/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz जीवछ काॅलेज, मोतीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन muzaffarpur
जीवछ काॅलेज, मोतीपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर: उप विकास आयुक्त -सह- ई.आर.ओ., 96-बरूराज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र श्री आशुतोष द्विवेदी ने उपस्थित छात्र/छात्राओं से निर्वाचन सूची में अपना नाम दर्ज कराने को लेकर आहवान किया। उन्होंने कहा कि जागरूक युवा मतदाता से लोकतंत्र को और भी सशक्त और मजबूत होगा।

 उन्होने अर्हता प्राप्त सभी छात्र/छात्राओं से फोटो निर्वाचक सूची में अपना नाम शामिल कराने का आह्वान किया और साथ ही अपने आस-पड़ोस और मित्र बंधु जो 18 वर्ष की न्यूनतम अर्हता प्राप्त कर लिए हैं, उन्हें भी संदेश देने को कहा। प्रत्येक उपस्थित छात्र/छात्राओं को न्यूनतम 05 भावी मतदाता को जोड़ने का लक्ष्य दिया। उन्होंने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि लगातार सफलता की ओर बढ़े, मेहनत करें। उन्होंने जापानी तकनीक काईजेन पद्धति का उल्लेख करते हुए कहा कि आप सत्त मेहनत करके आगे बढ़ें। जागरूक होने के लिए समाचार पत्रों में संपादकीय और अच्छी बातों को नियमित रूप से पढ़े। 

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि त्रुटि रहित मतदाता सूची निर्वाचक प्रक्रिया का मुख्य आधार है। युवा वर्ग की शक्ति समय-समय पर निर्वाचक सूची में जुड़ती है और सूची को अधिक सशक्त और मजबूत बनाती है, जिससे हमारा लोकतंत्र और भी अधिक मजबूत बनता चला जाता है। उन्होंने सभी पात्र युवा/युवतियों से प्रपत्र-6 में नाम जोड़वाने का आह्वान किया। डी.पी.ओ. आई.सी.डी.एस. चाॅदनी सिंह ने भी स्वीप के तहत जागरूकता के महत्व को बताया। उन्होंने कैम्प एम्बेस्डर के जरिये अधिक से अधिक नाम जुड़वाने और निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदार बनने हेतु अपील किया। 

उप निर्वाचन पदाधिकारी तथा कार्यक्रम के संयोजक सत्यप्रिय कुमार ने भी आॅनलाईन माध्यम से वोटर हेल्प लाईन ऐप के बारे में जानकारी दी। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने क्वीज के माध्यम से लोगों के बीच जागरूकता का संदेश दिया और प्रचार-प्रसार किया। प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिमी सुश्री सृष्टि प्रिया ने भी युवाओं को इस पुनित कार्य के लिए प्रेरित किया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, मोतीपुर -सह- ए.ई.आर.ओ., बरूराज एवं प्राचार्य जीवछ काॅलेज संजीव मिश्रा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

इस अवसर पर आठ काउन्टर बनाये गये थे, जहां भाड़ी संख्या में पत्र युवक/युवतियां प्रपत्र-6 के माध्यम से निर्वाचक सूची में आॅफलाईन के माध्यम से अपना नाम दर्ज करने के लिए आवेदन जमा कर रहे थें। कार्यक्रम के दौरान ही प्रपत्र-6 में 500 आवेदन प्राप्त हो गये। यह आवेदन प्राप्त करने का सिलसिला 9 दिसम्बर तक चलेगा। 

निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2024 को किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची में पंजीकरण करने के लिए एक कैलेण्डर वर्ष में चार अर्हता तिथियां निर्धारित की गयी है। 01 जनवरी, 01 अपै्रल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर में से किसी भी अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूरी हो जाने पर आॅलाईन या आॅनलाईन के माध्यम से आवेदन फाॅर्म-6 में कर सकते हैं। साथ ही मतदाता हेल्प लाईन 1950 का प्रयोग कर पंजीकरण से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।

27 अक्टूबर 2023 से लेकर अबतक प्रपत्र-6 में 73 हजार आवेदन प्राप्त किये गये हैं, जिसमें से 21 हजार सिर्फ 18-19 आयु वर्ग के युवा है।

 दूसरी ओर एफ.एल.सी. ओके वाले ई.वी.एम. मशीनों की सूची विवरणी सभी राजनैतीक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करा दी गयी है। समाहरणालय सभागार में भी ई.वी.एम. मशीनों का डेमोस्टेªशन काउन्टर बनाया गया, जहां निर्वाचन की प्रक्रिया को आमजनों के बीच बताया जा रहा है/जागरूक किया जा रहा है।

