/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz *एक तरफा लिंगभेदी महिला कानूनों में संशोधन को लेकर प्रदर्शन, कानूनों का दुरूपयोग रोकने व पुरूष आयोग के गठन की मांग* mirzapur
*एक तरफा लिंगभेदी महिला कानूनों में संशोधन को लेकर प्रदर्शन, कानूनों का दुरूपयोग रोकने व पुरूष आयोग के गठन की मांग*

मिर्जापुर- एक तरफा लिंगभेदी महिला कानूनों में संशोधन और महिला कानूनों का दुरुपयोग रोके जाने व पुरुष आयोग के गठन को लेकर न्यास संकल्प परिवार फाउंडेशन के तत्वाधान में सिटी क्लब के मैदान में सत्याग्रह आंदोलन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है। इस दौरान वक्ताओं ने महिला सुरक्षा के नाम पर बनाये गये कानूनों का इस्तेनाल सुरक्षा की बजाय 99% तक प्रताड़ना के लिए किया जा रहा है, का आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ लोभी महिलाओं के द्वारा अपने स्वार्थ, बदला लेने, किसी की छवि खराब करने के लिए, या पर-पुरुष सम्बन्ध (जिसे कानूनी मान्यता प्राप्त है और पति विरोध नहीं कर सकता है) को छुपाने के लिए, पुरुषों को ब्लैकमेल करने के लिए, समझौता के नाम पर रुपया उगाही के लिए, सिर्फ अपनी मनमानी चलाने के लिए इन महिला कानूनों का व महिला आयोग का दुरुपयोग कर रही है। ज्यादातर महिलायें निर्दोष पुरुषों तथा उनके परिवार के ऊपर घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, गुजारा भत्ता, छेड़छाड़, बलात्कार इत्यादि झूठे आरोपों को लगाकर पुरुष तथा उनके परिवार को पुरी तरह से तबाह व बर्बाद कर रही है।

बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने इसे Legal Terrorism अर्थात कानूनी आतंकवाद तक की संज्ञा सन 2005 में ही दे दी थी। इन महिला कानूनों के दुरुपयोग के परिणाम स्वरुप हमारे देश के कई होनहार पुरुष, इन महिलाओं के द्वारा झूठे मुकदमें किये जाने की धमकी तथा मुकदमों से आहत व प्रताड़ित होकर, मानसिक रुप से बुरी तरह बर्बाद किये जा रहे है। वर्षों तक कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पर भी न्याय नहीं मिलता, या 10-20 साल में निर्दोष पाए जाने तक वह बर्बाद हो चुके होते हैं। पूरी न्याय प्रणाली भी एकतरफा महिलावादी सोच से ग्रस्त होने के कारण, पुरुष अदालतों में भी हर कदम पर अपमानित होता है। यही सब एकतरफा सुनवाई और न्यायालय में न्याय के नाम पर की जा रही प्रताड़ना से आहत होकर आज महिला से तीन गुना ज्यादा तक पुरुष आत्महत्या कर लेने पर मजबूर है। पुरुष को सिर्फ अत्याचारी और रुपया कमाने की एक मशीन मात्र समझा जाता है। घरेलू हिंसा कानून भी सिर्फ महिलावादी होने कारण पुरुष पर हुई घरेलू हिंसा की कोई सुनवाई का प्रावधान ही नहीं है। यही कारण है कि आज आत्महत्या की सबसे बड़ी वजह घरेलू कलह है, जिसमें महिला से तीन गुना ज़यादा पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं। विगत वर्ष भी 1,22,000 से अधिक पुरुषों ने आत्महत्या कर ली थी।

