/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1496467143592709.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1496467143592709.png StreetBuzz झारखंड के शिक्षा सचिव बने आईएएस मनोज कुमार, वर्तमान में वे पर्यटन सचिव हैँ,शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी इन्हे मिला Jharkhand
झारखंड के शिक्षा सचिव बने आईएएस मनोज कुमार, वर्तमान में वे पर्यटन सचिव हैँ,शिक्षा सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी इन्हे मिला

झारखंड डेस्क

रांची। आईएएस मनोज कुमार को शिक्षा सचिव का अतिरिक्‍त प्रभार सौंपा गया है। वर्तमान में वह पर्यटन सचिव हैं। इसका आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिया है।

शिक्षा सचिव के पद पर पदस्‍थापित उमा शंकर सिंह लोकसभा चुनाव में ओडिशा के कटक लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रेक्षक बनाया गया है। वे 5 मई, 2004 को चले गए हैं।

कार्मिक विभाग के आदेश में कहा गया है कि उमा शंकर सिंह के सामान्‍य प्रेक्षक कार्य की अवधि के लिए मनोज कुमार अपने कार्यों के साथ शिक्षा सचिव के अतिरिक्‍त प्रभार में रहेंगे।

जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट ने दी अंतरिम राहत, उसके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर लगाई रोक

झारखंड डेस्क

गिरिडीह से निर्दलीय प्रत्याशी

जयराम महतो को रांची सिविल कोर्ट ने अंतरिम राहत दी है। अदालत ने इस मामले में जयराम महतो के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा दी है। 

अदालत ने मामले में पुलिस से केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। पिछले दिनों नामांकन के दौरान पुलिस जयराम महतो को गिरफ्तार करने पहुंची थी, लेकिन वे चकमा देकर वहां से निकल गए थे।

नामांकन के ही गिरफ्तारी नही देने के आरोपित

जयराम महतो एक मई को नामांकन के बाद डीसी कार्यालय व पिंड्राजोरा स्थित सभा स्थल पर गिरफ्तारी नहीं देने के आरोपित हैं। उन्‍होंने अग्रिम जमानत के लिए आवेदन बोकारो व्यवहार न्यायालय में दिया है। मंगलवार को इस पर सुनवाई हुई।

मामले में जेल भेजे गए तीन आरोपितों में रिजवान अंसारी, फरजान खान और संजय महतो की जमानत सुनवाई के बाद अदालत ने मंजूर कर ली। हालांकि, तीनों आरोपित जेल से बाहर सोमवार को नहीं आ सके। संभव है मंगलवार को तीनों बेल बाउंड भरेंगे।

क्या था मामला..?

पूरे मामले की एफआइआर रांची नगड़ी थाना के सब इंस्पेक्टर रितेश कुमार की शिकायत पर दर्ज हुई थी। शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह नगड़ी थाना में जयराम के खिलाफ दर्ज एक पुराने मामले के अनुसंधानकर्ता हैं।

इस वर्ष 13 मार्च को इस कांड का उन्हें अनुसंधान दिया गया। रांची सिविल कोर्ट से आरोपित के खिलाफ इस मामले में गैर जमानतीय वारंट जारी है। इस वारंट को तामिला के लिए धनबाद के तोपचांची थाना में भेजा गया था।

यहां से वारंट अग्रिम कार्रवाई के लिए वापस पुलिस ने कर दिया। नामांकन की सूचना मिलने के बाद वह रांची मुख्यालय डीएसपी द्वितीय अरविंद कुमार के अलावा ओरमांझी थानेदार आलोक सिंह के साथ जयराम को गिरफ्तार करने आए। यहां भी एसपी से गिरफ्तारी में सहयोग मांगा गया था।

झारखंड में ईडी की कार्रवाई आज मंगलवार् को दूसरे दिन भी जारी,आज 7 नए जगह पर भी की गयी छापेमारी,आज भी मिले करोड़ो रुपये


झारखंड डेस्क

रांची में सोमवार को शुरु की गयी काले धन पर ईडी की कार्रवाई आज मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को ईडी सात नयी जगहों पर छापेमारी कर रही है। 