रामसूरत राय ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बोला हमला, कहा- वे कंश के वंशज है, बिहार का यादव कृष्ण का वंशज

मुजफ्फरपुर: पूर्व मंत्री व BJP नेता रामसूरत राय ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर बोला हमला कहा कि वे कंश के वंशज है और बिहार का यादव कृष्ण का वंशज है।

 उन्होंने बिहार सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन की ये सरकार नशेड़ी के तरह काम कर रही हैं। नशे में चूर होकर काम कर रही है । पूरी तरह से यह सरकार तुष्टिकरण की राजनीति बिहार में कर रही हैं। नीतीश कुमार को भी BJP नेता व पूर्व मंत्री रामसूरत राय ने आड़े हाथों लिया.

महाप्रबंधक ने किया पटना जंक्शन का औचक निरीक्षण, यात्री सुविधाओं का लिया जायजा

हाजीपुर: पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल आज संध्या बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक पटना जंक्शन पहुंचकर जंक्शन का औचक निरीक्षण किया ।

औचक निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन पर साफ-सफाई, कैटरिंग सेवा, सर्कुलेटिंग एरिया, एफओबी सहित अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया गया।

उन्होंने ड्यूटी पर तैनात रेल कर्मियों की सजगता और संरक्षा से संबंधित पहलुओं की गहन पड़ताल की तथा यात्रियों से चर्चा कर फीड़बैक लिया।

पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कई बीजेपी के नेताओ ने सड़को पर उतरकर मनाया जीत का जश्न

मुजफ्फरपुर: बीजेपी की तीन राज्य में मिली हुई ऐतिहासिक जीत पर जहां सड़को पर उतर कर जश्न में डूबे भाजपाई तो जगह पर पर जश्न का माहौल एक ओर जहां खूब उड़े फुलझड़ी पटाखे तो वही जमकर के बंटी मिठाई और लगाए गए उड़े गुलाल मानो भाजपा आज होली दिवाली और रामनवमी का पर्व एक साथ मना रहा है।

एक तरफ जहां पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कई बीजेपी के नेताओ ने सड़को पर उतरकर मनाया जश्न तो ढोल नगाड़े लेकर नाचते गाते हुए नजर आए और नाचते गाते जश्न को मानते हुए दिखाई गए पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा अभी तो यह झांकी में 2024 का ।

मध्य प्रदेश राजस्थान और छत्तीसगढ़ मिली बीजेपी को जीत और बेहतर रुझान के बाद मूज़फ्फरपुर शहर के जिला भाजपा कार्यालय से बीजेपी के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जुलूस निकाला गया और इस जीत के जश्न को पूरे शहर को दिखाया गया है।

इस दौरान बीजेपी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल जय श्री राम के उद्घोष से पूरा शहर में निकाला गया भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं को मिठाई खिला कर भाजपा की जीत का जश्न मनाया गया और इमली चट्टी डीएम मोड़ कंपनी बाग होती हुई हाथ में बीजेपी का झंडा लेकर पहुंचे कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा जिसमे खूब पटाखे फोड़े और गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई दी।

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान का दूसरा चरण संपन्न

मुजफ्फरपुर: विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत चलाए गए दो दिवसीय विशेष अभियान के दूसरे चरण में आज भी प्रपत्र 6 के माध्यम से नाम जोड़ने की प्रक्रिया चली । 

सभी बीएलओ अपने अपने बूथों पर मुस्तैद दिखे।और साथ ही ई आर ओ और ए ई आर ओ भी क्षेत्रों में भ्रमणशील नजर आए।। 02 और 03 दिसंबर को सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा ऑफलाइन और ऑनलाइन के माध्यम से नाम जोड़ने की मुहिम चलाई गई ।

सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बूथों पर आकर्षक परिणाम देखने को मिला। उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने - अपने निर्वाचन क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील होकर चल रहे इसअभियान का निगरानी भी किया ।

प्रपत्र भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण में आवश्यक दिशानिर्देष भी दिया गया ।गौरतलब है कि प्रपत्र 6 में लगभग 50 हजार आवेदन प्राप्त हुए है।जिला निर्वाचन पदाधिकारी की कुशल नेतृत्व में शत प्रतिशत 18 की युवा शक्ति को निर्वांचन का हिस्सा बनाने की मुहिम चलाई गई है ये साकार होता नजर आ रहा है । 

कल,4 दिसंबर को जीवछ कॉलेज मोतीपुर में इसी क्रम में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें पुनः छूटे हुए वोटरों को निर्वाचक सूची में निबंधित करने की प्रक्रिया चलेगी। इससे पूर्व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को FLC के बाद निरीक्षण भी कराया गया।

चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद BJP कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

मुजफ्फरपुर: चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री व BJP वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा के कार्यालय पर ढोल नगारे बजाते हुए BJP कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । तीन राज्यों में बम्पर जीत से BJP कार्यकर्ता गदगद हो रहे है।

कलयुगी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या


मुजफ्फरपुर : जिले में एक कलयुगी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए जमीन के अंदर दफन कर दिया. 

दरअसल बीतें दिनों गायघाट थाना क्षेत्र के NH स्थित बरुआरि के समीप एक डेड बॉडी जमीन के अंदर दफन मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. 

मृतक युवक की पहचान मधुबनी जिला के झंझारपुर निवासी चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है. जिसकी शादी गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरि में हुआ था. 

इधर मामले में पुलिस ने मृतक युवक के पत्नी, साला और सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद के साथ साथ पूछताछ में भी जुटी है. 

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उत्तराखंड के टनल से निकलने वाले मुजफ्फरपुर के गिजास गांव पहुंचे मजदूर को बिहार के राज्यपाल ने भेजी सप्रेम भेट

मुज़फ़्फ़रपुर: उत्तराखंड के टनल में कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद मौत के मुंह से निकलकर बिहार के मुजफ्फरपुर गिजास गांव पहुंचे मजदूर दीपक कुमार के अपने गिजास पहुंचने पर बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने खुशी जाहिर की है और मजदूर दीपक कुमार और उनके परिवार वालो को सप्रेम भेट भेजी है।

राज्यपाल ने अपने संदेश में दीपक की सुरक्षित घर आने पर न सिर्फ खुशी जाहिर की है बल्कि साथ ही बहुत बहुत शुभकामनाएं दी है।उन्होंने पुष्पगुच्छ के साथ पूरे परिवार के लिए मिठाईयां भेजी है और परिवार की इस खुशी में अपना प्रसन्नता जताते हुए दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने एवं क्रियान्वयन की सफलता को लेकर जिला भाजपा के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय मिठनपुरा स्थित द पार्क के सभागार में भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, पूर्व मंत्री रामसूरत राय एवं भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भूवन ने विभिन्न विषयों विचार व्यक्त किए। चार सत्र में आयोजित इस एकदिवसीय कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, विधायक राजू कुमार सिंह, केदार प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, सांसद अजय निषाद, पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित अतिथि वक्ताओं द्वारा डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अवसर उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों, प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। 

 "प्रथम सत्र" की अध्यक्षता विधायक राजू सिंह ने किया जिसमे कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्यसभा "सांसद राकेश सिन्हा" ने केंद्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा 2014 में जब नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता में आए तो उन्होंने देश में गरीबी की समस्या को देखते हुए यह समझने में जरा भी देर नहीं की कि जबतक देश के गरीबों को अर्थतंत्र के ढाँचे में सीधे तौर पर शामिल नहीं किया जाएगा उनका स्थायी विकास संभव नहीं है।अब गरीबों को लुभाने के लिए योजनाएं नहीं बनाई जातीं बल्कि उनके हितों को बल देने के लिए योजनाओं की रचना की जाती है। प्रधानमंत्री जनधन योजना,इसी प्रकार मुद्रा योजना,उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना इन सभी योजनाओं के अलावा और भी बहुत सारी योजनाएं व कार्यक्रम मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे हैं। सत्र का संचालन जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। 

मौके पर "दूसरे सत्र" जिसकी अध्यक्षता संसद अजय निषाद ने किया इस सत्र में "पूर्व मंत्री रामसूरत राय" ने कुशल जनप्रतिनिधि कार्यालय, जनसंपर्क जनव्यहार, प्रवास सोशल मीडिया विषय पर बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्रबंधकों को उत्कृष्ट कॉपीराइटर होना चाहिए जो सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड की आवाज को मूर्त रूप दें और बढ़ाएं। नवीन सोशल मीडिया विचारों की योजना बनाएं देखने में आकर्षक मल्टीमीडिया सामग्री तैयार करें