इसके अलावा पत्नी व उसके प्रेमी से मिलकर, जान से मार दिए गये पतियों की संख्या अतिरिक्त है। कहा कि झूठी रिपोर्ट लिखवाने वालों के साथ-साथ झूठी व अधूरी जांच करने वाले पुलिस अधिकारियों, जिनकी एक तरफा महिला पक्षीय जांच न्यायालय में गलत पाए जाने के बावजूद, उनको 1% भी सजा नहीं होती है। यही कारण है कि आज महिला अपराध के झूठे मुकदमें बेधड़क और बेखौफ लिखवाए जाते हैं और दबाव बनाकर रुपयों की उगाही का धंधा चल रहा है। पेशेवर तरीके से रेप का केस लिखाने का कानूनी-धंधा चल रहा है और बेगुनाह पति, पुरुष आत्महत्या कर रहे हैं या उनका पूरा जीवन सरकार द्वारा बर्बाद किया जा रहा है। कहा कि आज स्थिति यह है कि पत्नी अपने प्रेमी के साथ खुल्लम-खुल्ला सम्बन्ध बना रही हैं और पति व पुलिस कोर्ट कुछ नहीं कर सकते हैं, जबकि पत्नी को रोकने के आरोप में पति को पत्नी की आज़ादी रोकने व घरेलू हिंसा का दोषी मानकर या दौरान कोर्ट कार्यवाही पति से गुजाराभत्ता दिलवाया जाता है। ऐसी स्थिति में पति इस समाज में अपने को ठगा-सा और अपमानित होकर इस मानसिक स्थिति से गुजरता है और पति के लिए फांसी जैसी क्रूरतम सजा निर्धारित की जाती है, ताकि समाज इस "महिला आज़ादी" में बाधा न पहुंचाए। अगर पत्नी की जारता (एडल्ट्री) स्पष्ट भी हो जाती है तो भी पुलिस, अधिकारी, कोर्ट सब अपने को महिला- अधिकार कानून के आगे मजबूर बताकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। एडल्ट्री (जारता) की खुली छूट होने के कारण अब आम जनता की बजाय यह गंदगी सरकारी कार्यालयों, पुलिस थानों, सरकारी आवासों, कॉर्पोरेट व जगह-जगह खुले oyo होटलों में आम हो चुकी है, स्त्री को वेश्यावृत्ति का पेशा चुनने का "हक" पहले ही कोर्ट दे चुकी हैं। यदि कोई पति जारता के आधार पर तलाक लेना चाहे तो भी पति को उस तलाकशुदा पत्नी को आजीवन गुजाराभत्ता देना तय कर दिया जाता है, क्योंकि "कभी-कभी" जारता में रहने वाली (या कहे कि रंगे हाथ पकड़ी जाने वाली) पत्नी को कोर्ट जारता नहीं मानती है। बच्चों की कस्टडी भी पत्नी को दे दी जाती है, भारी भरकम मेंटेनेंस बांधकर ऐसे में पति अब क्या करे।

इस दौरान संगठन के अध्यक्ष संस्थापक जराफत खान, कमाल अहमद, अतुल केशरी, जहूर खां, जुबेर, सन्नी वर्मा,रानू, रतन यादव, मनीत गुप्ता आदि लोगों सहित बड़ी संख्या में सोनीपत हरियाणा, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, भदोही, मीरजापुर, हापुड़, मेरठ इत्यादि से महिला पीड़ित पुरुषों ने भाग लिया।

*ट्रांसफार्मर जलने के बाद एक सप्ताह से अंधेरे में रात गुजा रहे हैं ग्रामीण, बिजली पानी की समस्या से जीना हुआ मुहाल*

मिर्जापुर- सीटी विकास खंड क्षेत्र के नकहरा रोड (टिकरा) में एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर जल जाने से लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश हैं। इससे पेयजल की भी गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, वहीं लोगों को बरसात के इस मौसम में जहरीले विषधरों का भी भय सताने लगा है।

बताते चलें कि सिटी विकासखंड क्षेत्र मुख्यालय से लगे हुए नकहरा रोड टिकरा में पिछले एक सप्ताह से विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से मोहल्ले में बिजली पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है लोग जहां एक सप्ताह से अंधेरे में रात गुजर रहे हैं तो वही सर्वाधिक दिक्कत पेयजल पानी को लेकर उत्पन्न हो गई है। वहीं रात के समय लोगों को जहरीले जीव जंतुओं का भी भय सताने लगा है। बरसात होने के कारण इन दिनों जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बढ़ गया है।

ग्रामीण बताते हैं कि रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पूर्व ही ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया था। सूचना के बाद ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए ले जाया गया, लेकिन उसके स्थान पर दूसरा ट्रांसफार्मर न लगाए जाने से विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हुई है। ट्रांसफार्मर जलने के बाद बिजली पानी किस संकट से जूझ रहे लोगों ने तकरीबन 1000 चंदा एकत्र कर अदा किया इसके बाद भी अभी तक ट्रांसफार्मर लगाया नहीं गया है।

