/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz दिल्ली: ब्लड ग्रुप अलग होने के कारण उज्बेकिस्तान के डोनर नागरिकों ने किया अपने संबंधी की जान बचाने के लिए किया लिवर का अदला- बदली Delhincr
दिल्ली: ब्लड ग्रुप अलग होने के कारण उज्बेकिस्तान के डोनर नागरिकों ने किया अपने संबंधी की जान बचाने के लिए किया लिवर का अदला- बदली


दोनों के संबंधी का हुआ दिल्ली के मैक्स में प्रत्यारोपण,डोनर और मरीज दोनों हुए स्वस्थ

 

नई दिल्ली, किडनी व लिवर खराब होने की बीमारी से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए स्वैप प्रत्यारोपण का चलन बढ़ रहा है। इसी क्रम में उज्बेकिस्तान के रहने वाले एक युवक ने लिवर की बीमारी से पीड़ित अपने पिता और एक महिला ने अपनी बहन की जिंदगी बचाने के लिए अपने लिवर की अदला-बदली की।

इसलिए बीएलके मैक्स अस्पताल के डाक्टरों ने पिछले माह नौ जून को एक साथ चार सर्जरी कर युवक के लिवर का एक हिस्सा निकालकर महिला की 51 वर्षीय बहन मतलुबाखोन को प्रत्यारोपित किया। वहीं, महिला डोनर के लिवर का हिस्सा निकालकर युवक के पिता 41 वर्षीय गुल्याम को प्रत्यारोपित किया। अब दोनों मरीज और दोनों डोनर ठीक हो चुके हैं।

 अस्पताल के लिवर प्रत्यारोपण सर्जन डा अभिदीप चौधरी ने बताया कि गुल्याम और उसके बेटे का ब्लड ग्रुप अलग-अलग था।

चुनौतीपूर्ण था लिवर प्रत्यारोपण

इसी तरह मतलुबाखोन और उनकी बहन का ब्लड ग्रुप भी मैच नहीं कर पाया। ऐसी स्थिति में दोनों मरीजों को लिवर प्रत्यारोपण करना चुनौतीपूर्ण था। दोनों मरीज उज्बेकिस्तान के रहने वाले हैं। गुल्याम के बेटे का ब्लड ग्रुप दूसरे मरीज मतलुबाखोन से मिल रहा था। वहीं गुल्याम का ब्लड ग्रुप मतलुबाखोन की बहन से मैच कर गया।

इसलिए दोनों परिवारों ने स्वैप लिवर प्रत्यारोपण की सहमति दी। विदेशी नागरिकों के लिए स्वैप लिवर प्रत्यारोपण दुर्लभ होता है, क्योंकि लिवर स्वैपिंग के लिए मरीज और डोनर की राष्ट्रीयता एक होनी चाहिए और सर्जरी एक साथ होना जरूरी है।

हाल ही में हिंदू और मुस्लिम समुदाय की दो महिलाओं ने धर्म के बंधन को दरकिनार कर अपने परिवार क सदस्यों की जान बचाने के लिए किडनी की अदला बदली की। जिसे साकेत स्थित मैक्स अस्पताल के डाक्टरों ने दो मरीजों को किडनी प्रत्यारोपण कर जिंदगी दी।

एक कार को ट्रक ने मार दी ठोकर,इस दुर्घटना में पुलिस इंस्पेक्टर की हो गई मौत


दिल्ली में भीषण सड़क हादसा हुई जिसमें एक ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस घटना में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गयी।

सूचना के अनुसार दिल्ली के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोहतक रोड पर उनकी कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई। कार में कुछ खराबी आ गयी थी और कार सवार पुलिस इंस्पेक्टर बाहर खड़े थे। उसी समय अनियंत्रित ट्रक ने कार को टक्कर मार दी.

