*कास्ट्रोल कंपनी का नकली मोबिल भारी मात्रा में बरामद, पांच पर केस दर्ज*
कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर नगर क्षेत्र में कास्ट्रोल कंपनी का भारी मात्रा में नकली मोबिल बरामद कर पांच अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज किया अपराध। प्राप्त जानकारी के अनुसार फरमान पुत्र कबीर हसन वरिष्ठ महाप्रबंधक टैक्ट इंडिया गुरुग्राम हरियाणा ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि नगर क्षेत्र के कुछ दुकानदारों द्वारा असली कोलेस्ट्रॉल कंपनी का लोगो एवं ट्रेडमार्क लगा कर नकली मोबिल बेचा जा रहा है जिसके चलते सुहाना ऑटो स्पेयर पार्ट, साबरी ऑटो स्पेयर, अल्ताफ टायर्स, समसुल ऑटो स्पेयर आदि दुकानों की जांच की गयी जहां पर 131 प्लास्टिक के सील बंद डिब्बों में 121लीटर 900 मिलीलीटर नकली मोबिल बरामद किया गया।
कोतवाली पुलिस ने ट्रेडमार्क अधिनियम की धारा 103 व 104, कॉपी राइट अधिनियम की धारा 63 व 65 के तहत नगर के मोहल्ला बारादरी निवासी सुफियान, अल्ताफ, शादाब मोहल्ला कटरा निवासी आरिफ एवं मोहल्ला इंदिरा नगर निवासी समसुल के विरुद्ध अपराध दर्ज कर उन्हें हिरासत में लिया गया। कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि, सभी अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Jan 14 2024, 17:00