ग्रामीण बताते हैं कि आजकल कर टरकाया जा रहा है इससे मोहल्ले के लोग त्रस्त हैं। मोहल्ले के रवि कुमार, अक्षय कुमार, राजू, पकौड़ी लाल, राधा देवी, सुमित्रा कुसुम, सुमित कुमार इत्यादि लोगों ने बताया कि दूसरा ट्रांसफार्मर न लगाए जाने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों के पठन-पाठन पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है इससे लोगों में आक्रोश गहराने लगा है।

*मिर्जापुर: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करा कर लोगों को किया जागरूक*

मिर्जापुर। फाइलेरिया नियंत्रण इकाई मिर्जापुर की टीम द्वारा घर-घर चलाए जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं आसपास के सभी सरकारी कार्यालयों में जाकर संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को और तथा वहां मौजूद लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया गया। इस मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में उपस्थित मीडिया से जुड़े हुए मीडिया कर्मियों सहित अन्य लोगों को भी फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराते हुए इसकी उपयोगिता बताई गई।

बताया गया कि वर्तमान समय में पूरे जिले में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। यह सरकार और स्वास्थ्य विभाग का एक महत्वपूर्ण अभियान है जो सभी जन सामान्य के लिए आवश्यक है। बताया गया कि फाइलेरिया से बचने का सबसे सशक्त माध्यम फाइलेरिया रोधी दवा है जिसका सेवन स्वयं करने के साथ ही साथ परिवार एवं आसपास के लोगों को भी कराया जाना चाहिए।

बताया गया कि अक्सर लोग अंधविश्वास एवं कुरीतियों, अंध धारणाओं के चक्कर में फंसकर फाइलेरिया दवा खाने से परहेज करते हैं जो उनकी अज्ञानता को दर्शाता है। लोगों से अपील किया कि अंध धारणाओं एवं दकियानूसी ख्याल विचार को त्याग कर टीम द्वारा खिलाई जा रहे फाइलेरिया रोधी दवा का खुद सेवन करें एवं दूसरों को भी प्रेरित करें, ताकि फाइलेरिया (पील पांव) जैसी बीमारियों से बचा जा सके। इस दौरान श्रीमती प्रियंका, एफआई सुशील कुमार सिंह, एमटी गणेश कुमार मिश्रा, क्षे.से अमरेश प्रसाद इत्यादि टीम में शामिल रहे।

सोनेलाल पटेल की मौत की जांच कराए जाने की मांग को लेकर अपना दल कमेरावादी का धरना

मीरजापुर। अपना दल के संस्थापक कमेरावादी नेता सोनेलाल पटेल की मौत की जांच की मांग तथा बिजली वसूली एवं ग्रामीण गरीबों के रोजगार के लिए अपना दल कमेराबादी ने जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण गरीबों को गांव में ही काम और मनरेगा की मजदूरी ?600 प्रतिदिन करने की मांग की है।

23 अगस्त 2024 कलेक्ट्रेट परिसर में अपना दल कमेरावादी के तत्वावधान में दूसरी आजादी की प्रथम कांति दिवस पर एक दिवासीय धरना-प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने महंगी बिजली एवं बिजली बिल के नाम पर हो रही वसूली पर रोक लगाने, उत्तर प्रदेश में भी दिल्ली की तरह बिजली दिए जाने तथा ग्रामीण गरीबों को रोजगार गारंटी के साथ ही मनरेगा मजदूरी ?600 प्रतिदिन करने की मांग की गई। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महंगी बिजली ग्रामीण गरीबों एवं नगर के मध्यम वर्ग के लिए विकराल समस्या का रूप धारण करती जा रही है। निजीकरण के जद में आ चुका बिजली विभाग बिल के नाम पर उपभोक्तों से भारी वसूली की जा रही है।

स्मार्ट मीटर की गलत रीडिंग और जबरन वसूली आम बात हो गई है। इस समस्या से तस्त जनता का आक्रोश प्रदेश सरकार के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण गरीबों के रोजगार के लिए राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम का कड़ाई से पालन कराया जाना जरूरी हो गया है। मनरेगा में काम की गारंटी एवं महंगाई को देखते हुए 600 रुपए प्रतिदिन मजबूरी दिया जाना जरूरी है। उससे बेरोजगारी पर काफी हद तक लगाम लगाई जा सकती है। वक्ताओं ने स्थानीय जन समस्याओं पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल निस्तारण की मांग की। अंत में धरना-प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल को संबोधित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता श्याम बहादुर पटेल एवं संचालन जिला महासचिव रामराज पटेल ने किया।

