/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz प्रधानमंत्री द्वारा 12 मार्च को देश भर में 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा Chandauli
प्रधानमंत्री द्वारा 12 मार्च को देश भर में 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा

अशोक कुमार जायसवाल , चंदौली। प्रधानमंत्री मार्गदर्शन में भारतीय रेल के आधुनिकीकरण का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। पूर्णतः संरक्षित एवं त्वरित रेल परिचालन तथा बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने को लेकर भारतीय रेल पूर्णतया प्रतिबद्ध है। भविष्य को ध्यान में रखकर क्षमता वृद्धि एवं सुविधा विस्तार हेतु भारतीय रेल द्वारा बड़े पैमाने पर अवसंरचना निर्माण एवं उन्नयन का कार्य निरंतर किया जा रहा है।

भारतीय रेल के आधुनिकीकरण का क्रम जारी रखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा 12 मार्च 2024, मंगलवार को वीडियो लिंक के माध्यम से देश भर में 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। साथ ही देश भर में 10 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा।इसमें प्रधानमंत्री द्वारा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से भी संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं व सेवाओं का राष्ट्र को समर्पण एवं शुभारंभ किया जाएगा जो निम्नानुसार हैं -

सोन नगर - पतरातू तीसरी रेल लाइन : रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु डीडीयू मंडल के सोन नगर से धनबाद मंडल के पतरातू तक नवनिर्मित तीसरी लाइन परियोजना अति महत्वपूर्ण है। झारखंड राज्य में खनिज संपन्न क्षेत्र से गुजरने वाली यह लाइन डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगी । विशेषकर इस क्षेत्र से होकर पावर प्लांट तक कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज एवं सुगम होगा। साथ ही संरक्षा भी और सुदृढ़ होगी।

दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन-:डीडीयू मंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा।

22345/ 22346 पटना - गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस। मार्ग में यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित आरा, बक्सर, वाराणसी और अयोध्या धाम स्टेशनों पर रुकेगी।20887/20888 रांची - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस। अपने मार्ग में यह ट्रेन गया, सासाराम तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित मूरी, बोकारो स्टील सिटी व कोडरमा स्टेशनों पर रुकेगी।

डीएफसीसी के कार्गो हैंडलिंग स्टेशन-:डीएफसीसी के स्टेशनों न्यू सोन नगर, न्यू सोन नगर लिंक, न्यू चिरैलापौथु, न्यू करवंदिया, न्यू कुदरा, न्यू दुर्गावती, न्यू गंजख्वाजा, न्यू डीडीयू तथा बीपीसीएल डीडीयू का राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। इसके अलावा न्यू सोन नगर स्टेशन से एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर डीएफसीसी पर रवाना किया जाएगा।

माल परिवहन को समर्पित डीएफसीसी के इन स्टेशनों के माध्यम से इस क्षेत्र में माल परिवहन और सुविधाजनक एवं त्वरित होगा।

डीडीयू मंडल के नए गुड्स शेड-: मंडल के अंतर्गत बीडी सेक्शन में नबीनगर तथा कोसीआरा स्टेशनों पर नवनिर्मित गुड्स शेड का राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। इन गुड्स शेडों का निर्माण हो जाने से स्थानीय किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों को पास ही रेल से माल परिवहन की सुविधा मिल जाएगी जिससे उनको काफी लाभ होगा।

'एक स्टेशन, एक उत्पाद' स्टॉल: मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया तथा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' (OSOP) स्टॉल का उद्घाटन।पारंपरिक शिल्प, लघु एवं कुटीर उद्यमों के संरक्षण, प्रोत्साहन एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजन हेतु भारतीय रेल द्वारा 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' (OSOP) योजना कार्यान्वित की जा रही है । इन स्टेशनों पर ओएसओपी स्टाल लगाये जाने से स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों, काश्तकारों आदि का उत्साहवर्द्धन होगा। साथ ही उनको रेलवे के माध्यम से अपने उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार मिलेगा।

