/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz Mirzapur: ब्लाक मुख्यालयों पर भाकपा माले का धरना-प्रदर्शन mirzapur
Mirzapur: ब्लाक मुख्यालयों पर भाकपा माले का धरना-प्रदर्शन

राजगढ़, मिर्जापुर। अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा तथा भाकपा (माले) के कार्यकर्ताओ ने नौ सूत्री ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण गरीबों को वर्ष भर काम देने की गारन्टी करों, निरस्त जांबकार्ड को बहाल करो, मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम और छः सौ रूपया रोजाना मजदूरी देने की गारंटी करो, विकास के नाम पर गरीबों को उजाडना बंद करो, बुल्डोजर पर रोक लगाओ, गरीब जिस जमीन पर बसा है घरौनी जारी करो, स्वय सहायता समूह और माइक्रो फाइनेंस कम्पनियों के सभी तरह के कर्ज माफ करो, गरीबों का विजली बिल माफ करो, 300 यूनिट फ्री बिजली देने की गारंटी करों, सहारा के निवेशको का पैसा वापस दिलाओ, गांव गांव और घर सर्वे कराकर आवास पात्रता सूची बनाकर हर गरीब को जमीन समेत आवास देने की गांरटी करो आदि सवालों को लेकर राजगढ ब्लाक पर धरना दिया।

अंत में राष्ट्रपति को संबोधित 9 सुत्रीय मांग पत्र खंड विकास अधिकारी राजगढ़ को सौपा गया। खंड विकास अधिकारी राजगढ़ वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने माले कार्यकर्ताओं का ज्ञापन रिसीव किया। इस दौरान धरना को ब्लाक सचिव रामकेश भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण गरीबों खेत मजदूरों का कृषि संकट के चलते रोजगार छिन गया है।ऊपर से उद्योगों कल-कारखानों में रोजगार घट जाने से ग्रामीण गरीबों की कृषि कार्य में निर्भरता और बढ़ती जा रही है। उनकी आय घट गई है। महंगाई तेज गति से बढ़ रही है। लेकिन महंगाई के अनुपात में मजदूरी बढ़ने के बजाय घटती जा रही है।

अभी पारित आम बजट में ग्रामीण आबादी एवं उनके मुख्य जीविका का स्रोत कृषि को संकट से उबारने की दिशा में बजट बढ़ाने के बजाय रोजगार सृजन, मनरेगा, कर्ज माफी, शिक्षा, स्वास्थ्य के मद में बजट घटाकर मोदी सरकार ने अपना मजदूर विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है। मोदी सरकार 2022 तक हर गरीब को पक्का मकान देने का वादा झूठ का पुलिन्दा साबित हुआ है। गरीबों की आबादी रिहायशी झोपड़ी और कच्चा मकान में गुजारा करने को विवश है। उन्होंने खेत मजदूर ग्रामीण गरीबों को वर्ष भर काम की गारंटी किया जाए। इसके लिए कृषि संकट को हल किया जाए, कॉरपोरेटरों के चंगुल से कृषि को मुक्त करने, मनरेगा में 200 दिन काम ₹600 दैनिक मजदूरी देने, निरस्त जॉब कार्ड को बहाल करने,एवं नए जॉब कार्ड बनाने,मजदूरी भुगतान को सरल करने, की मांग उठाई। धरना को संबोधित करते हुए रविशंकर ने योगी के बुलडोजर राज पर पूर्ण रूप से रोक लगाने विकास के नाम पर गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाने, जल जंगल, सरकारी जमीनों पर बसे गरीबों को उजाड़ फेंकने के बजाय पट्टा आदि देकर विनियमितीकरण करने, ग्रामीण गरीबों किसानों के सभी कर्ज माफ किए जाएं माइक्रो फाइनेंस कंपनियों, स्वयं सहायता समूहों द्वारा दिए गए कर्ज माफ करने, कर्ज वसूली के लिए उत्पीड़न आत्मक कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग उठाई।

ग्रामीण गरीबों के बकाया बिजली बिल माफ करने,, चुनावी वादे को लागू करते हुए 200 यूनिट बिजली फ्री देने, स्मार्ट मीटर के नाम पर किए जा रहे लूट पर लगाम लगाने, सभी गरीबों को वास आवास के लिए न्यूनतम 5 डिसमिल जमीन देने सभी आवास विहीनों को आवास दिए जाने एवं आवास के लिए महंगे दर पर मिल रहे निर्माण सामाग्रीको देखते हुए आवास का फंड बढ़ाकर पांच लाख करने, सामाजिक आर्थिक जनगणना देश भर में कराने की मांग उठाई उन्होंने वृद्धा विधवा दिव्यांगो को 4 हजार मासिक पेंशन देने राष्ट्रीय सहारा में जमा गरीबों के पैसे वादा के मुताबिक सत प्रतिशत वापस दिलाने की मांग की गई। नहरों की साफ सफाई मशीनों से कराई जा रही है ।उनके स्थान पर श्रमिकों को लगाया जा सकता है लेकिन ठेकेदार ऐसा नहीं कर रहा है। इस मौके पर मनोज कुमार, छबिकोल, चंदा वनवासी, रामजी वनवासी, बसंनधारी, गुंजा, शान्ति वनवासी ने संबोधित किया। अध्यक्षता रामजी वनवासी और संचालन, मनोज कुमार ने की।

Mirzapur: संरक्षण के कार्यकर्ता से मारपीट करने वाले विरोधियों पर कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक से मिले मानवाधिकार कार्यकर्ता

मिर्जापुर। अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण इकाई मिर्जापुर के दर्जनों पदाधिकारी ने थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह के द्वारा संरक्षण के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश सेठ के पुत्र आदित्य सेठ के साथ 20 अगस्त को घटित घटना में एफआईआर दर्ज न करके तथा आरोपियों को बचाने के लिए तहरीर में बदलाव करने तथा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सेठ के साथ किए गए दुर्व्यवहार को लेकर संरक्षण के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी द्वारा जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मुलाकात किया गया और उन्हें सारी घटना से अवगत कराया गया के लोकप्रिय पुलिस अधीक्षक अभिनंदन द्वारा तत्काल प्रकरण का संज्ञान लेते हुए एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया ।

अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट को घटना में त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया तथा संरक्षण द्वारा थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली अजीत कुमार सिंह द्वारा कर्तव्यों के पालन न करने पर कार्रवाई करने से संबंधित ज्ञापन पत्र दिया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार संरक्षण नई दिल्ली के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कहा कि कटरा कोतवाली की पुलिस सत्य घटना पर भी प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने में हिला हवाली करके पुलिसिया रौब दिखा कर अपने कर्तव्यों से विमुख होकर सिर्फ मनमाना करने का कार्य कर रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में भी थाना कटरा के थाना अध्यक्ष अपने रवैया में सुधार नहीं ला रहे हैं, यदि पुलिस प्रथम सूचना रिपोर्ट ही दर्ज नहीं करेगी तो घटना को कैसे रोकेगी। उन्होंने थाना अध्यक्ष कटरा कोतवाली को तत्काल निलंबित करते हुए कार्रवाई की मांग किया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संरक्षण के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश सेठ, प्रदेश सचिव रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, आजाद आलम, डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव, आनंद कुमार सिंह, असगर अली वीरू, अनवर अली, राजू कुमार श्रीवास्तव, सरफराज आलम इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

चेरुईराम टंकी के पास ट्रक और बाइक में हुई टक्कर, बाइक सवार दो घायलों को पुलिस ने भेजा अस्पताल
लालगंज, मीरजापुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर स्थित चेरुईराम टंकी के पास गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे एक बाइक और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।

लालगंज थाना क्षेत्र के लखनिया कठवार निवासी भरत कोल पुत्र झल्लर उम्र 24 वर्ष व दूसरा अज्ञात बाइक सवार दोनों लोग अपनी बहन के घर बरौधा लैने गांव गए थे वहां से वापस घर लौट रहे थे कि चेरुई राम टंकी के पास ट्रक और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज भेजा जहां पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार कर गम्भीरावस्था में मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मिर्ज़ापुर: प्रवीण मौर्य को बनाया गया बजरंग दल का विभाग संयोजक विंध्याचल, बजरंगियों में हर्ष

