/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने कोसी ब्रिज सहित फॉरबिसगंज-सहरसा रेलखंड का किया निरीक्षण muzaffarpur
महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने कोसी ब्रिज सहित फॉरबिसगंज-सहरसा रेलखंड का किया निरीक्षण

झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर चल रहे आमान परिवर्तन का लिया जायजा 

हाजीपुर: महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल द्वारा आज फॉरबिसगंज-सहरसा रेलखंड के मध्य विभिन्न स्टेशनों तथा कोसी ब्रिज का निरीक्षण किया गया । इसके साथ ही उन्होंने झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर चल रहे आमान परिर्वतन कार्य की प्रगति का भी जायजा लिया । महाप्रबंधक ने फॉरबिसगंज में प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता की और कहा कि सभी पैसेंजर को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान कराना हमारी प्राथमिकता है ।

महाप्रबंधक द्वारा फॉरबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर स्थित ललितग्राम स्टेशन पर साफ-सफाई सहित उपलब्ध यात्री सुविधाओं, पैनल रूम, रिलेरूम आदि का निरीक्षण किया गया। 

तत्पश्चात उन्होंने प्रतापगंज स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण कर साफ-सफाई, यात्री सुविधा, संरक्षा आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं, गुड्स शेड आदि का मुआयना किया। इसके उपरांत उन्होंने सरायगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया एवं यात्री सुविधाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने सरायगढ़-निर्मली रेलखंड के मध्य स्थित कोसी ब्रिज (पुल संख्या 10) का निरीक्षण कर संरक्षा मानकों के अनुपालन का जायजा लिया । 

इसी क्रम में महाप्रबंधक द्वारा झंझारपुर-लौकहा बाजार रेलखंड पर चल रहे आमान परिर्वतन कार्य का निरीक्षण किया गया।

 इस दौरान उन्होंने खुटौना एवं लौकहा बाजार स्टेशन पर जारी आमान परिवर्तन कार्य, निर्माणाधीन स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म आदि का जायजा लिया। विदित हो कि 43.6 किमी लंबे झंझारपुर-लौकहा बाजार आमान परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत अब तक झंझारपुर-महरैल-वाचस्पतिनगर (20.6 किमी) रेलखंड का आमान परिवर्तन कार्य पूरा कर लिया गया है ।

निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री विनय श्रीवास्तव तथा मुख्यालय एवं मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।

भाजपा पटना में धूमधाम से मनाएगी भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती : मुजफ्फरपुर में हुई बैठक

मुजफ्फरपुर के भाजपा कार्यालय में बैठक कर आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चाएं की गई है, दरअसल पटना में आगामी 7 दिसंबर को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है जिसमे भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जायेगी. इसको लेकर मुजफ्फरपुर में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान के द्वारा एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

पूर्व मंत्री रामप्रीत पासवान ने कहा की 6दिसंबर को भाजपा जगह जगह जाकर इस कार्यक्रम को समरसता दिवस के रूप में मनाते है लेकिन इसबार विशाल कार्यक्रम आ आयोजन किया जाना है जिसको लेकर पटना में 7दिसंबर को भाजपा के द्वारा भारत रत्न अंबेडकर की अंबेडकर समागन का आयोजन किया जाएगा.

वही जिलाध्यक्ष रंजन कुमार में कहा की मोदी सरकार की योजनाओं के बार में बताया.

जीवछ काॅलेज, मोतीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर: उप विकास आयुक्त -सह- ई.आर.ओ., 96-बरूराज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र श्री आशुतोष द्विवेदी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं से निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज कराने को लेकर आहवान किया। उन्होंने कहा कि जागरूक युवा मतदाता से लोकतंत्र को और भी सशक्त और मजबूत होगा।

 उन्होने अर्हता प्राप्त सभी छात्र/छात्राओं से फोटो निर्वाचक सूची में अपना नाम शामिल कराने का आह्वान किया और साथ ही अपने आस-पड़ोस और मित्र बंधु जो 18 वर्ष की न्यूनतम अर्हता प्राप्त कर लिए हैं, उन्हें भी संदेश देने को कहा। प्रत्येक उपस्थित छात्र/छात्राओं को न्यूनतम 05 भावी मतदाता को जोड़ने का लक्ष्य दिया। उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि लगातार सफलता की ओर बढ़े, मेहनत करें। उन्होंने जापानी तकनीक काईजेन पद्धति का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सत्त मेहनत करके आगे बढ़ें। जागरूक होने के लिए समाचार पत्रों में संपादकीय और अच्छी बातों को नियमित रूप से पढ़े। 

