/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz मुजफ्फरपुर: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक हुई muzaffarpur
मुजफ्फरपुर: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक हुई

मुजफ्फरपुर: उप विकास आयुक्त, मुजफ्फरपुर ,श्री आशुतोष द्विवेदी ,भा प्र से, द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक ,जीविका, जिला परियोजना पदाधिकारी, आईसीडीएस, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर पूर्वी तथा पश्चिमी इत्यादि के साथ 1.1.2024 की अर्हता तिथि के आधार पर जारी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के निमित्त एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।

 इस बैठक का प्रमुख उद्देश्य निर्वाचक सूची में लिंगानुपात की अपेक्षित अभिवृद्धि की जानी है।

 ज्ञातव्य है कि मुजफ्फरपुर जिले का जनगणना के अनुसार लिंगानुपात 900 महिला प्रति 1000 पुरुष है जबकि निर्वाचन सूची का लिंगानुपात केवल 892 महिला प्रति 1000 पुरुष है ।

उक्त के क्रम में ,उप विकास आयुक्त महोदय ने डीपीएम जीविका को जीविका के V Os अर्थात विलेज ऑर्गेनाइजेशन तथा डीपीओ /आईसीडीएस को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से, प्रत्येक V O द्वारा 20 /20 पात्र युवा महिलाओं के प्रपत्र 6 प्राप्त करने तथा डीपीओ आईसीडीएस को प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र /सेविका द्वारा 10/10 की दर से पात्र युवा महिलाओं के प्रपत्र 6 प्राप्त करने का निर्देश दिया है।

 उक्त कार्य के प्रगति की दैनिक समीक्षा दिनांक 12 दिसंबर तक स्वयं डीडीसी महोदय द्वारा की जाएगी ।

ज्ञातव्य है कि जिले में जीविका के कुल 3500 V Os हैं जबकि जिले में आंगनवाडी केंद्रों की संख्या 5600 से अधिक है।

डीडीसी महोदय ने जिले की मतदाता सूची में लिंगानुपात अभिवृद्धि की दिशा में इसे आवश्यक कदम बताया है।

निर्वाचक सूची में लिंगानुपात सुदृढ़ करने के लिए की गयी बैठक

मुजफ्फरपुर: आगामी लोक सभा निर्वाचन प्रक्रिया सहज तथा स्वस्थ्य निर्वाचक सूची निर्माण को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अधिक से अधिक प्रपत्र-6 में 27 अक्टूबर के बाद से नाम जोड़ने की प्रक्रिया चलायी जा रही है। 86 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो गये हैं।

इसी बीच उप विकास आयुक्त -सह- ई.आर.ओ., बरूराज आशुतोष द्विवेदी ने 18+ से आयुवर्ग के युवा मतदाताओं को भी अधिकाधिक जोड़ने की पहल हेतु निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि निर्वाचक सूची में लिंगानुपात को मजबूती प्रदान करने के लिए महिला मतदाताओं को भाड़ी संख्या में जोड़ने की जरूरत है। अभी भी कांफी संभावनाएं है, जिससे की निर्वाचन में उनकी भागीदारी को बढ़ाया जा सके। इसी मद्देनजर आज जीविका एवं आई.सी.डी.एस. के साथ उन्होंने बैठक कर इस संबंध में निदेश दिया। विडियो काॅन्फ्रेसिग से प्रखण्ड स्तर के संबंधित पदाधिकारी भी जुड़े रहें।

 ग्राम स्तर पर संगठित प्रत्येक जीविका निकाय को 20 तथा प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर 10 प्रपत्र-6 में महिलाओं को जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त करने का लक्ष्य दिया गया, जिसकी प्रतिदिन माॅनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि महिला पर्यवेक्षिका एवं कम्यूनिटी मोबलाईजर लगातार निरीक्षण करते रहेंगे। बताते चले कि जिले में 5617 आॅंगनबाड़ी केन्द्र तथा 3500 ग्राम संगठन जीविका निकाय है। 

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि औराई, बरूराज, साहेबगंज के निर्वाचक सूची में लिंगानुपात कमतर है। बैठक में ई.आर.ओ. सकरा संजय कुमार, ई.आर.ओ., गायघाट अमित कुमार, डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह, डी.पी.एम. जीविका अनिशा गांगुली, उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार आदि उपस्थित थें।

मुजफ्फरपुर में फाइनेंस कंपनी के दफ्तर से 38 लाख रुपए की लूट, लुटेरों ने सीसीटीवी किया क्षतिग्रस्त

