/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz महिला हिंसा के खिलाफ सैकड़ो महिलाओं ने किया प्रदर्शन muzaffarpur
महिला हिंसा के खिलाफ सैकड़ो महिलाओं ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : शहर में आज सैकडों महिलाओं ने महिला हिंसा के खिलाफ अपनी आवाज़ को बुलंद करते समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन किया। 

किशोरियों और महिलाओं के साथ लगातार हो रहे हिंसा के खिलाफ 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक यह पखवाड़ा चलाया जा रहा है। 

आंदोलनकारी महिलाओं ने बताया उनके खिलाफ हो रहे अत्याचार और हिंसा के खिलाफ जब महिलाएं अपनी आवाज़ को बुलंद करती है तो उनके आवाज़ को दबाया जा रहा है। 

यहाँ तक कि महिला थाना हो या अन्य थाने जहां पर उनके शिकायत तक को सुनने से पुलिस वाले परहेज करती है और अनदेखा करती है।

कुढ़नी प्रखंड के लदौड़ा गांव की चंचल कुमारी ने पुलिस प्रशासन पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए। कहा कि घरेलू हिंसा का शिकार समाज में लगातार महिलाएं हो रही है। यहाँ तक कि किशोरियों के साथ जघन्य दुष्कर्म जैसे अपराध बढ़ते जा रहे है। इस लगाम लगाने की जरूरत है।  

इस आंदोलन में शामिल होने पहुँची पटना की रत्ना कुमारी ने बताया कि सरकार महिलाओं के प्रति संवेदनशील है पर उसे धरातल पर उतारने की जरूरत है तभी जाकर सरकार की संवेदनशीलता में सफलता मिलेगी।

समाज मे जब तक महिलाओं और किशोरियों को सुरक्षित नही किया जाता तब तक अच्छे समाज की कल्पना करना बेमानी साबित होगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर:-सरकारी दाल की एक गोदाम पर पुलिस का छापा,मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर में सरकारी दाल की एक गोदाम पर पुलिस का छापा ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक के पास में ब्रहमपरा पुलिस और विशेष टीम के द्वारा की करवाई में किया जा रहा है जांच।दाल की बदला बदली और खराब दाल के का पैकेट बना कर आम आदमी तक पहुंचाया जाने को लेकर छापा मचा हड़कंप।

बड़ी संख्या में कालाबाजारी की जताई जा रही है आशंका पुलिस ने गोदाम के कई लोगो को लिया हिरासत में पूछताछ में जुटी में जुटी।

 दाल को किया गया है जब्त पुलिस ने इस दौरान गोदाम का ताला काट कर किया गोदाम में प्रवेश और गोदाम में दीवार फांद कर पुलिस घुसी।

यूवक को फरमाइसी गाना बजवाना पड़ा महंगा,हुई हत्या

शादी और फिर बारात में गाने की फरमाइश करना कंप्यूटर प्रिंटिंग ऑपरेटर युवक को पड़ गया भारी डीजे कलाकारों ने पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट मामला जिला के पारू थाना क्षेत्र का बताया गया है।

मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां पारु थाना क्षेत्र के गधा हसन गांव में बारात में फरमाईसी गाना को बजवाना और फिर कहा सुनी का विवाद इतना बढ़ गया कि युवक को पिट पिट कर अधमरा कर दिया और फिर ट्रॉली से फेंक दिया आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शिवानी वीडियो ट्रॉली के कलाकारों और एक युवक के बीच गाने की फरमाइश को लेकर बकजक हो गई हालांकि ग्रामीणों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया और बारात अच्छे से लगी और फिर सभी ने खाना पीना खाया तभी अचानक डीजे कलाकारों ने जाते समय गाने की फरमाइश को लेकर हुए विवाद वाले युवक विवेक को अपने ट्रॉली में बैठ कर भाग निकले और ट्रॉली के अंदर ही उसे इतना पीटा गया डीजे कलाकारों के द्वारा जिससे वह अधमरा हो गया था और बीच रास्ते में छोड़ कर भाग निकला स्थानीय लोगों के सूचना पर पिटाई से घायल हुए विवेक कुमार को लेकर परिजन इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।इस घटना के बाद खुशी के माहौल के बीच अब गमगीन माहौल हो गया 