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची निर्वाचक प्रक्रिया का मुख्य आधार है। युवा वर्ग की शक्ति समय-समय पर निर्वाचक सूची में जुड़ती है और सूची को अधिक सशक्त और मजबूत बनाती है, जिससे हमारा लोकतंत्र और भी अधिक मजबूत बनता चला जाता है। उन्होंने सभी पात्र युवा/युवतियों से प्रपत्र-6 में नाम जोड़वाने का आह्वान किया। डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह ने भी स्वीप के तहत जागरूकता के महत्व को बताया। उन्होंने कैम्प एम्बेस्डर के जरिये अधिक से अधिक नाम जुड़वाने और निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनने हेतु अपील किया। 

उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा कार्यक्रम के संयोजक सत्यप्रिय कुमार ने भी आॅनलाईन माध्यम से वोटर हेल्प लाईन ऐप के बारे में जानकारी दी। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने क्वीज के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता का संदेश दिया और प्रचार-प्रसार किया। प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिमी सुश्री सृष्टि प्रिया ने भी युवाओं को इस पुनित कार्य के लिए प्रेरित किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मोतीपुर -सह- ए.ई.आर.ओ., बरूराज एवं प्राचार्य जीवछ काॅलेज संजीव मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर आठ काउन्टर बनाये गये थे, जहां भाड़ी संख्या में पत्र युवक/युवतियां प्रपत्र-6 के माध्यम से निर्वाचक सूची में आॅफलाईन के माध्यम से अपना नाम दर्ज करने के लिए आवेदन जमा कर रहे थें। कार्यक्रम के दौरान ही प्रपत्र-6 में 500 आवेदन प्राप्त हो गये। यह आवेदन प्राप्त करने का सिलसिला 9 दिसम्बर तक चलेगा। 

निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में पंजीकरण करने के लिए एक कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथियां निर्धारित की गयी है। 01 जनवरी, 01 अपै्रल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर में से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने पर आॅलाईन या आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन फाॅर्म-6 में कर सकते हैं। साथ ही मतदाता हेल्प लाईन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

27 अक्टूबर 2023 से लेकर अबतक प्रपत्र-6 में 73 हजार आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिसमें से 21 हजार सिर्फ 18-19 आयु वर्ग के युवा है।

 दूसरी ओर एफ.एल.सी. ओके वाले ई.वी.एम. मशीनों की सूची विवरणी सभी राजनैतीक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गयी है। समाहरणालय सभागार में भी ई.वी.एम. मशीनों का डेमोस्टेªशन काउन्टर बनाया गया, जहां निर्वाचन की प्रक्रिया को आमजनों के बीच बताया जा रहा है/जागरूक किया जा रहा है।

रामसूरत राय ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- वे कंश के वंशज है, बिहार का यादव कृष्ण का वंशज

मुजफ्फरपुर: पूर्व मंत्री व BJP नेता रामसूरत राय ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बोला हमला कहा कि वे कंश के वंशज है और बिहार का यादव कृष्ण का वंशज है।

 उन्होंने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन की ये सरकार नशेड़ी के तरह काम कर रही हैं। नशे में चूर होकर काम कर रही है । पूरी तरह से यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति बिहार में कर रही हैं। नीतीश कुमार को भी BJP नेता व पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने आड़े हाथों लिया.

महाप्रबंधक ने किया पटना जंक्शन का औचक निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल आज संध्या बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक पटना जंक्शन पहुंचकर जंक्शन का औचक निरीक्षण किया ।

औचक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया।

उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों की सजगता और संरक्षा से संबंधित पहलुओं की गहन पड़ताल की तथा यात्रियों से चर्चा कर फीड़बैक लिया।

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कई बीजेपी के नेताओ ने सड़को पर उतरकर मनाया जीत का जश्न