आज की छापेमारी में ईडी के हाथों फिर करोड़ों रुपये लगे हैं। बता दें कि इस बीच झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम के ओएसडी संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद भी ईडी की नये ठिकानों पर छापेमारी के जारी है। 

गौरतलब है कि सोमवार को हुए ईडी की रेड में 35 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। आज की रेड में ईडी के हाथ कितना नकद लगा है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। क्योंकि नोटों की गिनती के लिए बैंक से नोट गिनने वाली मशीन मंगायी गयी है। गिनती के बाद ही बरामद नकदी के बारे में पता चल पायेगा।

दूसरे दिन भी ईडी की टीम एक साथ सात नये ठिकानों पर रेड मारी। जानकारी के मुताबिक, सिंह मोड़ के पास रहने वाले एक बिल्डर के साथ-साथ रांची के रातू और आईटीआई बस स्टैंड के पास रहने वाले दो बिल्डरों के यहां छापेमारी चल रही। 

दूसरी तरफ ईडी की टीम ने रांची के डोरंडा इलाके में रहने वाले कांट्रेक्टर के ठिकानों पर छापा मारा है। यहां से करोड़ों नगद बरामद की सूचना है। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे से ईडी ने सात नए ठिकानों पर एक साथ रेड शुरू की है।

धनबाद में ट्राफ़िक जाम से निजात दिलाने के लिए गया पुल के नये अंडरपास के लिए चुनाव के बाद तीसरी बार टेंडर निकाला जायेगा



झारखंड डेस्क धनबाद.गया पुल के नये अंडरपास के लिए तीसरी बार टेंडर निकाला जायेगा. चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद ऑन लाइन टेंडर किया जायेगा. गया पुल अंडरपास को लेकर कुछ न कुछ तकनीकी कारणों से पिछले पांच साल से काम लटका हुआ है. सबसे पहले टेंडर में प्रधान कंस्ट्रक्शन को टेंडर अवार्ड किया गया था लेकिन तकनीकी कारणों से टेंडर रद्द कर दिया गया. इसके बाद दूसरा टेंडर निकाला गया, लेकिन इसमें एक भी संवेदक ने भाग नहीं लिया. लिहाजा अब चुनाव आचार संहिता के बाद तीसरी बार ऑन लाइन टेंडर फ्लोट किया जायेगा. आरसीडी के मुताबिक गया पुल नये अंडरपास के लिए 23.84 करोड़ का डीपीआर बना था. कुछ सप्लीमेंट बजट को डीपीआर में जोड़कर टीएस किया गया. इसमें 5.57 करोड़ रुपये मुआवजा व कुछ यूटिलिटी को जोड़ा गया. 30.50 करोड़ का डीपीआर तैयार किया गया. कैबिनेट से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. दूसरी बार जो टेंडर निकाला गया, वह संशोधित डीपीआर के आधार पर निकाला गया था, लेकिन किसी संवेदक ने टेंडर में भाग नहीं लिया. चुनाव आचार संहिता के बाद नये सिरे से टेंडर निकाला जायेगा. वर्तमान अंडरपास से 14.9 मीटर दूर बनेगा नया अंडरपास : नया अंडरपास वर्तमान अंडरपास से 14.9 मीटर दूर बनेगा. नया अंडरपास 66 मीटर लंबा व नौ मीटर चौड़ा होगा. इसमें वन वे इंट्री होगी. एक अंडरपास से गाड़ी जायेगी तो दूसरे से गाड़ी आयेगी. नया अंडरपास बनने के बाद श्रमिक चौक में जाम की समस्या समाप्त हो जायेगी.
रांची सहित इन जिलों में आज पड़ सकते हैं ओले, यहां बारिश और वज्रपात





*रांची :* झारखंड की राजधानी रांची सहित कई जिलों में कल यानी 7 मई को ओले पड़ेंगे। कई जिलों में बारिश होगी। आंधी चलने के साथ वज्रपात भी होगा। इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यह जानकारी एयरपोर्ट स्थित रांची मौसम केंद्र ने 6 मई, 2024 को दी।

*तापमान में गिरावट होगी*

मौसम केंद्र के अनुसार राज्‍य में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट हो सकती है। इसके बाद अगले 2 दिनों में इसमें कोई बदलाव की उम्‍मीद नहीं है। *आज से यहां होगी बारिश* केंद्र के अनुसार 7 से 9 मई को कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश हो सकती है। राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर 10 से 12 मई तक बारिश होगी।

