/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz किसानों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई और इलेक्ट्रोल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया। saraikela
किसानों पर बर्बरतापूर्ण कार्रवाई और इलेक्ट्रोल बॉन्ड के मुद्दे पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का पुतला दहन किया।

चाईबासा: केंद्र सरकार द्वारा आंदोलनरत किसानों के ऊपर बर्बरतापूर्ण तरीके से कार्रवाई करने के विरोध में और सुप्रीम कोर्ट द्वारा इलेक्ट्रोल बॉन्ड को असंवैधानिक ठहराने पर आज शहीद पार्क चौक में जिला कांग्रेस कमिटी और जिला युवा कांग्रेस कमिटी के द्वारा संयुक्त रुप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया।

विभिन्न राज्यों से अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा बर्बरतापूर्ण कार्रवाई करते हुए उनके ऊपर वाटर कैनन,आंसू गैस, और गोली भी चलाया गया जिससे सैकड़ों किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।

केंद्र सरकार किसानों को रोकने के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रही लेकिन उनकी जायज़ मांगों को मानने से साफ इंकार कर रही है । इससे केंद्र सरकार का किसान विरोधी चेहरा उजागर हुआ है।सुप्रीम कोर्ट द्वारा राजनीतिक दलों को इलेक्ट्रोल बॉन्ड के रूप में मिलने वाले चंदे को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया गया, जिससे अब सभी राजनीतिक दलों को इलेक्ट्रॉल बॉन्ड से मिले चंदे की जानकारी आम जनता को रहेगी ।

नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने चंद पूंजीपति मित्रों से अब तक कितना चंदा के रूप में लिया यह अब आम जनता भी जान सकेगी । कांग्रेस पार्टी शुरुआत से इलेक्ट्रॉल बॉन्ड के रूप में चंदे को सार्वजनिक करने के पक्ष में आवाज उठाती रही है और अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले का कांग्रेस स्वागत करती है।

पुतला दहन करने वालों में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चंपिया , जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ,युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतिमा बारी , कांग्रेस जिला महासचिव त्रिशानु राय , कैरा बिरुवा , लियोनार्ड बोदरा , प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा , कोषाध्यक्ष ललित कर्ण , सचिव जाम्बी कुदादा , संतोष सिन्हा , ओबीसी जिलाध्यक्ष रंजीत यादव, प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , वरीय कांग्रेसी घनश्याम गागराई , युवा कांग्रेस तांतनगर प्रखंड अध्यक्ष रुपेश पुरती, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो , जहाँगीर आलम , हरीश कालुण्डिया , विक्रमादित्य सुंडी , बच्चन खान , महीप कुदादा , गणेश कोड़ाह , राकेश सिंह , सुशील दास , ब्रज मोहन देवगम आदि उपस्थित थे ।

तालाब में डूबने से एक युवक की मौत,गोताखोर ने शव निकाला,भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

सरायकेला : कोल्हान में आए दिन नहाने के दौरान युवकों की मौत हो रही है।बुधवार को चौका थाना क्षेत्र के। उरमाल पंचायत के उरमाला के एक तालाब में एक युवक नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत हो गई।

 पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर  इंटरनेशनल रेस्क्यू स्कूबा ड्राइव के मशहूर मजहरुल बारी, सब इंस्पेक्टर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट टाटा स्टील द्वारा जमशेदपुर के सोनारी निवासी नंदलाल मंडल के पुत्र राजू मंडल 18 बर्ष की मौत हो गई। 

यूवक बुधवार की दोपहर को नहाने के दौरान तालाब में डूब गया था । तालाब में डूबने की सूचना मिलने पर चौका पुलिस एवं आस-पास के लोग पहुंचे, देर शाम तक डूबे युवक को नही निकाल पाया था।

 जिसके बाद जमशेदपुर के गोताखोर मजहरुल बारी को बुलाकर बुधवार की साम प्रयास क्या गया ।रात्रि 8 बजे तक तालाब में गोताखोर डुबकी लगाया गया परंतु पानी काफी ठंडा रहने के कारण खोजबीन रोक दिया गया ।

आज गुरुवार की सुबह कातिब साढ़े 9 बजे तलाब से युवक का शब को निकाला । सरायकेला खरसावां जिला के चौक थाना प्रभारी शैलेंद्र टुडू ने बताया कि शव को तालाब से निकाल लिया गया है और पोस्टपार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