मुजफ्फरपुर: बीजेपी की तीन राज्य में मिली हुई ऐतिहासिक जीत पर जहां सड़को पर उतर कर जश्न में डूबे भाजपाई तो जगह पर पर जश्न का माहौल एक ओर जहां खूब उड़े फुलझड़ी पटाखे तो वही जमकर के बंटी मिठाई और लगाए गए उड़े गुलाल मानो भाजपा आज होली दिवाली और रामनवमी का पर्व एक साथ मना रहा है।

एक तरफ जहां पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कई बीजेपी के नेताओ ने सड़को पर उतरकर मनाया जश्न तो ढोल नगाड़े लेकर नाचते गाते हुए नजर आए और नाचते गाते जश्न को मानते हुए दिखाई गए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा अभी तो यह झांकी में 2024 का ।

मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ मिली बीजेपी को जीत और बेहतर रुझान के बाद मूज़फ्फरपुर शहर के जिला भाजपा कार्यालय से बीजेपी के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जुलूस निकाला गया और इस जीत के जश्न को पूरे शहर को दिखाया गया है।

इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल जय श्री राम के उद्घोष से पूरा शहर में निकाला गया भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं को मिठाई खिला कर भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया और इमली चट्टी डीएम मोड़ कंपनी बाग होती हुई हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा जिसमे खूब पटाखे फोड़े और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान का दूसरा चरण संपन्न

मुजफ्फरपुर: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे चरण में आज भी प्रपत्र 6 के माध्यम से नाम जोड़ने की प्रक्रिया चली । 

सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर मुस्तैद दिखे।और साथ ही ई आर ओ और ए ई आर ओ भी क्षेत्रों में भ्रमणशील नजर आए।। 02 और 03 दिसंबर को सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से नाम जोड़ने की मुहिम चलाई गई ।

सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों पर आकर्षक परिणाम देखने को मिला। उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने - अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील होकर चल रहे इसअभियान का निगरानी भी किया ।

प्रपत्र भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण में आवश्यक दिशानिर्देष भी दिया गया ।गौरतलब है कि प्रपत्र 6 में लगभग 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी की कुशल नेतृत्व में शत प्रतिशत 18 की युवा शक्ति को निर्वांचन का हिस्सा बनाने की मुहिम चलाई गई है ये साकार होता नजर आ रहा है । 

कल,4 दिसंबर को जीवछ कॉलेज मोतीपुर में इसी क्रम में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें पुनः छूटे हुए वोटरों को निर्वाचक सूची में निबंधित करने की प्रक्रिया चलेगी। इससे पूर्व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को FLC के बाद निरीक्षण भी कराया गया।

चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद BJP कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

मुजफ्फरपुर: चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री व BJP वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा के कार्यालय पर ढोल नगारे बजाते हुए BJP कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । तीन राज्यों में बम्पर जीत से BJP कार्यकर्ता गदगद हो रहे है।

कलयुगी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या


मुजफ्फरपुर : जिले में एक कलयुगी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए जमीन के अंदर दफन कर दिया. 

दरअसल बीतें दिनों गायघाट थाना क्षेत्र के NH स्थित बरुआरि के समीप एक डेड बॉडी जमीन के अंदर दफन मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. 

मृतक युवक की पहचान मधुबनी जिला के झंझारपुर निवासी चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है. जिसकी शादी गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरि में हुआ था. 

इधर मामले में पुलिस ने मृतक युवक के पत्नी, साला और सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद के साथ साथ पूछताछ में भी जुटी है. 

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उत्तराखंड के टनल से निकलने वाले मुजफ्फरपुर के गिजास गांव पहुंचे मजदूर को बिहार के राज्यपाल ने भेजी सप्रेम भेट

मुज़फ़्फ़रपुर: उत्तराखंड के टनल में कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद मौत के मुंह से निकलकर बिहार के मुजफ्फरपुर गिजास गांव पहुंचे मजदूर दीपक कुमार के अपने गिजास पहुंचने पर बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने खुशी जाहिर की है और मजदूर दीपक कुमार और उनके परिवार वालो को सप्रेम भेट भेजी है।

राज्यपाल ने अपने संदेश में दीपक की सुरक्षित घर आने पर न सिर्फ खुशी जाहिर की है बल्कि साथ ही बहुत बहुत शुभकामनाएं दी है।उन्होंने पुष्पगुच्छ के साथ पूरे परिवार के लिए मिठाईयां भेजी है और परिवार की इस खुशी में अपना प्रसन्नता जताते हुए दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।