/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz लापरवाही: डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक मोबाइल देखने में मशगूल, बच्चे की हुई मौत muzaffarpur
लापरवाही: डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक मोबाइल देखने में मशगूल, बच्चे की हुई मौत

बिहार के मुजफ्फरपुर में अस्पतालों के लापरवाही का मामला रुकने का नाम नही ले रही हैं एक ऐसा ही सनसनी खेज मामला सामने आया है जहाँ डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक मोबाइल देखने में मशगूल रहे और बच्चे के परिजनों की एक भी बात नही सुनी अंत में बच्चे ने दम तोड़ दिया।

जुरन छपडा स्थित केजरीवाल अस्पताल से इन दिनों लगातार लापरवाही का मामला सामने आने लगा है... जहाँ डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मोबाइल देखने में मशगूल रहते है और बच्चे मौत के मुँह में समा जाते हैं... परिजनों बच्चे की मौत के बाद डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी समेत पूरे अस्पताल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी अस्पताल कर्मी डॉक्टर के लापरवाही से बच्चे की मौत हो गयी ... जिसके बाद परिजनों ने जब आक्रोश दिखाने लगे तो डॉक्टर और अस्पताल कर्मी बगले झांकने लगे ... आइये देखते हैं परिजनों ने कैसे और किस तरह से अस्पताल के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पर आरोप लगाए हैं ।

जब यह पूरा मामला अस्पताल प्रबंधन के पास पहुँचा तो अस्पताल प्रबंधक रंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि इस पूरे मामले की जाँच कर जो इस मामले में दोषी पाये जाएंगे उन पर कड़ी कारवाई की जाएगी.

मोबाइल देखने में मशगूल रहने की वजह से बच्चे की जान चले जाने का आरोप डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी पर लगता है तो ऐसे मामले में कठोर कारवाई होनी चाहिए ताकि ऐसा कर्तब्यहीनता अस्पताल में कोई दिखाने की कोशिश दुबारा नही कर सके 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

कटिहार: उत्पाद विभाग की करवाई में शराब की बड़ी खेप जब्त

मुजफ्फरपुर: जिला उत्पाद विभाग की टीम की बड़ी करवाई करोड़ो रुपए की शराब की बड़ी खेप जब्त जिले के सदर थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर चंडीगढ़ की बनी हुई खेप बरामद। उत्पाद विभाग की करवाई में मिली सफलता। 

हरियाणा नंबर की कंटेनर वाहन जब्त कारोबारी मौके पर से फरार।कुरकुरे और नूडल्स की छिपा कर रखा गया था मामले की जानकारी जिला उत्पाद विभाग के प्रभारी अधीक्षक अभिनव कुमार ने दिया।

09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में हुआ विस्तार

हाजीपुर: यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा चलायी जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है -

1. गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 11.12.2023 से 31.01.2023 तक प्रत्येक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

2. गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से 11.12.2023 से 31.01.2023 तक प्रत्येक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

3. गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 14.12.2023 से 25.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

4. गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 17.12.2023 से 28.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

5. गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 13.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

6. गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 15.12.2023 से 02.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

7. गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 24.12.2023 से 29.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रवि एवं सोमवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

8. गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 19.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगल एवं बुधवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

9. गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 12.12.2023 से 30.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

10. गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 14.12.2023 से 01.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

11. गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 21.12.2023 से 25.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

12. गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23.12.2023 से 27.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

13. गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से 22.12.2023 से 26.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

14. गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 24.12.2023 से 28.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

15. गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 11.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोम एवं बुधवार को (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

16. गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 13.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

17. गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 15.12.2023 से 02.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

18. गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बतूर से 12.12.2023 से 26.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

19. गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल बरौनी से 14.12.2023 से 28.12.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

जिला स्तरीय सम्मेलन 'बाल दरबार' में बच्चों ने बाल अधिकारों के इर्द-गिर्द अपने समस्याओं को चिन्हित कर कुछ सुझाव तैयार किये

मुजफ्फरपुर: किशोर किशोरियों के जिला स्तरीय सम्मेलन 'बाल दरबार ' में बच्चों ने समूह में बंटकर बाल अधिकारों के इर्द-गिर्द अपने समस्याओं को चिन्हित कर कुछ सुझाव तैयार किये और उसे फिर समेकित कर एक मांग पत्र तैयार किया। 

बच्चे अपने 12 सूत्री मांगों के साथ आज जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर से मिले और अपनी बात रखी। 

उन्होंने सरकारी स्तर पर चलाये जा रहे कुछ योजनाओं जैसे साईकिल प्रोत्साहन राशि, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना आदि की प्रशंसा भी की और उसे बच्चों के हित में लगातार जारी रखने हेतु आग्रह किया।जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और मांगो के प्रति बच्चों को आश्वस्त किया ।

विदित हो कि बच्चों के संरक्षण व किशोर-किशोरियों के सशक्तिकरण हेतु जिला में महिला एवं बाल विकास निगम, यूनिसेफ व एक्शन एड के तत्वावधान में 'उड़ान' परियोजना चलाया जा रहा है।ये बच्चे जिला के मुशहरी, बोचहां, बन्दरा और सकरा प्रखंड के हैं।