सरायकेला : जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी, मां सरस्वती की पूजा, प्रतिमा दर्शन और पंडाल घूमने निकले लोग


सरायकेला : कोल्हान में बसंत पंचमी के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा आज जिला मुख्यालय के अलावे अलग-अलग प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों, शिक्षण संस्थानों में देवी सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई। 

वही सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल अनुमंडल स्थित नेगडीह गांव में सन 1987 से एडीएस क्लब के सदस्य द्वारा इस तलाव में पूजा अर्चना करते आए ।आज युग परिवर्तन के साथ सांदार बॉयज कलब द्वारा एन एच 32 टाटा पुरुलिया मुख्य राज्य मार्ग स्थित तलाव में मां सरस्वती जी मूर्ति 8 फिट वाली जहां श्रद्धालुओ की काफी संख्या में भिड़ उमड़ रही है ।

जो आकर्षण का केंद्र बना है। चांडिल स्टेशन बस्ती एम एस सी क्लब द्वारा पूजा पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया ।चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में बसंत पंचमी को बड़ी धूम धाम से मनाया जाता ।ओर इस पूजा चर्चा की विषय बना हे। आज सुरु तीन दिन तक पूजा अर्चना चलेगा ।प्रति दिन सैकडो की तादात से लोगो घूमने पहुंचते है। दूरदराज से लोगो घूमने पहुंचते हे।

 विभिन्न संस्थानों में सरस्वती पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं। पूजा को लेकर छोटे-छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया इधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंडाल बना कर मां सरस्वती की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई। 

 स्कूलों में छात्र छात्राओं ने उपवास रखें नए-नए वस्त्र पहनकर सज धज कर मां सरस्वती की पूजा की पूजा पंडालों में सुबह से ही गाजे-बाजे बजते रहे। निर्धारित समय में पंडितों द्वारा पूजा संपन्न करवाते ही श्रद्धालुओं ने मां को पुष्पांजलि अर्पित की और सरस्वती मां से मन्नतें मांगी।

"आद्रा मंडल में 3rd DRM CUP फुटबॉल टूर्नामेंट का सातवें दिन का मैच सम्पन्न"


सरायकेला : साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन (सेरसा), आद्रा द्वारा 3rd DRM कप फुटबाल का आज सातवें दिन ग्रुप-B का तीसरा मैच SERSA चक्रधरपुर और अशोक संघा रानीगंज के मध्य दोपहर 03:00 बजे आद्रा रेलवे स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। 

जिसमे अशोक संघा रानीगंज ने सेरसा चक्रधरपुर को 4/0 से हरा कर जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच अशोक संघा रानीगंज के खिलाड़ी राबरी को दिया गया। 

कल दिनांक-15.02.2024 का मैच अशोक संघा रानीगंज और लेनिन सरनी श्यामनगर के बीच दोपहर 03:00 से होगी।

सरायकेला : आजसू नेता हरेलाल महतो के प्रयास से हारुडीह स्कूल में दो शिक्षक की नियुक्ति।


सरायकेला : कोल्हान के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत धातकीडीह निवासी एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो के प्रयास से हारुडीह गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में दो शिक्षक की नियुक्ति हुई। 

उक्त विद्यालय में चांडिल के लाखा स्थित बिहार स्पंज आयरन लिमिटेड कंपनी (बनराज स्टील) के सौजन्य से एक शिक्षक तथा एक शिक्षिका की बहाली की गई हैं। आज बुधवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में क्षेत्र के अनुभवी शिक्षक हारुडीह निवासी बुद्धेश्वर महतो तथा धातकीडीह निवासी तुला महतो को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। आजसू नेता हरेलाल महतो ने दोनों को नियुक्ति पत्र सौंपा तथा शुभकामनाएं दी। 

इस मौके पर संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने बताया कि हारुडीह विद्यालय में एकमात्र स्थायी शिक्षिका लूसी घटवारी हैं, जो विद्यालय की प्रधानाध्यापिका हैं। इसके अलावा विद्यालय में अन्य दो पारा शिक्षक कार्यरत हैं। आठ कक्षा वाले इस विद्यालय में मात्र तीन शिक्षक होने से बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से नहीं हो रहा था। 

