/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद BJP कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह muzaffarpur
चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद BJP कार्यकर्ताओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

मुजफ्फरपुर: चार राज्यों के चुनावी नतीजे आने के बाद बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मंत्री व BJP वरिष्ठ नेता सुरेश शर्मा के कार्यालय पर ढोल नगारे बजाते हुए BJP कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है । तीन राज्यों में बम्पर जीत से BJP कार्यकर्ता गदगद हो रहे है।

कलयुगी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या


मुजफ्फरपुर : जिले में एक कलयुगी पत्नी ने अपने मायके वालों के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए जमीन के अंदर दफन कर दिया. 

दरअसल बीतें दिनों गायघाट थाना क्षेत्र के NH स्थित बरुआरि के समीप एक डेड बॉडी जमीन के अंदर दफन मिला, जिसके बाद पुलिस ने शव की पहचान कर जांच पड़ताल में जुट गई थी. 

मृतक युवक की पहचान मधुबनी जिला के झंझारपुर निवासी चंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है. जिसकी शादी गायघाट थाना क्षेत्र के बरुआरि में हुआ था. 

इधर मामले में पुलिस ने मृतक युवक के पत्नी, साला और सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद के साथ साथ पूछताछ में भी जुटी है. 

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर जानकारी दी.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

उत्तराखंड के टनल से निकलने वाले मुजफ्फरपुर के गिजास गांव पहुंचे मजदूर को बिहार के राज्यपाल ने भेजी सप्रेम भेट

मुज़फ़्फ़रपुर: उत्तराखंड के टनल में कठिन परिस्थितियों का सामना करने के बाद मौत के मुंह से निकलकर बिहार के मुजफ्फरपुर गिजास गांव पहुंचे मजदूर दीपक कुमार के अपने गिजास पहुंचने पर बिहार के राज्यपाल महामहिम श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने खुशी जाहिर की है और मजदूर दीपक कुमार और उनके परिवार वालो को सप्रेम भेट भेजी है।

राज्यपाल ने अपने संदेश में दीपक की सुरक्षित घर आने पर न सिर्फ खुशी जाहिर की है बल्कि साथ ही बहुत बहुत शुभकामनाएं दी है।उन्होंने पुष्पगुच्छ के साथ पूरे परिवार के लिए मिठाईयां भेजी है और परिवार की इस खुशी में अपना प्रसन्नता जताते हुए दीपक के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं को जन-जन तक पंहुचाने एवं क्रियान्वयन की सफलता को लेकर जिला भाजपा के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय मिठनपुरा स्थित द पार्क के सभागार में भाजपा समर्थित पंचायत समिति सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

जिसमें अतिथि वक्ता के रूप में राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया, पूर्व मंत्री रामसूरत राय एवं भाजपा पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश भूवन ने विभिन्न विषयों विचार व्यक्त किए। चार सत्र में आयोजित इस एकदिवसीय कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार, विधायक राजू कुमार सिंह, केदार प्रसाद गुप्ता, अशोक कुमार सिंह, सांसद अजय निषाद, पूर्व विधायक बेबी कुमारी सहित अतिथि वक्ताओं द्वारा डाक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अवसर उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों, प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। 

 "प्रथम सत्र" की अध्यक्षता विधायक राजू सिंह ने किया जिसमे कार्यशाला को संबोधित करते हुए राज्यसभा "सांसद राकेश सिन्हा" ने केंद्र सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके शत-प्रतिशत क्रियान्वयन पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा 2014 में जब नरेंद्र मोदी केंद्र की सत्ता में आए तो उन्होंने देश में गरीबी की समस्या को देखते हुए यह समझने में जरा भी देर नहीं की कि जबतक देश के गरीबों को अर्थतंत्र के ढाँचे में सीधे तौर पर शामिल नहीं किया जाएगा उनका स्थायी विकास संभव नहीं है।अब गरीबों को लुभाने के लिए योजनाएं नहीं बनाई जातीं बल्कि उनके हितों को बल देने के लिए योजनाओं की रचना की जाती है। प्रधानमंत्री जनधन योजना,इसी प्रकार मुद्रा योजना,उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना इन सभी योजनाओं के अलावा और भी बहुत सारी योजनाएं व कार्यक्रम मोदी सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाए जा रहे हैं। सत्र का संचालन जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। 