भूमिहार ब्राहमण सामाजिक फ्रंट संगठन के प्रति भ्रामक फैलाने के लिए गलत समाचार दिया गया: सुरेश शर्मा

मुजफ्फरपुर: भूमिहार ब्राहमण सामाजिक फ्रंट विगत कई वर्षों से कार्यरत है एवं समाज के उत्थान के लिए दिन रात प्रयासरत रहती है। इसके सम्बन्ध में दो दिन पहले कुछ संगठन के सदस्यों ने गैर संवैधानिक रूप से मीडिया में संगठन के प्रति भ्रामक फैलाने के लिए गलत समाचार दे दिया है । यह बात संगठन के अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने कहा। उन्होंने कहा कि मैं विधिवत संगठन के अध्यक्ष पद पर हूँ और अध्यक्ष का दायित्व पूर्ण रूप से संभालने में सक्षम हूँ। अध्यक्ष को बदलने का अधिकार स्टेट कमिटी को पूर्ण रूप से प्राप्त है।

 इस दौरान शर्मा ने कहा कि 8 नवम्बर 2023 को पटना में सम्पन्न स्टेट कमिटी की बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष अजीत कुमार द्वारा यह प्रस्ताव दिया गया कि संगठन के अध्यक्ष के पद पर ताउम्र सुरेश कुमार शर्मा ही रहेंगे। जिसको सर्वसम्मति से स्वीकार करते हुए कार्यसमिति में पारित किया गया। ऐसे में यह समाचार संपूर्णतः गलत और भ्रामक व असंवैधानिक है।

 सुरेश शर्मा ने कहा कि मैं संगठन के अध्यक्ष होने के नाते कार्यसमिति की बैठक यथाशिघ्र बुलाकर इसका निदान करूँगा एवं निदान करते हुए अपने संगठन का विस्तार करूँगा । उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को 12/30 बजे दिन में अतिथि होटल मुजफ्फरपुर के सभागार में कार्यसमिति एवं जिलाध्यक्षों की संयुक्त बैठक होगी । 

इस प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से अमर बाबु, पी.एन. सिंह आजाद कोषाध्यक्ष, चंद्रदेव सिंह जिलाध्यक्ष सारण, लक्ष्‌मी नारायण प्रसाद सिंह सचिव, सुनील कुमार, सी.पी. सिंह, अमित कुमार, जितेन्द्र कुमार, मणि कुमार, अमरेश कुमार, अमरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे ।

सखी वन स्टॉप सेंटर मुजफ्फरपुर का हुआ उद्घाटन


मुजफ्फरपुर: जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने सदर अस्पताल अवस्थित वन स्टॉप सेंटर के नवनिर्मित भवन का आज फीता काटकर उद्घाटन किया। कार्यालय एवं आवासीय स्तर पर बन यह दो मंजिला भवन में नीचे कार्यालय एवं ऊपरी तल्ले पर केंद्र के प्रशासक काआवासन होगा। भवन के बन जाने से उन महिलाओं को तात्कालिक रूप से अब आश्रय मिलेगा जो रेस्क्यूड या किसी रूप में पीड़ित है।

उन महिलाओं को एक ही छत के नीचे कानूनी, स्वास्थ्य, सामाजिक एवं भावनात्मक परामर्श, के साथ-साथ पुलिसिया सुरक्षा भी मिलेगी। जिससे महिलाओं में आत्मविश्वास और आत्मबल जागेगा। जिला पदाधिकारी ने भवन निर्माण और उसके संचालन होने में खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चय ही यह पीड़ित महिलाओं के समस्या में बेहतर समाधान है।

उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में यह केंद्र खुलने से अब महिलाओं को कई स्तरों पर एक साथ न्याय मिल पाएगा। भवन के सौंदरीकरण और फेंसिंग की भी बात कही गई। बताते चले कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा की समस्या के समाधान के लिए यह क योजना अप्रैल 2015 में शुरू किया गया था ।

मौका स्थल पर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह वन स्टॉप सेंटर के जिले में नोडल पदाधिकारी डीपीओ आईसीडीएस चांदनी सिंह सिविल सर्जन , डीपीआरओ दिनेश कुमार उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार डीपीएम जीविका डीपीएम स्वास्थ्य तथा वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर में मंदिर रक्षा अभियान का आरंभ


मुजफ्फरपुर - आज मंदिरों के अधिग्रहण के माध्यम से मंदिरों की भूमि हड़प की जा रही है । बिहार में नमाज पढ़ाने वालों को ₹15000, अजान देने वालों को ₹10000 प्रतिमाह सैलरी है लेकिन मंदिरों के पुजारियों की उपेक्षा हो रही है । अनेक प्राचीन मंदिर पुजारी एवं निधि के अभाव से खंडर बन रहे हैं लेकिन सरकार का उसकी ओर दुर्लक्ष हो रहा है । इसलिए सभी मंदिर न्यासी एवं पुजारीयो ने संगठित होकर मंदिर रक्षा अभियान के माध्यम से संगठित होना आवश्यक है ऐसे विचार हिंदू जनजागृति समिति के उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य समन्वयक श्री. विश्वनाथ कुलकर्णी इन्होंने व्यक्त किए । इस दृष्टि से जनवरी माह में एक राज्य स्तरीय मंदिर बैठक का आयोजन किया जाएगा ऐसे बैठक में तय हुआ ।