प्रधानमंत्री रेल जन औषधि केंद्र: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रधानमंत्री रेल जन औषधि केंद्र का उद्घाटन। इस जन औषधि केंद्र पर सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी जिससे यात्रियों सहित आमजन को लाभ होगा। लोगों में किफायती जेनेरिक दवाओं के उपयोग के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी तथा उनको अपने दवाओं पर व्यय में कमी लाने में भी सहायता मिलेगी।भारतीय रेल द्वारा संरक्षित एवं सुगम परिवहन व्यवस्था तथा बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हाल के वर्षों में किये गये कार्य उपलब्धिपूर्ण रहे हैं। प्रगति पथ पर भारतीय रेल आगे भी अग्रसर रहेगी।

डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन, विजेताओं को मिलेगा 5 हजार से 50 हजार तक का पुरस्कार

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय डाक विभाग देश के पुराने विभागों में से एक है जो देश के सामाजिक और आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है | ‘एक विश्व – एक डाक प्राणाली’ की अवधारणा को साकार करने हेतु 1874 को ‘यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’ की स्थापना बर्न, स्विटजरलैंड में की गयी थ।

, जिससे विश्व भर में एक समान डाक व्यवस्था लागू हो सके| 150 वर्ष पुरानी ‘यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन’ ने 8 पीढ़ियों से अधिक समय तक दुनिया भर में सेवा की है| इसके बाद से दुनिया बहुत बदल गयी है| इसी के मद्देनजर डाक विभाग द्वारा विषय - “भावी पीढ़ी को उस दुनिया के बारे में एक पत्र लिखना है जिसके बारे में आप आशा करते हैं कि वह उन्हें विरासत में मिलेगी” पर पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गयाथा| इस प्रतियोगिता में 9 से 15 वर्ष तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया | उक्त जानकारी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सहायक अधीक्षक श्री श्रीकांत पाल ने सेंट्रल पब्लिक स्कूल में आयोजित पत्र लेखन प्रतियोगिता के दौरान दी। इस प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागी सम्मिलित हुए |

सहायक अधीक्षक श्रीकांत पाल ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्य और राष्ट्रीय स्तरों पर तीन-तीन पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इनमें परिमंडलीय (राज्य) स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: 25 हजार, 10 हजार व 5 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित श्रेष्ठ पत्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में क्रमश: 50 हजार, 25 हजार व 10 हजार रूपए का पुरस्कार दिया जायेगा।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ स्कूल के प्रधानाध्यापिका विभा सिंह, शिक्षक पवन गुप्ता, सपना पाण्डेय, विभा सिंह , छाया तिवारी, सीता जैसल, अजीत, सुशील, उप डाकपाल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रमेश पाण्डेय, दिनेश तिवारी, रामप्रसाद सहित अभिभावकगण भी उपस्थित रहे।

रेलवे में उत्कृष्ट कार्य के लिए डीडीयू रेल मण्डल की दस महिला रेल कर्मी हुई सम्मानित

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौसी। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जोन मुख्यालय हाजीपुर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें डीडीयू रेल मण्डल से दस महिला कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए वैशाली रेल प्रेक्षागृह हाजीपुर में महाप्रबंधक तरुण प्रकाश , पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने महिलाओं को किया सम्मानित वही इस सम्मान समारोह पाँचों मण्डल से कुल 66 महिला कर्मियों को सम्मानित किया गया।

हाजीपुर में सम्मानित होने वाली पीडीडीयू मण्डल की महिला कर्मचारियों में एस एंड टी की अंजली मेहता , इलेट्रिक टीआरएस की पुष्पा कुमारी , इंजीनियरिंग विभाग की अमृता कुमारी , संध्या रानी मण्डी , गुंजन , आरपीएफ से एस आई अर्चना कुमारी मीना , टीआरएस की अनिता कुमारी , पूनम कुमारी , कुमारी रेखा राय , पर्सनल विभाग की क्लर्क खुश्बू कुमारी को सम्मानित किया गया।

