/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1704640021802303.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1704640021802303.png StreetBuzz चोरी के मोबाइल बरामद एक गिरफ्तार Chandauli
चोरी के मोबाइल बरामद एक गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पीडीडीयू नगर।अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे जय नारायण सिंह,वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग प्रयागराज अष्टभुजा प्रसाद सिंह द्वारा रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया ट्रेनों में अपराध नियंत्रण अपराधियों की गिरफ्तारी वह बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जीआरपी डीडीयू टीम द्वारा प्लेटफार्म संख्या 1/2 के पास से एक अभियुक्त रामकुमार बंगाली जनपद चंदौली निवासी को गिरफ्तार किया गया।

जिसके पास से पुलिस ने चोरी के तीन मोबाइल फोन बरामद किया। पकड़ा गया अभियुक्त स्टेशन वह ट्रेनों में यात्रियों के समानो की चोरी करता था।जिसपर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

एंपावर हर पहल की हुई शुरुआत

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली,पीडीडीयू नगर।महिला सशक्तिकरण एवं आगामी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एंपावर हर पहल की शुरुआत की गयी ।

जिसके तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली के सभी स्टाफ सदस्यों एवं आर सेटी के प्रशिक्षु एवं निदेशक द्वारा दिन सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय से कचहरी तक वॉकथन का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख संजीव कुमार द्वारा किया गया।

इस अवसर पर उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार,आराधना ज्योति एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज बर्णवाल सहित अन्य सभी स्टाफ उपस्थित रहें।इस कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाओं की भागीदारी रही। इस अवसर पर महिलाओं को आजीविका परामर्श एवं कौशल विकास संबंधी अन्य जानकारी भी प्रदान की गयी। इसी क्रम में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व

(सीएसआर)नीति के तहत नौगढ़ क्षेत्र में जरूरतमंदों को सिलाई मशीन एवं कुर्सियों का वितरण किया गया।

चंदौली:गंवई रंजिश में कपड़ा व्यापारी को मारी गई थी गोली, घटना में शामिल दो अभियुक्त गिरफ्तार

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली/पीडीडीयूनगर। अलीनगर थाना क्षेत्र में बीते एक मार्च की देर रात्रि कपड़ा व्यापारी ज्ञानचंद्र मिश्रा को अज्ञात बदमाशों द्वारा तारापुर रेलवे फटका पर गोली मार दी गई थी। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पर जुटे स्थानीय लोगों द्वारा नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने वाराणसी ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। गोली कपड़ा व्यापारी के आंत में फंसी थी, जिसका इलाज और आपरेशन में चिकित्सक जुटे थे।

वहीं घटना के अनावरण में जुटी पुलिस ने आज ग्राम कनेरा तारापुर के समीप घटना कारित करने वाले दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आगे पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में दर्ज मामले के आधार पर जेल भेज दिया है।विदित हो गोलीकांड के बाद घटना के खुलासे को एसपी डा अनिल कुमार के निर्देशन में लगी अलीनगर पुलिस और स्वाट टीम द्वारा धरातलीय एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के आधार पर कपड़ा व्यापारी को गोली मारने वाले दो अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि जमीनी संबंधी पुराने वाद - विवाद में दो - तीन बार गाली - गलौज की नौबत तक भी आ गई थी। इसी रंजिश के चलते अभियुक्त शुभम मिश्रा द्वारा अपने साथी अमित मिश्रा के साथ मिलकर तारा पुर रेलवे फटका के समीप देर रात घात लगाकर बाइक सवार कपड़ा व्यापारी को पीछे से गोली मार दी गई। दोनो अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

ट्रेन से गिर कर घायल यात्री का आरपीएफ ने कराया इलाज

अशोक कुमार जायसवाल, चंदौली।डीडीयूनगर।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के जीटीआर ब्रिज के पास एक व्यक्ति ट्रेन से गिर कर घायल सूचना पर पहुंची रेल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इलाज करा कर सकुशल गंतव्य को रवाना किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति गाड़ी संख्या 12142 UP से दानापुर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय आ रहें थे।