मौके पर "दूसरे सत्र" जिसकी अध्यक्षता संसद अजय निषाद ने किया इस सत्र में "पूर्व मंत्री रामसूरत राय" ने कुशल जनप्रतिनिधि कार्यालय, जनसंपर्क जनव्यहार, प्रवास सोशल मीडिया विषय पर बोलते हुए कहा कि सोशल मीडिया प्रबंधकों को उत्कृष्ट कॉपीराइटर होना चाहिए जो सोशल मीडिया पर अपने ब्रांड की आवाज को मूर्त रूप दें और बढ़ाएं। नवीन सोशल मीडिया विचारों की योजना बनाएं देखने में आकर्षक मल्टीमीडिया सामग्री तैयार करें

किसी सामाजिक पोस्ट के प्रत्येक सौंदर्य संबंधी विवरण पर विचार करें, छवियों से लेकर लिंक और कॉपी फ़ॉर्मेटिंग तक विचार-मंथन का नेतृत्व करें अपने ब्रांड की आवाज़ और व्यक्तित्व को निखारें और विस्तारित करें। सत्र का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र शाहू ने किया 

 इस क्रम में तीसरे सत्र की अध्यक्षता पूर्व जिलाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने किया जिसको संबोधित करते हुए भाजपा "पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ओम प्रकाश भुवन" ने सहभागी प्रतिनिधियों के प्रेरक कार्यों की चर्चा, अन्य सफल प्रेरक प्रतिनिधियों की चर्चा, वर्ग के अनुभव साझा करते हुए कहा कि सहभागी प्रशिक्षण पद्धति में सीखने का केन्द्र बिन्दु समाज, सामाजिक इकाई व व्यक्ति होता है, और उसका उद्देश्य समाज में परिवर्तन होता है। विकास कार्यो को करने के लिये जरूरी क्षमताओं की आवश्यकता व इस संदर्भ में प्रशिक्षण की आवश्यकता हमेशा महसूस होती है। एक प्रक्रिया जिसके माध्यम से समूह और समुदाय समावेशी संवाद और सर्वसम्मति के माध्यम से 1) अपनी विकास प्राथमिकताएं और 2) समाधानों का डिज़ाइन निर्धारित करते हैं जो उनकी प्राथमिकता आवश्यकताओं को संबोधित करते हैं। इस सत्र का संचालन जिला मंत्री धनंजय झा ने किया। 

 वहीं "चौथे समापन सत्र" को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री भिखु भाई दलसानिया ने पार्टी के इतिहास , विचारधारा जनभागीदारी, एवं सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास सबका प्रयास पर अपने विचार रखते हुए कहा; भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सिद्धांतों और आदर्शों पर आधारित राजनीतिक दल है। यह किसी परिवार, जाति या वर्ग विशेष की पार्टी नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को जोड़ने वाला सूत्र है; भारत के सांस्कृतिक मूल्य, हमारी निष्ठाएं और भारत के परम वैभव को प्राप्त करने का संकल्प; और साथ ही यह आत्मविश्वास कि अपने पुरुषार्थ से हम इन्हें प्राप्त करेंगे। भाजपा की विचारधारा को एक पंक्ति में कहना हो तो वह है ‘भारत माता की जय’। भारत का अर्थ है ‘अपना देश’। देश जो हिमालय से कन्याकुमारी तक फैला है और जिसे प्रकृति ने एक अखंड भूभाग के रूप में हमें दिया है। यह हमारी माता है और हम सभी भारतवासी उसकी संतान हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि सबके कल्याण के लिए समर्पित राष्ट्र नायक पीएम मोदी के प्रति जनता की अगाध आस्‍था। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास। इन आठ शब्दों में मानो संपूर्ण संविधान और उसकी आत्मा का सार निहित है। ये आठ शब्द संविधान की भावना का सबसे सशक्त प्रकटीकरण हैं, ऐसा पीएम मोदी जी का भी विश्वास है। समापन सत्र की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी ने किया और संचालन जिला महामंत्री प्रभु कुशवाहा ने किया। 

कार्यशाला में नियंत्रक के रूप में जिला प्रभारी रमेश श्रीवास्तव मौजूद रहे। 

कार्यशाला का धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्यों के साथ औराई प्रखंड प्रमुख अनामिका भारती, बोचहां सजन कुमार पासवान, पारू मधुमाला कुमारी, सरैया जानकी देवी, सहित महामंत्री सचिन कुमार,जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, नंदकिशोर पासवान, जिला मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, साकेत शुभम,मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, मोर्चा अध्यक्ष भारत रत्न यादव,विकास गुप्ता, विजय पाण्डेय, सहित अमित राठौर, शांतनु शेखर, सत्यप्रकाश भारद्वाज,मनोज कुमार पिंटू, ओम प्रकाश कुमार, गुड़िया मेहता,कुमारी ममता, उपस्थित रहे।