*11 लाख 50 हजार नगदी बरामद दो गिरफ्तार, जीआरपी व आरपीएफ टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया एवं ट्रेनों में अपराध नियंत्रण,अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात सिंह के पर्यवेक्षण में सुरेश कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के निर्देशन में जीआरपी वह आरपीएफ डीडीयू की सन्युक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या एक के पास से दो संदिग्ध व्यक्ति जिसमें एक महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया गया।

जिनके पास से पुलिस ने 11 लाख ₹50000 नगदी बरामद किया।पकड़े गए लोगों में सुरेंद्र कुमार व चमेली देवी बताए जाते हैं जिन्होंने बताया कि उक्त रुपए मैंने अपने साले बृजेश कुमार से लिए हैं। जो जयपुर राजस्थान में सिलाई का ठेकेदार है बरामद रुपए को लेकर अपना मकान बनवाने हेतु अपने घर बिहार जा रहे थे।मगर इस बाबत पुलिस टीम का कहना है कि बरामद रुपए के बारे में इन दोनों द्वारा किसी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया जा सका और ना ही कोई संतोषजनक जवाब मिल सका।जिसपर बरामद हुआ रुपए के बारे में आयकर विभाग वाराणसी को उचित कार्रवाई हेतु सूचित किया गया है।

*सरकार की योजनाओं में अधिकारियों ने लगाया पलीता, आवास विहिन महिला ने सीएम योगी से परिवार समेत की इच्छा मृत्यु की मांग*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत वर्ष 2015 में ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के आवास विहीन परिवार जिनके पास ख़ुद का पक्का मकान या रहने को स्थाई घर नहीं है, उन्हें आवास उपलब्ध करवाना था ताकि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को आवास योजना के अंतर्गत खुद का घर बनाने का सपना साकार हो सके। वहीं जनपद चंदौली के नियमताबाद ब्लॉक अंतर्गत कठौरी गांव पोस्ट लौंदा निवासनी पूजा गोंड अपने दो छोटे-छोटे बच्चों को लेकर वर्षों से अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काटती रही। विधायक और विकास पुरुष सांसद की उदासीनता से प्रार्थीनी को नव वर्षों में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल सका।

ग्राम कठौरी, पोस्ट लौंदा, ब्लाक नियामताबाद जनपद चंदौली की रहने वाली पूजा का कहना है की उनके पास रहने को घर नहीं है, सिर पर छत नहीं है, तिरपाल लगाकर सम्पूर्ण परिवार दो छोटे-छोटे के साथ जीवन का गुजर बसर कर रहा है। मेरे पास आय का कोई श्रोत नहीं है ना ही आज तक मनरेगा जॉब कार्ड ही बना है। जिससे पति-पत्नि श्रम करके बच्चों के भरण-पोषण, पढाई लिखाई सुचारू रूप से करा सकें।

पूजा देवी ने पूर्व में इससे सम्बन्धित अपनी गुहार जिले के परियोजना डायरेक्टर पंचायती राज्य एवं ग्राम विकास जनपद-चन्दौली, जिलाधिकारी चंदौली, मुख्य विकास अधिकारी, मुगलसराय उपजिलाधिकारी, नियामताबाद खण्ड विकास अधिकारी सहित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार प्रमुख सचिव पंचायती राज्य एवम ग्राम विकास उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ तक से लगाई थी। जिस पर मुगलसराय उपजिलाधिकारी ने प्रार्थना पत्र पर ब्लॉक अधिकारी द्वारा पात्रता की रिपोर्ट भी पेश की जा चुकी। इसके बावजूद अभी तक आवास आवंटन और जॉब कार्ड नहीं बन पाया।प्रार्थीनी का कहना है की आवास व जॉब कार्ड के अभाव में जलालत भरी जिन्दगी जीनी पड़ रही है।

