नारी शक्ति बंदन सम्मेलन में महिलाओं की भीड़ ने 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए लिया संकल्प
खलीलाबाद संत कबीर नगर नारी शक्ति बंदन सम्मेलन का आयोजन सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के नेतृत्व में मनियरा स्थित आनंद रीजार्ट पर किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉक्टर ममता पांडे महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष, मंच संचालन जिला मंत्री टीपू सिंह ने किया , मुख्य अतिथि डॉ ममता पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार में महिलाओं को बराबर का दर्जा दिया जा रहा है, विधानसभा और लोकसभा में भी उनके आरक्षण के लिए कानून बनाया गया, मुस्लिम बहनों के लिए तलाक पर कानून बनाया गया, बहनों के लिए सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस बाटे, घर की बहन बेटियां बाहर ना जाये इसके लिए लाखों शौचालय बनवाया गया,कोई गरीब भूखा ना रहे।
सरकार द्वारा आज तक राशन मुफ्त में बांटा जा रहा है, हर गांव में समूह बनाकर लाखों माँ, बहनों को रोजगार देने का काम मोदी और योगी सरकार ने किया है, पहले की सरकारों में महिलाओं को कोई अधिकार नहीं था महिलाएं पुरुषों की कठपुतली मात्र थीं, यहां तक की वोट भी उन्हीं के कहने के हिसाब से देकर बिन चाहे कोई सरकार बना देती थीं।
लेकिन अब ऐसा नहीं है महिलाएं पूर्ण रूप से स्वतंत्र हैं, आज उनकी मनचाही सरकार है, आज की सरकार उनकी हर जगह सुरक्षा की गारंटी लेती है, सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा आज मोदी और योगी सरकार में सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं, हर तरफ विकास की गंगा बह रही है, भ्रष्टाचारी अपराधी पूरी तरह से जेल में हैं।
आज निडर होकर हमारी बहन बेटियां घर से बाहर निकल कर पढ़ाई और सर्विस कर रही हैं, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा पांडे ने कहा कि पहले माताओं,बहनों का लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने के नाते उनकी आंखें खराब हो जाती थीं फेफड़ों में दिक्कत हो जाती थी, मोदी सरकार ने उज्जवला योजना के तहत लाखों बहनों को गैस देकर सभी के जीवन को बचाया है !
उपाध्यक्ष किरण प्रजापति ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत कर महिला सशक्ति के बारे में वहां उपस्थित सभी को बारीकी से समझाया,वरिष्ठ भाजपा नेत्री उर्मिला त्रिपाठी, खलीलाबाद ब्लाक प्रमुख प्रमिला देवी, भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र मिश्रा, उपाध्यक्ष शिवम शुक्ला ने सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत किया ।
, कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंद्रजीत कुमार,भोला अग्रहरि, रविंद्र चौधरी, महामंत्री सतविंदर सिंह जज्जी, रामसागर चौधरी, भगवान दास यादव, रामनयन शर्मा,अंचल गुप्ता, आकाश त्रिपाठी, संजीव उपाध्याय, आदि हजारों लोग उपस्थित रहे।
Nov 04 2023, 13:33