इस पूरे मामले में पूछे जाने पर पारू थाना की पुलिस ने बताया कि पारु थाना क्षेत्र के गांव में शादी समारोह के दौरान गाना बजाने को लेकर हुआ था विवाद जिसके बाद मारपीट की घटना हुई है उसे घटना में एक युवक घायल हो गया था जिसका मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गया है पोस्टमार्टम के लिए डेड बॉडी को भेज दिया गया है परिजनों के द्वारा अब तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर कठोर कार्रवाई करेगी।

नहीं रहे PM मोदी के भरोसेमंद सिपाही सुनील ओजा, बिहार में सौंपी गई थी बड़ी जिम्मेदारी,बीजेपी में शोक की लहर

बिहार भाजपा के सह-प्रभारी, कुशल संगठनकर्ता, "सुनील ओजा" के असामयिक निधन पर जिला भाजपा द्वारा "शोक सभा" कर श्रद्धासुमन अर्पित किया;

मुजफ्फरपुर- 29 नवंबर, भाजपा के सह-प्रभारी, कुशल संगठनकर्ता, सुनील ओजा के असामयिक निधन पर आज जिला भाजपा ने श्रद्धासुमन अर्पित कर "शोक सभा" आयोजित किया।

 मौके पर 2 मिनट का मौन रख पार्टी नेताओं ने संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कि।

 इस क्रम में पार्टी नेताओं ने कहा; ओझा जी का संपूर्ण जीवन जनसेवा व संगठन को समर्पित रहा। उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उनका दिल्ली में निधन हो गया। कुछ महीने पहले ही वह यूपी से बिहार में आये थे। सुनिल ओजा बिहार में सह प्रभारी थे इससे पहले वह उत्तर प्रदेश में सह प्रभारी थे सुनिल ओजा प्रधानमंत्री पीएम मोदी के करीबी माने जाते थे।उन्होंने गुजरात से राजनीति की शुरुआत कि वह गुजरात के रहने वाले थे। साथ ही गुजरात के भावनगर से बीजेपी विधायक भी रह चुके है, उन्हें 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में वाराणसी में मोदी की जीत का अहम सूत्रधार माना गया। बीजेपी पार्टी के कई लोग इस सफलता के पीछे सुनिल ओजा के योगदान को अहम मानते है।

इस दौरान मुख्य रूप से 

जिला महामंत्री सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू, प्रभु कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, अंकज कुमार, विशेश्वर शंभू, मंत्री धनंजय झा, नंदकिशोर पासवान, गीता कुमारी, कनक मणि, प्रवक्ता मनोज कुमार पिंटू, मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, साकेत शुभम मोर्चा प्रभारी रविरंजन शुक्ला, मोर्चा अध्यक्ष विजय पांडे, शांतनु शेखर,उमेश पांडे, दीपक पोद्दार, मंडल अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह, प्रणव भूषण, विकास कुमार,अभिषेक कुमार, मो० अल्लुमुद्दीन आदि मौजूद थे।

एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

कांटी थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के शहबाजपुर मठ के समीप कपरपुरा स्टेशन के पीछे लीची गाछी में बुधवार की शाम एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उमड़ परी। 

ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलने पर कांटी ब्लॉक प्रमुख कृपाशंकर शाही एवं पंचायत के उपमुखिया मृत्युंजय कुमार भी मौके पर पहुंचे। 

उन्होंने इसकी सूचना कांटी थाना की पुलिस को दी मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की तफ्तीश किया जिसमें मृतक के पास से तलाशी के क्रम में पुलिस को मोबाईल फोन बरामद हुआ। 

कुछ दूरी पर मृतक का बैग परा मिला, जिससे उसका कपड़ा, मिठाई का डब्बा, आधार कार्ड डाक्टर का पुर्जा मिला। आधार कार्ड के अनुसार मृतक का पहचान खगड़िया जिला के उपेंद्र तांती पिता विशुनदेव तांती के रूप मे हुई हैं। बॉडी पर किसी तरह के ज़ख्म के निशान नहीं दिखा हैं, अशंका जतायी जा रही है कि बगल में कपरपुरा स्टेशन पर व्यक्ति को नशाखुरानी गिरोह द्वारा निशाना बनाया गया हो। 

वहीं कांटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर देर शाम पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजकर पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई हैं।

