तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय राज्य मंत्री ने अभ्यर्थियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद।मुरादाबाद।तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के सभागार में आज एक रोजगार मेले का आयोजन डाक विभाग के द्वारा किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने 164 अभ्यर्थियों को अपने हाथो से नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव संबोधन भी सुना और उनसे प्रेरणा भी ली।वहीं कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने सभी अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज देश में युवाओं के काम करने के लिए बहुत जगह है, युवाओं को मौका मिले इसके लिए सरकार बहुत सारी चीजे कर रही है।
यही वजह है की एक करोड़ से ज्यादा का बिजनेस करने वाले स्टार्टअप में आज भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। पूरे स्टार्ट के मामले में भारत विश्व में दूसरे स्थान पर है और अगर रोज खुलने वालें स्टार्ट अप की संख्या की बात की जाए तो हम विश्व में प्रथम स्थान पर है,हमारे युवाओं को अब खुल कर काम करने का मौका मिल रहा है, इसलिए आज पूरे विश्व में हमारी आर्थिक प्रगति दर 6.5 प्रतिशत है जो और किसी देश की नही है।
वहीं उन्होंने रोजगार मेले पर कहा कि हमारी सरकार रोजगार मेले का आयोजन कर रहीं है, जिसके 6 संस्करण हो चुके हैं और करीब 6 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं । आज भी देश में कई स्थानों पर कार्य क्रम के माध्यम से 51 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र बांटे गए हैं, ताकि देश के लोगो को यह पता चल सके कि पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है।वहीं नियुक्ति पत्र पाने वाले अभ्यर्थी भी बहुत खुश नजर आए सभी ने केंद्र की मोदी सरकार का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि हम सरकार और जनता की अपेक्षा पर खरा उतरेंगे, अपना काम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ करेंगे।
Sep 26 2023, 17:16