/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हजारीबाग द 'फाईनेस्ट' सिटी समूह की छोटी कोशिशें, समाज में लाएगी बड़ी बदलाव. Hazaribagh
हजारीबाग द 'फाईनेस्ट' सिटी समूह की छोटी कोशिशें, समाज में लाएगी बड़ी बदलाव.


वर्तमान आधुनिक युग के सोशल मिडिया परिवार “हजारीबाग द 'फाईनेस्ट' सिटी समूह” द्वारा सामाजिक क्षेत्र में निरंतर बेहतर कार्य किए जा रहें हैं। इस समूह के लोगों ने चतरा, कोडरमा, धनबाद, डालटनगंज और हज़ारीबाग सहित अन्य जगहों से जुडे़ हैं और इससे जुड़े लोग सोशल मीडिया के बाहर आकर समय- समय पर जमीन पर उतरकर एकजुटता का सकारात्मक संदेश भी समाज में देते रहें हैं।

 यह समूह सदस्यों के मनोरंजन का विशेष ध्यान रखता है और कई कंटेंट और विडियो के माध्यम से अपनों का सोशल मीडिया के माध्यम से खूब मनोरंजन कराता है। समाज की विसंगति और कुरीतियों पर प्रहार करते हुए समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका भी निभाता है । 

एक तरफ़ जहां यह ग्रुप सोशल मीडिया में लोगों का पसंदीदा ग्रुप बनता जा रहा है वहीं जब कंप्यूटर और मोबाईल के स्क्रीन से बहार आकर एक बड़े सुंदर सुन्दर लोगों का यह समूह निश्छल और निष्कपट मन से सुन्दर कार्य के वास्तविक में एक- दूजे से परिवार स्वरुप मिलकर खुशियाँ बाँटते हैं तो नजारा अद्भुत होता है| 

समूह द्वारा समय- समय पर मनोरंजन सामग्री, गरीब/ असहाय लोगों की मदद, सामाजिक जागरूकता और चेतना जगाने, स्थानीय भाषा, कला- संस्कृति, साहित्य, ज्ञान- विज्ञान, विरासत, धरोहर, पर्यावरण, वन्य- प्राणी, पौराणिक और आधुनिक युग के विभिन्न विधाओं और प्रतिष्पर्धा को सामने लाकर इनके प्रति लोगों में जागरूकता फ़ैलाने का सकारात्मक प्रयास किया जाता है ।

समूह का सामूहिक वनभोज समारोह का आयोजन हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमसांडी प्रखंड स्थित छड़वा डैम के किनारे खूबसूरत प्राकृतिक वादियों के बीच किया गया। यह लोकेशन बेहद खूबसूरत है और इस ग्रुप के लोकेशन चयन के उपरांत यहां अन्य सैलानी भी आने को आतुर दिख रहें हैं। ग्रुप द्वारा हमेशा अपने करीबी प्राकृतिक खूबसूरत स्पॉटों को एक्सपोज भी किया जाता है रहा है। 

वनभोज में सैंकड़ों सदस्य जुटे और एक संग मिलकर बड़े ही आत्मिय भाव से दुनिया के सारे गम भूलकर खुशी के इस पल को खूब एंजॉय किया। इसमें हर उम्र, वर्ग और संप्रदाय के लोग शामिल हुए ।

JSSC, CGL प्रश्न पत्र लीक मामला : विधानसभा के अवर सचिव सहित तीन गिरफ्तार


JSSC, CGL प्रश्न पत्र लीक मामले में रांची पुलिस को मिली बड़ी सफलता। झारखंड विधानसभा के अवर सचिव समेत तीन लोगो को किया गिरफ्तार। उनके पास से कई ब्लैंक चेक और एडमिट कार्ड बरामद किए गए हैं।

जेएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले को लेकर रांची पुलिस गंभीर नजर आ रही है। रविवार को जेएसएससी पेपर लीक मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधानसभा के अवर सचिव मो शमीम और उनके दो बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

 जानकारी के मुताबिक मामले की जांच कर रही एसआईटी को झारखंड विधानसभा के अवर सचिव मो. शमीम के बारे में यह पुख्ता जानकारी मिली थी कि वह और उसके दो बेटे पेपर लीक मामले में संलिप्त हैं। इसके बाद एसआईटी उनपर लगातार नजर रखे हुए थी।

बता दें, इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच के लिए 4 टीम बनाई गई है जिसमें 3 आईपीएस ऑफिसरों के साथ डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के भी पदाधिकारियों को शामिल कर इसका जिम्मा दिया गया था। एसआईटी टीम छापेमारी के दौरान शमीम के ठिकानों से कई ब्लैंक चेक दर्जनों एडमिट कार्ड के साथ साथ कई मोबाइल फोन भी बरामद किए गए है।

डीपीएस मैदान में एंजेल्स स्कूल परिवार का वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह- 2023-24 का हुआ शुभारंभ*

*

हजारीबाग:- हजारीबाग के एंजेल्स हाई स्कूल परिवार द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता सप्ताह- 2023-24 का डीपीएस, शंकरपुर के मैदान में आयोजन किया जा रहा है।

इसका विधिवत शुभारंभ शनिवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने मशाल जलाकर और गुब्बारा उड़ाकर किया। यह आयोजन कुल चार दिनों का है। जिसमें लिटिल एंजेल्स, एंजेल्स हाई स्कूल और डीपीएस स्कूल, शंकरपुर के कुल करीब 2000 से अधिक बच्चे प्रतिदिन करीब 30 इवेंट में भाग ले रहें हैं। 

बच्चों के बीच यहां शनिवार और रविवार को कई प्रकार के फन गेम का आयोजन किया गया। जिसमें वर-वधु दौड़, बैलून दौड़, कार रेस, सुई- धागा दौड़, कंगारू रेस, पोटेटो रेस, बिस्कुट रेस, चेयर अरेंजिंग, हर्डल, पिक द बॉल एंड रन, ड्रैग द बॉल सहित अन्य प्रकार के कई रेस और गेम के माध्यम से बच्चों ने अपना दम दिखाया। 

स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों के बीच भी दौड़ प्रतियोगिता कराई गई। हरेक गेम के पश्चात् बच्चों के बीच मानिंद अतिथियों और शिक्षकों के हाथों बच्चों को मेडल और प्रशस्ति पत्र भेंट कर पुरस्कृत भी किया गया। इस वार्षिक खेलकूद सप्ताह के दौरान डीपीएस मैदान को आकर्षक स्वरूप में सजाया गया है और विद्यालयों के खेल शिक्षक के साथ अन्य शिक्षक और कर्मी प्रतिस्पर्धा को संपन्न कराने में जुटे हुए हैं। 

खुद स्कूल की संचालिका निशा जायसवाल खेल शुरू होने से लेकर अंत होने तक दिनभर मैदान में डटी रहती हैं और बड़े ही अनुशासित तरीके से विभिन्न प्रतिस्पर्धा को आयोजित करा रही है। 

एंजेल्स और डीपीएस के शिक्षक- शिक्षिका और अन्य कर्मी भी अपना अतुलनीय योगदान इस खेलकूद सप्ताह में दे रहे हैं। विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धा में विजयी प्रतिभागी के साथ हारने वाले प्रतिभागियों में भी कोशिश के साथ आगे बढ़ने की एक ललक देखी जा रही है ।

इस प्रतियोगिता के उद्घाटन में पहुंचे मुख्य अतिथि हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल ने कहा की खेल से न सिर्फ बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है बल्कि उनमें आपसी तालमेल, सहयोग की भावना और अनुशासित जीवन जीने की कला का भी संचार होता है।

विधायक मनीष जायसवाल ने इस शानदार खेल सप्ताह के आयोजन के लिए एंजेल्स स्कूल परिवार को साधुवाद दिया और कहा की ऐसा आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित होगा।

हजारीबाग: जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में प्रश्नोत्तरी सह परामर्श सत्र का किया गया आयोजन।


हजारीबाग:- 9वीं एवं 11वीं के विधार्थियों के लिए जिला स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार एवं समरिटन वेलफेयर फाउन्डेशन,हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में आज जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में प्रश्नोत्तरी सह परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व काउंसलर हजारीबाग उपायुक्त नैंसी सहाय ,विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आईएएस सुलोचना मीणा,जिला शिक्षा अधीक्षक उपेंद्र राय एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित शिक्षाविद् अशोक कुमार थे। सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्या द्वारा पुष्प गुच्छ से किया। 

उपायुक्त ने अपने कैरियर काउंसलिंग के लिए सेवा के विभिन्न आयामों को छात्रों के सामने रख उनके भविष्य निर्माण के रास्ते बताए। उन्होंने बताया की जीवन में बहुत सारी परेशानियां होती है कैरियर के चुनाव को लेकर जिसमे हमें कभी कभी परिवार का साथ भी नही मिलता परंतु हमे इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम खुशकिस्मत है की हमे अपने परिवार,शिक्षक का साथ एवं सहयोग मिला जिससे आज हम और आप यह मौजूद है। हम सब को मिल कर पूरे झारखंड में इस विद्यालय को शिखर में ले जाना है।  

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय वैश्वीकरण का हैं। कोई भी क्षेत्र में अगर बेहतर करना है तो शिक्षा ही एक मात्र मार्ग है। और इसके लिए न्यूजपेपर की महता को बताते हुए उसको पढ़ने पर बहुत जोर दिया खासकर इंग्लिश न्यूज पेपर जिससे आप जिंदगी की सारी उपलब्धि हासिल कर सकते है।आप किसी से कम नही है बस स्वयं को पहचानते हुए बेहतरीन तरीके से तैयारी करना है। स्वयं को शांत रख कर चूने गए विषय के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर आगे बढ़ना चाहिए । 

हमें स्वयं अपने जीवन व भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। सरकारी गर्ल्स स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय और जिला स्कूल के 100 छात्रों ने सभी चार उत्कृष्ट स्कूलों, जिला स्कूल, सरकारी गर्ल्स स्कूल, चार्ली एन बरही के 30 शिक्षकों के साथ भाग लिया।एवं बेहतरीन करने वाले बहुत छात्र छात्राओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर विद्यालय के बहुत सारे शिक्षको के साथ सीएम गवर्मेनेट गर्ल्स स्कूल की प्राचार्य सुजाता कुमारी थी।

धन्यवाद ज्ञापन सीएम एक्सीलेंस स्कूल की प्रचार्या निकिता कुमारी ने दिया। कार्यक्रम का संयोजन

समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किया गया था।

हजारीबाग:बड़ा अखाड़ा में माघ महोत्सव का हुआ शुभारंभ, हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल हुए शामिल*

*

हजारीबाग:- श्री राधा-कृष्ण भगवान की प्रेरणा से महान विजय आनंद दास जी के तत्वाधान में श्री राम जानकी मठ बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाड़ी हजारीबाग में माघ महीना के पावन बेला में आयोजित 09 दिवसीय माघ महोत्सव श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का विधिवत्त शुभारंभ शनिवार को भव्य कलश यात्रा, मंडप पूजन परायण के साथ हुआ । 

इस कलश यात्रा में विशेषरुप से हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित कई गणमान्य लोग सम्मिलित होने और यज्ञ के मुख्य यजमानों संग कलश पूजन के साथ इस पवित्र धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ कराया। 

11 फरवरी से लेकर 16 फरवरी 2024 तक प्रतिदिन यज्ञ स्थल बड़ा अखाड़ा परिसर में प्रातः पूजन मूलपाठ एवं संध्या 3:00 बजे से कथा प्रवचन, संध्या भोग सह प्रसाद वितरण के साथ ही दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। 

श्री राम जन्म, श्रीकृष्ण जन्म, श्रीराम विवाह, श्री रुक्मिणी विवाह, सुदामा चरित्र, भरत मिलाप, भागवत कथा के मूल कथा, हजारीबाग विभूतियों का सम्मान समारोह एवं विशाल भंडारा के आयोजन के साथ गौ कथा एवं गौदान का भी आयोजन इस पुनीत धार्मिक अनुष्ठान के माध्यम से होगा ।

मौके पर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने ऐसे धार्मिक आयोजन के लिए महंत विजय आनंद दास सहित तमाम जजमानों का भर जाते एवं हजारीबाग वासियों से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का आग्रह किया।

खनन विभाग की कारवाई, नरकी में अवैध रूप से संचालित क्रशर के संचालनकर्ताओं पर गिरी गाज


उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार खनन विभाग एवं जिला पुलिस बल एवं थाना पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 09 फरवरी को विष्णुगढ़ थानान्तर्गत मौजा नरकी में अवैध रूप से संचालित तीन क्रशरों जो क्रमशः सैफ अंसारी, पिता स्व० मोबिन अंसारी, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग, दिनेश कुमार वर्णवाल उर्फ दिपु साव, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग एवं रण विजय सिंह, पिता सिद्ध सिंह, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग के द्वारा मौजा नरकी अवस्थित वन भूमि एवं नदियों से अवैध रूप से चोरी छिपे पत्थर का उत्खनन कर क्रशर का संचालन किया जा रहा था।

वर्णित तीनों क्रशरों के मालिको, संचालकों के विरूद्ध विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जाँच दल के द्वारा नरकी अवस्थित कोनार नदी में ट्रैक्टर का रजिस्टेशन संख्या अंकित नहीं, लाल रंग, महेन्द्रा B275 DI, चेचिंस संख्या NYNB00900, इंजन संख्या स्पष्ट नहीं, डाला संख्या अंकित नहीं है, उक्त वाहन पर पत्थर लोड करने की कार्रवाई की जा रही थी, जिसे जप्त कर थाना लाया गया।

इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई गई।उपरोक्त तीनों क्रशरों के मालिकों, ट्रैक्टर के मालिकों एवं चालकों, पत्थर संचालकों एवं अवैध अज्ञात अवैध पत्थर खननकर्त्ताओं तथा वाहन को छुड़ाने में संलिप्त स्थानीय ग्रामीणों के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, खनन अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका थाना काण्ड संख्या 29/24, दिनांक 09.02.24 है।

खनन विभाग की कारवाई, नरकी में अवैध रूप से संचालित क्रशर के संचालनकर्ताओं पर गिरी गाज*

*

हज़ारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निदेशानुसार खनन विभाग एवं जिला पुलिस बल एवं थाना पुलिस बल के द्वारा संयुक्त रूप से आज दिनांक 09 फरवरी को विष्णुगढ़ थानान्तर्गत मौजा नरकी में अवैध रूप से संचालित तीन क्रशरों जो क्रमशः सैफ अंसारी, पिता स्व० मोबिन अंसारी, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग, दिनेश कुमार वर्णवाल उर्फ दिपु साव, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग एवं रण विजय सिंह, पिता सिद्ध सिंह, पता नरकी खुर्द विष्णुगढ़, हजारीबाग के द्वारा मौजा नरकी अवस्थित वन भूमि एवं नदियों से अवैध रूप से चोरी छिपे पत्थर का उत्खनन कर क्रशर का संचालन किया जा रहा था।

 वर्णित तीनों क्रशरों के मालिको, संचालकों के विरूद्ध विष्णुगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जाँच दल के द्वारा नरकी अवस्थित कोनार नदी में ट्रैक्टर का रजिस्टेशन संख्या अंकित नहीं, लाल रंग, महेन्द्रा B275 DI, चेचिंस संख्या NYNB00900, इंजन संख्या स्पष्ट नहीं, डाला संख्या अंकित नहीं है, उक्त वाहन पर पत्थर लोड करने की कार्रवाई की जा रही थी, जिसे जप्त कर थाना लाया गया इस क्रम में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाई गई।

उपरोक्त तीनों क्रशरों के मालिकों, ट्रैक्टर के मालिकों एवं चालकों, पत्थर संचालकों एवं अवैध अज्ञात अवैध पत्थर खननकर्त्ताओं तथा वाहन को छुड़ाने में संलिप्त स्थानीय ग्रामीणों के विरूद्ध सरकारी काम में बाधा डालने, खनन अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसका थाना काण्ड संख्या 29/24, दिनांक 09.02.24 है।

हजारीबाग:ओएनजीसी बोकारो द्वारा सीएसआर मद से 156 आंगनबाड़ी केंद्रों को दिया गया बर्तन का सेट


हजारीबाग:- ओएनजीसी बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर मद से ईचाक प्रखंड के सभी 156 आंगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन किट का वितरण किया गया।  उपायुक्त सभागार में उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा ईचाक प्रखंड के 156 केन्द्रों के लिए ओ.एन.जी.सी.बी.एम.परिसम्पति बोकारो के सौजन्य से सी.एस.आर.मद से बर्तन किट का वितरण किया गया। 

इस मौके पर सभागार से कुल 05 आंगनबाड़ी केन्द्रों जिसमें सुशीला देवी परासी बड़ा अखाडा,प्रमिला देवी,परासी कुटुमसुकरी,दरिया -2,बबिता देवी, बरियठ महतो,वीणा कुमारी,बरियठ तार टोला सभी आंगनबाड़ी सेविका को मौके पर बर्तन देकर वितरण कार्य प्रारम्भ किया गया।

 

मौके पर उपायुक्त ने कहा कि इस परियोजना के तहत 156 केंद्रो से 3660 बच्चों को इसका लाभ मिलेगा। इस परियोजना का संचालन हस्तशिल्प विकास संस्थान,हजारीबाग द्वारा किया गया। 

इस मौके पर ओ.एन.जी.सी. के पदाधिकारी दयानंद कन्डूलिया मुख्यमहाप्रबंधक मानव संसाधन, सोनाली कुमारी ओ.एन.जी.सी. प्रबंधक, इंदु प्रभा खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,पंचानन उरांव जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, अभिषेक कुमार जिला समाज कल्याण कार्यालय के साथ नरेश ठाकुर सचिव हस्तशिल्प विकास संस्थान, हजारीबाग उपस्थित रहे।

बिजली समस्याओं और आगामी रामनवमी रूट में बिजली के मेंटेनेंस को लेकर जीएम से मिले हजारीबाग के सदर विधायक

हज़ारीबाग : गुरुवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल बिजली विभाग के जुलु पार्क स्थित कार्यालय पहुंचे और विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर क्षेत्र की बिजली से संबंधित समस्याओं और आगामी रामनवमी-2024 की तैयारी को लेकर अभी से ही मेंटेनेंस कार्य शुरू करने को लेकर विशेष चर्चा की।

विधायक मनीष जायसवाल ने शहर के कुम्हारटोली, आश्रम रोड़ के कई परिवारों की बिजली संबंधी समस्या का यथासिध्र निराकरण करने, दारू प्रखंड के छोटका इरगा में 100 केबीए के ट्रांसफार्मर को बदलकर 200 केबीए में अपग्रेड करने, बहेरी में कृषि कनेक्शन लगाने, क्षेत्र में भारी संख्या में 25 केबीए के ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने और आगामी रामनवमी -2024 की तैयारी को लेकर हजारीबाग के रामनवमी मार्ग में बिजली मेंटेनेंस का कार्य अभी से शुरू करनी की मांग महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह से किया ।

बिजली विभाग के महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता दिनेश कुमार सिंह ने अपने अधिनस्त पदाधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए विधायक मनीष जायसवाल द्वारा सुझाए गए समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्य करने को कहा।

उन्होंने विधायक मनीष जायसवाल को आश्वस्त किया की समस्याओं का समाधान जल्द होगा और रामनवमी रुठ पर मेंटेनेंस का काम भी वर्तमान वर्ष पहले ही शुरू कर दिया जाएगा ।

हजारीबाग: एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला -सह- प्रादर्श प्रदर्शनी का आयोजन किया गया


हजारीबाग: आत्मा कार्यालय परिसर, शंकरपुर, हजारीबाग में बुधवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला -सह- प्रादर्श प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। किसान मेला का उ‌द्घाटन सुश्री सुलोचना मीणा, प्रशिक्षु आईएएस सह सहायक समाहर्त्ता, हजारीबाग के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।किसान मेला में हजारीबाग जिला के विभिन्न प्रखण्डों से लगभग 1000 किसानों ने भाग लिया।

 मेला में महिला कृषकों द्वारा बढ़-चढ़ कर भाग लिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी, हजारीबाग द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। संयुक्त कृषि निदेशक, हजारीबाग द्वारा भी कृषकों को संबोधन किया गया।

 AN UNIT रिसर्च संस्था द्वारा नशामुक्ति अभियान तया मिलेट मिशन पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। किसान मेला में कृषि विभाग के साथ-साथ पशुपालन, मत्स्य, उद्यान, भूमि संरक्षण, डी०डी०एम० नाबार्ड, एल० डी०एम०, इफको, नेटाफेम एवं अन्य संबंधित संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों को अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।

कृषि विज्ञान केन्द्र, आई०सी०ए० आर०, मांडू के कृषि वैज्ञानिक डा० इन्द्रजीत कुमार द्वारा कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें खेती की उन्नत तकनीक की जानकारी तथा कृषकों के खेती संबंधी समस्याओं का निदान किया गया। किसान मेला में कृषकों द्वारा काफी मात्रा में अपने कृषि उत्पाद का प्रदर्शन किया गया। 

प्रशिक्षु आई०ए०एस० द्वारा प्रादर्श प्रदर्शनी का उदघाटन एवं स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा कुछ किसानों के बीच पुरस्कार का भी वितरण किया गया। लगभग 30 प्रादर्शों पर कृषकों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिये गये।

 पुरस्कार के रूप में स्प्रेयर तथा कृषि टूलकिट कृषकों को वितरित किये गये। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कृषि मेला-सह-प्रदर्शनी की समापन की घोषणा की गई।

कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार संयुक्त कृषि निदेशक उत्तरी छोटानागपुर परिक्षेत्र हजारीबाग, असीम रंजन एक्का जिला कृषि पदाधिकारी हजारीबाग, प्रदीप कुमार जिला मत्स्य पदाधिकारी हजारीबाग, पंचानन उराँव जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी हजारीबाग, प्रेम प्रकाश सिंह डी०डी०एम० नाबार्ड हजारीबाग, विल्सन आनंद कुजूर जिला कृषि अभियंता हजारीबाग, डा० वीणा टुडू कनीय पौधा संरक्षण पदाधिकारी हजारीबाग, राजकुमार साहू जिला उद्यान पदाधिकारी हजारीबाग, अनूप हेम्ब्रम भूमि संरक्षण सर्वेक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग, राहूल राज महली जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी, डा० अलका कुमारी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी (प्रक्षेत्र), निकीता कुमारी सहायक निदेशक उद्यान, अमर लकड़ा सहायक निदेशक, सांख्यिकी, डा० अनुरंजन, परियोजना निदेशक आत्मा हजारीचाग, रजनीश आनंद उप परियोजना निदेशक आत्मा हजारीबाग, डा० इन्द्रजीत कुमार कृषि विज्ञान केन्द्र, मांडू के कृषि वैज्ञानिक सहित संयुक्त कृषि निदेशक कार्यालय एवं जिला कृषि कार्यालय के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।