बिहार राज्य विद्यालय खेल वूशु बालक अंडर 17 ,19 प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त प्रावधान में जिला प्रशासन मुजफ्फरपुर के द्वारा बिहार राज्य विद्यालय खेल वूशु बालक अंडर 17 19 प्रतियोगिता 2023-24 दिनांक 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2023 तक खेल भवन, सिकंदरपुर मुजफ्फरपुर में आयोजित है। 

जिसका विधिवत उद्घाटन आज दिनांक 29.11.2023 को श्री अजय कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन, मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया। मिथिलेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर के द्वारा बताया गया कि उक्त प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023-24 में बिहार दल का नेतृत्व करेगी। उद्घाटन में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मुजफ्फरपुर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, सचिव बिहार राज्य वूशु खेल संघ

 मुजफ्फरपुर प्रवीण कुमार वर्मा, लालबाबू सिंह, रत्न मुखर्जी, मिथिलेश कुमार सिंह मुकेश कुमार शारीरिक शिक्षक एवं अन्य मौजूद थे। उक्त प्रतियोगिता में बिहार राज्य के कुल 26 जिलों-पटना, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा, सहरसा, भागलपुर, गोपालगंज, छपरा, सिवान, दरभंगा, पूर्णिया, लखीसराय, कटिहार, सीतामढ़ी, मधुबनी, बेगूसराय, वैशाली, मुंगेर, अररिया, समस्तीपुर, गया, नालंदा के खिलाडियों की प्रतिभागिता है। यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक खेल भवन में चलेगी। 01 दिसंबर 2023 को प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम घोषित होगी एवं पदक प्राप्त खिलाडियों का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता के प्रथम दिन Ud-17

Ud 85kg

Rahul kr (Sitamarhi)- winner

Pranav kr (siwan)- runner

Ud 19

Ud 40 kg 

Winner-Ishant thakur (bhojpur)

Runner- Abihay Kumar (nalanda)

 

Ud 65kg

Winner - mayank Kumar (madhubani)

Ud 75 kg 

Winner -Rohit Raj (nalanda)

Runner - uzair Khan (siwan)

सेवा समायोजन की मांग को लेकर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर बैठे कंप्यूटर डाटा ऑपरेटर

रिपोर्ट :- संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में सेवा समायोजन की मांग को लेकर डाटा ऑपरेटर सांकेतिक हड़ताल पर बैठे हैं

पुरे जिले भर के डाटा एंट्री ऑपरेटर ने बिहार राज्य डाटा एंट्री कंप्यूटर ऑपरेटर जिला इकाई मुजफ्फरपुर के नेतृत्व में हड़ताल किया डाटा ऑपरेटर ने बताया की सेवा समायोजन की मांग को लेकर या हड़ताल किया गया है

यह सांकेतिक दो दिवसीय हड़ताल है मांग पूरा अगर नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और हड़ताल की अवधि बढ़ाई जाएगी आपको बता दें कि 28 और 29 को या हड़ताल का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में डाटा ऑपरेटर ने पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपने मांगों के समर्थन में अपनी बात को रखा

उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूर के बाहर आने की खबर मिलते ही मुजफ्फरपुर के गिजास गांव मे दौड़ी खुशी की लहर, गांव मे दिखा दीवाली सा माहौल

मुजफ्फरपुर : सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों ने मंगलवार को जिंदगी की जंग जीत ली। 17 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूर लंबी जद्दोजहद के बाद मौत के मुंह से बाहर आ गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों से बात कर उनका हाल जाना। दिवाली वाले दिन जब देश रोशनी में नहाया हुआ था, तब ये भूस्खलन के कारण अंधेरी सुरंग में फंस गए थे।

इधर मजूदर के बाहर आने की खबर मिलते ही मुजफ्फरपुर गिजास गाँव के दीपक के घर और गाँव वालों को मिली वैसे ही यहाँ दिवाली जैसा माहौल बन गया। पटाखे फूटने लगे,मिठाईयां बांटी गई। दीवाली के दिन दिवाली नही मनाई गई थी। लेकिन देर रात यहाँ दीपक के घर और गांव में दिवाली जैसा उत्सव दिखने लगा। दीपक के पिता शत्रुघन राय, माता उषा देवी सहित पड़ोसी ने काफी खुशी जाहिर की और भारत के प्रधानमंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को काफी धन्यवाद दिया। 

गौरतलब है टनल में जो 41 मजदूर फंसे हुए थे। उसमे मुजफ्फरपुर का दीपक भी शामिल था। 

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

सिकंदराबाद और दानापुर, हैदराबाद/सिकंदराबाद तथा रक्सौल के बीच परिचालित की जा रही 07419/20 तथा 07051/52 तथा 07007/08 स्पेशल के फेरों में वृद्धि,


हाजीपुर - 28.11.2023

यात्रियों की सुविधा हेतु रेलवे द्वारा दानापुर और सिकंदराबाद तथा रक्सौल और हैदराबाद/सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । छठ के उपरांत यात्रियों की भीड़ एवं इन स्पेशल ट्रेनों के प्रति यात्रियों की सकारात्मक प्रतिक्रिया को देखते हुए रेलवे द्वारा इनके परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है ।

1. गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में सिकंदराबाद और दानापुर के बीच दिनांक 25.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसे अब 02.12.2023 से 27.01.2023 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है ।

2. गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में दानापुर और सिकंदराबाद के बीच दिनांक 27.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसे अब 04.12.2023 से 29.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को चलाने का निर्णय लिया गया है ।

गाड़ी सं. 07419/07420 सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल में 2AC का 02 कोच, 2A cum 3A का 01 कोच, 3A के 05 कोच, शयनयान के 10, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।

3. गाड़ी संख्या 07051 हैदाराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में हैदराबाद और रक्सौल के बीच दिनांक 25.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसे अब 02.12.2023 से 27.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है ।

4. गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच दिनांक 28.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसे अब 05.12.2023 से 30.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाने का निर्णय लिया गया है ।

गाड़ी सं. 07051/07052 हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में 2A का 02 कोच, 2A cum 3A का 01 कोच, 3A के 05 कोच, शयनयान के 08, साधारण श्रेणी के 04 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 22 कोच होंगे ।

5. गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में सिंकदराबाद और रक्सौल के बीच दिनांक 29.11.2023 तक गाड़ी संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसे अब 06.12.2023 से 31.01.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलाने का निर्णय लिया गया है ।

6. गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन - वर्तमान में रक्सौल और सिंकदराबाद के बीच दिनांक 01.12.2023 तक गाड़ी संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इसे अब 08.12.2023 से 02.02.2024 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलाने का निर्णय लिया गया है ।

गाड़ी सं. 07007/07008 सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल में शयनयान के 04, साधारण श्रेणी के 18 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे ।

मुजफ्फरपुर ट्रक और ऑटो की टक्कर में अबतक 3 लोगों की मौत, बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

मुजफ्फरपुर : जिले में आज मंगलवार सुबह अनियंत्रित ट्रक और ऑटो के बीच टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई। 9 लोगों के घायल होने की भी सूचना है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। हादसा तुर्की थाना क्षेत्र के बलिया गांव में हुआ है।

फकुली ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसे में एक शख्स ट्रक के पहिए के नीचे आ गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

मृतकों में कृष्णदेव राय (45), राम जनम पासवान (60) और कौशल्या देवी (40) शामिल हैं। सभी एक ही गांव के थे।

पूरे मामले पर फकुली ओपी प्रभारी ललन कुमार ने बताया कि खड़े ट्रक में ऑटो ने टक्कर मार दी। जिस कारण ऑटो में सवार यात्री घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायलों का इलाज करवाया जा रहा है। मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कार्रवाई की जा रही है।

हादसे में 9 लोग घायल

हादसे में 9 लोग घायल हैं। बताया जा रहा है कि ऑटो में 12 लोग सवार थे। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया। ऑटो ड्राइवर की हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसे में एक महिला की हालत गंभीर है। उसे आईसीयू में रखा गया है। बताया जाता है कि ये सभी श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे।

रजला में एक ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़ा था। सामने से किसी वाहन की लाइट की वजह से ऑटो चालक ट्रक को देख नहीं पाया। जिस वजह से यह भीषण सड़क हादसा हुआ है। मृतक और घायल सभी सीतामढ़ी जिले के पुनरवारा गांव के रहने वाले हैं।

घायलों में पुनरवारा की प्रियंका कुमारी (14), सिंधु देवी (25), अभय राज (47), मुकेश साह (27), नागेश्वर मांझी (60), फूलो देवी और कांति देवी शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी