/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz कोल्हान : हत्या में शामिल तीन अभियुक्त मृतका के देवर, एक अभियुक्त भैसूर तथा एक अभियुक्त चाचा ससूर निकला, saraikela
कोल्हान : हत्या में शामिल तीन अभियुक्त मृतका के देवर, एक अभियुक्त भैसूर तथा एक अभियुक्त चाचा ससूर निकला,


मामला केंदपोसी-तालाबुरू रेलवे स्टेशन के बीच मिली रेल पटरी पर दो बच्चा और एक महिला का शव 

चाईबासा: कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव के अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर दो बच्चे और एक महिला का लाश का गुत्थी एसपी आशुतोष शेखर द्वारा गठित किए गये एसआईटी के जांच दल के द्वारा महज 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश किया गया।

इस हत्या में शामिल मृतक का देवर,भैसूर और चाचा ससुर समेत अन्य दो सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।रविवार को पुलिस कप्तान आशुतोष शेखर प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की शनिवार को समय करीब 07:00 बजे सुबह पूर्णचन्द्र इचागुटू, केन्दपोसी रेलवे स्टेशन मास्टर के द्वारा एक लिखित सूचना प्राप्त हुई कि हाटगम्हरिया थाना अन्तर्गत केन्दपोसी इलिगाढ़ा रेलवे फाटक के बीच डाउन लाईन KM 343/12- 14 ट्रैक में एक महिला एवं दो बच्चो का शव पड़ा हुआ है।

 इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुँची। जहाँ पर अज्ञात महिला एवं दो बच्चों का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा हाआ है। जिसे प्रथम दृष्टया से प्रतित होता है कि किसी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा हत्या कर रेलवे पटरी पर रख दिया गया है ताकि घटना का स्वरुप ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने का प्रतीत हो। 

तत्पश्चात विधिवत आवश्यक कारवाई करते हुए ग्रामीणों की मदद से मृतिका का घर का सत्यापन किया गया जहाँ पर मृतिका की बेटी उपस्थित पाया उसे लेकर घटना स्थल लाकर शव का सत्यापन किया गया जिसमें शव का पहचान अपनी माँ रोयवारी सिंकु, उम्र करीब 35 वर्ष, पति- बिनु सिंकु एवं अपनी भाई बहन के रुप में की। मृतिका की बेटी से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जिसके आधार पर पाँच अभियुक्त के बिरुद्ध हाटगम्हरिया थाना कांड सं0- 04/24, धारा 302/201/34 भा0द0वि0 के अन्तर्गत दर्ज की गई।

घटना के संवेदनशीलता एवं गम्भीरता को देखते हुए त्वरित गति से कांड के उद्यभेदन एवं विशेष अनुसंधान हेतु पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल (S.I.T) टीम का गठन किया गया। रविवार को S.I.T टीम के द्वारा वैज्ञानीक तरीके से अनुसंधान एवं छापामारी कर उक्त अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। इनके स्वयं स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एवं इनलोगो के निशान देही पर इस कांड में प्रयुक्त लाठी डंडा को जप्त किया गया। इस कांड के सभी अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस कांड को कारित करने का मुख्य कारण परिवारिक विवाद एवं इमली पेड़ के हिस्सेदारी को लेकर लठी-डंडा से मार कर हत्या करने की बात बतायी गई। सभी गिरफ्तार अभियुक्तो एवं मृतिका एक ही खानदान के सदस्य है जिसमे तीन अभियुक्त मृतिक के देवर, एक अभियुक्त भैसूर तथा एक अभियुक्त चाचा ससूर है। जिसे अग्रतर कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय में उपास्थापन हेतु भेजा जा रहा है।

