटान तेजी से हो रहा है जिससे घाटी में भूस्खलन की समस्या बनी हुई है। संयोग ठीक था कि जिस समय भूस्खलन हुआ उस दौरान कोई वाहन नही जा रहा था। वरना नेशनल हाईवे पर गिरे दो दो टन से अधिक पत्थरों के नीचे दबने से बड़ी घटना हो सकती थी। नेशनल हाईवे के निर्माण के दौरान सड़क चौड़ीकरण के लिए पहाड़ का कटान करवाया गया था। मानक के अनुरूप सुरक्षा दीवार को नही बनाए जाने से भूस्खलन की समस्या पैदा हुई है।

अध्यक्ष, जनपद न्यायाधीश एवं सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश, डीएलएसए ने किया जिला सम्प्रेक्षण गृह किशोर का औचक निरीक्षण

मीरजापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष अनमोल पाल तथा डीएलएसए सचिव, अपर जनपद न्यायाधीश विनय आर्या ने जिला सम्प्रेक्षणगृह किशोर मीरजापुर के प्रवासित किशोरों के बैरको, भोजनालय, भण्डारण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जनपद मीरजापुर, सोनभद्र एवं भदोही के सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरों से व्यक्तिगत मुलाकात किए और प्रवासित किशोरों को शिक्षाप्रद पुस्तके वितरित कर उनसे मुकदमों में पैरवी से सम्बन्ति विवरणों एवं अधिवक्ता होने अथवा न होने तथा दवा इलाज, पढ़ाई, खेलकूद, पेंटिंग, डान्स, बागवानी के प्रशिक्षण प्रतिदिन कराये जाने के सन्दर्भ में जानकारी लिए। निरीक्षण में किशोरों को बागवानी की प्रशिक्षण शिक्षा सन्तोषजनक नहीं पाया गया।

अधीक्षक सम्प्रेक्षणगृह को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब जिला प्रोबेशन अधिकारी, एवं उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाए और किशोरो को बागवानी प्रशिक्षण कराया जाना सुनिश्चित करें। सम्प्रेक्षणगृह में प्रवासित किशोरों को दवा इलाज, पढ़ाई, खेलकूद, पेंटिंग, डान्स, बागवानी का प्रशिक्षण प्रतिदिन कराया जाना सुनिश्चित करें और कृत कार्यवाही से अधोहस्ताक्षरी को अविलम्ब अवगत कराये। उन्होंने किशोर सम्प्रेक्षगृह के पाकशाला का भी अवलोकन किए, जिसमें प्रवासित 57 किशोरों के लिए राजमा चावल रोटी सलाद तैयार किये जा रहे थे, अधीक्षक को निर्देशित किए कि सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरों को सुबह का नास्ता और मेनू दिन के अनुसार भोजन की गुणवत्तापूर्ण प्रदत्त किया जाए इसमें त्रुटि न हो साथ ही भण्डारण सामग्री एवं कार्यालय के पंजिकाओं का निरीक्षण किए।

सम्प्रेक्षण गृह में प्रवासित किशोरों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत मलेरिया, फाइलेरिया के बचाव के लिए मेडिकल टीम का कैम्प डीएलएसए सचिव विनय आर्या के आदेशानुसार लगाया गया। शिविर का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष डीएलएसए अनमोल पाल ने किया। उन्होंने किशोरो को बताया कि हमें अपने आप पास सफाई रखनी चाहिए। साफ-सफाई ना होने के कारण मच्छर पैदा होते है और मच्छरों की वजह से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका और फाइलेरिया जैसी गम्भीर बीमारियों हो सकती है। मच्छरों से बचने के लिए लंबी बाजू वाली शर्ट, लंबी पैंट और मोजे पहन कर खुली त्वचा से दूर रखें। सचिव डीएलएसए विनय आर्या ने प्रवासित किशोरों को बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मुकदमें में पैरवी हेतु सरकारी अधिवक्ता नामित किए जाते है, जिनके मुकदमें में पैरवी नहीं हो रही है तो वह सरकारी अधिवक्ता के लिए प्रार्थना पत्र अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में प्रस्तुत करा सकता है और उन्होने प्रवासित किशोरो को नालसा एवं सालसा की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

निरीक्षण एवं शिविर में सिविल जज (जूडि) सुश्री ऐश्वर्या यादव, वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव, सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक श्रीचन्द्र, प्रिजन कोआर्डिनेटर कन्हैया यादव व टीम एवं सम्प्रेक्षण गृह के अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।

मीड डे मील में गड़बड़ी करने वाले प्रधानाध्यापक के विरुद्ध जांच शुरू

ड्रमंडगंज/अमेठी।क्षेत्र के महोगढ़ी ग्राम पंचायत निवासी शालिक राम द्विवेदी ने कंपोजिट विद्यालय महोगढ़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मीड डे मील में मीनू के अनुसार बच्चों में फल व दूध का वितरण नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए सीएम पोर्टल पर शिकायत दर्ज करावाया था।सीएम पोर्टल पर दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया था कि कंपोजिट विद्यालय महोगढ़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक सत्येन्द्र कुमार गुप्त द्वारा मीड डे मील योजना के तहत मीनू के अनुसार बच्चों में फल व दुग्ध का वितरण नहीं किया जाता है।

विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक फल व दूध वितरण के दिन कुछ बच्चों को फल व दुग्ध वितरित कर फोटो खींचकर विभाग को भेजकर गुमराह करते हैं। प्रधानाध्यापक के इस रवैए से विद्यालय में पढ़ने वाले अन्य बच्चे फल व दुग्ध से वंचित रह जाते हैं। जिससे शासन की मंशा पर पानी फेरने का कार्य किया जा रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के इस कारनामे से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में रोष व्याप्त है।इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन मामले की जांच नही की जा रही है।

शालिक राम द्विवेदी ने मीड डे मील में मीनू के अनुसार बच्चों को फल व दूध नही वितरित किए जाने पर मामले जांच कर कार्रवाई की मांग की थी।जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने जांच टीम गठित करते हुए कारवाई करने की बात कही है।

बिल्ली से बचने के प्रयास में नगर पालिका के दो सफाई कर्मी बाइक से गिरकर हुए घायल

मिजार्पुर। कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के महंत शिवाला में नगर पालिका के दो सफाई कर्मचारी बिल्ली से बचने के प्रयास में बाइक से गिरकर घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों कर्मचारी चूना छिड़काव के लिए इमामबाड़ा की तरफ जा रहे थे कि तभी अचानक महंत शिवाला के पास सामने बिल्ली आ गई जिसे बचाने के चक्कर में दोनों मोटरसाइकिल से गिर गए घायल हो गए।

घायल प्रतीक पुत्र राजेश 21 वर्ष निवासी रूखाघाट जिसे गंभीर छोट आई है, वहीं राकेश यादव पुत्र रामाआसरे यादव 35 वर्ष जिसे कम चोट आई है। दोनों को रुखरघाट के सभासद ने जिला मंडलीय अस्पताल ट्रामा सेंटर में उपचार के दाखिल कराया है जिनका उपचार चल रहा है। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में सफाई कर्मी भी अस्पताल पहुंच गए थे।