अनियंत्रित कार सवार ने साइकिल सवार दो युवक को रौंदा,एक युवक की मौत,दुसरा गंभीर रूप से घायल

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में एक युवक की मौत..कार ने साइकिल सवार दो युवक को रौंदा.. आक्रोशित भीड़ ने चालक की बेहरमी से की पिटाई..मामला औराई थाना क्षेत्र के खेसारी गाँव की घटना

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर रफ्तार का कहर सामने आया है।

जहां खेसारी गाँव के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के चालक ने साइकिल सवार दो लोगो को रौंद दिया।इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।मृतक की पहचान अनिल साहनी के रूप में हुई है।मौत की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने कार चालक की जमकर पिटाई कर दी।

ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया।ग्रामीणों ने सड़क जामकर जिला प्रशासन से मुआबजे की मांग की।मौके पर अफरा तफरी की स्थिति बनी रही

।वही हादसे में गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक बिपिन सहनी की एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।ग्रामीणों ने बताया कि कार चालक नशे में था।जिसके कारण नियंत्रण खो दिया और साइकिल सवार दोनो युवक को कुचल दिया।सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने छानबीन की।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्तम के लिए skmch भेज दिया।कार चालक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

बिहार के मुजफ्फरपुर का इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी साढ़े तीन करोड़ रुपये का ब्लड बैंक तैयार कर पूरे उत्तर बिहार के लोगो को देने जा रही है सौगात

जिसके लिये कई कंपनियों का विदेशी उपकरण अमेरिका से मंगवाई गयी है 

यह जानकारी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमर पांडेय देते हुए बताया कि मशीनों को आज खोला जा रहा है जिसके लिये टीम पहुँची हुई है आज एक करोड़ रुपये का मशीन खुल रहा है और लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से यह ब्लड बैंक तैयार हो रहा है

 जिसके लिए सहयोग में दान करने वाले जिले के प्रबुद्ध लोगों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिले का सबसे अत्याधुनिक यह ब्लड बैंक होगा 

इस दौरान इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि यह ब्लड बैंक इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी का उत्तर बिहार के लोगों के लिए बड़ा वरदान साबित होगा ...

मुजफ्फरपुर में मिट्टी के अंदर से मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

मुज़फ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बताया जा रहे की एनएच के समीप एक खेत में जमीन के अंदर दफन एक शव की सूचना के बाद इलाकेँ में सनसनी फ़ैल गई. शव होने की जानकारी के बाद मौके पर लोगो की भारी भीड़ उमर पड़ी. इधर सूचना के बाद पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी.

मामला मुजफ्फरपुर के गायघाट थाना क्षेत्र के NH स्थित बरुआरी चौक के समीप की है. जहां बताया जा रहा है की एक व्यक्ति का शव NH से कुछ दूर एक खेत में मिट्टी के अंदर गड़ा हुआ पाया गया, जिसकी सूचना गायघाट पुलिस को दी गई.

इधर सूचना प्राप्त होते ही मौके पर बेनीबाद और गायघाट पुलिस पहुंची और शव को मिट्टी के अंदर से बाहर निकालकर आगे की प्रक्रिया में जुटी है.

स्थानीय लोगो की माने तो शव की पहचान गांव के ही फनू सिंह के दामाद के रूप में की गई है, बताया जा रहा है की NH 57 के समीप एक खेत में लगभग एक से दो फुट अंदर शव गड़ा हुआ था. इधर पुलिस मामले की तपसीस में जुट चुकी है. 

मामले में गायघाट थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि बरूआरी के समीप शव बरामदगी की सूचना प्राप्त हुई थी, शव को मिट्टी के अंदर से निकाला जा रहा है, जिसके बाद पोस्टमार्टम में भेजने की कवायद की जा रही है. 