ये हूए गिरफ्तार अभियुक्त 

(1) मंगल सिंह सिंकु, उम्र करीब 32 वर्ष, पिता स्व० चमरु सिंकु (2) मोटरा सिंकु, उम्र करीब 23 वर्ष, पिता - स्व० सुखराम सिंकु (3) जोगेन सिंकु, उम्र करीब 22 वर्ष, पिता स्व० सुखराम सिंकु (4) सोमा सिकु, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता - स्व० सुखराम सिंकु (5) टुपरा सिंकु, उम्र करीब 31 वर्ष, पिता स्व० जैना सिकु सभी गाँव बड़ा नुरदा टोला चेतनसाई (उपरटोला), थाना- हाटगम्हरिया, जिला प० सिंहभूम, चाईबासा,

छापामारी दल में सामिल:

 1. अमित आनंन्द सहायक पुलिस अधीक्षक (परि०)

2. राकेश नन्दन मिंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर

3. प्रदीप कुमार पुलिस उपाधीक्षक (परि०) सह थाना प्रभारी टोंटो थाना

4. बिपिन चंद्र महतो थाना प्रभारी जेटिया

5. पु०अ०नि० बालेश्वर उराँव थाना प्रभारी हाटगम्हरिया

6. पु० अ०नि० रवि रंजन थाना प्रभारी झींकपानी

7. पु०अ०नि० सागेन मुर्मु

8. पु०अ०नि० हरिपद टुडु

9. पु०अ०नि० सी० पी० सिंह एवं छापामारी दल में सामिल

सशस्त्र बल।

जप्ती सूचि- 1. एक लकड़ी का डंडा करीब 3 फीट लंबा ।

2. एक लकड़ी का डंडा करीब 05 फीट लंबा ।

सरायकेला :अगामी 20 फरवरी को चांडिल रिसोर्ट में आजसू का मिलन समारोह ,मुख्य अतिथि के रूप में सुदेश महतो होंगे उपस्थित

सरायकेला : जिला में आगामी 20 फरवरी को चांडिल डैम स्थित रिसोर्ट में आजसू पार्टी का मिलन समारोह आयोजन किया गया है। चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने बताया कि 20 फरवरी को आयोजित मिलन समारोह में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। उनमें विभिन्न राजनीतिक दल एवं सामाजिक संगठनों के सक्रिय लोग शामिल रहेंगे। 

दुर्योधन गोप ने बताया कि मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो शामिल होंगे। सुदेश कुमार महतो मिलन समारोह को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, पार्टी के केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत विशिष्ट, केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल रहेंगे। 

इसके अलावा केंद्रीय समिति, जिला समिति के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। दुर्योधन गोप ने बताया कि पार्टी के कार्यकर्ता कार्यक्रम की तैयारी पर जुट गए हैं।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव ने किया झारखंड वोटर्स अवेयरनेस कांटेस्ट की समीक्षा,


सरायकेला : मंत्रीमण्डल (निर्वाचन) विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु jharkhand voters awareness contest की शुरुआत की गई है। मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें विभिन्न केटेगरी में प्रतिभागी 31 मार्च तक अपना कंटेंट जमा कर सकते हैं। 

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव श्री सुबोध कुमार द्वारा सरायकेला खरसांवा तथा पूर्वी सिंहभूम के पदाधिकारियों एवं कार्यदायी एजेंसी के साथ प्रतियोगिता को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सरायकेला खरसांवा श्री सुनील सिंह, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम श्री प्रिंसी संदीप लकड़ा, अंकित कु. सिंह समेत अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में व्यापक भागीदारी को लेकर दोनों जिला के स्कूल-कॉलेज के छात्रों तथा अन्य सभी आयु वर्ग के बीच प्रचार प्रसार हेतु निर्देशित किया गया जिससे बड़ी संख्या में प्रतिभागी इसमें शामिल हो सकें। 

jharkhand voters awareness contest में प्रोफेशनल, इंस्टिट्यूशन, एमेच्योर 3 कैटेगरी में प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता 4 विधाओं के लिए आयोजित की गयी है जिसमें- 1. वीडियो सॉन्ग मेकिंग 2. शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग, 3. रील्स 4. पोस्टर डिजाइनिंग शामिल है। 