दिल्ली के एक जूता फैक्ट्री में लगी आग, दमकल गाड़ियां कर रही आग बुझाने का प्रयास


आज रविवार को सुबह सुबह दिल्ली के उद्योग नगर में एक जूता फैक्ट्री में अचानक आग लग गयी। यह खबर मिलते हीं घटनास्थल पर अग्निशमन दल पहुंची और आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। आग क्यों और कैसे लगी अभी इस बात का पता नही चल पाया है लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है।

क्षति का आकलन आग बुझने के बाद किया जाएगा।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO)चन्द्रयान 3 के बाद आज एक और कीर्तिमान किया स्थापित,सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स किया लॉन्च

नई दिल्ली: भारत लगातार अपनी उपलब्धि और कीर्तिमान से दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है।चंद्रयान-3 की सफल लॉन्चिंग के बाद से भारतीय ISRO की चर्चा दुनिया में हो रही है ।आज इसरो ने फिर एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

आज सुबह 6:30 बजे ISRO ने सिंगापुर के 7 सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के श्रीहरिकोटा केंद्र से PSLV-C56 का प्रक्षेपण किया गया है। रॉकेट की ये 58वीं उड़ान है इसकी लॉन्चिंग को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला है।

ISRO की ओर से बताया गया है कि मिशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है  PSLV-C56 ने सभी सातों सैटेलाइट को उनकी कक्षाओं में सटीक रूप से प्रक्षेपित कर दिया है। 

PSLV-C56 मिशन भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा दो सप्ताह में दूसरा बड़ा मिशन है। आज सुबह श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से प्रक्षेपित किया गया है। भारत ने इससे पहले 14 जुलाई को श्रीहरिकोटा से चंद्रमा के लिए चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च किया था।  

इस लॉन्चिंग में DS-SAR मुख्य सैटेलाइट है. जिसे सिंगापुर के डीएसटीए एंड एसटी इंजीनियरिंग की तरफ से भेजा गया है यानी सिंगापुर की डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी एजेंसी एक बार यह सैटेलाइट तैनात हो गया और काम करने लगा तो यह सिंगापुर की सरकार को नक्शे बनाने में मदद करेगा। यानी सैटेलाइट तस्वीरें लेना आसान होगा। 

एसटी इंजीनियरिंग इस सैटेलाइट का इस्तेमाल कई तरह की तस्वीरों को खींचने में करेगा ताकि जियोस्पेशियल सर्विसेस को दिया जा सके। साथ ही कॉमर्शियल डीलिंग हो सके। DS-SAR में सिंथेटिक अपर्चर राडार पेलोड है. जिसे इजरायल एयरोस्पेस इंडिस्ट्रीज ने बनाया है. यह सैटेलाइट किसी भी मौसम में दिन हो या रात तस्वीरें लेता रहेगा। 

इसके साथ छह और छोटे सैटेलाइट्स भी प्रक्षेपित किया गया

यह सैटेलाइट 360 किलोग्राम वजनी है। जिसे पीएसएलवी-सी56 रॉकेट से अंतरिक्ष के नीयर-इक्वेटोरियल ऑर्बिट (NEO) में छोड़ेगा. यह करीब 535 किलोमीटर ऊपर है। लेकिन 5 डिग्री झुकाव के साथ. इसके अलावा छह और छोटे सैटेलाइट्स भी जा रहे हैं। ये सभी माइक्रो या नैनोसैटेलाइट्स हैं।

कौन-कौन से सैटेलाइट्स जा रहे?  

1. VELOX-AM: यह 23 किलोग्राम का टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर माइक्रोसैटेलाइट है। 

2. ARCADE: यह भी एक प्रायोगिक सैटेलाइट है. जिसका पूरा नाम है- एटमॉस्फियरिक कपलिंग एंड डायनेमिक एक्सप्लोरर। 

3. SCOOB-II: यह एक 3U नैनोसैटेलाइट है, ताकि एक खास तरह के टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेशन का टेस्ट किया जा सके।

4. NuLIoN: इसे NuSpace ने बनाया है. यानी यह एक अत्याधुनिक 3U नैनोसैटेलाइट है. इसके जरिए बिना किसी बाधा के शहरों और सुदूर इलाकों में इंटरनेनट ऑफ थिंग्स की सुविधा प्रदान की जाएगी।

5. Galassia-2: यह भी एक 3U नैनोसैटेलाइट है, जिसे धरती की निचली कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

 

6. ORB-12 STRIDER: यह इंटरनेशनल कोलैबोरेशन के तहत बनी सैटेलाइट है. इसे बनाया है सिंगापुर की एलियेना पीटीई लिमिटेड कंपनी ने।

बरसात में बाहरी वायरस के आक्रमण से पेट के लिए होती है कई समस्याएं,इस से बचने के लिए आइये क्या करें क्या ना करें...?