मुजफ्फरपुर : निजी फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में ₹38 लाख की लूट हुई है। लुटेरों ने CCTV और डीवीआर को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बुधवार की रात करीब एक बजे की घटना है। 

अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर स्थित भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मियों को बंधक बनाकर लूटपाट की है। सूचना मिलते ही एसएसपी, एएसपी टाउन, DIU और अहियापुर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। मामले की छानबीन की जा रही। 

एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने पुष्टि करते हुए बताया कि 38 लाख की लूट हुई है। अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ कर्मियों को डिटेन किया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

मुजफ्फरपुर:-नकली नोटों की तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर जिले में नकली नोटों की तस्करी करने के मामले अंतर जिला गिरोह का 4 तस्कर गिरफ्तार नकली नोट के साथ गिरफ्तार।

फकुली ओपी के चेक पोस्ट से सभी को पुलिस ने किया था देर शाम गिरफ्तार।

 पकड़े गए आरोपी का नेपाल कनेक्शन होने का शक छोटे नोट को इस्तेमाल कर करते थे खपाने के काम को।पकड़े गए तस्करों के पास ₹50 और ₹100 का भारी मात्रा में नकली नोट बरामद डीएसपी पश्चिमी

 अभिषेक आनंद की जानकारी कहा नेक्सस की जानकारी को जुटाई जा रही।

बाबासाहेब डाo भीमराव अंबेडकर की 67वीं पूण्यतिथि को भाजपा ने अपने संगठनात्मक मंडलो में समरसता दिवस के रूप में मनाया


मुजफ्फरपुर- 06 दिसंबर,

संविधान निर्माता भारत रत्न बाबासाहेब डाo भीमराव अंबेडकर की पूण्यतिथि को जिला भाजपा ने अपने संगठनात्मक मंडलों में समरसता दिवस के रूप में मनाया।

विचार गोष्ठी सहित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर पार्टी नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उन्हें याद कर उनके बताए मार्ग पर चलने का लिया संकल्प।

इस क्रम में बुधवार को जिला मुख्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय जिला कार्यालय में आयोजित समरसता दिवस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं ने बाबा साहेब को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर आधारित विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए।

मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि ‘भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं। भारतीय संविधान के निर्माण में बाबासाहेब के योगदान ने जिस राष्ट्रीय एकता व सामाजिक समरसता को आकार दिया है वह आज भी समग्र समाज में प्रवाहित है। गरीब और वंचित वर्ग के लिए समर्पित उनका जीवन सदैव हमारी प्रेरणा है।’’

उन्होंने कहा कि बाबासाहेब ऐसे भारत का सपना देखते थे, जहां जातीय आधार पर किसी तरह का कोई भेदभाव न हो। जहां आर्थिक और सामाजिक हर क्षेत्र में वंचित तबके को पूर्ण प्रतिनिधित्व मिले। कहा कि बाबासाहेब जिन गरीबों, मजदूरों व वंचित लोगों के लिए हमेशा संघर्ष किया। आज उनके सपनों को साकार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकमात्र नेता हैं।

कहा कि पूर्व की सरकारें बाबासाहेब को लेकर केवल मुंह से बातें करतीं रहीं, लेकिन धरातल पर उनकी यादों को चिरस्थाई बनाने के लिए कुछ नहीं किया। लेकिन, मोदी सरकार ने देश ही नहीं दुनिया में बाबा साहेब के विचारों को फैलाने के लिए कई बड़े कार्य किए। 

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने न केवल बाबासाहेब के पंचतीर्थ का विकास कर रही है। बल्कि समाज के सबसे निचले वर्ग के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं चलाईं हैं। जिससे उनका आर्थिक और सामाजिक स्तर बढ़ा है।

2014 में सत्ता संभालने के बाद पीएम मोदी ने बाबा साहेब की विरासत और आजाद भारत को लेकर देखे गए उनके सपनों को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

वहीं विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सभी महापुरुषों को अगर पहली बार किसी सरकार ने बिना भेदभाव के सम्मान देने का काम किया है तो वह नरेंद्र मोदी की सरकार है। मोदी सरकार ने डा. आंबेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व और उनके योगदान को धरातल पर उतारकर अमिट बनाने की पहल की है। देश के बहुजनों के आर्थिक, सामाजिक और राजनैतिक विरासत को मोदी सरकार बढ़ा रही है।

गोष्ठी में बाबासाहेब के व्यक्तित्व व कृतित्व पर पूर्व प्रत्यासी अर्जुन राम, जिला मंत्री गीता कुमारी, प्रकोष्ठ संयोजक संजय ओझा, हरिमोहन चौधरी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रभु कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री नंदकिशोर पासवान ने किया।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, प्रभु कुशवाहा,गीता कुमारी, कनक मणि, नंद किशोर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम, मनोज कुमार पिंटू, धीरज कुमार, राजीव कुमार, विकाश गुप्ता, फेकू राम, सैयद नज़फ हुसैन, हरी किशोर बैठा, शांतनु शेखर, अमित राठौर, श्याम किशोर, अर्चना सिंह, नंद किशोर ठाकुर आदि थे।

आयुक्त तिरहुत प्रमंडल श्री गोपाल मीणा अवैध परिचालन को लेकर दिखे गंभीर

आज उन्होंने तिरहुत प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों के जिला पदाधिकारी को निदेश दिया है कि स्कूली बसों के परिचालन की वैधता की जांच कठोरता पूर्ण करें। पत्र के माध्यम से उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि बसो के परमिट ,बीमा, फिटनेस आदि की वैधता प्रमाण पत्र का सत्यापन कराए। साथ ही इन मामलों में फेल हुए कागजात पर नियमानुसार कार्रवाई करें। उन्होंने तिरहुत प्रमंडल अंतर्गत 1100 से अधिक बसों की सूची संबंधित जिलाधिकारी को प्रेषित कर तीन दिनों में जांच प्रतिवेदन मांगी है। उन्होंने निर्देश दिया विशेष जांच दल गठन कर ऐसे वाहनों की गहन जांच परख करें ।गलत पाए जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई और जुर्माना की राशि वसूले। उन्होंने यह भी कहा कि फर्जी बीमा प्रमाण पत्र बनाकर कई वाहनों का परिचालन किया जा रहा है जिस की दुर्घटना की स्थिति में पीड़ितों को सही मुआवजा राशि नहीं मिल पाती साथ ही जिले में आने निबंधित्त परिचालित व्यावसायिक वाहनों की भी परमिट बीमा आदि की जांच कर ने का निर्देश दिया गया*।

महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने किया सहरसा में वाशिंग पिट का निरीक्षण, इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री, मधेपुरा का लिया जायजा


जनहित एक्सप्रेस से सहरसा से मानसी तक किया फुट प्लेट निरीक्षण

हाजीपुर: 05.12.2023

महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने दिनांक 04.12.2023 की रात्रि मधेपुरा स्थित इलेक्ट्रिक लोको फैक्ट्री का निरीक्षण कर इंजन निर्माण कार्य का गहन मुआयना किया। विदित हो कि यह कारखाना उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा के उच्चतम मानकों के साथ तैयार की गई एकीकृत यूनिट है जो ‘मेक इन इंडिया‘ का सर्वाेत्तम उदाहरण है ।

तत्पश्चात् महाप्रबंधक ने मध्य रात्रि सहरसा स्टेशन पर वाशिंग पिट का निरीक्षण किया । महाप्रबंधक द्वारा यहाँ दूसरे वाशिंग पिट के लिए चल रहे निर्माण कार्य का जायज़ा भी लिया गया । उन्होंने निर्माणाधीन दूसरे वाशिंग पीट का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया । इसके पूर्व महाप्रबंधक ने सहरसा स्टेशन पर साफ-सफाई, प्रतीक्षालय, शौचालय, रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया । इसी क्रम में महाप्रबंधक ने यात्रियों से वार्ता कर यात्री सुविधाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया ।

सहरसा में वाशिंग पिट के निरीक्षण के बाद महाप्रबंधक ने सहरसा से रात्रि 11.20 बजे खुलने वाली 13205 सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस से सहरसा से मानसी तक फुट प्लेट निरीक्षण किया । इस दौरान महाप्रबंधक ने लोकोमोटिव के प्रदर्शन, गतिशीलता सहित संरक्षा से जुड़े अन्य तकनीकी पहलुओं की पड़ताल की । उन्होंने लोको पायलट/सहायक लोको पायलट की दक्षता और संरक्षा संबंधी जानकारियों को परखा ।

निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव तथा मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

ई.वी.एम./वी.वी. पैट मशीन के कार्यकलाप और इसके माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी लगातार निर्वाचक कोषांग द्वारा दिया जा रहा है

