/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz *सरायकेला :श्रीनाथ यूनिवर्सिटी बी टेक के विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोका, छात्र परेशान, saraikela
*सरायकेला :श्रीनाथ यूनिवर्सिटी बी टेक के विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोका, छात्र परेशान,

,

सरायकेला : श्रीनाथ यूनिवर्सिटी आदित्यपुर में प्रथम सेमेस्टर के 15 से 20 विद्यार्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया है। विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा देने से रोके जाने का कारण पूछने पर बताया गया कि उनका सेकेंड सेमेस्टर का फीस जमा नहीं है. 

इस बात पर विद्यार्थियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा है और उसका पूरा शुल्क जमा है। ऐसे में बगैर परीक्षा के ही सेकेंड सेमेस्टर का शुल्क जमा करने की बात एडमिशन के दौरान तो नहीं की गई थी ।परीक्षा से वंचित किए गए ऐसे कई विद्यार्थी जो सेकेंड सेमेस्टर का फीस तो भर दिए हैं, लेकिन उनका बस भाड़ा (ट्रांसपोर्ट किराया) वकाया होने की वजह से एडमिट कार्ड नहीं दिया. 

एक विद्यार्थी के पास शुल्क का 34 हजार रुपए था, महज छह सौ रुपए कम पड़ने पर एडमिट कार्ड नहीं दिया गया। 

एडमिट कार्ड देने से किया वंचित, गेट पर खड़े रहे विद्यार्थी

गेट पर परीक्षा से वंचित खड़े विद्यार्थियों ने कहा कि वे कॉलेज के डीन से बात करना चाह रहे हैं, लेकिन उनको बात नहीं करने दिया जा रहा है.

 वहीं विद्यार्थियों ने जब यह कहा कि वे उन्हें एक दो दिन की मोहलत दी जाए. लेकिन उस पर भी कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों की नहीं सुन रहा है. 

प्रबंधन से नहीं हुई बात 

इस संबंध में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी प्रबंधन से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन प्रबंधन ने बात नहीं की ।

नाराज कांग्रेस विधायकों की बात सुनी गई, उमंग सिगांर नें किया आश्वस्त, बदले जायेगें कांग्रेस कोटा से बने मंत्री


चाईबासा : झारखंड में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सरकार में चल रहें राजनितिक उठापटक का दौर समाप्त होने की आसार दिखने लगी है।चंपाई सोरेन सरकार में कांग्रेस कोटे से पुराने चार मंत्रियों को बदलने की मांग को लेकर चार दिनों से कांग्रेस के 12 विधायक नाराज चल रहें थे,जिसे लेकर राज्य की राजनीति गर्म चल रही थी वहीं चंपाई सोरेन सरकार पर भी संकट का बादल मंडरा रहा था।

लेकिन आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी तथा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे द्वारा नराज चल रहे विधायकों के समस्या का समाधान करने और बातों को सुनने के बाद उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया। कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता सह छत्तिसगढ़ के प्रभारी उमंग सिंगार को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया था।

आज दिल्ली में ही नाराज चल रहे विधायकों के साथ पर्यवेक्षक उमंग सिंगार नें वार्ता की पर्यवेक्षक सभी समस्याओं को सुना ।समस्याओं को सुनने के बाद नाराज चल रहें सभी विधायकों को उमंग सिगांर

 नें कहा की पार्टी इस मामले को गंभीरता से ली है,और इस मामले पर शीघ्र बड़ी कार्रवाई होगी।वहीं यह भी कहा की पार्टी अवगत है, हम पर विश्वास करें निश्चित रूप से कार्रवाई उन मंत्रियों के विरूद्द किया जायेगे।साथ ही सभी विधायकों को आश्वास्त करते हुए उमंग सिंगार नें सपष्ट रूप से झारखंड में कांग्रेस कोटे से बने मंत्रियों को बदलने का संकेत दिया है ।

हलांकि अभी भी सभी नाराज विधायक दिल्ली में ही जमें है और पार्टी के वरिष्ट नेता बेनुगाल से भेंट कर ही राज्य वापस लौटेंगे।वहीं विधायकों नें यह भी कहा की यदी कार्रवाई नहीं हुई तो हम विधायकों का नराजगी बना रहेगा।बैठक में जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु, अनुप सिंह, अंबा प्रसाद,आदि लोगो उपस्थित थे।

आद्रा मंडल में 3rd DRM CUP फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल सम्पन्न

सरायकेला : साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन (सेरसा), आद्रा द्वारा 3rd DRM कप फुटबाल टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 फरबरी को श्यामसुन्दरपुर विष्णुपुर और मानकुंडु स्पोर्टिंग क्लब के मध्य आद्रा रेलवे स्टेडियम में सम्पन्न हुआ।

मैच के दौरान किसी नही टीम ने गोल नही कर सके जिसके कारण मैच का फैसला ट्राई ब्रेकर के माध्यम से हुआ। ट्राई ब्रेकर में श्यामसुन्दरपुर विष्णुपुर ने मानकुंडु स्पोर्टिंग क्लब को 5-4 से हरा कर इस टूर्नामेंट को जीत लिया। इस मैच में मैन ऑफ द मैच मानकुंडु स्पोर्टिंग क्लब के सुरेंदर नाथ बिस्वास को प्रदान किया गया।

इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द टूर्नामेंट श्यामसुन्दरपुर विष्णुपुर के ईश्वर, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट मानकुंडु के भरत शोरेन को माननीय अतिथि श्रीमती मालविका नरूला और श्रीमती रीता घोष द्वारा प्रदान किया गया। इस टूर्नामेंट में विजेता टीम को 1 आकर्षक ट्रॉफी के साथ 60000 रुपए नकद तथा उपविजेता टीम को 1 आकर्षक ट्रॉफी के साथ 40000 नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता मे श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न,


सरायकेला : समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग से संबंधित कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें वैसे संस्थान जीनके द्वारा 10 से कम की संख्या मे मैनपावर के साथ संस्थान संचालन का दावा किया गया है उनका औचक निरीक्षण कर नियमसंगत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, सभी अंचलधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रधिकार अंतर्गत 10 या उससे अधिक संख्या मे मैनपावर से संचालित सभी उद्योग की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने तथा कारखाना निरीक्षक को जिले के विभिन्न उद्योग संस्थानों मे औचक निरिक्षण कर प्रावधानो के उलंधन का जाँच कर आवश्यक कारवाही करने के निर्देश दिए।

इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि शॉप एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट एवं फैक्टरीज एक्ट के तहत निबंधित जिले के अधिकांश संस्थाओं ने झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम, 2021 के तहत अपना निबंधन करा लिया है। इस अधिनियम के तहत जिन संस्थाओं का निबंधन अब तक नहीं हो पाया है उन्हें चिन्हित नियमानुसार नोटिस भेजने का एवं इस अधिनियम का उल्लंघन करने वाले नियोजकों के विरुद्ध शख़्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक एवं कारखाना निरीक्षक को यह निर्देश दिया कि जिन संस्थाओं का निबंधन उनके कार्यालय में नही है एवं यदि वैसे संस्थान जिले में संचालित हो रहे हैं तो 10 मार्च तक मिशन मोड में उन सभी को चिन्हित कर सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराए।

कौशल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने सभी कौशल प्रशिक्षण प्रदाता संस्थाओं को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में प्रभावी मोबिलाइजेशन कर अधिक से अधिक युवाओं को कौशल प्रशिक्षण से जोड़े। साथ ही अपनी पूर्ण क्षमता के अनुसार एवं स्थानीय मांग के अनुरूप युवाओं को प्रशिक्षित करें। इस हेतु 25 फरवरी से 10 मार्च तक मिशन मोड में पंचायत स्तर पर मोबिलाइजेशन एवं कैरियर काउन्सलिंग करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री रवि कुमार, श्रम अधीक्षक श्री अविनाश ठाकुर, नियोजन पदाधिकारी आदित्यपुर सुश्री अनामिका तिर्की, कारखाना निरीक्षक श्री मनीष कुमार, वाइपी श्री रवि प्रकाश सिंह सहित जिले के सभी कौशल विकास केंद्रों के प्रतिनिधि एवम अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कुंदरीलोंग में श्री श्री 108 स्वामी निगमानंद सरस्वती प्रवर्तित मानुष मुड़िया भक्त सम्मेलन का विधायक सविता महतो ने किया उद्घाटन

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के कुंदरीलोंग में श्री श्री 108 स्वामी निगमानंद सरस्वती प्रवर्तित मानुष मुड़िया विभागीय भक्त सम्मेलन का उद्घाटन विधायक सविता महतो ने फीता काटकर किया। 

वहीं विधायक ने ठाकुर महाराज के समक्ष माथा टेककर क्षेत्र की तरक्की व खुशहाली का कामना किया। वहीं उन्होंने नगर परिक्रमा को रवाना भी किया। सैकड़ों महिला पुरूषों ने झांकी निकालकर गांव का परिक्रमा करते हुए तीन किलोमीटर पैदल यात्रा कर टीकर तक नगर कीर्तन किया गया।

 श्री श्री निगमानंद सरस्वती महाराज का रथ के साथ नाम संकीर्तन व गाजा बाजा के साथ परिक्रमा किया गया। तीन दिवसीय भक्त महा सम्मेलन  21 फरवरी तक चलेगा व 22 फरवरी को समाप्त किया जाएगा। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भक्ति गीत, बाउल संगीत प्रस्तुत किया जाएगा। प्रवचन व सनातन धर्म पर व्याख्या मंहंत महाराज द्वारा किया जाएगा। तीन दिवसीय कोल्हान स्तरीय भक्त सम्मेलन में आसाम बंगीय सारस्वत मठ हालिशहर के महंत ब्रजेशानंद सरस्वती ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्री मत विमलानंद सरस्वती व संन्यासी, ब्रह्मचारी गण द्वारा कार्यक्रम में भक्तों को सनातन धर्म में गुरु की महिमा पर प्रकाश डालेंगे। 

 बसुमती महतो ने बताया कि आज उद्घाटन के बाद तीन दिवसीय भक्त सम्मेलन का शुभारंभ किया गया। नगर परिक्रमा के बाद पूजा पाठ , आरती किया गया। उन्होंने कहा कि महंत महाराज व संन्यासी, ब्रह्मचारी द्वारा प्रवचन आदि कार्यक्रम तीन दिनों तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि पुरे कोल्हान के भक्त यहां उपस्थित हुए हैं। मौके पर संचालन समिति के अध्यक्ष बासुदेव चटर्जी, झामुमो केन्द्रीय सदस्य काबलू महतो,अनिता पारित,अजीत महतो , कान्हाई गोराई, सुधा निधि , मोहन महतो , पूर्ण शशि महतो आदि उपस्थित थे।

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारीयों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी नें विभिन्न कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला नें सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा किया गया। 

बैठक के दौरान उपायुक्त नें राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित स्वीप कांटेस्ट का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक प्रतिभागियो को भाग लेने हेतू प्रेरित करने तथा पिछले लोकसभा एवं विधानसभा सभा चुनाव मे ऐसे मतदान केंद्र जँहा कम मतदान हुई है तथा क्रिटिकल एवं वैसे क्षेत्रो मे स्वीप एक्टिविकी के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान उपायुक्त नें मतदाता सूची विशेष पुनरिक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत प्राप्त फॉर्म 6,7,8 के लंबित मामलों को यथाशीघ्र निष्पदित करने, नए मतदान (यंग वोटर्स) के माध्यम से लोगो को मतदान के अहमियत एवं अपने मताधिकार के प्रति जागरूक कराने, सभी मतदान केंद्र एवं सभी विद्यालयों मे चुनाव पाठयशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।

विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित उक्त बैठक मे उपायुक्त के साथ उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सभी कोषांग के वरिय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

सरायकेला :युवा पीढ़ी को सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरुरत : सविता महतो

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के चौलीवासा में सोमवार को आद्याशक्ति महामाया क्लब चौलीवासा द्वारा सरस्वती पूजा के पावन अवसर पर एक दिवसीय छो नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो शामिल हुए। इस दौरान विधायक ने फीता काटकर विधिवत रुप से छौ नृत्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

 सांस्कृतिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सविता ने कहा कि सांस्कृतिक हमारी पहचान है इसमें युबा पीढ़ी को बढ़ चढ़कर रिश्ता लेने की जरुरत है। वही उस्ताद चंडीचरण महतो कुशपुतुल नीमडीह बनाम देवेन सिंह सरदार ग्वालिकोचा पुरुलिया पश्चिम बंगाल के दलों ने छो नृत्य में अपना जलवा बिखरे। इस अवसर पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, काबलु महतो, आनंद मंडल, चित्त सिंह, समर भुईया, अर्जुन सिंह मुंडा, भीम मुंडा, कृष्णा भुईया,समेत कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

कोल्हान : हत्या में शामिल तीन अभियुक्त मृतका के देवर, एक अभियुक्त भैसूर तथा एक अभियुक्त चाचा ससूर निकला,


मामला केंदपोसी-तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच मिली रेल पटरी पर दो बच्चा और एक महिला का शव 

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव के अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दो बच्चे और एक महिला का लाश का गुत्थी एसपी आशुतोष शेखर द्वारा गठित किए गये एसआईटी के जांच दल के द्वारा महज 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया गया।

इस हत्या में शामिल मृतक का देवर,भैसूर और चाचा ससुर समेत अन्य दो सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।रविवार को पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की शनिवार को समय करीब 07:00 बजे सुबह पूर्णचन्द्र इचागुटू, केन्दपोसी रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा एक लिखित सूचना प्राप्त हुई कि हाटगम्हरिया थाना अन्तर्गत केन्दपोसी इलिगाढ़ा रेलवे फाटक के बीच डाउन लाईन KM 343/12- 14 ट्रैक में एक महिला एवं दो बच्चो का शव पड़ा हुआ है।

 इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँची। जहाँ पर अज्ञात महिला एवं दो बच्चों का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हाआ है। जिसे प्रथम दृष्टया से प्रतित होता है कि किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर रेलवे पटरी पर रख दिया गया है ताकि घटना का स्वरुप ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने का प्रतीत हो। 

तत्पश्चात विधिवत आवश्यक कारवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से मृतिका का घर का सत्यापन किया गया जहाँ पर मृतिका की बेटी उपस्थित पाया उसे लेकर घटना स्थल लाकर शव का सत्यापन किया गया जिसमें शव का पहचान अपनी माँ रोयवारी सिंकु, उम्र करीब 35 वर्ष, पति- बिनु सिंकु एवं अपनी भाई बहन के रुप में की। मृतिका की बेटी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके आधार पर पाँच अभियुक्त के बिरुद्ध हाटगम्हरिया थाना कांड सं0- 04/24, धारा 302/201/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दर्ज की गई।

घटना के संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुए त्वरित गति से कांड के उद्यभेदन एवं विशेष अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (S.I.T) टीम का गठन किया गया। रविवार को S.I.T टीम के द्वारा वैज्ञानीक तरीके से अनुसंधान एवं छापामारी कर उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। इनके स्वयं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एवं इनलोगो के निशान देही पर इस कांड में प्रयुक्त लाठी डंडा को जप्त किया गया। इस कांड के सभी अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड को कारित करने का मुख्य कारण परिवारिक विवाद एवं इमली पेड़ के हिस्सेदारी को लेकर लठी-डंडा से मार कर हत्या करने की बात बतायी गई। सभी गिरफ्तार अभियुक्तो एवं मृतिका एक ही खानदान के सदस्य है जिसमे तीन अभियुक्त मृतिक के देवर, एक अभियुक्त भैसूर तथा एक अभियुक्त चाचा ससूर है। जिसे अग्रतर कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में उपास्थापन हेतु भेजा जा रहा है।

ये हूए गिरफ्तार अभियुक्त 

(1) मंगल सिंह सिंकु, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० चमरु सिंकु (2) मोटरा सिंकु, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता - स्व० सुखराम सिंकु (3) जोगेन सिंकु, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता स्व० सुखराम सिंकु (4) सोमा सिकु, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता - स्व० सुखराम सिंकु (5) टुपरा सिंकु, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता स्व० जैना सिकु सभी गाँव बड़ा नुरदा टोला चेतनसाई (उपरटोला), थाना- हाटगम्हरिया, जिला प० सिंहभूम, चाईबासा,

छापामारी दल में सामिल:

 1. अमित आनंन्द सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०)

2. राकेश नन्दन मिंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर

3. प्रदीप कुमार पुलिस उपाधीक्षक (परि०) सह थाना प्रभारी टोंटो थाना

4. बिपिन चंद्र महतो थाना प्रभारी जेटिया

5. पु०अ०नि० बालेश्वर उराँव थाना प्रभारी हाटगम्हरिया

6. पु० अ०नि० रवि रंजन थाना प्रभारी झींकपानी

7. पु०अ०नि० सागेन मुर्मु

8. पु०अ०नि० हरिपद टुडु

9. पु०अ०नि० सी० पी० सिंह एवं छापामारी दल में सामिल

सशस्त्र बल।

जप्ती सूचि- 1. एक लकड़ी का डंडा करीब 3 फीट लंबा ।

2. एक लकड़ी का डंडा करीब 05 फीट लंबा ।

सरायकेला :अगामी 20 फरवरी को चांडिल रिसोर्ट में आजसू का मिलन समारोह ,मुख्य अतिथि के रूप में सुदेश महतो होंगे उपस्थित

सरायकेला : जिला में आगामी 20 फरवरी को चांडिल डैम स्थित रिसोर्ट में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजन किया गया है। चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने बताया कि 20 फरवरी को आयोजित मिलन समारोह में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनमें विभिन्न राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों के सक्रिय लोग शामिल रहेंगे। 

दुर्योधन गोप ने बताया कि मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे। सुदेश कुमार महतो मिलन समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पार्टी के केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत विशिष्ट, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। 

इसके अलावा केंद्रीय समिति, जिला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। दुर्योधन गोप ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी पर जुट गए हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव ने किया झारखंड वोटर्स अवेयरनेस कांटेस्ट की समीक्षा,


सरायकेला : मंत्रीमण्डल (निर्वाचन) विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु jharkhand voters awareness contest की शुरुआत की गई है। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें विभिन्न केटेगरी में प्रतिभागी 31 मार्च तक अपना कंटेंट जमा कर सकते हैं। 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री सुबोध कुमार द्वारा सरायकेला खरसांवा तथा पूर्वी सिंहभूम के पदाधिकारियों एवं कार्यदायी एजेंसी के साथ प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सरायकेला खरसांवा श्री सुनील सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम श्री प्रिंसी संदीप लकड़ा, अंकित कु. सिंह समेत अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में व्यापक भागीदारी को लेकर दोनों जिला के स्कूल-कॉलेज के छात्रों तथा अन्य सभी आयु वर्ग के बीच प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया जिससे बड़ी संख्या में प्रतिभागी इसमें शामिल हो सकें। 

jharkhand voters awareness contest में प्रोफेशनल, इंस्टिट्यूशन, एमेच्योर 3 कैटेगरी में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता 4 विधाओं के लिए आयोजित की गयी है जिसमें- 1. वीडियो सॉन्ग मेकिंग 2. शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग, 3. रील्स 4. पोस्टर डिजाइनिंग शामिल है। 

वीडियो सॉन्ग एवं फ़िल्म मेकिंग कॉम्पीटिशन में 50000 रूपये तक का नकद पुरुस्कार, रील्स मेकिंग कॉम्पीटीशन में 20000 रूपये तक तथा पोस्टर डिज़ाइनिंग कॉम्पीटिशन में 15000 रूपये तक का नकद पुरुस्कार जीतने का अवसर है l

निम्नलिखित थीम पर वीडियो सॉन्ग, शॉर्ट फ़िल्म, रील्स, पोस्टर तैयार कर 31 मार्च 2024 तक पर भेज सकते हैं। 

1. No voter should be left behind

2. Voter registration

3. Ethical voting

4. Nothing like voting

5. PWD voters persons with disability

6. Every vote matters

7. Vote for sure

8. Women voters

9. Third gender voters

अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिता की शर्ते इस प्रकार है । 

1. वीडियो सॉन्ग मेकिंग - वीडियो सॉन्ग 2-3 मिनट का हो सकता है l गीत का lyrics/शब्द एवं संगीत ऑरिजिनल/मौलिक होना चाहिए और यदि किसी अन्य की रचना का वीडियो सॉन्ग में उपयोग किया जाए तो उसे उसका क्रेडिट दिया जाए l वीडियो सॉन्ग mp4 या AVI फॉर्मेट में 16:9 रिसोल्यूशन में होना चाहिए l

2. शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग- शार्ट फ़िल्म 2-10 मिनट का हो सकता है l विजुअल्स एवं म्यूजिक ऑरिजिनल होना चाहिए l वीडियो mp4, AVI फॉर्मेट में 16:9 रिसोल्यूशन में होना चाहिए l

3. रील्स मेकिंग- रील्स 60 सेकंड तक का हो सकता है l रील्स का फॉर्मेट सोशल मीडिया फोरम के गाइडलाइन्स के अनुरूप होना चाहिए ।

4. पोस्टर डिज़ाइनिंग- एक फोटो पोस्टर निर्माण की प्रक्रिया के दौरान का और दूसरा फोटो पूर्ण पोस्टर का भेजना होगा l पोस्टर में निहित सन्देश कैप्शन के रूप में भी होना चाहिए ।

प्रतियोगिता के लिए कंटेंट झारखण्ड के किसी भी स्थानीय भाषा में हो सकता है l परन्तु कंटेंट हिंदी या इंग्लिश में नहीं है तो हिंदी या इंग्लिश सबटाइटल के साथ हो । प्रतिभागी को अपने नाम, पता, मोबाइल नम्बर के साथ प्रविष्टि भेजना है । 

इस प्रतियोगिता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी jharkhandvoterawarenesscontest.com में देखा जा सकता है ।