मानसून का मौसम गर्मी की चिलचिलाती गर्मी से राहत तो देता है, लेकिन यह अपने साथ गैस्ट्रिक समस्याओं सहित कई स्वास्थ्य समस्याएं भी लेकर आता है। हवा में बढ़ी हुई ह्यूमिडिटी और नमी से हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस की वृद्धि हो सकती है, जिससे अपच, सूजन और दस्त जैसी गैस्ट्रिक समस्याएं हो सकती हैं। 

यहां मानसून के मौसम में गैस्ट्रिक समस्याओं के लिए क्या करें और क्या न करें आइये जानते हसीन इसे....

मानसून के मौसम में गैस्ट्रिक समस्याओं के लिए क्या करें

खूब पानी पिएं: 

हाइड्रेटेड रहने और शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने के लिए खूब पानी पीना जरूरी है। प्रतिदिन कम से कम आठ से दस गिलास पानी पीने का लक्ष्य रखें।

हल्का और आसानी से पचने वाला खाना खाएं

मानसून के मौसम में सूप, शोरबा, खिचड़ी और उबली हुई सब्जियां जैसे हल्का और आसानी से पचने वाला खाना खाने की सलाह दी जाती है। भारी, तैलीय और मसालेदार भोजन से बचें जो अपच और सूजन का कारण बन सकते हैं।

प्रोबायोटिक्स का सेवन करें 

प्रोबायोटिक्स अच्छे बैक्टीरिया हैं जो स्वस्थ आंत को बनाए रखने और हानिकारक बैक्टीरिया के विकास को रोकने में मदद करते हैं। आप प्रोबायोटिक्स का सेवन दही, केफिर या प्रोबायोटिक सप्लीमेंट के रूप में कर सकते हैं।

स्वच्छता बनाए रखें:

 बैक्टीरिया और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए स्वच्छता बनाए रखना आवश्यक है। अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएं, और अपने हाथों से अपने चेहरे या मुंह को छूने से बचें।

सक्रिय रहें

नियमित व्यायाम पाचन में सुधार और कब्ज को रोकने में मदद कर सकता है। अपनी दिनचर्या में कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का प्रयास करें।

मानसून के मौसम में गैस्ट्रिकसमस्याओं के लिए क्या न करेंस्ट्रीट फूड से बचें

स्ट्रीट फूड हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस से दूषित हो सकता है, जो गैस्ट्रिक समस्याओं का कारण बन सकता है। यह सलाह दी जाती है कि स्ट्रीट फूड से बचें और इसके बजाय घर का बना खाना चुनें।

कैफीन और अल्कोहल का सेवन सीमित करें

कैफीन और अल्कोहल पेट की परत को परेशान कर सकते हैं और अपच और सूजन का कारण बन सकते हैं। मानसून के मौसम में कैफीन और अल्कोहल का सेवन सीमित करने की सलाह दी जाती है।

बासी या बचा हुआ खाना न खाएं:

बासी या बचा हुआ खाना हानिकारक बैक्टीरिया के लिए प्रजनन स्थल हो सकता है और खाद्य विषाक्तता का कारण बन सकता है। बासी या बचा हुआ खाना खाने से बचने की सलाह दी जाती है।

अधिक भोजन न करें: 

अधिक भोजन करने से पाचन तंत्र पर दबाव पड़ सकता है और अपच और सूजन हो सकती है। भारी भोजन के बजाय दिन भर में थोड़ा-थोड़ा करके बार-बार भोजन करने की सलाह दी जाती है।

धूम्रपान से बचें: 

धूम्रपान पेट की परत को परेशान कर सकता है और अपच और सूजन का कारण बन सकता है। मानसून के मौसम में धूम्रपान से बचने की सलाह दी जाती है

निष्कर्ष

इन उपायों का पालन करके मानसून में गैस्ट्रिक समस्याओं को रोकने में मदद मिल सकती है। यदि आप लगातार गैस्ट्रिक समस्याओं का अनुभव करते हैं, तो चिकित्सक से परामर्श करना उचित है।

संजय दत्त का आज 64वां जन्मदिन,उनका जीवन विवादों से घिरा रहा, जानें उनकी ज़िंदगी से जुड़ी़ कुछ खास बातें