किसी सामाजिक पोस्ट के प्रत्येक सौंदर्य संबंधी विवरण पर विचार करें, छवियों से लेकर लिंक और कॉपी फ़ॉर्मेटिंग तक विचार-मंथन का नेतृत्व करें अपने ब्रांड की आवाज़ और व्यक्तित्व को निखारें और विस्तारित करें। सत्र का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र शाहू ने किया 

 इस क्रम में तीसरे सत्र की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने किया जिसको संबोधित करते हुए भाजपा "पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन" ने सहभागी प्रतिनिधियों के प्रेरक कार्यों की चर्चा, अन्य सफल प्रेरक प्रतिनिधियों की चर्चा, वर्ग के अनुभव साझा करते हुए कहा कि सहभागी प्रशिक्षण पद्धति में सीखने का केन्द्र बिन्दु समाज, सामाजिक इकाई व व्यक्ति होता है, और उसका उद्देश्य समाज में परिवर्तन होता है। विकास कार्यो को करने के लिये जरूरी क्षमताओं की आवश्यकता व इस संदर्भ में प्रशिक्षण की आवश्यकता हमेशा महसूस होती है। एक प्रक्रिया जिसके माध्यम से समूह और समुदाय समावेशी संवाद और सर्वसम्मति के माध्यम से 1) अपनी विकास प्राथमिकताएं और 2) समाधानों का डिज़ाइन निर्धारित करते हैं जो उनकी प्राथमिकता आवश्यकताओं को संबोधित करते हैं। इस सत्र का संचालन जिला मंत्री धनंजय झा ने किया। 

 वहीं "चौथे समापन सत्र" को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया ने पार्टी के इतिहास , विचारधारा जनभागीदारी, एवं सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास पर अपने विचार रखते हुए कहा; भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है; भारत के सांस्कृतिक मूल्य, हमारी निष्ठाएं और भारत के परम वैभव को प्राप्त करने का संकल्प; और साथ ही यह आत्मविश्वास कि अपने पुरुषार्थ से हम इन्हें प्राप्त करेंगे। भाजपा की विचारधारा को एक पंक्ति में कहना हो तो वह है ‘भारत माता की जय’। भारत का अर्थ है ‘अपना देश’। देश जो हिमालय से कन्याकुमारी तक फैला है और जिसे प्रकृति ने एक अखंड भूभाग के रूप में हमें दिया है। यह हमारी माता है और हम सभी भारतवासी उसकी संतान हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सबके कल्याण के लिए समर्पित राष्ट्र नायक पीएम मोदी के प्रति जनता की अगाध आस्‍था। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास। इन आठ शब्दों में मानो संपूर्ण संविधान और उसकी आत्मा का सार निहित है। ये आठ शब्द संविधान की भावना का सबसे सशक्त प्रकटीकरण हैं, ऐसा पीएम मोदी जी का भी विश्वास है। समापन सत्र की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी ने किया और संचालन जिला महामंत्री प्रभु कुशवाहा ने किया। 

कार्यशाला में नियंत्रक के रूप में जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्यों के साथ औराई प्रखंड प्रमुख अनामिका भारती, बोचहां सजन कुमार पासवान, पारू मधुमाला कुमारी, सरैया जानकी देवी, सहित महामंत्री सचिन कुमार,जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, नंदकिशोर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम,मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव,विकास गुप्ता, विजय पाण्डेय, सहित अमित राठौर, शांतनु शेखर, सत्यप्रकाश भारद्वाज,मनोज कुमार पिंटू, ओम प्रकाश कुमार, गुड़िया मेहता,कुमारी ममता, उपस्थित रहे।

अनियंत्रित कार सवार ने साइकिल सवार दो युवक को रौंदा,एक युवक की मौत,दुसरा गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत..कार ने साइकिल सवार दो युवक को रौंदा.. आक्रोशित भीड़ ने चालक की बेहरमी से की पिटाई..मामला औराई थाना क्षेत्र के खेसारी गाँव की घटना

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है।

जहां खेसारी गाँव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के चालक ने साइकिल सवार दो लोगो को रौंद दिया।इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।मृतक की पहचान अनिल साहनी के रूप में हुई है।मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी।

ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया।ग्रामीणों ने सड़क जामकर जिला प्रशासन से मुआबजे की मांग की।मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही

।वही हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक बिपिन सहनी की एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक नशे में था।जिसके कारण नियंत्रण खो दिया और साइकिल सवार दोनो युवक को कुचल दिया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन की।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्तम के लिए skmch भेज दिया।कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।