/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634728306751622.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634728306751622.png StreetBuzz जिलाधिकारी ने सिटी विकास खण्ड कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण mirzapur
जिलाधिकारी ने सिटी विकास खण्ड कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

मीरजापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आज विकास खण्ड सिटी कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी विकास खण्ड कार्यालय पहुंचने पर सर्वप्रथम उपस्थित पंजिका का निरीक्षण किया गया। कार्यालय समुचित प्रकाश व्यवस्था न होने पर ट्यूबलाइट आदि लगवाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान मृत्यु प्रमाण पत्र पंजिका अवलोकन करने पर पाया गया कि पंजिका में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया जाना उल्लेखित पाया गया, किन्तु जिलाधिकारी द्वारा आवेदक से दूरभाष पर वार्ता की गयी तो उनके द्वारा बताया कि प्रमाण पत्र अभी जारी नहीं किया गया है, जिस पर खण्ड विकास अधिकारी पर कड़ी पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने ने कहा कि मृत्यु, जन्म प्रमाण पत्र जो आवेदन आ रहे उन्हे प्राथमिक देते हुए शीध्र बनाया जाए। प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास पंजिका के अवलोकन में पंजिका में आवासो को पूर्ण दिखाया गया, जबकि पोर्टल देखने पर पाया गया कि फस्ट फेज की जियो टैगिंग, नाम पट्टिका, प्लास्टर, शटरिंग नही खुलने ऐसे आवासों को भी पूर्ण दिखाया गया। वर्ष 2023-24 में 64 प्रधानमंत्री आवास में से 62 को पूर्ण दिखा गया किन्तु कुछ आवासों के फोटोग्राफ पोर्टल पर देखने पर अधिकतर आवास अपूर्ण पाया गया।

जिलाधिकारी ने इसकी पुन: जाच कराने का निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिया। मनरेगा के तहत कराए जा कार्यो में जानकारी करने पर पाया गया कि नियमानुसार दिए गए निर्देश अनुसार कार्य नही कराया गया है, वित्तीय स्वीकृति रजिस्टर को देखा गया उसमें कुछ गांवों में कार्य अधिक दिया है तो कुछ गांव में वृक्षारोपण के अतिरिक्त कोई कार्य नहीं दिया गया हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जिला विकास अधिकारी निरीक्षण करे कि कितनी आईडी जनरेट हुई है और उसके सापेक्ष कितने की स्वीकृति मिली, कितने कार्य प्रारम्भ किए गए तथा कितने पूर्ण हो गए। शिकायत पंजिका व एफटीओ रजिस्टर बनाया ही नही गया था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये बनाने का निर्देश दिया गया।

मनरेगा सेल व आवास सेल के निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गंदगी पायी जिसे सफाई कराने का निर्देश दिया। जन सूचना अधिकार अधिनियम व तहसील दिवस पंजिका रजिस्टर में प्राप्त शिकायतों का विलम्ब से निस्तारण करने पर खण्ड विकास अधिकारी निर्देशित किया कि शिकायतो का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि अपने कार्य शैली में सुधार लाए अन्यथा आपके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने सभी पटल सहायकों को भी कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि अपने से सम्बन्धित कार्यो को पूरी पारर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से निवर्हन करे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय उपस्थित रहें।

विश्व संस्कृत दिवस अवसर पर वेद कंठस्थीकरण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संतोष देव गिरि ,मीरजापुर। नगर की सामाजिक संस्था पाल्क संस्था द्वारा विश्व संस्कृत दिवस के अवसर पर श्री मां विंध्यवासिनी वेद श्रवण पाठशाला विंध्याचल में शिक्षा ग्रहण करने वाले बच्चों के बीच वेद कंठस्थीकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें 35 बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ कार्यक्रम की मुख्यतिथि समाज सेविका हरमीत कौर, समाजसेविका सारिका अग्रवाल व सुमन देवी रहीं। जिन्होंने सभी बच्चों को तिलक लगाकर माल्यार्पण किया। वहीं संस्था की सदस्य दीपा उमर ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर उनका अभिनन्दन किया। तत्पश्चात सभी बच्चों ने आपस में शास्तार्थ कर अपनी प्रतिभा दिखायी, जिसमे से विजयी प्रतिभागिओं का चयन प्रधानाचार्य अगस्त्य द्रीवेदी ने किया, प्रतियोगिता में कनिष्ठ वर्ग में प्रिंस पाण्डेय प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, पीयूष कुमार को तृतीय स्थान मिला।

जबकि मध्यम वर्ग में ओम चौबे प्रथम, अनिरुद्ध त्रिपाठी द्वितीय, शनि को तृतीय स्थान मिला तथा वरिष्ठ वर्ग में रूद्र नारायण को प्रथम, आयुष पाण्डेय द्वितीय, सत्यम पाण्डेय तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी विजेताओं को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वेद पाठशाला के प्रधानाचार्य अगस्त्य द्रिवेदी, अश्वनी पाण्डेय, प्रशांत मिश्र, सोमेश्वर पति त्रिपाठी, राकेश वर्मा, शिवराम शर्मा, संजय श्रीवास्तव, तुषार विश्वकर्मा, संदीप वर्मा आदि शामिल रहे।

मिर्ज़ापुर: पहले बोला धारदार हथियार से हमला फिर घर में की लूटपाट, महिला सहित आधा दर्जन लोग हुए घायल

मीरजापुर। जिले में पुलिस का भय समाप्त हो रहा है तो वहीं दबंगो का खौफ सिर चढ़कर बोल रहा है। हद तो यह है कि इलाकाई पुलिस गंभीर घटना के मामलों में भी त्वरित कार्रवाई के बजाए सलटाने की भूमिका में नजर आ रही है।

ताजा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली गांव का बताया जा रहा है जहां बिहार से आकर खौफ फैलाने का काम किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची देहात कोतवाली क्षेत्र के अघौली गांव निवासिनी सविता पत्नी पंकज चौहान ने बताया कि सोमवार 19 अगस्त 2024 को समय करीब 10 बजे दिन उनके गांव के रमेश, बिजेंद्र, दिलीप व अजय पुत्रगण लल्लू, सुगरी पत्नी लल्लू, माधुरी पत्नी रमेश, प्रियका पत्नी बिजेंद्र, संध्या पत्नी दिलीप, उषा एवं पूजा पत्नी लल्लू तथा रमेश के साला जो बिहार का रहने वाला है सभी एकराय गोल बन्द होकर लाठी, टंगारी, व अन्य धारदार हथियार लेकर उनके घर पर आकर अपशब्दों की भरमार करते हुए जान से मारने की नियत से घर में घुस आएं और सभी को मारने-पीटने लगे।

इस हमले में उनके ससुर मंगल, सास उर्मिला, पति पंकज, देवर अरूण एवं किशन, ननद कविता को हमला बोल कर लहुलुहान कर दिये। जिसमें मंगल की हालत गम्भीर बनी हुई है। सभी को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

आरोप है कि परिवार के लोगों पर हमला बोलकर घायल करते हुए उनके घर में लूटपाट भी की जिसमें पंकज की मोबाइल इत्यादि सहित आलमारी तोड़कर नगदी, गहना इत्यादि भी उठा ले गए हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दिए जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने न तो कोई कार्रवाई की है और ना ही एफआईआर दर्ज की है। जबकि घटना वाले दिन पुलिस अधीक्षक को उनके आवास पर जाकर सूचना दी गई थी जहां से पीड़ित को देहात कोतवाली भेजते हुए कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके कोई तहरीर भी दर्ज न कर पुलिस ने मेडिकल मुआयना कराकर खामोशी का चादर ओढ़ लिया है। जिससे पीड़ित परिवार दहशत में है।

Mirzapur : अजब-गजब प्रेमिका के चक्कर में जनाब काट बैठे हाथ, बिगड़ी हालत तो पहुंचे अस्पताल

मीरजापुर। इश्क भी क्या चीज है जहां न तो भूख लगती है ना ही प्यास। जहां न तो खोने का गम होता है और ना ही समाज की बंदिशों का का कोई ख्याल।

अब इन्हीं जनाब को देखिए मोहब्बत का ऐसा भूत सवार हुआ कि हाथ ही काट बैठे हैं। फिलहाल जनाब का जिला मंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिन्हें देखने वाले भी उमड़ रहे हैं। जनाब का नाम है सनी यादव 20 वर्ष, यह कटरा कोतवाली क्षेत्र के जंगी रोड के रहने वाले बताएं जा रहें हैं।

प्रेमिका के चक्कर में हाथ काट जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे हैं जहां डॉक्टरों द्वारा इनकाका उपचार किया जा रहा है। यह बड़े ही सुरेले अंदाज में घटनाक्रम को भी बताते हैं।

प्रेमिका से किसी बात को लेकर अनबन हो गई और बात न बनी तो खुद को ही ज़ख्मी कर बैठे हैं। अब यह अलग बात है कि इनके इस कृत्य से ही भले ही प्रेमिका के सेहत पर कोई असर न पड़ा हो लेकिन यह जनाब जरुर लोगों में चर्चा का विषय बन बैठे हैं।

मिर्ज़ापुर: चौकी प्रभारी मुकेरी बाजार बुद्धि सागर यादव के खिलाफ व्यापारियों, नागरिकों में नहीं थम रहा आक्रोश

