/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz 11 जनपदों के 23 केंद्रों पर यूपी कैटेट परीक्षा कल से Ayodhya
11 जनपदों के 23 केंद्रों पर यूपी कैटेट परीक्षा कल से


कुमारगंज अयोध्या‌।उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा मंगलवार को प्रदेश के 11 जनपदों के 23 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी ।

प्रवेश परीक्षा कराने के लिए कृषि विश्वविद्यालय से ड्यूटी में लगे सभी कर्मचारी व अधिकारी मंगलवार को तड़के अयोध्या में बने परीक्षा केंद्रों पर रवाना हो गए। आज स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं होगी।

12 जून को प्रथम पाली में स्नातकोत्तर एवं पीएचडी की प्रवेश परीक्षा एवं द्वीतीय पाली में एमबीए कृषि पाठ्यक्रम हेतु परीक्षाएं आयोजित होंगी। कृषि विवि के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा की प्रवेश परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। परीक्षा केंद्र की फोटोग्राफी के साथ-साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी जिससे असहज स्थिति उत्पन्न करने वालों की पहचान की जा सके। परीक्षा केंद्रों पर आधुनिक तरीके से अभ्यर्थियों के सत्यापन कराए जाएंगे जिससे कि मुन्ना भाईयों पर पूरी तरह से नकेल कसी जा सके ।

कृषि विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अयोध्या में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिसमें गुरुनानक इंटर कॉलेज, निकट रायबरेली चौराहा बाइपास, गर्ल्स गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, सिविल लाइन (जीजीआईसी) पर परीक्षां आयोजित होंगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल में प्रवेश करने के लिए प्रवेश पत्र रखना अनिवार्य होगा। जो अभ्यर्थी प्रवेश पत्र लेकर नहीं पहुंचेंगे उन्हें परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा।

यह परीक्षा प्रदेश के कुल 11 शहरों में आयोजित की जा रहीं हैं। जिसमें मेरठ, कानपुर, अयोध्या, बांदा, वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, आजमगढ़, झांसी तथा गोरखपुर शामिल है। यूपी कैटेट परीक्षा में इस बार एक नए कृषि विश्वविद्यालय का नाम जुड़ गया है। इस बार अभ्यर्थी यूपी कैटेट परीक्षा के द्वारा महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुशीनगर में भी कृषि शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश ले सकेंगे।

तीर्थ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निन्दा

अयोध्या।जम्मू कश्मीर में तीर्थ यात्रियों के बस पर आतंकियों द्वारा किया गया कायराना हमला अति दुखद एवम् अति निंदनीय है । इस हमले में मृतक लोगों के प्रति सच्ची व भावभीनी श्रद्धांजलि घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना बहुजन समाज पार्टी अयोध्या मंडल के प्रभारी पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कुमार विमल ने किया है ।

इस अवसर पर बसपा नेता विमल ने कहा कि केंद्र की सरकार आतंकियों के विरुद्ध अभियान चला कर कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही करें तथा मृतक परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता घायल तीर्थ यात्रियों का फ्री में समुचित इलाज किया जाय और घायल परिजनों को 20 लाख रुपए की सहायता दिया जाए ।

पुलिस अधिकारियों ने दी बधाई







अयोध्या।प्रवीण कुमार, पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त उपनिरीक्षक अरविन्द सिंह के निरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर वर्दी में स्टार लगाकर बधाई और शुभकामनाएं दी गयी एवं समाज के प्रति दायित्व एवं कर्तव्यों की जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया।







परिक्षेत्रीय कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुलिस महानिरीक्षक, अयोध्या परिक्षेत्र, अयोध्या के जनसंपर्क अधिकारी अरविन्द सिंह को मिठाई खिलाकर बधाई दिया। इस अवसर पर निरीक्षक अक्षय कुमार, निरीक्षक बेचू यादव,गोपनीय सहायक नवीन सिंह, उपनिरीक्षक रणजीत यादव, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश पाण्डेय, उपनिरीक्षक लिपिक सुरेश मौर्य इत्यादि मौजूद रहें।

वोट कम मिलना, वोट ज्यादा मिलना परिणाम प्रतिकूल होना अनुकूल होना डेमोक्रेसी की खूबसूरती- नरेंद्र कश्यप

अयोध्या।पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री नरेंद्र कश्यप का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने सर्किट हाउस में विभागीय बैठक किया ।