बताया जा रहा है की बरामद शव की पहचान बरुआरी निवासी फनु सिंह के दामाद के रूप की गई है, इधर पुलिस हर एक बिंदुओ पर जांच पड़ताल में जुटी है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बड़ी खबर : एसकेएमसीएच में भर्ती परिजन से मिलने आई नाबालिग बच्ची के साथ रेप, पुलिस छानबीन में जुटी

मुजफ्फरपुर : जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। जहां एसकेएमसीएच में परिजन से मिलने आई एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार लड़की अस्पताल परिसर में टहल रही थी। तभी एक युवक आया और जबरदस्ती बिल्डिंग के पीछे ले गया। जहां अंधेरा का फायदा उठाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। जिसके बाद परिजनों को पीड़िता ने पूरी घटना की जानकारी दी।

परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी।पुलिस ने लड़की से पूछताछ किया और एसकेएमसीएच में मेडिकल जांच करवाया।परिजनों ने मेडिकल ओपी प्रभारी को करवाई के लिए लिखित आवेदन दिया है।

दरअसल मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की के परिजन एसकेएमसीएच के एमसीएच वार्ड में भर्ती है। बुधवार की रात वे अपने परिजन से मिलने एसकेएमसीएच पहुंची थी।इसी दौरान वह अस्पताल परिसर में टहल रही थी।एक युवक आया और जबरदस्ती बिल्डिंग के पीछे ले गया।अंधेरा का फायदा उठाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।परिजनों ने लड़की को खोजबीन किया तो बिल्डिंग के पीछे बेसुध पड़ी मिली।

परिजन वही चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे।मौके पर लोगो की भीड़ जुट गई।परिजनों ने लड़की को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती करवाया।परिजनों ने एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी आदित्य कुमार को लिखित आवेदन दिया है।पुलिस छानबीन में जुट गई है।अस्पताल परिसर में सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

एसकेएमसीएच ओपी अध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला आया है। लिखित आवेदन परिजनों के द्वारा मिला है।पीड़िता ने गांव के ही एक लड़का पर दुष्कर्म का आरोप लगाई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

2 हज़ार एकड़ में जलजमाव के वजहों से नज़र के सामने बर्बाद हो रही धान, मेहनत से उपजाई धान नहीं काट पा रहे किसान

मुजफ्फरपुर : कभी सालाना बाढ़ की तबाही से तंग रहने वाला बन्दरा प्रखंड का कई पंचायत क्षेत्र अबकी बरस बरसाती जल जमाव से तबाह है। जिसके कारण से प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जल जमाव की वजहों से रबी फसलों की बुवाई ससमय संभव हो पाना मुश्किल है।इन खेतों की जुताई-कुराई-बुबाई सम्भव नहीं हो पा रही है।आलू की खेती भी मुश्किल है। जबकि यदि जल जमाव नहीं रहते,खेत सुख गए होते तो, यहां आगात फसलों का उत्पादन भी सम्भव था। 

किसानों का बताना है कि प्रखंड के सुंदरपुर रतवारा पंचायत के बंगरा,रतवारा एवं सुंदरपुर रतवारा के इन तीन गांव के नजदीकी चौर के हिस्सों में तकरीबन 2000(दो हज़ार) एकड़ खेत इन दिनों बरसाती जल जमाव के शिकार हैं।जिसके कारण से यहां रबी फसलों के लिए खेतों की जुताई संभव नहीं हो पा रही है। खेत में जो धान लगा हुआ है। उसकी कटाई भी नहीं हो पा रहा है।किसानों के नजर के सामने उनके हाड़तोड़ मेहनत से उपजाई गई धान की फसले बर्बाद हो रही है। कुछ लोग खेत के संभव क्षेत्र में रिस्क लेकर तैयार धान को काटने का प्रयास भी कर रहे हैं,लेकिन पूरी सफलता नहीं मिल रही है। कुछ हिस्से में धान की फसल को पानी में सड़ने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है। 

क्षेत्र के प्रगतिशील किसान लक्ष्मी सिंह, राम परीक्षण सिंह, रितेश सिंह, जगदीश सिंह, महेश सिंह,पूर्व मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा, कमलेश महतो, सतीश सिंह,सदन ठाकुर ,उमाशंकर ठाकुर आदि किसानों ने बताया कि पहले सालाना बाढ़ की वजह से किसानों को जल जमाव की समस्या सताती थी। अबकी बार बाढ़ तो नहीं आए, लेकिन लगातार हुई कई दिनों की बारिश की वजहों से चौर के खेतों में जल जमाव उत्पन्न हो गया, क्योंकि इस इलाके में खेतों से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। लिहाजा स्थाई रूप से जल जमाव की समस्या बनी हुई है। खेतों में जो धान की फसले लगाई गई थी।पहले आंधी-पानी-ओलावृष्टि में नष्ट होते गए,बाद में जो फसल बची और हुई भी। वह अब नजर के सामने बर्बाद हो रही है। पानी में तैर कर खेतों में फसल काटने के लिए मजदूर तैयार नहीं हो रहे हैं। किसान एवं परिवार के बच्चे- वयस्क यदि फसलों को काट भी रहे हैं तो जान हथेली पर रखकर रखकर रिस्क लेकर धान की फसलों को काट रहे हैं।क्योंकि इस दौरान जहां जल जनित बीमारियों के प्रकोप की संभावना बनी रहती है, वहीं पैर फिसलन आदि वजहों से डूबने आदि की आशंका भी रहती है। जलीय जानवरों के काटने,बीमार पड़ने आदि की आशंका बनी रहती है। डर सताता रहता है। 

किसान सलाहकार मुकेश कुमार राय का बताना है कि किसानों के मुताबिक यह समस्या वर्षों पुरानी है।हाल के दिनों में बढ़ती जा रही है। पहले खेतों का बड़ा प्लॉट होने की वजह से कम किसान इससे प्रभावित होते थे। वहीं अब परिवारों में विखराव एवं खेतों के टुकड़ों में बंटने की वजहों से ज्यादातर किसान इससे प्रभावित हो रहे हैं। जल निकासी को लेकर कोई भी स्थाई निदान की तरफ ना प्रतिनिधि गंभीर हैं,न हीं विभागीय अधिकारी। 

ग्रामीणों का सीधा आरोप है की समस्या के समाधान के लिए पंचायती राज के प्रतिनिधियों के साथ हीं निर्वाचित विधायक एवं सांसदों से भी किसानों ने कई बार इस समस्या के समाधान की मांग रखी। निदान के तौर पर बैंगरा होते हुए मतलूपुर-रतवारा सीमान(सीमा) पुल तक नाला निर्माण की मांग की गई । नहर निर्माण की मांग भी कई बार उठाए गए, लेकिन किसी भी मसले पर क्षेत्र के छोटे- बड़े अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कभी ध्यान नहीं दिया।आश्वासन देते रहे,लेकिन सभी समय के साथ इस जनसमस्या को बिसारते गए। लिहाजा क्षेत्र के किसान कभी जल के बिना तबाह हो रहे हैं, तो कभी जल जमाव से तबाह हो रहे हैं। ऐसे में किसानों का परिवार तंगहाली के दौर से गुजर रहा है। खेती किसानी चौपट हो रही है। उत्पादन घट रहा है। आर्थिक तंगी बढ़ रही है। लिहाजा पुराने किसान खेती किसानी की औपचारिकता निभा भी रहे हैं,लेकिन युवा वर्ग खेती किसानी से सीधा कट रहा है।कई निम्न स्तरीय किसान तो अब खेती किसानी छोड़ने के मूड में भी हैं।

सुंदरपुर रतवारा पंचायत के मुखिया रेखा देवी के प्रतिनिधि मधुकर प्रसाद ने गुरुवार को बताया कि प्रखण्ड पंचायत समिति की बैठक में भी कई बार इस समस्या को रखा गया। ग्राम सभा के माध्यम से भी प्रस्ताव पारित कर भेजे गए,लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हो सके हैं।समस्या समाधान के लिए नहर निर्माण एवं जलनिकासी की मांग है।अभी भी जलजमाव पीड़ित क्षेत्र में करीब 50 प्रतिशत तैयार धान नहीं कटा है।रतवारा एवं मतलुपुर पंचायत के सीमावर्ती क्षेत्र के गांव-चौर का एरिया इससे ज्यादा ग्रसित है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

शक्ति केंद्र प्रमुख विजय कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में कार्यशाला का किया गया आयोजन

"प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना", "विकसित भारत, संकल्प यात्रा", "श्री राम लला अयोध्या दर्शन" कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मीनापुर पश्चिमी मंडल के पानापुर शक्ति केंद्र पर शक्ति केंद्र प्रमुख श्री विजय कुमार कुशवाहा जी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

   कार्यक्रम में मुख्य रूप से मीनापुर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष श्री ऋतुराज कुशवाहा जी, मीनापुर पश्चिमी मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री विजय कुमार जी, अनूसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री श्री राम नरेश राम जी, मंडल उपाध्यक्ष श्रीमति निभा कुमारी जी,

मंडल मिडिया प्रभारी श्री राहुल मालाकार जी, मीनापुर पूर्वी मंडल के पूर्व महामंत्री एवं प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के विधानसभा प्रभारी श्री जागेश्वर पण्डित जी, मुखिया प्रतिनिधि श्री विपिन कुमार जी, विधानसभा विस्तारक श्री अभिजीत कुमार जी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।