मीरजापुर। प्रदेश सरकार, पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों यहां तक की जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन की चेतावनी और सख्ती का असर महकमे के कुछ लोगों को तनिक भी रास नहीं आ रहा है। वह अपनी ही सत्ता संचालित कर रहे हैं।

जिसका असर यह है कि लोगों में उनके खिलाफ जनाक्रोश पनपने लगा है। ताजा मामला मुकेरी बाजार पुलिस चौकी से जुड़ा होना बताया जा रहा है। जहां रक्षाबंधन पर्व से शुरू हुआ चौकी प्रभारी को लेकर उपजा विरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को व्यापारियों, नागरिकों का प्रतिनिधि मंडल भाजपा सभासद अलंकार जायसवाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक अभिनंदन से मिला है।

इस दौरान लोगों ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि कटरा कोतवाली क्षेत्र के मुकेरी बाजार में आये दिन चौकी इंचार्ज द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व त्योहारी बाजार होने के कारण मुकेरी बाजार की सारी दुकाने खुली हुई थीं और दुकानों में ग्राहक भी थे रात लगभग 10:30 से 10:45 के बीच में चौकी इंचार्ज बुद्धिसागर यादव के द्वारा ड्रिंक (शराब के नशे में) करके हुए आए और व्यापारियों को गाली देने लगे। दुकान पर कपड़े टंगे हुए थे उसको अपने लाठी द्वारा गाली देते हुए फाड़ दिया गया तथा व्यापारियों की दुकानों पर माताएं-बहने भी बैठती हुई थी।

चौकी प्रभारी पूरी तरह से शराब के नशे में चूर होकर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते जा रहे थे। जिन्हें रोकने टोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिसिया रौब में बिफर पड़े। उन्हें इस बात का भी लिहाज नहीं रहा है कि सामने महिलाएं हैं, बेटियां हैं तो पारंपरिक पर्व भी है। चौकी प्रभारी बुद्धि सागर यादव के क्रियाकलापों से

पहले से ही लोग तंग थे। इस घटना से व्यापारीगण मानसिक व सामाजिक रूप से डरे व सहमे हुए है, इसके पूर्व भी इनके द्वारा यही हरकत किया जा रहा है, लेकिन उस दिन इतना ज्यादा व्यापारियो के साथ उत्पीड़न किया गया कि जिसकी लोगों ने कल्पना तक नहीं की थी। चौकी प्रभारी के कोप से व्यापारीगण सहमे हुए है। आरोप लगाया है कि इनको मुकेरी बाजार चौकी पर आए हुए दो वर्ष से ज्यादा समय हो गया हैं। इनका स्थानांतरण करते हुए, इनके ऊपर न्यायोचित कार्यवाही की जाए अन्यथा नागरिक इनके खिलाफ सड़क पर उतरने को विवश होंगे।

मिर्ज़ापुर : पंखे से टकराकर महिला हुई गंभीर रूप से घायल

मिर्जापुर। छत फैन से टकराकर एक 32 वर्षीया महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार थाना देहात कोतवाली के अघोरी अर्जुनपुर मनन देवी पत्नी बंटी शर्मा 32 वर्ष कमरे के अंदर चारपाई पर चढ़कर कपड़ा उतार रही थी, कि तभी मनन देवी का हाथ पंखे में जाकर टकरा गया जिससे उनके हाथों में गंभीर चोटे आ गई। जिला अस्पताल ले आया गया जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।

मिर्जापुर : टेबल फैन में उतर रहें करंट की चपेट में आकर अधिवक्ता की मौत



मिर्ज़ापुर। घर में लगे टेबल फैन में उतर रहें करंट की चपेट में आने से एक अधिवक्ता की मौत हो गई है। देहात कोतवाली थाना अंतर्गत भटेवरा गांव निवासी अधिवक्ता अमरेश चंद दुबे पुत्र श्याम नारायण दुबे 55 वर्ष मंगलवार को सुबह नाश्ता करने के बाद कचहरी जाने के लिए कपड़ा पहनकर तैयार हो रहे थे।

इसी बीच उन्होंने टेबुल फैन को अपने तरफ घूमाने का प्रयास किया ही था कि फैन में उतर रहें करंट की चपेट में आने से वह उसी में चिपक गए। मौके पर मौजूद परिवार के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें जिला मंडलीय अस्पताल ले आए जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया। अधिवक्ता की मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था।

मिर्जापुर : पागल कुत्ता का खौफ, घर के पास खेल रहे बालक को किया लहूलुहान, फैला दहशत

मिर्ज़ापुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों पागल कुत्तों का आतंक व्याप्त हो गया है। जिनकी धरपकड़ न होने से इनका खौफ बढ़ता ही जा रहा है। जिले के थाना देहात कोतवाली अंतर्गत दुबरा पहाड़ी गांव में पागल कुत्ता ने घर के बाहर खेल रहे शिवांश पुत्र शिव शंकर 3 वर्ष को काट कर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया।

चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने किसी तरह उसे बचाते हुए अन्य बच्चों को भी बचाया है। घायल बालक को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है।

मिर्ज़ापुर: इंडी गठबंधन के लोगों ने आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया : केशव प्रसाद मौर्य

मीरजापुर। मझवां विधानसभा उप चुनाव के लिए मझवां विधानसभा के कछवां मंडल एवं सीटी उत्तरी मंडल में संगठनात्मक एवं जनप्रतिनिधि की बैठक दो सत्रों में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ने जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों के साथ मझवां विधानसभा उप चुनाव के दृष्टिगत भाजपा की संगठनात्मक बैठक में देवतुल्य कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन में सदैव ये मजबूती रहनी चाहिए कि टिकट चाहे जिसे मिले, कमल का फूल जरूर खिलेगा।

टिकट के लिए बहुत सारे आवेदक होते हैं, लेकिन हमारा लक्ष्य केवल कमल खिलाना है। हम सभी कार्यकतार्ओं का एक ही लक्ष्य ही संदेश जन-जन तक पहुंचाना है 2027 में 2017 फिर से दोहराना है। हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के लोगों ने आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह करने का काम किया, लेकिन आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ता आने वाले उप चुनाव में केंद्र व प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन पहुंचाने का काम करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ता सर्वोपरि हैं और कार्यकर्ता ही केशव हैं।

इसी क्रम में क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बैठक की प्रस्तावना रखते हुए कहा कि विधानसभा में मंडल, शक्ति केन्द्र एवं बूथ स्तर तक की संरचना मुख्य अतिथि को विस्तार से बताया। कार्यक्रम को अनिल राजभर कैबिनेट मंत्री, श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उप्र सरकार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रतिष्ठा परक चुनाव है, इसे किसी भी हाल में जीतना है। आशीष पटेल कैबिनेट मंत्री तकनीकी शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण, बाट एवं माप मंत्री ने कहा कि हाल ही में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एनडीए कार्यकतार्ओं ने पटकनी देने का कार्य किया था।

आने वाले उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को 50,000 से अधिक वोटों से जिताने का कार्य करेंगे। रामकेश निषाद जल शक्ति विभाग राज्यमंत्री, भूपेश चौबे विधायकराबर्ट्सगंज ने संबोधित किया। अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि मझवां विधानसभा का प्रभारी बनकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आये हैं। आगामी उप चुनाव में कार्यकर्ता जी जान से लगकर ऐतिहासिक मतों से जिताने का काम करेंगे। भाजपा जिला प्रभारी श्रीमती सरोज कुशवाहा ने कार्यक्रम में आये हुए मंचासीन अतिथियों एवं सभी कार्यकतार्ओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम संयोजक प्रणेश प्रताप सिंह रहे।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधायक, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक घोरावल अनिल मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया, ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार सिंह, इन्द्र बहादुर पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, ओम प्रकाश केशरी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, विधानसभा प्रभारी हौसिला पाठक, विधानसभा संयोजक शिव शरण राय, पूर्व जिलाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, प्रेम सिंह गर्ग, मनोज जायसवाल, उत्तर कुमार मौर्य, अनिल सिंह, मंडल प्रभारी विपुल सिंह, रामकुमार विश्वकर्मा, शिव कुमार राय, राजेश कुमार, बृजेश कुमार दूबे, मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह, राजन केशरी, राजेश सोनकर, प्रमोद कुमार पाण्डेय, सुजीत सिंह, 5 मंडलों प्रवासी, सतेश राय, संजय सिंह, तरुण राय, शशांक चौबे, मनीष बिन्द, शक्ति केंद्र संयोजक, प्रभारी, प्रवासी के साथ ग्राम प्रधान के साथ अन्य अपेक्षित क्षेणी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मिर्ज़ापुर: श्रद्धा पूर्वक याद किए गए अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस

मिर्ज़ापुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला इकाई द्वारा अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है तथा उनके पगमार्गो पर चलकर देश समाज की भलाई के लिए कार्य करने का आह्वान किया गया है। रविवार को शहीद उद्यान स्थित पार्क में अमर शहीद नरेश चंद्र श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इसी क्रम में आजाद हिन्द सेना के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान सुजीत श्रीवास्तव, डॉ अरविंद श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष रत्नेश श्रीवास्तव, सतीश सिन्हा, गिरजेश सिन्हा समेत कई लोग उपस्थित रहें।