यात्रा के दौरान ट्रेन के गेट के पास खड़े थे तभी चक्कर आने से डीडीयू स्टेशन के नजदीक जीटीआर ब्रिज के पास असंतुलित होकर गिर गए जिसकी सूचना ऑन ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक अमरजीत दास को मिला मामले की गंभीरता को देखते हुए उप निरीक्षक द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने स्टाफ के साथ जीटीआर ब्रिज के पास पहुंचकर खोजबीन किया तो देखा की एक यात्री घायल अवस्था में जीटीआर ब्रिज के पास पड़ा हुआ है।

जिनको तत्काल उचित उपचार हेतु रेलवे डॉक्टर से समन्वय कर उक्त घायल ब्यक्ति को आरपीएफ पोस्ट डीडीयू पर लाया गया जहां मंडल रेल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा यात्री का प्राथमिक उपचार किया एवम अपनी निगरानी में काफी देर तक रखा जिसके उपरांत अपने गंतब्य को प्रस्थान किये यात्री ने बताया गया कि आज आरपीएफ की टीम समय से मौके पर नही पहुंचती और मुझे उपचार हेतु उठाकर नही लाती तो शायद कोई अनहोनी हो सकती थीआरपीएफ के द्वारा किए इस कार्य की काफी सराहना की गई।

युवा भारतीय मंच के संरक्षक सुनील यादव देवता ने कहा की युवा हितों के लिए तन-मन-धन के साथ खड़ा रहेगा

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली ।को नसीरपुर पट्टन पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर जनपद चंदौली स्थित लक्ष्य कोचिंग में युवा भारतीय मंच की एक बैठक संपन्न हुई जिसमें लगभग 60 से ज्यादा युवाओं के बीच इस बैठक में युवा भारतीय मंच के पदाधिकारियों ने अपने-अपने उद्बोधन में युवाओं को एकजुट होकर समाज,जनपद,प्रदेश व राष्ट्र के प्रति सत्य निष्ठा व क्रमबद्ध तरीके से मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

संस्था के संरक्षक सुनील देवता प्रधान ने कहा कि समाज में युवाओं के रास्ते में जो भी अवरोध आएगा युवा भारतीय मंच तन मन धन से हमेशा खड़ा है। संस्था के अध्यक्ष प्रताप नारायण चौबे ने युवाओं को बताया कि चाहे देश के आजादी हो या राष्ट्र के नेतृत्व पीछे संघर्ष की कहानी हो हर जगह अपने आप को बलिदान दिया है परंतु आज तक कोई भी युवाओं के पक्ष में पूर्ण रूप से कोई अधिनियम नहीं बना है।

अब समय आ चुका है कि हम सभी युवाएं एक साथ होकर अपने शक्ति को पहचाने। संस्था के महासचिव कुमार नन्दजी ने बताया कि युवाओं को सर्वप्रथम सही शिक्षा के मार्ग को अपनाते हुए अपनी शक्ति को धरातल पर लाये क्योंकि अधूरी ज्ञान अधजल गागर की तरह होता है जिसके फल स्वरुप हम युवाओं को संघर्ष करने के बाद भी अंत समय में युवाओं को कुर्बानियां देनी पड़ जाती है अतः सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के शिक्षा से जुड़ी योजनाएं हैं उन योजनाओं को हम सभी युवाओं को एक दूसरे के प्रति सहज होकर सरकारी शिक्षा योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

इस दौरान युवा भारतीय मंच के कोषाध्यक्ष रोहित यादव, विशिष्ट उपाध्यक्ष नंदलाल शर्मा,सदस्य राकेश पटेल, शुभम,विवेक यादव, आकाश यादव, विंध्याचल यादव, विनोद विश्वकर्मा, कल्लू यादव (पहलवान), विकाश यादव (सम्राट किल्विष), निखिल शर्मा, गोपाल चौहान ,नीरज शर्मा, शुभम विश्वकर्मा, प्रिंस चौहान, अभिषेक यादव, विकास यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से सम्पन्न

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली ।पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय के वार्ड नम्बर 7 अंतर्गत पराहूपुर में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप प्राचीन शिव मंदिर के पुनरुद्धार के पश्चात रविवार को शोभायात्रा निकालकर शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि विधान से सम्पन्न हुआ। मंगलवार 5 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जायेगा।

विदित हो कि कई दशक पुराने उक्त मंदिर का की देखरेख वार्ड के पूर्व सभाषद शिवधनी यादव किया करते थे। उनके निधन के उपरांत मोहल्ले के निवासियों व पूर्व सभाषद स्वर्गीय शिवधनी यादव के पुत्रों ने मिलकर उक्त मंदिर का पुनरुद्धार कराया। तत्पश्चात शुभ मुहूर्त मिलने पर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्यामनारायण पाठक व राजू पाठक के द्वारा शिवलिंग व हनुमान जी की प्रतिमा की