Mirzapur : बेटे की सलामती के लिए भटक रहा पिता, पुलिस नहीं दर्ज कर रही रिपोर्ट

मीरजापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवक के गायब होने के मामले में पुलिस कार्रवाई के बजाय सीमा क्षेत्र का हवाला देकर टालती नजर आ रही है। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी मिश्री लाल गोड़ पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल गोड़ ने पुलिस अधीक्षक एवं जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर बेटे की सलामती की गुहार लगाई है।

पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में उसने बताया है कि बीते 17 अगस्त को उसका बेटा आशीष गांव के ही विजय बिन्द पुत्र नन्दलाल निवासी बेदउर शिवपुर व एक व्यक्ति नाम व पता अज्ञात के बुलाने पर उनके साथ कहीं निकला हुआ था। जो आज तक घर वापस लौट कर नहीं आया है।

पूछताछ करने पर विजय बिंद गोल-मटोल जवाब देता रहा है। उन्होंने बताया कि विजय बिन्द ने उनके बेटे आशीष को 17 अगस्त 2024 को शाम 5 बजे फोन कर अटल चौराहा पर बुलाया था। उसके बाद से आज तक उनके लड़के का कुछ पता नहीं चला है। पहले तो अपने स्तर से रिश्तेदारी में तलाश किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं होने पर 21 अगस्त 2024 को इसकी सूचना विंध्याचल कोतवाली पर दी गई।

इसी बीच पता चला कि एक लड़के को कुछ लड़के ओझला पुल के नीचे फेंक दिये है। जब वहां पुलिस पहुंची तो मौके से एक चप्पल बरामद किया गया। जब पुलिस ने मुझे वहां ले जाकर चप्पल दिखाया तो वह चप्पल मेरे लड़के का था। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उपरोक्त लोगों ने उनके पुत्र को जान से मार कर ओझला में फेंक दिया है। जिनके विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर शव बरामद किया जाए।

मीरजापुर पुलिस ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी को किया गिरफ्तार

मीरजापुर। जिले की अलग-अलग थानों की पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले सहित हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जमालपुर थाना पुलिस ने 31 जुलाई 2024 को यशोदा (डीसीपीयू आफिस रामानगर, कर्नाटक) द्वारा नामजद के विरूद्ध नाबालिक के साथ 2 माह पूर्व विवाह कर दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधर पर पाक्सो एक्ट व 11/9 बाल विवाह निषेध एक्ट के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी अमित कुमार पुत्र रामकेश निवासी घरवाह थाना जमालपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

गैंगेस्टर एक्ट के अभियोग में तीन गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्षगण को अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उप्र गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से गैंगेस्टर एक्ट के पिन्टू पासवान पुत्र लक्ष्मण पासवान निवासी चौधरना थाना अधौरा जनपद भभूआ बिहार, रतन कुमार सोनी पुत्र बृजमोहन सेठ निवासी मधुपुर थाना राबर्टगंज, सोनभद्र व हिमांशु केशरी पुत्र संतोष केशरी निवासी मधुपुर थाना राबर्टगंज को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

नाबालिक के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

लालगंज कोतवाली पुलिस ने जनपद 14 अगस्त 2024 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद आरोपी के विरूद्ध वादी की पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में दी गई लिखित के मामले में पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जोगेन्द्र पुत्र शिवकोल निवासी मेऊड़ी थाना लालगंज को गिरफ्तार किया है।

दहेज हत्या का आरोपी गिरफ्तार

दहेज हत्या के मामले में अदलहाट थाना पर 4 जुलाई 2024 को वादी राजीव कुमार सिंह पुत्र अवधेश कुमार सिंह निवासी कैलहट थाना चुनार द्वारा नामजद के विरूद्ध वादी की बहन को दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, प्रताड़ित करने तथा हत्या के सम्बन्ध में दी गई लिखित तहरीर दी गई पर कार्रवाई करते हुए इन्द्रावती पत्नी गौरी शंकर निवासी अदलहाट को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा है।

समूह का पैसा जमा करने को लेकर आक्रोशित युवक ने चाकू से गला रेत कर किया खुद को जख्मी

मिजार्पुर। विभिन्न कंपनियों द्वारा ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में स्वरोजगार एवं मदद के तौर पर समूह गठित कर दिए जाने वाला पैसा कई लोगों के लिए घातक साबित हो रहा है। एक कहावत है कि 'करे कोई और भरे कोई और' की तर्ज पर समूह का पैसा भी ले रहा कोई और है और दे रहा कोई और रहा है। यह लोगों के लिए जोखिम भरा साबित हो रहा है।

कुछ ऐसा ही मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सामने आया है। जहां समूह का पैसा जमा करने को लेकर कहासुनी के दौरान युवक ने चाकू से गला रेत कर खुद को जख्मी कर लिया है। हालत गंभीर देख परिजनों ने उसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। इस घटना के बाद परिवार में हड़कंम मच गया है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के भिसखुरी गांव का बताया जा रहा है जहां के निवासी आशीष पुत्र स्वर्गीय रामाश्रय 19 वर्ष ने गले पर चाकू का प्रहार कर खुद को जख्मी कर दिया। बताया जा रहा है कि घायल युवक आशीष ने अपनी भाभी राजकुमारी पत्नी राजेश के नाम से कैश फॉर माइक्रो क्रेडिट कंपनी से ब्याज पर पैसे लिए हुए थे।

जिसके किस्त की अदायकी के लिए जब उसकी मां फूला कुमारी पत्नी रामाश्रय ने टोंकते हुए पैसा जमा करने की बात कही तो वह सब्जी काटने वाले चाकू से स्वयं को गले पर प्रहार कर अपने आप को लहूलुहान कर लिया। जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

Mirzapur: पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव को कायस्थ महासभा के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

मीरजापुर। कायस्थ महासभा अहरौरा इकाई के द्वारा पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव के निधन पर एक शोकसभा कायस्थ महासभा के संरक्षक सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव के आवास अहरौरा पर आहूत किया गया। दिवंगत आत्मा के शांति के लिए कायस्थ महासभा के द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया। इस शोकसभा में दिवंगत पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अजीता श्रीवास्तव ने कजरी गायन को दिलाई थी नई पहचान।

अजिता श्रीवास्तव जिले की पहली ऐसी व्यक्तित्व थी जिनको पद्मश्री प्रदान किया गया। उनके पहले किसी को भी यह सम्मान नहीं प्राप्त हुआ था। उनके निधन से संगीत जगत की बहुत बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति संभव नहीं। इसके अतिरिक्त कई प्रतिष्ठित पुरस्कार एवं सम्मान भी प्राप्त हुआ था। अमर उजाला द्वारा नारी शक्ति सम्मान से भी नवाजा गया था।

कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने भारत सरकार और राज्य सरकार से सामूहिक मांग की है की पद्मश्री अजीता श्रीवास्तव के नाम पर एक कजरी प्रशिक्षण केंद्र मीरजापुर में खुलें।

इस शोकसभा में अध्यक्ष जटाशंकर लाल श्रीवास्तव, प्रकाश लाल, वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, शैलेंद्र श्रीवास्तव, शिवेश श्रीवास्तव, आलोक कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Mirzapur: ब्लाक मुख्यालयों पर भाकपा माले का धरना-प्रदर्शन

राजगढ़, मिर्जापुर। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण गरीबों को वर्ष भर काम देने की गारन्टी करों, निरस्त जांबकार्ड को बहाल करो, मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम और छः सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने की गारंटी करो, विकास के नाम पर गरीबों को उजाडना बंद करो, बुल्डोजर पर रोक लगाओ, गरीब जिस जमीन पर बसा है घरौनी जारी करो, स्वय सहायता समूह और माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के सभी तरह के कर्ज माफ करो, गरीबों का विजली बिल माफ करो, 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी करों, सहारा के निवेशको का पैसा वापस दिलाओ, गांव गांव और घर सर्वे कराकर आवास पात्रता सूची बनाकर हर गरीब को जमीन समेत आवास देने की गांरटी करो आदि सवालों को लेकर राजगढ ब्लाक पर धरना दिया।

अंत में राष्ट्रपति को संबोधित 9 सुत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी राजगढ़ को सौपा गया। खंड विकास अधिकारी राजगढ़ वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने माले कार्यकर्ताओं का ज्ञापन रिसीव किया। इस दौरान धरना को ब्लाक सचिव रामकेश भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण गरीबों खेत मजदूरों का कृषि संकट के चलते रोजगार छिन गया है।ऊपर से उद्योगों कल-कारखानों में रोजगार घट जाने से ग्रामीण गरीबों की कृषि कार्य में निर्भरता और बढ़ती जा रही है। उनकी आय घट गई है। महंगाई तेज गति से बढ़ रही है। लेकिन महंगाई के अनुपात में मजदूरी बढ़ने के बजाय घटती जा रही है।