नयी दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त 29 जुलाई को अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगे। साल 1981 में एक्टर ने फिल्म 'रॉकी' से बॉलीवुड में कदम रखा था। अपनी फिल्मों के साथ-साथ संजय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं।

वहीं, संजय की लव लाइफ भी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। संजय दत्त ने 308 गर्लफ्रेंड से लेकर तीन शादियां कर काफी सुर्खियां बटोरी।

 ''यारों में ज़रा बदनाम हो गया, राम कसम मेरा बड़ा नाम हो गया संजय दत्त पर फिलमाया यह गाना उनकी ज़िंदगी पर बिल्कुल ठीक बैठता है। संजय दत्त बॉलीवुड का जाना-माना नाम हैं।

वह मशहूर एक्टर सुनील दत्त के बेटे हैं। संजय दत्त का विवादों से पुराना नाता रहा है। उनके जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए हैं। आइए एक नज़र डालते हैं उनकी ज़िंदगी के कुछ मुश्किल पलों पर

कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा है संजय दत्त का नाम

संजय दत्त का नाम बॉलीवुड की कई के साथ जोड़ा जाता है। खबरों की मानें तो संजय दत्त और टीना मुनीम करीब 2 सालों तक रिलेशन में रहे थे। लेकिन टीना खुद ही संजय से दूर हो गईं। टीना के अलावा संजय दत्त का नाम रिचा शर्मा के साथ भी जुड़ा़। इनके अलावा धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और लीजा रे के साथ भी रिलेशन में रहे हैं संजय। बाद में संजय की शादी रिया पिल्लई से हुई लेकिन उनका तलाक हो गया। इसके बाद संजय ने दूसरी शादी की और अब वह मान्यता के साथ हैं।

सलमान खान और गोविंदा से लड़ाई

सलमान खान और संजय दत्त का रिश्ता कितना गहरा है यह जग-जाहिर है। दोनों एक-दूसरे की बहुत इज्जत करते हैं। दोनों के बीच भाईयों जैसा रिश्ता है। लेकिन एक वक्त पर दोनों के रिश्तों के बीच कड़़वाहट आ गई थी परंतु संजय इस बात को स्वीकार नहीं करते हैं। इसी तरह गोविंदा और संजय दत्त भी अच्छे मित्र थे लेकिन कहा जाता है कि उनके रिश्ते भी खराब हो गए।

ड्रग्स लेते थे संजय दत्त, पिता ने की मदद

संजय दत्त को ड्रग्स की आदत लग गई थी और इस आदत से वह खुद भी परेशान रहने लगे थे। ड्रग एडिक्शन की भनक उनके पिता सुनील दत्त को लग गई थी। खबरों के अनुसार सुनील दत्त ने उन्हें अमेरिका के एक रिहैब सेंटर में भेज दिया था जिससे उन्हें काफी हद तक फायदा हुआ था।

कई बार जेल जा चुके हैं संजय दत्त

संजय दत्त कई बार जेल जा चुके हैं। वह पहली बार 19 अप्रैल, 1993 में गिरफ्तार हुए थे और 5 मई को यानि 18 दिन बाद उन्हें ज़मानत मिली थी। इसके बाद संजय की बेल जुलाई, 1994 में कैंसिल हुई और उन्हें दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया उसके बाद अक्टूबर, 1995 में उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया। फिर एक बार टाडा कोर्ट ने 31 जुलाई, 2007 को संजय दत्त को छह साल की सजा सुनाई थी। आपको बता दें कि 1992 के मुंबई दंगों के दौरान संजय दत्त के पास एके 47 राइफल बरामद हुई थी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

जब कुत्ता भैंस पर सवार होकर दुनिया को देखने निकला, पढिये दिलचस्प खबर.....!


नयी दिल्ली: सोशल मीडिया पर आप एक से बढ़कर एक वीडियो देखते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हंसाते हैं. हम आपके लिए एक ऐसा मजेदार वीडियो लेकर आए हैं, जो आपको इतना हंसाएगा कि आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

अगर हम आपसे कहें कि कुत्ता भैंस पर सवार है तो क्या आप यकीन करेंगे, हमने एक पल भी नहीं सोचा लेकिन इस वीडियो ने सारे भ्रम तोड़ दिए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

जब कुत्ते ने भैंस की सवारी की

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कुत्ता भैंस के ऊपर बैठकर सवारी कर रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुत्ता भैंस के ऊपर शान से खड़ा है भैंस भी आराम से चल रही है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि भैंस को पता ही नहीं चलता कि उसके ऊपर एक कुत्ता खड़ा है. वीडियो अपने आप में मजेदार है. आपको यह वीडियो कैसा लगा? अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें.

कुत्ते को देख लोगों ने क्या कहा?

इस वीडियो को एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे यार ये तो बिल्कुल विमल पान मसाला वाले जैसा लग रहा है, इसने भी शुरुआत में एक फिल्म में ऐसा ही स्टंट किया था. एक यूजर ने लिखा कि उन्हें फूल कांटे में अजय देवगन का एंट्री सीन याद आ गया. क्या बात है एक यूजर लिखा कि इसकी फिल्म आ रही है, क्या किसी हीरो से कम नहीं लग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि वाह कुत्ते ने तो कमाल कर दिया, ये वाकई कुत्ते का दिन है, इसके लिए हम ताली बजा सकते हैं. इस वीडियो पर कई ट्विटर यूजर्स के लिए मजेदार जवाब बनकर आया है।

हिमांचल में एक बार फिर बारिश का कहर,भू धसान और बाढ़ की स्थिति से जन जीवन तबाह,कई बसें फंसी, सड़को से आवाजाही बंद


(दिल्ली कार्यालय)

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बारिश का कहर तबाही मचा दिया है। शुक्रवार रात को कुल्लू के आनी के जाबन क्षेत्र में बादल फटने से बहुत नुकसान हुआ है। देर रात आनी बाजार के पास से गुजर रही देहुरी खड्ड के किनारे बसे लोगों का घर खाली करवाया गया।

 बाढ़ से इलाके के खेत और बगीचे तबाह हो गए हैं। आसपास की सभी सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। कुल्लू के सैंज के जतेहड़ गांव में पहाड़ी में भूस्खलन से तीन परिवारों को घर छोड़कर प्राइमरी स्कूल में शरण लेनी पड़ी है। घाटी की पिन पार्वती नदी के किनारे भी शव मिला है।

पार्वती घाटी के मलाणा विद्युत परियोजना-दो के डैम से पानी का ओवरफ्लो होने लगा है। ब्रौनी खड्ड के पास भूस्खलन से बाधित शिमला-किन्नौर नेशनल हाईवे-पांच 39 घंटे बाद शनिवार को छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुला है, जबकि तीन सप्ताह बाद कुल्लू-मनाली वामतट मार्ग में छरूडू में बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। 

छरूडू में सड़क का 100 मीटर हिस्सा ब्यास में बह गया था।

 भुंतर-मणिकर्ण के बीच अभी भी बसें नहीं चल पाई हैं। रामपुर उपमंडल में बारिश से नुकसान हो रहा है। 

नगर निगम की 23 बसें फंसीं

कल्याणपुर में शुक्रवार रात अचानक भूस्खलन का सिलसिला शुरू होने से यहां लोग रात को जान बचाकर भागे। रामपुर और आनी उपमंडल के विभिन्न स्थानों में सड़कें बंद होने से निगम की 23 बसें फंसी हुई हैं। करसोग के थनाली में भूस्खलन से छह कमरों का मकान गिरने का खतरा बन गया है। सरकाघाट के तहत भांबला पंचायत के रोपा गांव में दो मंजिला गोशाला ढह गई है।

468 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप

चंबा के चुराह के देहरा में एक कच्चा मकान ढह गया। हमीरपुर के भोरंज में बारिश के कारण दो पशुशालाएं और दो कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। पिछले दिनों गड़सा में बादल फटने से बही एक कार शनिवार को खड्ड से निकाली गई। राजधानी शिमला में सुबह और दोपहर को कुछ देर के लिए बादल झमाझम बरसे। प्रदेश में शनिवार शाम तक 468 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। 234 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।