मीरजापुर। बजरंग दल के युवा साथी प्रवीण मौर्य को संगठन में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी के साथ ही उनका कद भी बढ़ा है। उन्हें पिछले दिनों अलोपी बाग, प्रयागराज में प्रान्त की दो दिवसीय हुई बैठक में यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। मीरजापुर जिले के मड़िहान तहसील क्षेत्र के

साधारण किसान परिवार में जन्मे तथा अभी तक बजरंग दल के जिला संयोजक रहे प्रवीण मौर्य काफी मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के व्यक्ति हैं।

बजरंग दल विन्ध्याचल विभाग का विभाग संयोजक बनाए जाने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। काफी कम उम्र में ही मिजार्पुर में एक अलग पहचान बनाने वाले, संगठन में सक्रिय कार्यकर्ता और संगठन का कोई भी दिशा निर्देश होने पर हमेशा काम करते आए प्रवीण मौर्य ने नई जिम्मेदारी मिलने पर संगठन के शीर्ष लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संगठन के नेतृत्वकर्ता ने उनके जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर विश्वास जताया है और इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है इसके लिए वह सदैव संगठन के प्रति समर्पित रहेंगे और आभारी भी। उनके मनोनयन पर बधाई देने वाले में प्रान्त सह संयोजक मुकेश, विभाग संगठन मंत्री अमित, विभाग मंत्री रामचन्द्र शुक्ल, प्रवीण त्रिपाठी, सुशील त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी, इत्यादि प्रमुख लोग रहे हैं।

मिर्ज़ापुर: एक पेड़ मां के नाम अन्तर्गत बीएचयू दक्षिणी परिसर में हुआ वृहद वृक्षारोपण

मीरजापुर। भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के समन्वय में कृषि विज्ञान केन्द्र, राजीव गांधी दक्षिणी परिसर (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) बरकछा, मीरजापुर में एक पेड़ मां के नाम के बैनर तले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ केन्द्र के अध्यक्ष प्रो श्रीराम सिंह द्वारा आम के पौधरोपण से किया गया। तत्पश्चात केन्द्र में कार्यरत हरेन्द्र मौर्य, अमरेश, विजय और कृषि विभाग मीरजापुर के डा पंकज कुमार मिश्र, डाक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव द्वारा आम, अमरूद और खजूर के पौधों का रोपण किया गया। सभी लोग अपने अपने रोपे गये पौधों के सुरक्षा और देखभाल के लिए संकल्प लिये।अंत में प्रो श्रीराम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।

अजब-गजब: मिर्ज़ापुर में दरवाजा की कुंडी पेट में धंसने से युवती की उपचार के दौरान हुई मौत, मचा कोहराम

ड्रमंडगंज, मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में एक 23 वर्षीय युवती की घर के अंदर लगे दरवाजा की कुंडी से पेट में गंभीर चोट लग गयी। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद परिजन प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी में लेकर गये। जहां बुधवार की रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।

बताते चलें कि हलिया थाना क्षेत्र के भटवारी गांव निवासी पूर्व प्रधान लालजी मौर्य की 23 वर्षीय पुत्री पूर्णिमा रक्षाबंधन के दिन घर के काम में लगी हुई थी कि अचानक बाहर निकलते समय घर में लगे दरवाजा के किवाड़ की कुंडी उसके पेट में लग गई जिससे पेट में भयंकर दर्द होने लगा। आनन-फानन में उसे लेकर परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे बेहतर उपचार के लिए रेफर कर दिया। जिसे लेकर परिजन प्रयागराज स्थित स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां इलाज चल रहा था, रात्रि में ही डाक्टर आपरेशन की तैयारी कर रहे थे कि अचानक पल्स कम बताने लगा और उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। लाल जी मौर्य को एक पुत्र व चार पुत्रियों में सबसे बड़ी लड़की थी जिसकी शादी की तैयारी कर रहे थे। युवती बीए द्वितीय वर्ष में पंचशील डिग्री कॉलेज मवई कला में पढाई कर रही थी।

विख्यात निषाद कजली मेले में उमड़े लोग, कजली गायन के साथ ही नौका दौड़

मीरजापुर। जिले का ऐतिहासिक एवं अति प्राचीन कजली निषाद मेला विंध्याचल के ओझला पुल के समीप भव्य कजली गीतों के बीच संपन्न हुआ। कजली निषाद मेला का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर और कुश्ती कलाकारों से हाथ मिलाकर किया गया। इस मौके पर क्षेत्र के आसपास के लोगों सहित सैकड़ो की संख्या में कजली मेले का लुत्फ उठाने के लिए लोग उपस्थित हुए थे। वीर एकलव्य समाजोत्थान समिति के तत्वाधान में आयोजित यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से अनवरत मनाया जाता है।

मिजार्पुर जिले का कजली सरनाम है देश ही नहीं विदेशों में भी इसकी धूम होती है। इस परंपरा को सहेजने के साथ ही साथ कई संस्थाएं प्रतिवर्ष कजली महोत्सव, मेला इत्यादि का आयोजन करती आ रही हैं। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम ओझला पुल पर विगत कई वर्षों से अनवरत होता आ रहा है। कजली निषाद मेला में कई विशेष कलाकारों द्वारा कजली गायन के साथ ही साथ ऐतिहासिक कुश्ती, नौका दौड़ इत्यादि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिन्हें निर्णायक मंडल द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत भी किया गया। निषाद कजली मेले में जिले सहित भदोही और आसपास के क्षेत्र से भी सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित हुए थे।

मिर्ज़ापुर: चारा मशीन में फंसकर बालिका का हाथ हुआ जख्मी, खेलते समय हुआ हादसा

मिजार्पुर। जिले के पड़री थाना क्षेत्र के भोजपुर पहाड़ी गांव में खेलते समय चारा मशीन में हाथ चलें जाने से एक 7 वर्षीय बालिका बुरी तरह से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

बताया जा रहा है कि भोजपुर पहाड़ी गांव निवासी आरती पुत्री शिवकुमार 7 वर्ष घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान खेलते खेलते उसका हाथ चारा मशीन में चला गया जिसे आनन-फानन में परिवार के लोग पड़री स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। जहां बालिका का उपचार चल रहा है।

मिर्ज़ापुर: जनसमुदायों की सहभागिता और राष्ट्र के उन्नयन विकास के लिए निकाली गई जागरूकता तिरंगा रैली

मिर्ज़ापुर। जिले के अति पिछड़े इलाके हलिया विकास खंड में आवाज फाउंडेशन के तत्वावधान में जनसमुदायों की सहभागिता और राष्ट्र के उन्नयन विकास के लिए जागरूकता तिरंगा रैली निकाली गई। इस दौरान लोगों को स्वच्छता का संदेश देते हुए मौजूदा समय में पनपने वाली बीमारियों से आगाह करते हुए बताया गया कि थोड़ी सी सर्तकता और जागरूकता से हम अपने घर परिवार से लेकर आस-पास के लोगों को मौसम जनित बीमारियों से बचा सकते हैं।

इसके लिए आस-पास में निरंतर साफ़ सफाई के साथ कूड़े कचरे का ढ़ेर लगने न पाएं, जल-जमाव न होने पाएं इत्यादि पर विशेष ध्यान दिलाते हुए लोगों को इनसे होने वाली बीमारियों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बताते चलें कि आवाज फाउंडेशन जिले की एक गैर लाभकारी स्वयंसेवी संस्था है। जिसकी स्थापना 2017 में क्षेत्र के गरीब, दलित, शोषित, वंचित समुदाय के महिलाओं, पुरुषों, बालक, बालिकाओं के आर्थिक, सामाजिक, मानसिक व शारीरिक उत्थान हेतु किया गया है। संस्था विभिन्न सरकारी विभाग से मिलकर कार्य कर रही है।

जिसके सापेक्ष में वृक्षारोपण अभियान, जन जागरूकता कार्यक्रम व तिरंगा यात्रा के जरिए लोगों को जागरूक करना रहा है। इस दौरान हर्रा, गोर्गी, कोटार, हथेड़ा, अहुगी दिघीया आदि ग्राम पंचायतों में समुदाय व बच्चों के साथ तिरंगा यात्रा निकाल कर प्रेरित किया गया। साथ ही साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति भी सजग किया गया‌ इस अवसर पर संस्था प्रमुख जीतेन्द्र सिंह, वालिंटर राजनारायण, कैलाश, रामनाथ, लालजी, उमर अली आदि उपस्थित रहे हैं।

मीरजापुर के 14 परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जाएगी आरक्षी नागरिक पुलिस परीक्षा

मीरजापुर 22 अगस्त 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जारी अपने एक आदेश के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को दो सत्रों में प्रथम पाली प्रातः 10 बजे से 12 तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 03 बजे से सांय 05 तक किया गया हैं। जनपद के 14 परीक्षा केन्द्रो यथा-आदर्श इण्टरमीडिएट कालेज, विसुन्दरपुर मीरजापुर, आर्य कन्या पाठशाला इण्टर कालेज, स्वामी दयानन्द मार्ग, वासलीगंज मीरजापुर, ए0एस0जे0 इण्टर कालेज रमईपट्टी पुलिस लाईन मीरजापुर, बी0एल0जे0 इण्टर कालेज, गुरहट्टी बाजार मीरजापुर, बसन्त विद्यालय इण्टर कालेज, नारघाट, मीरजापुर, जी0डी0 बिन्नानी पी0जी कालेज, भरूहना चैराहा मीरजापुर, राजकीय इण्टर कालेज, महुअरिया मीरजापुर, राजकीय पालिटेविनक बथुआ रीवां रोड मीरजापुर, स्व0 कांशीराम राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नारघाट, मुसफ्फरगंज मीरजापुर, मिश्रीलाल इण्टर कालेज, गोपीगंज रोड, मवैया मीरजापुर, राजस्थान इण्टर कालेज, विद्यासागर मार्ग देवपुरवा मीरजापुर, श्री माता प्रसाद माता भीख इण्टर कालेज, घण्टाघर मीरजापुर, श्री शिव इण्टर कालेज, डंकीनगंज मीरजापुर, सुन्दर मुन्दर जायसवाल, नगर पालिका बालिका इण्टर कालेज बाजीराव कटरा मीरजापुर आयोजित की जाएगी।

नोडल अधिकारी प्रशासन/अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ल द्वारा बताया गया कि परीक्षा केन्द्र मैं अभ्यर्थियों के प्रवेश का अनुमन्य समय प्रथम पाली में प्रातः 8 बजे से 09ः30 बजे तक एवं द्वितीय पाली में 01 बजे से 02ः30 बजे तक रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा प्रारम्भ होने से आधे घण्टे पूर्व किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी तथा प्रत्येक अभ्यर्थी को आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो मुद्रित नही है वे अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के निर्धारित रिक्त स्थान पर फोटो चिपकाकर एवं राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराकर लायेंगे तथा फोटो की एक अतिरिक्त प्रति जिसके पीछे नाम एवं अनुक्रमांक लिखा हो लेकर आयेंगे तथा कक्ष निरीक्षक को सुपुर्द करेंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा तिथियों को परीक्षा केन्द्रों के आस पास 200 गज की परिधि में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का प्रयोग तथा फोटो स्टेट की दुकानें पूर्णतया बन्द रहेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पाठ्य सामग्री मुद्रित अथवा लिखित, कागज के टुकड़े, ज्यामितीय-पेंसिल बाक्स, प्लास्टिक पाउच, किसी भी प्रकार का कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, काॅपी, पेन ड्राइव, इरेजर, लाॅग टेूबुल/इलेक्ट्रानिक/स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वाच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रो फोन, हेल्थ बैण्ड, बटुआ, काला चश्मा, हैण्ड बैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान, सिगरेट, गुटखा लाना पूर्ण से वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा के अन्दर पेन, प्रवेश पत्र व मूल पहचान पत्र के अतिरिक्त अन्य समस्त सामग्री ले जाना वर्जित रहेगा।