*आज से यहां आंधी-वज्रपात*

केंद्र के अनुसार 7 मई को राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात होने की आशंका है। हवा की स्‍पीड 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। राज्‍य के उत्तर-पूर्वी, मध्‍य और दक्षिणी भागों में 8 मई को कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात होने की आशंका है। इस दौरान हवा की स्‍पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा जिलों में पड़ने की संभावना है।

इसी तरह 9 मई को राज्‍य के उत्‍तर-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात की आशंका है। इसका असर पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा जिले में देखने को मिलेगा। राज्‍य के उत्तर-पूर्वी, मध्‍य और दक्षिणी भागों में 10 मई को कहीं-कहीं पर गर्जन और तेज हवा का झोंका चलने के साथ वज्रपात होने की आशंका है। इस दौरान हवा की स्‍पीड 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा होने की संभावना है। इसका असर देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज, रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा जिलों में पड़ने की संभावना है। पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा जिले में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात होने की आशंका है।

*इन जिलों में पड़ेंगे ओले*

केंद्र के अनुसार 7 मई को पश्चिम सिंहभूम, खूंटी, रांची, रामगढ़, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, देवघर जिले में कहीं-कहीं ओला पड़ने की आशंका है।
धनबाद् जिला के गोविन्द्पुर थाना क्षेत्र से नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री चलाने के आरोपी पिता-पुत्र को पुलिस ने भेजा जेल



झारखंड डेस्क धनबाद् जिला के गोविंदपुर थाना क्षेत्र में नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री चलाने और केमिकल युक्त कोल्ड ड्रिंक बाजार में बेचने के आरोप में गिरफ्तार बाप-बेटे को गोविंदपुर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. रविवार को गोविंदपुर पुलिस ने बरियो मोड़ स्थित देवकी वस्त्रालय के पीछे छापेमारी कर नकली कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था. इस दौरान फैक्ट्री संचालक बाप-बेटे टीटीचापुड़ी निवासी श्यामपद मंडल एवं मनोज मंडल को गिरफ्तार किया था. डीएसपी शंकर कामती एवं थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि दोनों बाप-बेटे मिलकर केमिकल युक्त कोल्ड ड्रिंक तैयार कर बेचते थे. उनके पास कोल्ड ड्रिंक बनाने का लाइसेंस नहीं था. इसके सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. कोल्ड ड्रिंक बनाने वाली मशीन भी जब्त की गयी है. क्या हुआ बरामद: आरक्षी उपाधीक्षक एवं पुलिस इंस्पेक्टर ने बताया कि छापेमारी में पुलिस को पीला रंग का द्रव्य भरा हुआ मैंगो फ्रूटी के रैपर लगे 200 एमएल की 22 पेटी बोतल, पीला रंग का द्रव्य भरा 200 एमएल के 72 बोतल, पीला रंग का द्रव्य भरा हुआ 200 एमएल के 235 बोतल, एक बोरी पीले रंग के ढक्कन, फ्रेश फ्रूटी जूस मैंगों के रैपर लगे 100 एमएल की दो पेटी बोतल, हरे रंग का मैंगो फ्रूटी फ्रेश एंड जूसी का रैपर लगा 200 एमएल की तीन पेटी बोतल, एक बोरी हरे रंग के ढक्कन, लीची ड्रिंक का रैपर लगे 100 एमएल के 252 पीस पाउच, मैंगो का लिक्विड 500 एमएल का 18 पीस, सिंथेटिक सॉफ्ट ड्रिंक कंसंट्रेट एंड मिक्स लीची 100 ग्राम लिखा हुआ हरे रंग का पैकेट पाउडर 4 पीस, सिंथेटिक सॉफ्ट ड्रिंक ऑरेंज लिक्विड 100 एमएल का पीला कलर का पाउच सात पीस, मिक्स फ्रूटी जूस 100 एमएल लिखा हुआ गुलाबी रंग का रैपर 30 बंडल, हरे रंग का रैपर 36 बंडल, पीले रंग का रैपर 36 बंडल, पीला रैपर 17 बंडल, ब्राउन रंग का रैपर 19 बंडल, जीरा मसाला रैपर 15 बंडल, पीला एवं सफेद रंग का पाउच 19 बंडल के अलावा एक फिलिंग मशीन, कंप्रेसर, मोटर, कैप सीलिंग मशीन एवं हिट गन आदि जब्त किये गये हैं. छापामारी टीम में थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद, दारोगा चिंतामन रजक, गुरुदयाल सबर, अमृता खलको एवं जमादार लक्ष्मी नारायण महतो आदि शामिल थे. डीएसपी के अनुसार पुलिस ने भादवि की धारा 420,468,471,272,273/34 व अन्य धाराओं के तहत प्राथमिक की दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है. इधर गिरफ्तार बाप-बेटा को थाना हाजत से छुड़ाने के लिए पैरवी करने रविवार से सोमवार तक दर्जनों लोग थाना पहुंचे थे.
ईडी ने कैस कांड में आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उसके नौकर जहांगीर आलम को किया गिरफ्तार,आज होगी कोर्ट में पेशी