वीडियो सॉन्ग एवं फ़िल्म मेकिंग कॉम्पीटिशन में 50000 रूपये तक का नकद पुरुस्कार, रील्स मेकिंग कॉम्पीटीशन में 20000 रूपये तक तथा पोस्टर डिज़ाइनिंग कॉम्पीटिशन में 15000 रूपये तक का नकद पुरुस्कार जीतने का अवसर है l

निम्नलिखित थीम पर वीडियो सॉन्ग, शॉर्ट फ़िल्म, रील्स, पोस्टर तैयार कर 31 मार्च 2024 तक पर भेज सकते हैं। 

1. No voter should be left behind

2. Voter registration

3. Ethical voting

4. Nothing like voting

5. PWD voters persons with disability

6. Every vote matters

7. Vote for sure

8. Women voters

9. Third gender voters

अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिता की शर्ते इस प्रकार है । 

1. वीडियो सॉन्ग मेकिंग - वीडियो सॉन्ग 2-3 मिनट का हो सकता है l गीत का lyrics/शब्द एवं संगीत ऑरिजिनल/मौलिक होना चाहिए और यदि किसी अन्य की रचना का वीडियो सॉन्ग में उपयोग किया जाए तो उसे उसका क्रेडिट दिया जाए l वीडियो सॉन्ग mp4 या AVI फॉर्मेट में 16:9 रिसोल्यूशन में होना चाहिए l

2. शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग- शार्ट फ़िल्म 2-10 मिनट का हो सकता है l विजुअल्स एवं म्यूजिक ऑरिजिनल होना चाहिए l वीडियो mp4, AVI फॉर्मेट में 16:9 रिसोल्यूशन में होना चाहिए l

3. रील्स मेकिंग- रील्स 60 सेकंड तक का हो सकता है l रील्स का फॉर्मेट सोशल मीडिया फोरम के गाइडलाइन्स के अनुरूप होना चाहिए ।

4. पोस्टर डिज़ाइनिंग- एक फोटो पोस्टर निर्माण की प्रक्रिया के दौरान का और दूसरा फोटो पूर्ण पोस्टर का भेजना होगा l पोस्टर में निहित सन्देश कैप्शन के रूप में भी होना चाहिए ।

प्रतियोगिता के लिए कंटेंट झारखण्ड के किसी भी स्थानीय भाषा में हो सकता है l परन्तु कंटेंट हिंदी या इंग्लिश में नहीं है तो हिंदी या इंग्लिश सबटाइटल के साथ हो । प्रतिभागी को अपने नाम, पता, मोबाइल नम्बर के साथ प्रविष्टि भेजना है । 

इस प्रतियोगिता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी jharkhandvoterawarenesscontest.com में देखा जा सकता है ।

सरायकेला : मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर उपायुक्त नें जागरूकता रथ को किया रवाना


सरायकेला : झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर आज समाहरणालय परिसर से जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि यह जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों में जाकर आमलोगों को जागरूक करने का कार्य करेगी।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत 50 साल के सभी वर्ग के महिला तथा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति समुदाय के 50 वर्ष से अधिक आयु के सभी पुरुषो (एससी, एसटी पुरुषों को जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य) को वृद्धावस्था पेंशन का निर्णय लिया है। पूर्व में वृद्धा पेंशन 60 की आयु के बाद मिलती थी, पर अब 50 वर्ष की आयु के बाद ही पेंशन मिलने लगेगी।

सभी वर्ग की महिलाएं व अनुसूचित जाति-जनजाति के पुरुष आर्थिक और सामाजिक जीवनस्तर को सुदृढ़ बनाने के लिए आर्थिक रुप से सहायता की जरुरत है। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना से प्रति माह एक हजार रुपया पेंशन दिया जाएगा। योजना अंतर्गत सभी सुयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर लाभ प्रदान करने हेतू आगामी दिनांक 20, 21 एवं 22 फ़रवरी को जिले के सभी प्रखंड के सभी पंचायतों तथा नगर निकाय क्षेत्र के सभी वार्डो मे विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा। लाभुक को आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति और जाति प्रमाणपत्र की छायाप्रति जमा करें। 

ग्रामीण क्षेत्र में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी तथा शहरी क्षेत्र में अंचल अधिकारी को आवेदन समर्पित करें। आवेदन के जांचोपरांत योग्य लाभुकों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। पत्रकारों से वार्ता करते हुए उपायुक्त ने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि जागरूक नागरिक होने का परिचय देते हुए योजना अंतर्गत अधिक से अधिक सुयोग्य लाभुकों को जोड़ लाभ प्रदान करने हेतू अपने स्तर से सहयोग करें, योजना के सम्बन्ध मे अधिक से अधिक लोगो को जानकारी दें ताकि सभी योग्य लाभुक को पेंशन योजना से जोड़ लाभ प्रदान किया जा सकें।

मौक़े पर उपायुक्त के साथ सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग श्री अनिल टुडू, सोशल मीडिया प्रसार पदाधिकारी श्री नंदन उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित रहें।

सरायकेला : संदेशखाली की घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने किया पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का पुतला दहन।


सराईकेला: पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिंदू महिलाओं संग हुए अत्याचार की घटना के विरोध में हिंदू जागरण मंच ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त किया .

 मौके पर हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष बलबीर मंडल ने कहा कि हिंदू महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रहस्यमयी चुप्पी उनके तुष्टिकरण नीति को उजागर करती है.

जिस तरीके से संदेशखाली का पार्षद शाहजहां शेख और उसके गुंडों ने वहां की महिलाओं पर जिस तरह से अत्याचार किया है, वह अत्यंत निंदनीय और अक्षम्य है। इतने होने के बावजूद ममता बनर्जी की पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया थानाक्षेत्र में रेलवे पटरी पर मिले चार लोगों के शव का अभी तक नही हुआ शिनाख्त

*

चाईबासा : कोल्हान के पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया थानाक्षेत्र में चार लोगों की हत्या के मामले में एसपी ने एसआईटी टीम का किया गठन।

 रेलवे ट्रैक पर मिले महिला और दो बच्चों की हुई शिनाख्त। पुरूष के शव की अबतक नहीं हुई है शिनाख्त। 

एसपी आशुतोष शेखर नें किया बड़ा खुलासा कहा परिवारिक विवाद में चाचा ससुर व देवर नें मिलकर की है हत्या। 

कोल्हान के चाईबासा पश्चिमी सिंहभूम के हाटगम्हरिया थानाक्षेत्र के तालाबुरु और केन्दपोसी स्टेशन के बीच कल सुबह चार लोगों का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। मृतकों में एक पुरूष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। मृतक महिला की पहचान नुरदा गाँव के रायवारी सिंकु के रूप में हुई है और दोनों मृतक बच्चे भी उसके हैं। 

जबकि मृतक पुरुष की पहचान नहीं हुई है। जिला के एसपी आशुतोष शेखर इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जगन्नाथपुर के एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है, जिसमें हाटगम्हरिया और झींकपानी और टोंटो थाना प्रभारी भी शामिल हैं। 

पुलिस के 

अबतक के जाँच में प्रथम दृष्टया यह मामला परिवारिक विवाद के कारण हत्या किये जाने से संबंधित प्रतीत हो रहा है।

सरायकेला : उपायुक्त की अध्यक्षता मे आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक


सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला के अध्यक्षता मे आपूर्ति विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं से सम्बन्धित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पेट्रोल सब्सिडी योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, धान अधिप्राप्ति, NFSA, ग्रीन राशन कार्ड समेत विभिन्न योजनाओं के अध्ययतन स्थिति का क्रमवार समीक्षा कर सम्बंधित पदाधिकारी को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं से योग्य लाभुकों को ससमय लाभान्वित करने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने कहा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने नेतृत्व में पेट्रोल सब्सिडी योजना अंतर्गत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों का पंजीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत शत प्रतिशत लाभुकों को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी एमओ/एजीएम /डीएसडी आपसी तालमेल स्थापित कर प्रत्येक दिन लक्ष्य निर्धारित कर (150-200 कविंटल) धान खरीद करें, साथ ही विभिन्न माध्यम से सभी पंजीकृत किसानो को धान अधिप्राप्ति केन्द्रो पर ही धान बिक्री हेतू जागरूक कर प्रेरित करें ताकि किसानो को उचित मूल्य प्राप्त हो सकें। 

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी लाभुकों को ससमय राशन मिले, साथ ही दाल वितरण योजना की जानकारी देकर सभी सुयोग्य लाभुकों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान आगामी 20 फरवरी तक फ़रवरी माह का शत प्रतिशत राशन वितरण करने, तथा मार्च माह के राशन वितरण हेतू यथाशीघ्र DGS कार्य को पूर्ण कर 20 मार्च तक मार्च माह का राशन वितरण पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त नें ऐसे परिवार (शहरी क्षेत्र) जीनके द्वारा पिछले छः माह से राशन उठाव नहीं किया गया उनके नाम डिलीशन हेतू प्रक्रिया प्रारम्भ करने के निर्देश दिए।

 साथ ही विभिन्न माध्यम से राशन वितरण, धान खरीद से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों तथा PGMS पोर्टल पर लंबित शिकायतों का जाँचोपरान्त नियमसँगत करवाई करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त UID सिडिंग के लंबित कार्य मे सुधरात्मक प्रगति लाने, नाम सुधार तथा डीलिसन सम्बन्धित मामलों को जिला स्तर पर फारवर्ड करने तथा विभिन्न माध्यम से लोगो को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर सभी सुयोग्य लोगो को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने ऐसे प्रखंड जहां राशन वितरण एवं सोना-सोबरन धोती-साड़ी वितरण योजना अंतर्गत कार्य प्रगति धीमी पाई गई, वहां विशेष रूचि के तहत अभियान चलाकर लंबित कार्यों को निश्चित समयावधि में पूर्ण करने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को योजनाओं के नियमित समीक्षा करने तथा ऐसे डीलर जिनके द्वारा कम राशन वितरण किया गया है, का गोदाम का स्टॉक निरीक्षण करते हुए जाँच प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिया गया।

बैठक मे उपायुक्त के साथ मुख्य रुप से अपर उपायुक्त श्री रविन्द्र गगराई, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री झुनू लाल मिश्रा, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सभी गोदाम प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहें।

सरायकेला : पांच दिवसीय ऐतिहासिक हारुडीह मेला का हुआ शुभारंभ

सरायकेला : प्रखंड के हारुडीह में आज से पांच दिवसीय ऐतिहासिक सांस्कृतिक मेला का शुभारंभ हुआ। शुक्रवार देर शाम को रंगारंग कार्यक्रम का शुभारंभ आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने फीता काट कर किया। 

इस अवसर पर आजसू केंद्रीय महासचिव रविशंकर मौर्या, केंद्रीय सचिव सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, मेला कमिटी के सचिव लक्ष्मीकांत महतो, कृष्णा महतो, सनत महतो, नरेन महतो आदि मौजूद रहे। मौके पर आजसू नेता हरेलाल महतो ने कहा कि सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल प्रखंड के हारुडीह गांव में सार्वजनिक सरस्वती पूजा कमिटी हारुडीह - धातकीडीह द्वारा 1911 ई0 में माता सरस्वती की मंदिर स्थापना किया गया है।

 सरस्वती पूजा के दो दिन बाद शुरू होने वाली यहां के पांच दिवसीय मेला झारखंड, पश्चिम बंगाल एवं ओड़िशा राज्य में ख्याति प्राप्त है। तीन राज्यों के लाखों श्रद्धालु मेला में आते हैं और माता सरस्वती के चरणों में माथा टेक कर विद्या बुद्धि ज्ञान का आशीर्वाद लेते हैं। 

मेला में विभिन्न भाषाओं के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, संथाली ड्रामा आदि आकर्षण का केंद्र होता है। उन्होंने कहा कि विद्या की देवी माँ शारदा जिस मस्तिष्क में विराजमान होती है, वह सभी गुणों से सुशोभित हो जाता है, और समस्त संसार में उसकी ख्याती बढ़ती है।

 पूजा व मेला कमिटी के सचिव लक्ष्मीकांत महतो ने बताया कि पूर्वजों द्वारा शुभारंभ किया गया सरस्वती मेला आयोजन का परंपरा को सैकड़ों वर्षों से मनाते आ रहें हैं। मेला में विभिन्न भाषाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम का संगम श्रद्धालु और दर्शकों के लिए आस्था व आकर्षण रहता है। हरेलाल महतो ने कहा कि ऐसे हारुडीह, जयदा, छाता पोखर आदि प्राचीन मेला की वजह से हमें अपने सांस्कृतिक विरासत का दर्शन होता है, ऐसे मेले का संरक्षण भी जरूरी है।

ग्रामीण भारत बंद को लेकर चांडिल चौक बाजार में किया गया नुक्कड़ सभा

सरायकेला : मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मजदूर और किसान संगठनों के संयुक्त मंच की ओर से राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल की घोषणा की गई है। इसी के समर्थन में आज चांडिल चौक बाजार में किसान संगठन एआईकेकेएमएस तथा छात्र संगठन एआईडीएसओ, एआईडीवाईओ, ऑल इंडिया किसान सभा एवं अग्रगामी किसान सभा के तरफ से चांडिल चौक बाजार में नुक्कड़ सभा किया गया। सभा में किसान संगठन के जिला सचिव आशुदेव महतो ने कहा कि किसानों का मांग एमएसपी गारंटी, बिजली बिल 2022 को वापस लेने आदि की मांगो को लेकर लगातार आंदोलन चला रही है, परंतु केंद्र सरकार हमारे देश के किसानों को एमएसपी गारंटी कानून की मांग नहीं देना चाहती। इस अवसर पर आसुदेव महतो, धीरेन गोढ़, अनंत कुमार महतो, एआईडीएसओ जिला अध्यक्ष विशेश्वर महतो सचिव प्रभात कुमार महतो, एआईडीवाईओ राज्य सचिव हराधन महतो, ऑल इंडिया किसान सभा जिला सचिव सुरेंद्र नाथ महतो, अग्रगामी किसान सभा के रंजीत महतो, राधानाथ कुमार, मोहमद यूनुस, युधिष्ठिर प्रमाणिक, राजा प्रमाणिक कालीचरण महतो, जगदीश महतो आदि उपस्थित थे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में हुआ नवनिर्मित तेज नारायण हॉकी फील्ड का उद्घाटन


सरायकेला:- नौरंगराय सुर्यदेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल मे शुक्रवार को नवनिर्मित तेज नारायण हॉकी फील्ड और लड़को के लिए निर्मित छात्रावास का उद्घाटन नौरंगराय सुर्यदेवी ट्रस्ट से आये हुए बिनोद खैतान और अन्य ट्रस्ट के सदस्य की उपस्थिति मे हुआ। तेज नारायण हॉकि फील्ड का उद्घाटन संजय खैतान और साधना खैतान के द्वारा किया गया। 

लड़को के छात्रावास का उदघटन पदम खैतान जी के द्वारा किया गया। कार्यकर्म का शुभारंभ सभी अतिथि के द्वारा दीप जला कर किया गया सभी अतिथि का परिचय विद्यालय के सचिव शिशिर कुमार चटर्जी के द्वारा किया गया। इसके बाद सभी अतिथि को विद्यालय के द्वारा गुलदस्ता और शॉल देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनो के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। 

ट्रस्ट से चंद्रकला खैतान, निकेत खैतान, दीप्ति खैतान, अनुताम् खैतान, सुरेंद्र खैतान, उमा खैतान, श्रीमंगला खैतान, संदीप खैतान, मंजरी गुप्ता, समाना डलमिया, अनुपमा डलमिया, अरविंद खैतान, अर्चना खैतान, दीपक खेमका, शोभा खेमका उपस्थित थे।