ई.वी.एम./वी.वी. पैट मशीन के कार्यकलाप और इसके माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी जानकारी लगातार निर्वाचक कोषांग द्वारा दिया जा रहा है। समाहरणालय परिसर में कल हुए शुभारंभ के बाद लोग अपने मतों के मताधिकारी के प्रयोग के बारे में जान रहे हैं। माॅक पाॅल कर रहे है। निर्वाचन कोषांग की यह अच्छी पहल है। उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि इस कार्य से लोग जागरूक हो रहे हैं। जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने माॅक पाॅल कर कहा कि यह प्रक्रिया और ज्यादा फ्रेंडली और सहज/सुरक्षित है।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेश के आलोक में जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार के निदेश के आलोक में जिला स्तर पर युवा महोत्सव का आयोजन किया गया था, जिसमें आठ विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले 27 महिला प्रतिभागी एवं 37 पुरूष प्रतिभागी थें। उन सभी को आज छपरा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए समाहरणालय परिसर, मुजफ्फरपुर से प्रस्थान किया गया। 06 से 08 दिसम्बर तक तीन दिवसीय इस कार्यक्रम में श्री हरिशचन्द्र पासवान, शिक्षक एवं डाॅ॰ शांभवी सिंह, शिक्षिका के नेतृत्व में यह टीम गई। युवा उत्सव के नोडल पदाधिकारी -सह- जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया। उन्होंने प्रतिभागियों को जीत की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भविष्य निधि पदाधिकारी वैसूर रहमान अंसारी, विकास शाखा के नरेन्द्र कुमार झा, जिला जन सम्पर्क शाखा के अभिषेक कुमार रौशन उपस्थित थें।*

दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा एवं सिकंदराबाद मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य हेतु ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

हाजीपुर: यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा मंडल में तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के मद्देनजर सुरारेड्डिपालेम एवं ओंगोल तथा सिकंदराबाद मंडल के वारंगल स्टेशनों पर एनआई कार्य किया जाना है । तीसरी लाइन के निर्माण से लाइन क्षमता में विस्तार होने के फलस्वरूप अधिक गाड़ियों का संचलन होगा तथा गाड़ियों के समय पालन में सुधार होगा । 

एनआई कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित 05 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द एवं 01 जोड़ी ट्रेन का मार्ग परिर्वतन किया गया है - 

रद्द ट्रेनें - 

 

1. गाड़ी सं. 03247 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल - दिनांक 07.12.23 एवं 14.12.23 को  

2. गाड़ी सं. 03248 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल - दिनांक 09.12.23 एवं 16.12.23 को  

3. गाड़ी सं. 03241 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल - दिनांक 08.12.23 एवं 15.12.23 को  

4. गाड़ी सं. 03242 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल - दिनांक 10.12.23 एवं 17.12.23 को  

5. गाड़ी सं. 03251 दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल - दिनांक 10, 11, 17 एवं 18.12.23 को  

6. गाड़ी सं. 03252 एसएमभीबी-दानापुर स्पेशल - दिनांक 05, 06, 12 एवं 13.12.23 को  

7. गाड़ी सं. 22353 पटना-एसएमभीबी हमसफर एक्सप्रेस - दिनांक 14.12.23 को  

8. गाड़ी सं. 22354 एसएमभीबी-पटना हमसफर एक्सप्रेस - दिनांक 17.12.23 को  

9. गाड़ी सं. 12521 बरौनी-एरणाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस - दिनांक 11.12.23 को 

10. गाड़ी सं. 12522 एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस - दिनांक 15.12.23 को 

परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें -

1. एसएमभीबी, बेंगलूरु से 16 एवं 17.12.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12295 एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग धर्मवरम्-रायचूर-काचीगुड़ा- काजीपेट-बल्हारशाह के रास्ते चलाई जायेगी । 

2. दानापुर से 16 एवं 17.12.23 को खुलने वाली गाड़ी सं. 12296 दानापुर-एसएमभीबी संघमित्रा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-काचीगुड़ा-रायचूर-धर्मवरम् के रास्ते चलाई जायेगी । 

इसके साथ ही दिनांक 16.12.23 को एरणाकुलम से खुलने वाली गाड़ी सं. 22669 एरणाकुलम-पटना एक्सप्रेस एवं दिनांक 17.12.23 को गया से खुलने वाली गाड़ी सं. 12389 गया-चेन्नई एक्सप्रेस वरंगल स्टेशन पर नहीं रुकेगी तथा इसके बदले इन दोनों ट्रेन का काजीपेट स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया गया है ।