अभी पारित आम बजट में ग्रामीण आबादी एवं उनके मुख्य जीविका का स्रोत कृषि को संकट से उबारने की दिशा में बजट बढ़ाने के बजाय रोजगार सृजन, मनरेगा, कर्ज माफी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मद में बजट घटाकर मोदी सरकार ने अपना मजदूर विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। मोदी सरकार 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा झूठ का पुलिन्दा साबित हुआ है। गरीबों की आबादी रिहायशी झोपड़ी और कच्चा मकान में गुजारा करने को विवश है। उन्होंने खेत मजदूर ग्रामीण गरीबों को वर्ष भर काम की गारंटी किया जाए। इसके लिए कृषि संकट को हल किया जाए, कॉरपोरेटरों के चंगुल से कृषि को मुक्त करने, मनरेगा में 200 दिन काम ₹600 दैनिक मजदूरी देने, निरस्त जॉब कार्ड को बहाल करने,एवं नए जॉब कार्ड बनाने,मजदूरी भुगतान को सरल करने, की मांग उठाई। धरना को संबोधित करते हुए रविशंकर ने योगी के बुलडोजर राज पर पूर्ण रूप से रोक लगाने विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने, जल जंगल, सरकारी जमीनों पर बसे गरीबों को उजाड़ फेंकने के बजाय पट्टा आदि देकर विनियमितीकरण करने, ग्रामीण गरीबों किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा दिए गए कर्ज माफ करने, कर्ज वसूली के लिए उत्पीड़न आत्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग उठाई।

ग्रामीण गरीबों के बकाया बिजली बिल माफ करने,, चुनावी वादे को लागू करते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री देने, स्मार्ट मीटर के नाम पर किए जा रहे लूट पर लगाम लगाने, सभी गरीबों को वास आवास के लिए न्यूनतम 5 डिसमिल जमीन देने सभी आवास विहीनों को आवास दिए जाने एवं आवास के लिए महंगे दर पर मिल रहे निर्माण सामाग्रीको देखते हुए आवास का फंड बढ़ाकर पांच लाख करने, सामाजिक आर्थिक जनगणना देश भर में कराने की मांग उठाई उन्होंने वृद्धा विधवा दिव्यांगो को 4 हजार मासिक पेंशन देने राष्ट्रीय सहारा में जमा गरीबों के पैसे वादा के मुताबिक सत प्रतिशत वापस दिलाने की मांग की गई। नहरों की साफ सफाई मशीनों से कराई जा रही है ।उनके स्थान पर श्रमिकों को लगाया जा सकता है लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहा है। इस मौके पर मनोज कुमार, छबिकोल, चंदा वनवासी, रामजी वनवासी, बसंनधारी, गुंजा, शान्ति वनवासी ने संबोधित किया। अध्यक्षता रामजी वनवासी और संचालन, मनोज कुमार ने की।

Mirzapur: संरक्षण के कार्यकर्ता से मारपीट करने वाले विरोधियों पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक से मिले मानवाधिकार कार्यकर्ता

मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर के दर्जनों पदाधिकारी ने थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह के द्वारा संरक्षण के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ के पुत्र आदित्य सेठ के साथ 20 अगस्त को घटित घटना में एफआईआर दर्ज न करके तथा आरोपियों को बचाने के लिए तहरीर में बदलाव करने तथा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सेठ के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मुलाकात किया गया और उन्हें सारी घटना से अवगत कराया गया के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट को घटना में त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा संरक्षण द्वारा थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह द्वारा कर्तव्यों के पालन न करने पर कार्रवाई करने से संबंधित ज्ञापन पत्र दिया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि कटरा कोतवाली की पुलिस सत्य घटना पर भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में हिला हवाली करके पुलिसिया रौब दिखा कर अपने कर्तव्यों से विमुख होकर सिर्फ मनमाना करने का कार्य कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में भी थाना कटरा के थाना अध्यक्ष अपने रवैया में सुधार नहीं ला रहे हैं, यदि पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करेगी तो घटना को कैसे रोकेगी। उन्होंने थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली को तत्काल निलंबित करते हुए कार्रवाई की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संरक्षण के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, प्रदेश सचिव रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, आजाद आलम, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, आनंद कुमार सिंह, असगर अली वीरू, अनवर अली, राजू कुमार श्रीवास्तव, सरफराज आलम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।