हरेलाल महतो ने बताया कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी से हो रही परेशानी तथा बच्चों की पढ़ाई नहीं होने की जानकारी प्रधानाधिपिका लूसी घटवारी से उन्हें मिली थी। इसके बाद उन्होंने स्थानीय बनराज स्टील कंपनी के प्रबंधन से कमसे कम दो शिक्षक उपलब्ध कराने की मांग की थी, जिससे विद्यालय को कंपनी के सौजन्य से एक शिक्षक तथा एक शिक्षिका उपलब्ध कराई गई। 

हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से शिक्षकों की कमी को पूरा करने की कोई योजना नहीं है। इसलिए हमलोग इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए प्रयास कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि स्थानीय कंपनियों से सामाजिक दायित्व के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराने मांग लगातार कर रहे हैं। कंपनियों के प्रबंधन से बातचीत कर क्षेत्र के विकास में सहयोग करने के लिए वे मांग रखते हैं। हरेलाल महतो ने कहा हम जिस उद्देश्य के साथ आगे बढ़े हैं, उसमें बड़ी सफलता मिल रही हैं।

 उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व उनकी मांग पर करनीडीह स्थित जमना ऑटो पार्ट्स कंपनी के सौजन्य से कल्याणपुर उत्क्रमित उच्च विद्यालय चिलगु समेत सालगाडीह, भादूडीह में चार शिक्षक की नियुक्ति की जा चुकी हैं। 

इस मौके पर प्रधानाध्यापिका लूसी घटवारी, बनराज स्टील कंपनी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर अरुण कुमार सौलंकी, लक्ष्मीकांत महतो, सनत महतो आदि मौजूद थे।

मैंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली, छवि को धूमिल करने का प्रयास, आजसू में आज भी हूं और आगे भी रहूंगा : ज्योतिलाल माहली।


सरायकेला : मैंने भाजपा की सदस्यता नहीं ली है और न ही भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुआ था। मेरा छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, यह राजनीति की चक्रपात सही नहीं है। लोकप्रियता हासिल करने के लिए किसी भी स्वच्छ छवि के व्यक्ति का नाम लेकर दुष्प्रचार करना उचित नहीं है। उक्त बातें आजसू पार्टी के सरायकेला खरसावां जिला वरीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया ज्योतिलाल माहली ने कहा है। 

आज आजसू पार्टी के चिलगु प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित थी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए ज्योतिलाल माहली ने बताया कि कल मंगलवार को चांडिल डैम के समीप रिसोर्ट में आयोजित भाजपा के कार्यक्रम में उनके शामिल होने की अफवाह फैलाई गई।

 इतना ही नहीं भाजपा के कार्यक्रम आयोजक तथा प्रेस विज्ञप्ति जारी करने वालों ने उनका (ज्योतिलाल माहली) का नाम भी शामिल कर दिया था। आज बुधवार को कुछ अखबारों में नाम भी प्रकाशित हुआ है। अखबारों में अपना नाम प्रकाशित देखकर उन्होंने आजसू पार्टी के वरीय नेताओं को वास्तविकता से अवगत कराया है। ज्योतिलाल माहली ने बताया कि वह आजसू पार्टी के एक सच्चे कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा कि वे आजसू में थे और आज भी हैं। 

उन्होंने कहा कि यदि भाजपा के कार्यक्रम में शामिल हुए होते और सदस्यता ग्रहण किया होता तो आज प्रेस वार्ता आयोजित कर आपत्ति व्यक्त नहीं करते। उन्होंने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है, यह राजनीति में सही नहीं है। लोकप्रियता हासिल करने के लिए किसी भी स्वच्छ छवि के व्यक्ति का नाम लेकर दुष्प्रचार करना उचित नहीं है। 

उन्होंने कहा कि वे कोई साधारण कार्यकर्ता नहीं है। पूर्व मुखिया हैं, वर्तमान में उनकी पत्नी उसी पंचायत से मुखिया हैं। आजसू पार्टी के जिला के वरीय उपाध्यक्ष हैं। आयोजकों को उनके कार्यक्रम में मेरा नाम जोड़ना शोभा नहीं देता है। 

प्रेस वार्ता में प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि भाजपा और आजसू दोनों ही एनडीए परिवार के सदस्य हैं, एक साथ गठबंधन में चुनाव लड़ते हैं। लेकिन दोनों संगठन के राजनीति करने के अपने अपने तौर तरीके हैं। उन्होंने कहा कि मंगलवार को रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम भाजपा की थी। 

लेकिन कार्यक्रम के आयोजकों ने आजसू के कई सम्मानित नेताओं के नाम अपने कार्यक्रम में जोड़कर उसे अखबारों में प्रकाशित करवाया है, जो कार्यक्रम में न उपस्थित थे और न ही सदस्यता ग्रहण किया है। यह गलत है, ईचागढ़ विधानसभा की राजनीति में गलत परंपरा को स्थापित करने का प्रयास है, इसकी निंदा करते हैं। दुर्योधन गोप ने इस विषय को भाजपा के शीर्ष नेताओं को संज्ञान में लेने का आग्रह किया है। इस मौके पर शिवचरण महतो, शेखर गांगुली, सनत महतो आदि मौजूद थे।

ओएनजीसी की ओओए सीईसी चुनाव अधिसूचना जारी,केन्द्रीय कार्यकारी समिति ने कार्यकारी समिति का चुनाव कराने का लिया निर्णय


सरायकेला :ओएनजीसी की ओओए सीईसी चुनाव अधिसूचना (2024-2025) के माध्यम से आपातकालीन केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमें केन्द्रीय कार्यकारी समिति ने केंद्रीय कार्यकारी समिति का चुनाव कराने का निर्णय लिया । 

तदनुसार उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन वार्षिक आम सभा की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई । वार्षिक आम सभा की बैठक के एजेंडा बिंदु निम्नलिखित थे।

1. महासचिव की रिपोर्ट

2. कोषाध्यक्ष द्वारा लेखा 2022-2023 का प्रस्तुतीकरण-विवरण

3. अध्यक्ष महोदय का भाषण

4. वर्तमान निकाय का विघटन

5. श्री श्रीहरि राव को सीईसी के चुनाव के लिए रिटर्निंग ऑफिसर के रूप में नामित किया गया 

6. पुराने उपनियम के अनुसार छह पदों हेतु केन्द्रीय कार्यकारिणी समिति का निर्वाचन/चयन 

1. अध्यक्ष 2. उपाध्यक्ष 3. महासचिव 4. संयुक्त सचिव 5. संगठन सचिव 6. कोषाध्यक्ष

केंद्रीय कार्यकारी समिति (सीईसी) के चुनाव के लिए आम सभा की बैठक में नई केंद्रीय कार्यकारी समिति के पदाधिकारियों पर चर्चा, चुनाव/चयन के उपरांत रिटर्निंगऑफिसर श्री श्रीहरि राव ने निम्नलिखित रूप में नई केन्द्रीय कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की ।

1. अध्यक्ष - जॉर्ज रवि शेखरन

2. उपाध्यक्ष - श्री सुधीर पाटिल 

3. महासचिव - डॉ पीयूष रंजन दास 

4. संयुक्त सचिव - श्री प्रियवृत नायक 

5. संगठन सचिव - श्री मणिखण्डन

6. कोषाध्यक्ष - श्री विपिन पण्ड्या 

आमसभा की बैठक धन्यवाद ज्ञापन के उपरान्त समाप्त हुई ।

सरायकेला :भाजपा में अरविंद सिंह की पुनः वापसी पार्टी को देगी मजबूती


सरायकेला : झारखंड में मौजूदा भ्रष्ट सरकार ने 4 वर्षों तक राज्य को लूटने का काम किया है, जल, जंगल ,जमीन की राजनीति करने वाली पार्टी प्रमुख घोटाले के चलते आज जेल में है, अब सरायकेला जिले से मुख्यमंत्री बने चंपई सोरेन के लिए बड़ी चुनौती है कि भ्रष्ट काम करने वाले लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करें, नहीं तो मुख्यमंत्री का भी वही हाल होगा.

 यह कहना था झारखंड प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का। बाबूलाल मरांडी मंगलवार को ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चांडिल डैम रिसोर्ट में भाजपा के पूर्व विधायक और कदावर नेता अरविंद सिंह के पार्टी जॉइनिंग कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे।

पूर्व विधायक अरविंद सिंह को पार्टी की विधिवत सदस्यता दिलवाने के बाद आयोजित विशाल सम्मेलन में अपने हजारों समर्थकों के साथ अरविंद सिंह ने भाजपा का दामन थामा, विशाल जन समूह का संबोधित करते हुए अरविंद सिंह ने कहा कि राजनीति में रूठना ,मनाना ,मिलना ,साथ छोड़ना चलता रहता हैं, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से पार्टी में पुन: वापसी की है .अरविंद सिंह ने कहा कि झारखंड के पहले मुख्यमंत्री बनकर बाबूलाल मरांडी ने विकास को जो गति प्रदान की राज्य आज भी इस राह पर चल रहा है, ऐसे में दोबारा इन्हें राज्य की कमान सौपना जरूरी हो जाता है।

अरविंद सिंह ने कहा कि तीन बार ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधित्व करने का मौका जनता ने दिया ,जनता का साथ मिला। इस मुहिम को आगे बढ़ने का पुनः संकल्प लेना है, अरविंद सिंह ने कहा कि राजनीति में जनता सर्वोपरि है, लोकतंत्र में जनता की आवाज को बुलंद करने दोबारा भाजपा का साथ मिला है, इससे पूर्व विशाल जन समूह को भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी, दिवंगत पूर्व विधायक साधु चरण महतो की पत्नी सारथी महतो ने भी संबोधित किया।

हेमंत ने आदिवासी दलितो को लूटा, नाम बदलकर जमीन घोटाले में रहे शामिल

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के मुखिया रहे हेमंत सोरेन ने आदिवासी दलित के साथ अन्यान्य अत्याचार किया ,झारखंड को लूटने के चलते आज भी जेल की सजा काट रहे हैं, जमीन घोटाले में नाम आने के बाद प्रधानमंत्री और जांच एजेंसियों को कटघरे में खड़ा करने वाले झामुमो नेताओं को पता है कि नाम बदल बदल कर जमीन लूटने का सिलसिला जारी रखा ,बाबूलाल मरांडी ने कहा के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चार सालों तक राज्य को लूटने वाले पदाधिकारी को चिन्हित कर उन्हें जेल भेजने का काम करें।

भाजपा के जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबुलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को खोखला करने का काम किया। जब देश आजाद हुआ तब से झारखंड अलग राज्य का आंदोलन चला लेकिन केंद्र के कांग्रेस सरकार ने झारखंड के जनता की मांग पूरा नहीं किया। जब केंद्र में भाजपा की सरकार बना तो तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व० अटल बिहारी वाजपेई ने झारखंड की जनता का सम्मान करते हुए अलग राज्य दिया।

 उन्होंने कहा कि फिर से जब नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो सूचना क्रांति आई, मोबाईल फोन को इतना सस्ता कर दिया गया है कि सब्जी बेचने वाले, चाय बेचने वाले, मजदूरी करने वाले, भेड़ बकरी चराने वाले व्यक्ति के हाथ में भी आ गया। भाजपा हमेशा जाति संप्रदाय से उठ कर जनता की विकास के लिए नई नई योजनाएं शुरू किया है। मोदी जी के नेतृत्व में भारत एक शक्तिशाली देश के रुप में विकसित हो रहा है।

 कश्मीर से धारा 370 को हटाया। कोरोनो काल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 80 करोड़ जनता को प्रति माह प्रति व्यक्ति पांच किलो निशुल्क अनाज दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड का विकास कर दिशा और दशा परिवर्तन कर रहा था। जब हेमंत सोरेन की नेतृत्व में सरकार बना तो चार साल से सोरेन परिवार ने नाम बदल कर राज्य को लूटने का काम किया। अब जेल में बंद हैं तो हेमंत सोरेन कह रहे हैं मोदी जी परेशान कर रहे हैं लेकिन ऐसी बात नहीं है। नदी के बालू, पहाड़ के पत्थर और जमीन को लूटा है। जिसके फलस्वरूप आज जेल में बंद हैं।

आजसू- कांग्रेस छोड़ सैकड़ो लोगों ने भाजपा का दामन थामा

ईचागढ़ समेत सरायकेला और जमशेदपुर क्षेत्र से बड़ी संख्या मे आजसू- कांग्रेस पार्टी छोड़कर कार्यकर्ता और पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए. जमशेदपुर आजसू महानगर से समरेश सिंह ने अपने भारी समर्थकों के साथ बाबूलाल मरांडी एवं अरविंद सिंह के समक्ष पार्टी का दामन थामा ,इस मौके पर सभी नए कार्यकर्ताओं का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने माला पहनकर पार्टी में स्वागत किया। आयोजित सम्मेलन में भाजपा सरायकेला जिला अध्यक्ष उदय सिंह देव , राजेश शुक्ला, सिमडेगा प्रभारी शैलेंद्र सिंह ,राकेश सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, अनंत राम टुडू समेत सरायकेला और जमशेदपुर भाजपा के पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।

सरायकेला "आद्रा मंडल में 3rd DRM CUP फुटबॉल टूर्नामेंट का छट्ठे दिन का मैच


सरायकेला : साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन (सेरसा), आद्रा द्वारा 3rd DRM कप फुटबाल का आज छट्ठे दिन ग्रुप-B का दूसरा मैच SERSA खरगपुर और मानकुंडु स्पोर्टिंग क्लब के मध्य दोपहर 03:00 बजे आद्रा रेलवे स्टेडियम में सम्पन्न हुआ। 

जिसमे मानकुंडु स्पोर्टिंग क्लब ने सेरसा खड़गपुर ने हटिया ब्रदर 1/0 से हरा कर जीत दर्ज की। इस मैच में मैन ऑफ द मैच मानकुंडु के जर्सी न0-09 के खिलाड़ी भरत सोरेन को दिया गया। कल दिनांक-14.02.2024 का मैच चक्रधरपुर और अशोक संघा रानीगंज के बीच दोपहर 03:00 से होगी।

ईचागढ़ के लाइफ लाइन कहें जाने वाले पातकुम, डुमटाड़ सें लावा तक 16.67 किमी सड़क का विधायक ने किया भूमिपूजन


सरायकेला : ईचागढ़ के लाइफ कहें जाने वाले पातकुम सें पाटपुर नहर होते हुए दुलमीडीह सें लावा तक 16.76 किमी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन मंगलवार को विधायक सविता महतो ने विधिवत शिलापट्ट अनावरण कर किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौहमुखी विकास के लिए मेरे पति स्वर्गीय सुधीर महतो दिन रात लोगों को सेवा करते थे। 

उनके अधूरे छोड़ें विकास कार्यों को जनता के बीच पहुंचाने का काम कर रहा हूं। विधायक ने कहा ईचागढ़ विधानसभा के लोग जो आशा और विश्वास के साथ आशीर्वाद देने का काम किया है उसे बखूबी निभाने का काम कर रहा हूं। विधायक ने कहा करीब 17 किमी सड़क का निर्माण 32 करोड़ 21 लाख रुपये के लागत सें किया जाएगा।

 विधायक सविता महतो ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईचागढ़ के महत्वपूर्ण सड़क की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिए। मालूम हो कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए विधायक सविता महतो ने विधानसभा के सत्र में कई बार मांग कर चुके थे। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मिलकर उक्त सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया था। पातकुम सें डुमटाड़ होते हुए लावा तक सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम जानते में भी काफी हर्ष दिखे गए। लोगों ने राज्य के पूर्ब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक सविता महतो के प्रति उक्त सड़क का भूमि पूजन करने से आभार व्यक्त किया। 

मौके पर ईचागढ़ के राजा प्रशांत कुमार आदित्यदेव, जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, जिप सदस्य ज्योति लाल मांझी, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिजा शंकर महतो, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार रजवाड़, प्रखंड विकास पदाधिकारी कीकू महतो, अंचलअधिकारी दीपक प्रसाद, झामुमो केंद्रीय सदस्य गुरुचरण किस्कु, पप्पू वर्मा, झामुमो नेता ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, हरिदास महतो, कृष्णा किशोर महतो, सपन सिंहदेव, प्रमुख गुरुपद मार्डी, मुखिया राखोहरि सिंह मुंडा, गुप्तेश्वर महतो, अभय यादव धरमु गोप, अमित सिन्हा, पंचान्न पातर, पशुपति बागची, सुदामा हेंब्रम, समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे।