/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz मुख्यमंत्री को पलामू पहुंचने पर सचिव,आयुक्त,आईजी, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत saraikela
मुख्यमंत्री को पलामू पहुंचने पर सचिव,आयुक्त,आईजी, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत


पलामू: मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन को पलामू पहुंचने पर चियांकी स्थित हवाई अड्डा पर जल संसाधन विभाग के सचिव प्रशांत कुमार, प्रमंडलीय आयुक्त दशरथ चन्द्र दास, पलामू प्रक्षेत्र के आईजी राजकुमार लकड़ा, उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन आदि ने स्वागत किया।साथ ही जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। 

मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, गढ़वा विधायक मिथलेश ठाकुर, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे सहित अन्य पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं जवान आदि उपस्थित थे।

सडक़ सुरक्षा माह के अवसर पर दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों के मदद के लिए चलाया गया जागरूकता अभियान


सरायकेला :सड़क सुरक्षा माह 15 जनवरी 2024 से 14 फरबरी 2025 तक निर्धारित है।

ज़िला परिवहन पदाधिकारी सरायकेला-खारसवाँ के निर्देशानुसार आज दिनांक 10 फ़रवरी 2024 को ज़िला सड़क सुरक्षा टीम द्वारा सड़क दुर्घटना में पीड़ितों को मदद करने हेतु सदर अस्पताल मे जागरूकता अभियान चलाया गया।

 जिसमे लोगों को एक नेक नागरिक होने के लिए सड़क सुरक्षा टीम द्वारा प्रेरित किया गया, जिससे ज़िला अंतर्गत हो रहे सड़क दुर्घटनाओं में पीड़ितों को मदद मिल पाये और समय रहते अस्पताल तक पहुँचाया जाये ताकि उनकी जान बच पाये।

 इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक कुन्दन वर्मा, सड़क अभियांत्रिकी विशलेषक आशुतोष कुमार सिंह और IT सहायक धृत कुमार मौजूद रहे ।

हाथी के आतंक और किसानों के रौंदे गए फसलों का मुआवजा भुगतान करने में वन विभाग की लापरवाही, किसानों में आक्रोश*

सरायकेला : कोल्हान के नीमडीह थाना क्षेत्र के हाथी प्रभावित क्षेत्र लाकड़ी बागड़ी और चिंगड़ा पाड़कीडीह के ग्रामीण हाथी की आतंक से बारहों महीना भयभीत रहते हैं। 

इस क्षेत्र में हाथी का झुंड पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बाघमुंडी स्थित अयोध्या पहाड़ और चांडिल क्षेत्र के दलमा सेंचुरी से पहुंचकर छोटे बड़े जंगल में डेरा डाले रहते हैं, और शाम होते ही जंगल से हाथी गांवों में प्रवेश करके उपद्रव मचाते हैं। 

घर और खेत खलिहान में रखे अनाज को टारगेट करते हैं। और इस क्षेत्र में विचरण करते रहते हैं। शाम होते हीं ग्रामीण आपने घर से बाहर जाने की हिम्मत नही कर पाते।

 इस क्षेत्र में कुटुम बंधु आने में कतराते हैं । जहां चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी वा वनकर्मी को सूचना देने के बावजूद ग्रामीणों को सुरक्षा की दृष्टिकोण के तहत सुरक्षा उपकरण मुहैया नही कराते हैं।  

जिसके कारण आज हाथी प्रभावित गांव के ग्रामीण वन विभाग के प्रति नाराजगी प्रकट कर रहे हैं।

स्थानीय झामुमो के वरिष्ठ नेता सह स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सुखराम हेंब्रम द्वारा आपने आवास कार्यालय में आए ग्रामीणों के बीच हाथी झुंड की आतंक से सुरक्षा के लिए टॉर्च लाईट,ओर फटाखे बितरण किया गया।साथ हीं उन ग्रामीणों की बाते सुने साथ ही आश्वासन दिया गया । उच्च पदाधिकारी से बाते करके इस आतंक से निजात दिलवाने की काम करेंगे ।

आज एक तरफ सरकारी सुविधा से वंचित हो जाने के कारण आज ग्रामीणों को समाजसेवी और नेता पर विश्वास रहा तथा मजबूर रहने लगा ।

लोग,क्योंकि। वन क्षेत्र पदाधिकारी की मनमानी के कारण हाथी से प्रभावित लोगों को। क्षतिपूर्ति की मुआवजा भी कई वर्ष बीत जाने के बाद नही मिला है।

यह एक विकट समस्या उत्पन्न करता है।कड़ी मेहनत और परिश्रम करके खेत में फसल उत्पादन करना और हाथी के झुंड द्वारा फसल को नष्ट कर देना,उसे निवाला बना लेना जिससे गरीब किसान को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 वन विभाग द्वारा समय पर क्षति पूर्ति और मुआवजा की राशि नही मिलने पर उन लोगो पर क्या गुजरता है यह पीड़ित के दर्द देखकर महसूस किया जा सकता है।

आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा प्रति वर्ष वन एवं पर्यावरण विभाग को करोड़ों रुपये मुहैया कराया जाता है फिर भी वन विभाग द्वारा गरीब किसानों को समय पर मुआवजा नही दिया जाता है।जिसके कारण किसान में वन विभाग के प्रति नाराजगी है।

आपसी विवाद में दर्ज मुकदमा में फरार चल रहे दो आरोपी जेल भेजे गए


सरायकेला : कोल्हान के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती निवासी बुधु अली उर्फ गुलाम अली और मझला बाबू उर्फ असफर अली को आदित्यपुर पुलिस ने कांड संख्या 64/2020 से फरार चल रहे दोनों आरोपियों को जेल भेजा।

 न्यायिक हिरासत में जानकारी देते हुए आदित्यपुर पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद के बाद लंबे समय से फरार चल रहे थे जहाँ आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी करते हुए दोनों गिरफ्तार कर लिया और आज शनिवार को जेल भेज दिया।

 वहीं घर के परिजन उसे जेल भेजे जाने पर फुट फुट कर रोने लगे और कहा कि पहली बार दोनों लोग जेल जा रहे है जिसका दर्द छलक उठा जिसकी आहत से रोने लगे।

68वां रेल सप्ताह समारोह में आद्रा मंडल को मिला उत्कृष्ट सेवा हेतु पुरस्कार'

"

सरायकेला :- आज कोलकाता स्तिथ दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्यालय में आयोजित 68वां रेलवे सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दक्षिण पूर्व रेलवे के विभिन्न मंडलो को वितीय वर्ष 2022-23 में उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कार दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार मिश्रा के हाथों प्रदान किया गया। 

इस अवसर पर आद्रा मण्डल को कुल 9 क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा हेतू पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आद्रा मण्डल को सवश्रेष्ठ आउटस्टैंडिंग वसूली शील्ड, सर्वश्रेष्ठ लोको शेड शील्ड (बोकारो लोको शेड को), सर्वश्रेष्ठ फ्रेट डिपो शील्ड (बोकारो फ्रेट डिपो को), सर्वश्रेष्ठ संचालन शील्ड, सर्वश्रेष्ठ सिविल इंजीनियरिंग शील्ड, सर्वश्रेष्ठ सिग्नल और टेलीकॉम इंजीनियरिंग शील्ड, सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा शील्ड जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

इसके अतिरिक्त "खाता और वित्त प्रबंधन" हेतु शील्ड आद्रा और खड़गपुर को तथा सर्वश्रेष्ठ रनिंग रूम हेतु शील्ड चक्रधरपुर के जारसुगुड़ा और आद्रा डिवीजन के बोकारो रेलवे स्टेशनों के रनिंग रूम को संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।

यह सम्मान आद्रा डिवीजन का रेलवे के सेवाओं में उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

" आद्रा मंडल में 3rd DRM CUP फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ"

सरायकेला : साउथ ईस्टर्न रेलवे स्पोर्ट एसोसिएशन (सेरसा), आद्रा द्वारा 3rd DRM कप फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ दिनांक- 08.02.2024 से आद्रा स्तिथ रेलवे स्टेडियम में दोपहर 02:30 pm आद्रा मंडल रेल प्रबंधक श्री सुमित नरूला जी के द्वारा हुआ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आद्रा श्री खगेन्द्र नाथ घोष, स्पोर्ट ऑफिसर सह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विकास कुमार समेत आद्रा मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण तथा आम नागरीकगण उपस्तिथ थे। मंडल रेल प्रबंधक ने 3rd DRM CUP के ट्रॉफ़ी का अनावरण किया और टीमो के खिलाड़ियों से मुलाकात की।

आज का उद्धघाटन मैच दोपहर 03:00 बजे TWI कोलकाता और श्यामसुंदरपुर विष्णुपुर के बीच हुआ। इस मैच में श्यामसुन्दरपुर बिष्णुपुर ने TWI कोलकाता को 2-0 हरा कर जीता। इस में मैन ऑफ द मैच श्यामसुन्दरपुर के जर्सी न0-10 के नाइजेरियन खिलाड़ी जिन को प्रदान किया गया।

कल का मैच श्यामसुन्दरपुर और प्रियांशी xi के बीच दोपहर 03:00 बजे आद्रा रेलवे स्टेडियम में होगा।

बिरसा उच्च विधालय शंकरडीह में 41 वां वार्षिक महोत्सव आयोजित

सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के विरसा उच्च विधालय शंकराडीह नागासेरेंग परिसर में गुरुवार को विद्यालय का 41 वां वार्षिक उत्सव सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चे बच्चियों द्वारा रंगा रंग संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सविता महतो उपस्थित हुए। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन की ओर से विधायक को सोल उड़ा व प्रतिक चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया। इस दौरान विधायक ने विद्यालय परिसर में विधायक योजना सें निर्मित 13 लाख 62 हाजार 5 सौ रुपये कि लागत सें दो कमरे का विद्यालय भवन का उद्घाटन विधिवत रूप से शिलापट्ट अनावरण कर किया।

साथ ही विधायक ने खेलकूद में अब्बल हुए छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान विधायक ने विद्यालय के छात्र छात्राओं का उज्जवल भविष्य कामना किया। विधायक ने छात्र-छात्राओं से इस डिजिटल युग में मन लगाकर पढ़ाई करने को कहा। साथ ही उन्होंने कहा मेरे पति स्व० सुधीर महतो भी क्षेत्र में शिक्षा कोई स्कूल और कालेज निर्माण कराया व संचालन किया उन्ही के दिखाए हुए रास्ते पर मैं चलने का कोशिश कर रहा हूँ। उन्होंने कहा शिक्षा के लिए मैं हमेशा तत्पर खड़ा हूँ। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी, ग्राम प्रधान सह सचिव दोल गोविंद सिंह मुंडा, अध्यक्ष रीता मुंडा, सचिव मोहन महतो, विजय कृष्णा महतो, हलधर महतो, सुमवा महतो, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रधानाध्यापक राजेंद्र महतो, रितेश पोद्दार, प्रहलाद पुरान, अमित सिन्हा, अनिल सिन्हा आदि विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

ईचागढ़ : खीरी में उत्पाद विभाग ने किया अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा

सरायकेला : ईचागढ़ थाना क्षेत्र के खिरी में उत्पाद विभाग ने चल रहे नकली अंग्रेजी मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया। उत्पाद अधीक्षक बिमला लकड़ा के नेतृत्व में खिरी गांव में छापामारी किया गया। छापामारी अभियान के दौरान मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए बड़ी मात्रा में नकली शराब ओर शराब बनाने का सामग्री जब्त किया गया।बरामद शराब व शराब बनाने वाली सामग्री की अनुमानित मूल्य लगभग 13 लाख बताया जा रहा है।

छापेमारी में शराब व शराब बनाने वाली सामग्री के अलावा उत्पाद विभाग ने एक स्विफ्ट कार और एक पिकअप वैन भी जब्त किया है। बिमला लाकड़ा ने बताया कि ईचागढ़ प्रखंड के खीरी गांव के रहने वाले सदानंद महतो के निजी घर में अवैध शराब फैक्ट्री चल रहा था।

इस संबंध में सदानंद महतो समेत इसमें शामिल लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि 180 पेटी में कुल 16 सौ बीस लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत 13 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि किंग्स गोल्ड, ब्लैक टाइगर समेत विभिन्न ब्रांडों के 180 पेटी अंग्रेजी शराब, विभिन्न ब्रांड का खाली बोतल, कॉर्क, लेबल रैपर और स्प्रिट जब्त किया है। साथ ही पैक करने वाली मशीन भी बरामद किया गया है।

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ विभाग की कार्रवाई जारी रहेगी। छापामारी अभियान में उत्पाद विभाग की टीम के साथ ईचागढ़ थाना की पुलिस भी मौजूद थीं।

पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महल का वार्षिक सम्मेलन में सीएम चंपई सोरेन को दिया गया आमंत्रण

सरायकेला : चांडिल डैम स्थित शीशमहल में आगामी मार्च माह में तीन दिवसीय पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महल का वार्षिक सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन को न्योता दिया गया। गुरुवार को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास पर परगाना के सदस्यों ने मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात की।

वहीं, चांडिल में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री को न्योता दिया। परगाना के सदस्यों ने बताया मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ मुलाकात कर संथाल समाज के विकास का आग्रह किया गया।

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने वार्षिक सम्मेलन में शामिल होने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर बुद्धेश्वर मार्डी, श्यामल मार्डी, नेपाल बेसरा, महेंद्र नाथ टुडू, समचांद मार्डी, परेश हांसदा, जगन्नाथ किस्कु आदि मौजूद थे।

कर्नाटक के नागराज नौकरी छोड़ भारत भ्रमण कर मतदाताओं को कर रहे हैं जागरूक


सरायकेला : स्वाधीनता दिवस के ऐतिहासिक दिन 15 अगस्त से कर्नाटक के नागराज एस के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर अकेले निकले है। 

नागराज एमएससी, एमटेक आईटी सेक्टर से पढ़े लिखे है। चांडिल के पाटा टोल प्लाजा में मतदाताओं को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि 2024 में लोकसभा का चुनाव है और भारत के भविष्य का फैसला होने वाला है। उनका कहना है कि हर लोग कमा खा रहे है लेकिन देश के विकास के लिए हम सब पढ़े लिखे युवा को आगे आना होगा। 

इस प्रकार का जागरूकता अभियान में सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि अपनी कीमती वोट को न बेचें। उन्होंने अपील किया कि जाति धर्म के नाम पर वोटिंग न करे, शिक्षा की बात करे उसे। 

वे रांची से होते हुए जमशेदपुर राष्ट्रीय राजमार्ग से कोलकाता की और जा रहे है। कर्नाटक के बागलकोट जिले के रहने वाले है नागराज और बैंगलोर में आईटी सेक्टर में जॉब करते है। फिलहाल देश के जनता को जागरूक करने के लिए अपने नौकरी से त्यागपत्र दे चुके है।