इस दौरान उन्होने कहा कि हमारी सरकार और संगठन के लोगों ने परिश्रम की पराकाष्ठा की है, प्रधानमंत्री गृहमंत्री रक्षा मंत्री मुख्यमंत्री हम जैसे तमाम कार्यकर्ता अपने-अपने दायित्व का निर्वहन किया है, सबने भरसक प्रयास किया है, सरकार की उपलब्धियां पार्टी के नेतृत्व ने जन-जन तक पहुंचाने में पूरी भूमिका निभाई है । लेकिन कहीं न कहीं विपक्ष दुष्प्रचार को करने में कामयाब हो गया, हमें प्रदेश की जनता को अपने पार्टी के माध्यम से सरकार के माध्यम से आग्रह करेंगे कि वह विपक्षियों के जो षड्यंत्र था संविधान बदलने की बात करने का,आरक्षण समाप्त करने का उसको समझे ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सच्चे प्रहरी हैं, जो हमेशा राष्ट्र सेवक के रूप में स्वीकार किया है, देश की सेवा के लिए उन्होंने अपना पूरा सर्वत्र लगाया है, बिना रुके बिना थके प्रधानमंत्री ने 10 साल बेहतरीन सरकार चलाया है, देश के लोग प्रधानमंत्री के कार्य को अवश्य समझेंगे, वोट ज्यादा मिलना कम मिलना, परिणाम अनुकूल प्रतिकूल होना यह डेमोक्रेसी की खूबसूरती है ।

अयोध्या के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने की प्रधानमंत्री जी की सराहना

अयोध्या।अयोध्या में मुख्य पुजारी आचार्य सतेंद्र दास ने नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी है । इस अवसर पर आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयास से राम मंदिर का निर्माण हुआ और अयोध्या का विकास हुआ ।

उन्होने कहा कि अभी बहुत से कार्य शेष है इसीलिए पीएम के रूप में तीसरी बार शपथ ली । उन्होने कहा कि अयोध्या के साथ पूरे देश के विकास की जिम्मेदारी पीएम नरेंद्र मोदी की है । उन्होने कहा कि एनडीए की सरकार पूरे पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करेगी । उन्होंने कहा कि विपक्ष विघ्न करेगा लेकिन कामयाब नही होगा । उन्होने कहा कि घटक दलों के साथ पीएम सूझबूझ के साथ चलाएंगे सरकार ।

उन्होने कहा कि अयोध्या को सोशल मीडिया पर कोसना गलत , प्रत्याशी का अपना उत्तरदायित्व होता , उन्होंने अयोध्या पर ध्यान नहीं दिया , चुनाव में परिवर्तन होते रहते , बीजेपी ने शिक्षा ग्रहण की अब मंथन की जरूरत , राम मंदिर बीजेपी का चुनावी एजंडा नही , राम मंदिर को चुनाव से जोड़ना उचित नहीं , राम मंदिर आस्था का स्थान है । उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर में आस्था रखते है ।

राम पक्षपात नहीं करते जो जिस भाव से आता मिलता आशीर्वाद । उन्होने कहा कि चुनाव के लिए मंदिर का नही हुआ निर्माण , राम आस्था और भक्ति के प्रतीक इस रूप में हुई राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा।

महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ 70 सदस्यीय डेलिगेशन ने प्रभु श्री रामलला के किए दर्शन पूजन


अयोध्या।महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रविन्द्र चौहान रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम जन्मभूमि परिसर में महाराष्ट्र के मंत्री और मेहमानों का स्वागत किया।

रविन्द्र चौहान ने अयोध्या में बनने वाले महाराष्ट्र भवन की जमीन का भी अवलोकन किया। महाराष्ट्र के कई विधायक और उनके परिवार के सदस्य भी इस दौरान उनके साथ में मौजूद रहे। 70 सदस्यीय डेलिगेशन के साथ अयोध्या पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाराष्ट्र से आए अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।

अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री रविंद्र चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश का हजारों सालों से बहुत ही गहरा रिश्ता बना हुआ है।

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। हमें आज यहां आने का सौभाग्य मिला है। इसके साथ ही पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण में भी शामिल होने का अवसर मिला है। इससे पहले हमने रामलला के दर्शन किये हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सरकार के द्वारा चिन्हित जमीन पर भवन बनाने के लिए राज्यों को आमंत्रित किया गया था। उसके अंतर्गत हम भी अयोध्या आए हैं। यहां महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ।

उन्होंने बताया कि यहां ढाई एकड़ में महाराष्ट्र भवन का भक्त निवास बनेगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंदिर से 4 किलोमीटर दूर होगा। ये जगह एयरपोर्ट के भी करीब है। हमें अच्छी लोकेशन पर जगह प्राप्त हुई है। रविन्द्र चौहान ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि उनके साथ महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ वार्ता की है। बताया कि अगले 2 महीने के अंदर यहां महाराष्ट्र भवन का कार्य शुरू हो जाएगा।