इस समय अखंड भारत पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पंडित हरिशंकर पाठक, गरीबनाथ मंदिर के महंत विनय पाठक एवं अनेक मंदिरों के पुजारी बैठक में उपस्थित थे ।

हिन्दूओ के व्यापार में हस्तक्षेप करके पूरी अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से शुरू हलाल अर्थव्यवस्था को उत्तर प्रदेश के योगी सरकार ने बंद करवाया । बिहार राज्य में में भी इसी प्रकार हलाल सर्टिफिकेशन पर पाबंदी लगाई जाए इस दृष्टि से हलाल मुक्त बिहार अभियान को भी चलाया जाएगा ऐसे भी बैठक में तय हुआ ।

कुख्यात अपराधी समेत दो चढ़ा मुजफ्फरपुर पुलिस के हत्थे : पूर्व में कई अपराधिक मामले है दर्ज

मुजफ्फरपुर: पुलिस ने विशेष अभियान के तहत कुख्यात अपराधी सहित दो को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के पास से अवैध हथियार, कारतूस, चोरी का बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया. 

बताया गया की सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने क्षेत्र से कुख्यात अपराधी खालिद इमाम को उसके एक साथी के साथ पकड़ा, गिरफ्तार खालिद इमाम हथियार की खरीद बिक्री करता है, और पूर्व में भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है, साथ ही वो कई बार जेल जा चुका है. पूरे मामले की जानकारी एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर दी.

हरिमोहन चौधरी को शिवहर प्रभारी बनाने पर जताया हर्ष

कांटी: भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष और कांटी विधानसभा के पार्टी नेता हरिमोहन चौधरी को प्रदेश नेतृत्व की ओर से शिवहर का जिला प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ह में हर्ष है। पार्टी के लोकसभा मीडिया प प्रभारी सम्राट कुमार ने इस मनोनयन इ को पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह भरने वाला कदम बताया। हरिमोहन चौधरी को पार्टी ने उनके काम का सम्मान दिया है। 

मंडल अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, रामनरेश सहनी, संजय ठाकुर, प्रभात कुमार भूपेन्द्र कुमार, रामनाथ गुप्ता, केशव चौबे, कौशल दुबे, सुधीर मिश्रा, शिवबालक राम, विकास चौबे, सदानंद सिंह, मुखिया नवीन कुमार, विकास सिंह ने बधाई दी है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला के संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित

मुजफ्फरपुर: विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं आकांक्षी जिला के भारत सरकार के नोडल पदाधिकारी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त सचिव श्री सुनील कुमार द्वारा आज समाहरणालय सभागार में संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की गई।

इससे पूर्व मध्य विद्यालय शरफुद्दीन, बोचहां प्रखंड के संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भाग लिए। वहां लगाए गए भारत सरकार कार्यक्रम के विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया। 

जहां लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए लोगों को जानकारी दी जा रही थी। कार्यक्रम की गतिविधि को पोर्टल पर अपलोड भी किया जा रहा था ।बैठक में उन्होंने कहा कि कई योजनाओं में अभी सैचुरेशन होना बाकी है शुरुआती दौर में तकनीकी खराबी आने के कारण पोर्टल पर अपलोड में समस्या आ रही थी जिसे अब ठीक कर लिया गया है। 

उन्होंने आकांक्षी जिला अंतर्गत किए गए कार्यों और उनके टीमों को सराहा। बताते चले की आकांक्षी जिला में विगत वर्ष जिला 23 करोड़ का अवार्ड पाया जिसका विभिन्न योजनाओं में प्राक्कलन बनाकर मूर्त रूप दिया जा रहा है।

 पीरामल फाउंडेशन के कॉर्डिनेटर अकरम जी ने पीपीटी के माध्यम से सचिव महोदय को अवगत कराया ।डीपीयू आईसीडीएस चांदनी सिंह ने भी सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना में शहरी क्षेत्र में मैपिंग के संबंध में समस्याएं और जानकारी रखी ।प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एनआरसी और आंगनबाड़ी केंद्र एएनसी कॉर्नर बनाने की बात कही गई ।सचिव महोदय ने जिला के सभी टीम सदस्यों और टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं दिया। 

उन्होंने कहा कि किसी भी योजना की सफलता योजना की क्रियान्वयन और जन भागीदारी पर निर्भर करती है । 360 डिग्री अप्रोच पर कार्य करने की आवश्यकता है ।उन्होंने मेगा फूड पार्क और साइंस केंद्र की संभावना पर खुशी व्यक्त किया ।बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, डायरेक्टर NEP संजय कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।