प्राण प्रतिष्ठा कराई गई।इसके पूर्व मोहल्ले व वार्ड की सैकडों महिलाओं व लड़कियों ने सर पर कलश लेकर शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा विकासनगर से होकर कैथापुर जाकर वापस मंदिर पर आकर समाप्त हुई। मंगलवार 5 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

उक्त मंदिर के पुनरुद्धार व प्राण प्रतिष्ठा में अजित यादव,नवीन कुमार,मंजू देवी, गायत्री देवी,विनोद कुमार,श्यामनाथ चौबे,राजकुमार जायसवाल,राजेश शुक्ला,अनिल यादव,रवि कुमार,अमरनाथ जायसवाल,सन्नी कुमार ने महती भूमिका निभाई।

तेज रफ्तार अनियंत्रित कर दुकान में घुसी, दो सगे भाई घायल

अशोक कुमार जायसवाल,चंदौली

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय।क्षेत्र के सकलडीहा मोड़ के पास जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दुकान में घुस गई जिससे दुकान में काम कर रहे दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर जूते आसपास के लोगों ने दोनों भाइयों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया।

बतादें की बिहार के बक्सर निवासी पप्पू कुशवाहा वाराणसी से अपने कार द्वारा बिहार जा रहा था। जैसे ही सकलडीहा मोड़ के पास पहुंचा कि कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फास्ट फूड की दुकान में घुस गई। दुकानदार वीरेंद्र 37 वर्ष, गोलू 22 वर्ष कार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के दुकानदारों ने दोनों घायलों को किसी प्रकार इलाज के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया ।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कार सहित चालक को हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। इस दौरान अफरा तफरी का माहौल बन गया ।काफी संख्या में लोगों की एकत्रित हो गई। कुछ देर के लिए जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि चालक नशे में धूत होकर कार तेज रफ्तार से चला रहा था। जिसके कारण घटना हुई।

डाक विभाग की पहल: महाशिवरात्रि में घर बैठे स्पीड पोस्ट से पाएं श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

अशोक कुमार जायसवाल

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के नव्य-दिव्य स्वरूप में आने के बाद बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए भक्त खूब उमड़ रहे हैं। श्री काशी विश्वनाथ का प्रसाद पाकर लोग अपने को धन्य समझते हैं। महाशिवरात्रि में भी देश भर से शिव भक्तों की इच्छा यहाँ दर्शन करने और फिर प्रसाद लेकर अपनी को तृप्त करने की होती है। अक्सर लोग काशी धाम जाने के इच्छुक होते हैं, पर ये संभव नहीं हो पाता। बाबा का प्रसाद नहीं मिल पाता है। ऐसे लोगों को निराश होने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे डाक विभाग के माध्यम से स्पीड पोस्ट द्वारा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद प्राप्त कर सकते हैं। ये जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के बीच हुए एक एग्रीमेण्ट के तहत नए स्वरूप में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद देश भर में स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके तहत अपने नजदीकी डाकघर से मात्र ₹ 251 रूपये का ई-मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल-221001 के नाम भेजना होता है। ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाता है। डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होता है। इससे किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। इसके अलावा इसे मात्र ₹ 201 में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी प्राप्त किया जा सकता है। वरिष्ठ डाक अधीक्षक श्री राम निवास ने बताया कि, डाक विभाग ने इस बात के भी प्रबंध किए हैं कि, भक्तों को मोबाइल नंबर पर स्पीड पोस्ट का विवरण एसएमएस के माध्यम से मिलेगा। इसके लिए भक्तों को ई-मनीऑर्डर में अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर लिखना अनिवार्य होगा।

श्री काशी विश्वनाथ प्रसाद में शामिल वस्तुएं

पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि प्रसाद में श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिङ्ग की छवि, महामृत्युंजय यंत्र, श्री शिव चालीसा, 108 दाने की रुद्राक्ष की माला, बेलपत्र, माता अन्नपूर्णा से भिक्षाटन करते भोले बाबा की छवि अंकित सिक्का, भभूति, रक्षा सूत्र, रुद्राक्ष मनका, मेवा, मिश्री का पैकेट इत्यादि शामिल हैं। सूखा होने के कारण यह प्रसाद लम्बे समय तक उपयोग में बना रहता है।

*श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा व महामंत्री बने निजाम*

अशोक कुमार जायसवाल

चंदौली- सदर क्षेत्र के शनिवार को शंकर मोड़ स्थित एसडी पब्लिक स्कूल में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिला इकाई व नगर इकाई,तहसील इकाई का गठन किया गया ,जिसमें सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा को चुना गया वही महामंत्री के रूप में निजाम बाबू को बनाया गया और मंडल अध्यक्ष एकलाख अहमद व महामंत्री अभिलाष पांडे और मुगलसराय तहसील अध्यक्ष सूर्यकुमार सिंह वहीं सैयदराजा नगर के अध्यक्ष मानवेंद्र जायसवाल को वही महामंत्री अमिय पांडे वही सदर तहसील अध्यक्ष अमित पांडे को चुना गया।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करूणापति तिवारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दी और संगठन को मजबूती के रूप में कार्य के लिए अवगत कराया। इस बाबत पर जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कहा कि आज जो मुझे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का दायित्व मुझे जो सौपा गया है। उसको मैं पूरे ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक उसको निभाऊंगा मैं अपने संगठन के सदस्यों के प्रति हमेशा तत्पर तैयार रहूंगा संगठन के लोगों को हमेशा जोड़ने का प्रयास करूंगा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एक परिवार की तरह है।

इस दौरान संगठन में शामिल रामचंद्र जायसवाल राजकुमार केसरी, घूरेलाल कनौजिया प्रदीप यादव, सीताराम यादव, प्रेमनाथ शर्मा, रामकृपाल सिंह, नासिर अली, सूरज शर्मा, अजीत कुमार गुप्ता, मकबूल आलम, चंचल सिंह आदि लोग रहे।

*समाजसेवा के क्षेत्र में महिलाओं का कितना योगदान?*

शोक कुमार जायसवाल

चंदौली- अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की ओर से नगर के जीटी रोड स्थित एक होटल में आयोजित उत्तराभिषेक सम्मेलन में समाजसेवा के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के रूप में आई संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि मारवाड़ी महिलाएं गृह कार्य के साथ ही समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत आगे हैं। कहा कि हमारी संस्था रक्तदान, देहदान, नेत्रदान सहित अनेक सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। कहा कि संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

गोष्ठी में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल ने कहा कि महिलाएं अभी भी पूरी तरह आत्म निर्भर नहीं हो पाई है। महिलाओं में जागरूकता की कमी है। इसके लिए हम सभी को आगे आने की जरूरत है। हम सभी को मिलकर समाज को बदलना है। महिलाएं नारी शक्ति का रूप है। महिलाओं में ही यह गुण है कि वह मायका और ससुराल दोनों पक्ष को संभालती हैं। इसके साथ ही हम सभी को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे बढ़कर काम करना होगा।

प्रदेश अध्यक्ष संगीता खंडेलवाल ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं। महिलाओं को परिवार की जिम्मेदारी भी निभानी होती है। परिवार रूपी संस्था में रहते हुए हम सभी को आगे बढ़ना होगा। संस्था की संरक्षिका साधना अग्रवाल ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य एक दूसरे से मिलना है। यह संगठन की शक्ति है कि देश के विभिन्न राज्यों से महिलाएं यहां पहुंची हैं। इसे और आगे बढ़ाने की जरूरत है।

इस मौके पर मुंबई से पहुंची डॉ. ग्रेस अग्रवाल ने महिलाओं के स्वस्थ रहने के टिप्स दिए। कहा कि विशेष कर चालीस पार की महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का ख्याल स्वयं रखना होगा। समय से खाना, समय से सोना और नियमित दिनचर्या का पालन जरूरी है। इसके पूर्व लता बंसल और कविता बंसल ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। वहीं मुस्कान ने गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। सम्मेलन में नारी शक्ति पर नाटक का मंचन किया गया। इस अवसर पर पूनम गाड़िया, शिल्पी खंडेलवाल, अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल, सुनिता भारुका, अंशु अग्रवाल, रंजिता अग्रवाल, नीतू महलका, कविता, लता, सचिव कविता अग्रवाल, उपाध्यक्ष अंशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि अग्रवाल, आदि मौजूद रही।