प्रार्थीनी ने कहा हमारा परिवार अनुसुचित जन जाती का है लेकिन सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है इस लिए उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्पूर्ण परिवारिक सदस्यों सहित इच्छा मृत्यु जाहिर करना चाहती हूं, ताकि सारी परेशानीयों का अन्त हो जाय और हमारे परिवार के साथ इस जलालत भरी जीवन जीने से निजात मिल सके।

गंगा किनारे अधेड़ शव मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

अलीनगर थाना क्षेत्र कैली गंगा घाट पर बुधवार की अलसुबह वृद्धि का शव मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चचर्चाएं शुरू हो गई। हालांकि सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसके जेब से मिले कागजात के आधार पर पहचान कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के कोडरिया गांव निवासी सवरु राम 65 वर्ष मंगलवार को घर से अचानक गायब हो गए। परिजनों ने उधर ढूंढ रहे थे कि बुधवार की कल अलसुबह इनका शव कैली गंगा किनारे मिलने से क्षेत्र में तरह-तरह की चचर्चाएं शुरू हो गई।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनके जेब से मिले मोबाइल नंबर से इनकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के अनुसार एक वर्ष से इनकी दिमागी हालत खराब होने के कारण इधर-उधर निकल जा रहे थे। हालांकि मौत के कारण का पता अभी तक नहीं चल पाया है। उनकी पत्नी उर्मिला देवी, पुत्र धर्मेंद्र, रविंद्र पुत्री सुनीता, अनीता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

नगर के प्रमुख समाजसेवी शिवनाथ गुप्ता पप्पू को संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए ऑटोचालकों ने बधाई दिया

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली/पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर्र। ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर द्वारा नगर के प्रमुख समाजसेवी शिवनाथ गुप्ता पप्पू को संगठन का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर ऑटो रिक्शा चालकों में काफी हर्ष व्याप्त है। इस संबंध में संगठन के वर्तमान अध्यक्ष दयाराम यादव ने बताया कि शिवनाथ गुप्ता द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक कार्य व रिक्शा चालकों के प्रति उनकी उदारता को देखते हुए उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है।

इस अवसर पर ऑटो चालकों ने उनके धर्मशाला स्थित कार्यालय पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।बहरहाल शिवनाथ गुप्ता का कार्य क्षेत्र पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन रेल परिसर रहेगा। साथ ही यह उम्मीद करते हैं कि शिवनाथ गुप्ता आगे भी ऑटो रिक्शा चालकों के हितों के लिए संघर्षरत रहेंगे। आपको बता दें कि नगर के प्रमुख समाजसेवी शिवनाथ गुप्ता पप्पू ने कोरोना काल विषम परिस्थितियों को देखते हुए कई गांव में गरीबों को दो वक्त का भोजन मुहैया कराने के अलावा सैकड़ो लोगों को प्रतिदिन राशन वितरित कर उनकी मदद करते रहे।उनके सराहनीय कार्य को देखते हुए ऑटो रिक्शा चालक वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दिया है। इस अवसर पर संजीव कुमार पटेल,सुदामा गुप्ता, राजा इलियट, मो सहाबुद्दीन, राजू पाण्डेय, संतोष भारती, सोनू गुप्ता, रिंकू गुप्ता, बंधु प्रजापति,रामजी मिश्रा,इम्तियाज शेख, गुलाब यादव, पारस यादव, विनोद दुबे समेत दर्जनों ऑटो चालक व आटो स्वामी मौजूद रहे।

अंश निर्धारण की अनियमितता से अधिवक्तागण खफा,मांगे पूरी न होने पर तालेबंदी की घोषणा

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली/नियामताबाद।मुगलसराय बार एसोसिएशन की एक बैठक तहसील सभागार में संपन्न हुई। जिसमें बार के पदाधिकारी व अधिवक्तागण उपस्थित रहे जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राजस्व लेखपालों द्वारा अंश निर्धारण की कार्रवाई की गई है उसमें बहुत ज्यादा अनियमितता बरती गई है किसी खातेदार का अंश व रकबा सही ढंग से नहीं लिखा गया है।

तमाम खतौनियों से खातेदार का नाम गायब कर दिया गया है। जिससे नामांतरण की कार्रवाई में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है जिसके कारण अधिवक्ता व काश्तकारों को भी काफी परेशानी हो रही है इसके बाबत उपरोक्त बिंदुओं पर विचार करते हुए अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।इस संबंध में उपरोक्त बिंदुओं पर तहसीलदार मुगलसराय को अवगत कराया गया।

किंतु तहसीलदार अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर उक्त समस्या के संबंध में कोई ठोस निर्देश न देने के कारण तहसील के कर्मचारी कार्य के प्रति काफी लापरवाह है इस संबंध में विद्वान अधिवक्ताओं द्वारा अपनी-अपनी राय व्यक्त किया गया तथा परिसर का न्यायिक कार्य से विरोध करते हुए तहसील परिसर का चक्रमण किया और बार के माध्यम से चेतावनी भी दिया गया कि अगर तहसीलदार अपने अधीनस्थ कर्मचारी पर उपरोक्त समस्याओं को देखते हुए कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं तो ऐसी स्थिति में दिनांक 6/3/2024 को तहसील परिसर का मेन गेट का ताला बंद कर अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

सभा की अध्यक्षता अंबिका प्रसाद एडवोकेट तथा संचालन महामंत्री राम अवध सिंह एडवोकेट द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्वामीनाथ पाठक, बलवंत सिंह, प्रमोद यादव, अरविंद यादव, संजय सिंह, ओमप्रकाश खरवार,सुधीर सिंह, शिवपूजन यादव, अजीत सिंह, फिरोज अहमद, वसीम अहमद,ओ पी बादल, शिवाजी आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।

परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने बाहो पर काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य का बहिष्कार

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली/नियामताबाद।ऑनलाइन उपस्थिति एवं डिजिटलाइजेशन के विरोध में उत्तर प्रदेशीय पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ (जूनियर हाई स्कूल )शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर एवं जिला इकाई चंदौली के निर्देश के क्रम में 5 दिवसीय जो 1 मार्च से लेकर 5मार्च तक विकास क्षेत्र नियमताबाद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों ने अपने बांहों पर काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करते हुए अपनी नाराजगी सरकार से व्यक्त की।

विरोध के अंतिम दिन ब्लॉक नियामताबाद अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह ने कहां की शिक्षकों के साथ सरकार द्वारा सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा समय शेष रहते हुए अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो 11 मार्च को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षक धरना देने के लिए बाध्य होंगे।

भारतीय नववर्ष हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा: सतीश जिंदल

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली /पीडीडीयू नगर। संस्कार भारती की एक आवश्यक बैठक रवि नगर स्थित संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष सतीश जिंदल के आवास पर संपन्न हुई।

कार्यक्रम में आगामी 9 अप्रैल को भारतीय हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में संस्था की ओर से सांस्कृतिक उत्सव मनाए जाने की योजना बनाई गई। जिसके विभिन्न पहलुओं पर विचार करने के लिए बैठक में दिशा निर्देश दिए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विभाग प्रमुख सुधीर पाण्डेय ने कहा कि भारतीय नववर्ष हमारी संस्कृति का महत्वपूर्ण उत्सव है जिसको हर्षोल्लास से मनाना हमारी जिम्मेदारी है।

अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष सतीश जिंदल ने कहा कि उत्सव में नृत्य गायन लघु नाटिका कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा आगे कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगा।

इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष डॉ मनोज सिंह, कोषाध्यक्ष संजय राय,सुधीर भास्कर राव पांडे, अनिता कुशवाहा,शरद चंद्र मिश्र, सुधीर पांडे, सुनील केसरी,संजय राय उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सतीश जिंदल व संचालन महामंत्री सुरेश अकेला ने किया।