झारखंड डेस्क झारखंड में लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने बड़ी करवाई करते हुए सोमवार देर रात मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया। आज दोपहर दोनों को कोर्ट ले जाये जाएंगे, जहां ईडी का आग्रह करेगी।

कल सोमवार को राज्य सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से जुड़े आधा दर्जन ठिकानों पर सोमवार को एक साथ ईडी ने छापामारी की। छापामारी में ईडी को अलग-अलग ठिकानों से करीब 35.23 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल और उनके नौकर जहांगीर आलम, दो इंजीनियरों कुलदीप मिंज व विकास कुमार तथा ठेकेदार मुन्ना सिंह के आवास पर भी छापामारी की।

इसमें सर्वाधिक 31.20 करोड़ रुपये मंत्री के निजी सचिव संजीव कुमार लाल के नौकर जहांगीर आलम के हरमू रोड स्थित फ्लैट से मिले हैं। इसके अलावा ठेकेदार मुन्ना सिंह के यहां से 2 करोड़ 93 लाख और एक अन्य ठिकाने से 10 लाख रुपये बरामद हुए।

बरामद नोटों को गिनने के लिए कई मशीनें लाई गईं, जबकि उन्हें ले जाने के लिए 10 बड़े बक्से व बैग लाए गए थे। देर रात तक बरामद रुपयों की गिनती जारी थी। इस छापेमारी में भारी मात्रा में डिजिटल उपकरण व दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता से जुड़े मामले में ईडी ने जा यह कार्रवाई ईडी ने यह कार्रवाई ग्रामीण कार्य विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से जुड़े मामले में की है। वीरेंद्र राम को टेंडर घोटाले में ईडी ने 23 फरवरी 2023 को गिरफ्तार किया था।

उसके बाद से ही वह जेल में बंद हैं। ईडी ने वीरेंद्र राम के विरुद्ध छानबीन में यह खुलासा किया था कि उन्होंने टेंडर कमीशन के माध्यम से करीब सवा सौ करोड़ की संपत्ति अर्जित की है। ईडी ने उसके बाद वीरेंद्र राम के पांच अन्य सहयोगियों को भी दबोचा था। बार-बार बेहोश होते रहे निजी सचिव संजीव कुमार लाल मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव कुमार लाल रुपयों की बरामदगी के बाद बार-बार बेहोश होते रहे।

उनके सरकारी आवास पर ही उनका नौकर जहांगीर आलम रहता था। सर सैयद रेसिडेंसी का फ्लैट जहांगीर आलम के नाम पर ही तीन महीने पहले लिया गया था, लेकिन वह फ्लैट में नहीं रहता था। ईडी ने जब संजीव कुमार लाल के सरकारी आवास पर छापेमारी की तो जहांगीर वहीं मिला। छानबीन में उसने अपने फ्लैट की जानकारी दी, जहां की चाबी के साथ ईडी उसे लेकर फ्लैट पर पहुंची।

जब ईडी ने फ्लैट खोला तो वहां नोटों का ढेर देखकर भौचक्क रह गई। वहां करीब 25 करोड़ रुपये से अधिक रुपये होने के अनुमान हैं, जिसकी गिनती देर रात तक चलती रही। ईडी सभी संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

छापेमारी देर रात तक चलती रही। ईडी ने रांची के पीपी कंपाउंड में ठेकेदार मुन्ना सिंह, सेल सिटी में इंजीनियर विकास कुमार व बोड़ेया में ठेकेदार कुलदीप मिंज के ठिकानों को भी तलाशा है। मुन्ना सिंह कुसुम विहार के गीतांजलि अपार्टमेंट में रहता है। मूलत: वह बक्सर के दुल्लहपुर का रहने वाला है। संजीव लाल की पत्नी भी है रियल इस्टेट कंपनी में निदेशक मुन्ना सिंह पहले गीतांजलि रियल इस्टेट में था। अभी वह तेजस्विनी रियल इस्टेट में से जुड़ा है।इस कंपनी की निदेशक संजीव लाल की पत्नी है।

मुन्ना विवादास्पद जमीन और फ्लैट के नकली कागजात बनाकर खरीद-बिक्री करने में भी माहिर है। अब तक ये हो चुके हैं गिरफ्तार ग्रामीण कार्य विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम, उनका भतीजा आलोक रंजन, वीरेंद्र राम के चार्टर्ड अकाउंटेंट मुकेश मित्तल का सहयोगी हरीश यादव, उनके सहयोगी नीरज मित्तल, राम प्रकाश भाटिया व तारा चंद।
गिरिडीह से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा ने किया नामांकन


झारखंड डेस्क

बोकारो: गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से झामुमो समर्थित इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो परांपरिक ढोल नगाड़ा के साथ हजारों समर्थक के साथ बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां अपना नामांकन पत्र सौपा.

 साथ में डुमरी विधायक सह झारखंड सरकार की मंत्री बेवी देवी, झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य मौजूद थे।

 मथुरा प्रसाद महतो ने आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव के समक्ष गिरिडीह से दो सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। 

नामांकन के बाद बोकारो के सेक्टर पांच स्थित पुस्तकालय मैदान में जेएमएम की ओर से एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जेएमएम प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के अलावा बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमल प्रसाद ने एक सेट में नामांकन भरा। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी राकेश रोशन घोष ने दो सेट और निर्दलीय प्रत्याशी उषा देवी ने चार सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया।

झारखंड में कैश कांड में मंत्री आलमगीर आलम् का आई प्रतिक्रिया सामने,कहा,जो आप टीबी में देख रहे वहीं मै भी देख रहा हूं,


उन्होने कहा-अरोपी सरकारी पदा धिकारी है,मेरे पहले भी तीन लोगो के सचिव रह चुके हैँ

झारखंड डेस्क

झारखंड में अभी लोकसभा चुनाव है इसी बीच राजधानी रांची से सामने आ रहे एक कैश कांड ने पूरे देश को विस्मित कर दिया है। दरअसल जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने झारखंड सरकार के मंत्री और कांग्रेस नेता आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर के घर रेड मारी तो इतना कैश मिला कि नोटों को गिनने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी। 

जाहिर है इस कैश कांड के उजागर होने पर राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम भी कहीं ना कहीं घिरते नजर आ रहे हैं। अब इसपर आलमगीर आलम की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।

मंत्री आलमगीर आलम ने कहा, 'संजीव लाल एक सरकारी मुलाजिम हैं। वो हमारे निजी सचिव हैं। हम लोग भी जब कभी निजी सचिव का चुनाव करते हैं तो अनुभव के आधार पर करते हैं। इसके पहले भी वो दो-दो मंत्री के पीएस रह चुके हैं। टीवी जो आप लोग देख रहे हैं वहीं हम भी देख रहे हैं। अब ईडी का क्या निष्कर्ष आएगा इसका बाद में पता चलेगा।'

यहां आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है। लेकिन अभी तक दो जगहों से भारी कैश मिलने की बात सामने आ रही है। इस छापेमारी के दौरान मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर नोटों का अंबार मिला है। बताया जा रहा है कि नौकर के घर से करीब 30 करोड़ रुपये मिले हैं और इसके अलावा एक अन्य जगह से 3 करोड़ रुपये भी कैश मिले हैं। 

कहा जा रहा है कि इन नोटों की गिनती मशीनों के जरिए की जा रही है। ईडी की टीम के अलावा बैंक के दो अधिकारियों को भी कैश गिनने में लगाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि 'सैयद रेसिडेंसी' में निजी सचिव के नौकर रहते थे। यहीं पर ईडी ने छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि नोट गिनने के लिए तीन मशीन लाए गए हैं।

बताया जा रहा है कि ईडी ने झारखंड के ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र के.राम को फरवरी 2023 में गिरफ्तार किया था। उन्हें कुछ योजनाओं में गड़बड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वैसे तो यह गिरफ्तारी रिश्वत मामले में हुई थी लेकिन इसी दौरान ईडी को सबसे पहले आलमगीर आलम के निजी सचिव के नौकर के घर कैश पहुंचाए जाने की जानकारी मिली थी। बताया जा रहा है कि ईडी को इंटेलिजेंस के जरिए यह जानकारी मिली थी कि बहुत सारा कैश संजीव लाल के नौकर के घर रखे गए हैं। जिसके बाद यह छापेमारी की गई है।

ईडी की छापेमारी पर पीएम मोदी ने किया कटाक्ष,कहा-झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, यह जनता से चुराया गया पैसा है।"

उन्होने कह-अगर् उनकी इस चोरी को बंद कर दूँ तो क्या वे गाली देंगे कि नाही...!

झारखंड डेस्क

ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, यह जनता से चुराया गया पैसा है।"

प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दावा किया कि झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव से कथित रूप से जुड़े एक घरेलू सहायक के परिसरों पर छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में "बेहिसाबी" नकदी बरामद की गई है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो और तस्वीरों में केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों को गाड़ीखाना चौक की एक इमारत के एक कमरे में बड़े बैग से नोटों की गड्डियाँ निकालते हुए दिखाया गया है।

 झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के रांची स्थित घर पर नोटों की गिनती अभी भी जारी है, अब तक 20 करोड़ से अधिक नोटों की गिनती की जा चुकी है।

ईडी की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं, यह जनता से चुराया गया पैसा है।"

आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल का घरेलू सहायक कथित तौर पर इसी स्थान पर रहता है। आलम (70), कांग्रेस नेता हैं और झारखंड विधानसभा में पाकुड़ सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।

 आलमगीर आलम ने कहा, "मुझे अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है... मैं टीवी देख रहा हूं और इसमें कहा गया है कि परिसर सरकार द्वारा मुझे दिए गए आधिकारिक पीएस (निजी सचिव) से जुड़ा हुआ है।" ईडी के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि नकदी की सही मात्रा का पता लगाने के लिए नोट गिनने वाली मशीनों को लगाया गया है, जो 20-30 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। 

सूत्रों ने कहा कि नकदी में से अधिकांश 500 रुपये के नोट हैं और कुछ आभूषण भी बरामद किए गए हैं। यह तलाशी ग्रामीण विकास विभाग के पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र कुमार राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले से जुड़ी है, जिन्हें पिछले साल ईडी ने गिरफ्तार किया था। ईडी ने पिछले साल अप्रैल में अधिकारी की 39 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने के बाद जारी एक बयान में आरोप लगाया था, "रांची में ग्रामीण कार्य विभाग में मुख्य अभियंता के रूप में तैनात वीरेंद्र कुमार राम ने ठेकेदारों को निविदा आवंटित करने के बदले में कमीशन के नाम पर अपराध की आय अर्जित की थी।" वीरेंद्र कुमार राम के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला झारखंड भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की शिकायत से उपजा मामला।

, इस बींच ओडिशा के नबरंगपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "आज पड़ोसी राज्य झारखंड में नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि चोरी मोदी ने की और पैसे मोदी ले जा रहे हैं। अब आप ही बताइए, अगर मैं उनकी चोरी बंद कर दूं, उनकी कमाई बंद कर दूं, उनकी लूट बंद कर दूं तो वे मोदी को गाली देंगे या नहीं? लेकिन मुझे यह काम करना चाहिए या नहीं?..."