मौसम पूर्वानुमान

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कई भागों में आज भारी बारिश का येलो अलर्ट है। 30 जुलाई से मौसम में कुछ सुधार की संभावना है। हालांकि, 2 अगस्त के लिए फिर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में कई भागों में 4 अगस्त तक मौसम खराब बना रह सकता है। शुक्रवार रात को रामपुर शिमला में 72.6, कोटखाई 43.4 और कटौला मंडी में 41.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। 

केंद्र सरकार ने सड़कों के लिए जारी किए 101.82 करोड़ रुपये

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए 101.82 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस राशि से जिला चंबा और हमीरपुर की सड़कों की हालात को सुधारा जाना है। जिला हमीरपुर की सड़क बागचल वाया मेहर, बड़सर रोड पर 49 करोड़ और जिला चंबा की शाहपुर, सिहुंता सड़क को अपग्रेड करने में 52.82 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

 नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने राशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। 

अब तक 187 लोगों की जान गई, 699 मकान ढहे

सरकार के अनुसार आपदा, भारी बारिश से नुकसान का आंकड़ा 8,882.4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। इस बार मानसून में 24 जून से 29 जुलाई तक प्रदेश में 5620.22 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो चुका है। 187 लोगों की जान गई है। 215 लोग जख्मी हुए हैं। 702 मकान ढह गए, जबकि 7161 मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस दौरान भूस्खलन की 72 और अचानक बाढ़ की 52 घटनाएं सामने आई हैं।

पौंग बांध से छोड़ा 49,569 क्यूसेक पानी

कांगड़ा स्थित पौंग बांध से शनिवार को 49,569 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। बांध में पानी का जलस्तर फिर बढ़ने लगा है। शनिवार शाम को 56,140 क्यूसिक पानी बांध में जमा हुआ। बांध में अभी पानी खतरे के निशान से 15 फीट दूर है।

मणिपुर के ‘यौन उत्पीड़न' की जांच का मामला सीबीआई ने ली अपने हाथ


दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मणिपुर में मई में भीड़ द्वारा दो महिलाओं का कथित यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी मामले की जांच अपने हाथ में ले ली है। 

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाए जाने संबंधी इस घटना का चार मई का वीडियो इस महीने की शुरुआत में वायरल हो गया था। इस घटना की देशभर में कड़ी आलोचना हो रही है।

राजधानी एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह से मचा हड़कंप,सोनीपत रेलवे स्टेशन में करीब 3 घंटे चला सर्च अभियान


दिल्ली:- दिल्ली से जम्मू से जा रही राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी (12425) में बम होने की सूचना मिलने पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद गाड़ी को सोनीपत स्टेशन पर रोक दिया गया है। 

प्रशासनिक अधिकारियों सहित शहर थाना प्रभारी, जीआरपी व आरपीएफ पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गया।इसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया गया और ट्रेन में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।रेलवे कंट्रोल रूम से सोनीपत कंट्रोल रूम में वीटी कर मामले की सूचना दी गई है।डर के साए में बिते यात्रियों के पांच घंटे

वहीं, ट्रेन की जांच कर रहे बम निरोधक दस्ते को ट्रेन के अंदर से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस दौरान ट्रेन पांच घंटे स्टेशन पर खड़ी रही। साथ ही अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर यात्रियों को स्टेशन से बाहर भेज दिया था, जहां यात्री घंटों डर के साए में बैठे रहे। 

बता दें कि शुक्रवार रात करीब 09:20 बजे राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से जम्मू तवी के लिए चली थी। इसी बीच रेलवे कंट्रोल रूम में किसी ने एक्सप्रेस ट्रेन के अंदर बम होने की सूचना दी। किसी ने हेडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन पर सूचना दी कि राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी में बम है।

आनन-फानन में गाड़ी को रात 9:38 बजे सोनीपत स्टेशन पर रोकने के बाद आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने जांच अभियान शुरू किया। सभी यात्रियों को गाड़ी सभी यात्रियों को गाड़ी से निकालकर स्टेशन के बाहर भेज दिया गया।

मामले की जानकारी मिलते ही एसीपी नरसिंह, शहर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, जीआरपी प्रभारी महाबीर सिंह व आरपीएफ थाना प्रभारी युद्धवीर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि सवारी गाड़ी से यात्रियों को नीचे उतारने के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड टीम ने ट्रेन की जांच शुरू की। कुछ न मिलने पर ट्रेन को सुबह तीन बजे अपने गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।