विपक्षियों ने साठ गांठ करके कूटरचित कर पीड़ित के नाम फर्जी जीएसटी का फर्म बनाकर बकाये की नोटिस भिजवाया पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत

अयोध्या।थाना कैंट के अंतर्गत निवासी ग्राम हाजीपुर सिंहपुर पीड़ित ओम प्रकाश पुत्र स्व० रामचन्दर एक गरीब व्यक्ति है। पीड़ित अशिक्षित है वह केवल अपना हस्ताक्षर किसी तरह से सीखकर बना लेता है।

पीड़ित आरकेबीके आटो मोबाइल्स वर्तमान में स्मार्ट व्हील प्रा० लि० जिसके फर्म के स्वामी विक्रम सर्राफ पुत्र अज्ञात निवासी गोरखपुर के यहां मारूति वर्कशाप सहादतगंज पर साफ सफाई का कार्य नौकरी के रूप में करके अपना व परिवार का जीविको पार्जन वर्ष 2018 तक करता था वर्ष 2018 में पीड़ित को नौकरी से हटा दिया गया था ज्ञातव्य रहे कि पीड़ित को साफ सफाई का ठेकेदार बनाकर जीएसटी का फर्म मेसर्स ओम प्रकाश नं० जी एस टी नं0-09 ए वी पी पी ओ 8997 सी 1 जेड एस है जबकि पीड़ित को उक्त फर्म बनाने की कोई जानकारी नहीं थी अशिशित जानकर बिना पीड़ित की सहमति से स्मार्ट व्हील प्रा० लि० में नियुक्त कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी जो एकाउन्ट का कार्य करते हैं।

फर्म के प्रोपराइटर से मिलकर पीड़ित के साथ धोखाधड़ी करने के उ‌द्देश्य से जीएसटी का फर्म बनाया गया है। इधर फर्म के बावत वर्ष 2024 फरवरी में जीएसटी० विभाग से 1,08,033, रूपया 48 पैसे की नोटिस जाने के बाद पीड़ित ने खोज बीन किया और 8 अप्रैल 2024 को कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी से सम्पर्क किया तो पीड़ित को मां बहन की भद्दी-2 गाली देते हुए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया कहा नौकरी छोडने के बाद क्या पूछने आया है इसलिए हम लोगों ने तुम्हारी व्यवस्था तुम्हारे अशिक्षित होने के कारण पहले ही बना दिया है। इस प्रकार विपक्षीगण विक्रम सर्राफ व कौशल किशोर गुप्ता व निर्मल कुमार तिवारी आपस में साठ गांठ करके कूटरचित कर पीड़ित के नाम फर्जी जीएसटी का फर्म बनाकर बकाये की नोटिस भिजवा दिया है।

जो एक आपराधिक कृत्य है। उक्त के सम्बन्ध में पीड़ित ने थाना कैन्ट में प्रार्थनापत्र दिया था कोई कार्यवाही न होने पर आज एसएसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया है और न्याय की गुहार लगाइए विपक्षीगणों पर मुकदमा दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए और हमें न्याय मिले ।

तेज रफ्तार ई रिक्शा व ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत चार छात्राओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल

अयोध्या।पूराकलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे किनारे नैपुरा मजरे नन्हकऊ का पुरवा के सामने पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा की ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार भिड़ंत हुई। भिड़ंत होते ही दोनों वाहन मौके पर ही पलट गए। हादसे में ऑटो सवार चार 4 छात्राओं समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को सीएचसी मसौधा भिजवाया जहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

जहां चार छात्राओं समेत पांच की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लिया है।

बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के उमरनी पिपरी चौराहे से शहर में कोचिंग को जा रही करीब छह छात्राओं को ई रिक्शा पर बैठा कर ई रिक्शा चालक अयोध्या शहर के लिए सुबह 9 बजे रवाना हुआ। बीकापुर पहुंचते ही चालक ने तीन युवकों को और बिठा लिया। तत्पश्चात भरत कुंड चौराहे पर भदरसा निवासी एक अधेड़ समेत 9 लोगों को बिठाकर अयोध्या के लिए निकल पड़ा। नैपुरा गांव पार करते ही नन्हकऊ का पुरवा गांव के सामने पेट्रोल पंप पर तेल भराने को मुड़ रहे ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन‌ पलट गए।

पलटे वाहनों के नीचे दबकर चार छात्राओं समेत नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने हाईवे पर तड़प रहे घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएचसी मसौधा भिजवाया। जहां हालत नाजुक देख सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चार छात्र छात्राओं समेत पांच की हालत गंभीर बताई गई है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ऑटो सवार 9 घायलों में उमाशंकर मौर्य 38 वर्ष निवासी रहेट जलालपुर माफी कोतवाली बीकापुर, प्रिया प्रजापति 17 वर्ष पुत्री राम नारायन निवासी उमरनी पिपरी कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, आसाराम 18 वर्ष पुत्र बुधिराम निवासी सूल्हेपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, किरन 15 वर्ष पुत्री प्रवीण कुमार निवासी सुल्हेपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, रीतू पांडे 17 वर्ष पुत्री पवन कुमार निवासी कोदैला कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, दिनेश कुमार 18 वर्ष पुत्र राम अवतार निवासी नगरमा थाना क्षेत्र गोड़वा रामगंज कासगंज, मोहम्मद शाहिद 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाउल्ला निवासी नगर पंचायत भदरसा थाना पूरा कलंदर, देवी प्रसाद 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जुगनू निवासी अवस्थीपुर मजरुद्दीनपुर कोतवाली क्षेत्र बीकापुर, अंशु कुमारी 19 वर्ष पुत्री बच्चू लाल निवासी उमरनी पिपरी कोतवाली क्षेत्र बीकापुर शामिल है। जिसमें प्रिया प्रजापति, किरन, रीतू पांडेय, व अंशु कुमारी सहित पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ 70 सदस्यीय डेलिगेशन ने प्रभु श्री रामलला के किए दर्शन पूजन

अयोध्या।महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मिनिस्टर रविन्द्र चौहान रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने राम जन्मभूमि परिसर में महाराष्ट्र के मंत्री और मेहमानों का स्वागत किया।

रविन्द्र चौहान ने अयोध्या में बनने वाले महाराष्ट्र भवन की जमीन का भी अवलोकन किया। महाराष्ट्र के कई विधायक और उनके परिवार के सदस्य भी इस दौरान उनके साथ में मौजूद रहे। 70 सदस्यीय डेलिगेशन के साथ अयोध्या पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर महाराष्ट्र से आए अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे।

अयोध्या पहुंचे महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री रविंद्र चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र उत्तर प्रदेश का हजारों सालों से बहुत ही गहरा रिश्ता बना हुआ है।

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है। हमें आज यहां आने का सौभाग्य मिला है। इसके साथ ही पीएम मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के शपथ ग्रहण में भी शामिल होने का अवसर मिला है। इससे पहले हमने रामलला के दर्शन किये हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सरकार के द्वारा चिन्हित जमीन पर भवन बनाने के लिए राज्यों को आमंत्रित किया गया था। उसके अंतर्गत हम भी अयोध्या आए हैं। यहां महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं ।

उन्होंने बताया कि यहां ढाई एकड़ में महाराष्ट्र भवन का भक्त निवास बनेगा। यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंदिर से 4 किलोमीटर दूर होगा। ये जगह एयरपोर्ट के भी करीब है। हमें अच्छी लोकेशन पर जगह प्राप्त हुई है। रविन्द्र चौहान ने इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि उनके साथ महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने उत्तर प्रदेश के अधिकारियों के साथ वार्ता की है। बताया कि अगले 2 महीने के अंदर यहां महाराष्ट्र भवन का कार्य शुरू हो जाएगा।

एसडीएम सोहावल ने पक्षी विहार का किया निरीक्षण

सोहावल अयोध्या : शिकारियो के चंगुल तथा सूखती झील के चंगुल मे फंसी समदा झील का उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सेनी ने निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मछलियों की सुरक्षा के लिए किए गये उपायो की जानकारी मौजूद वन कर्मियो के तैनात गार्डो से ली।मोवईय्या कपूर तथा दौलत पुर के स्थानीय एक दर्जन से अधिक निवासियो की झील मे पानी कम होने के कारण पानी भरने तथा मौजूद जल कुभी को साफ करने के लिए श्रमदान करने की मांग की गयी।

एसडीएम सोहावल ने सचिव अयोध्या आवास विकास प्राधिकरण को इच्छुक श्रमदान करने वालो को अनुमति देने तथा झील सूखने से मछलियो का जीवन बचाने के लिए जल भराए जाने को पत्र लिखा। इस बाबत मे सैनी ने बताया कि विगत एक माह से पक्षी विहार समदा झील मे विभागीय अधिकारियो की लापरवाही के कारण पक्षियो के साथ मछलियो से संबधित खबरे मीडिया की सुर्खियो मे रहा है।

अयोध्या राम मंदिर के निर्माण के बाद शासन द्वारा प्रयर्टन स्थल को रूप दिया गया।जिसकी देखरेख वन एवं अविप्रा को जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिसे मूर्त रूप देने की हमारी भी जिम्मेदारी है।मौके पर निरीक्षण मे निकली खामियो को सुधार एवं श्रमदान करने वालो को अनुमति देने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गये है़