/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz रांची : झारखंड वासियों को फिलहाल गर्मी से नही मिलेगी राहत , Ranchi
रांची : झारखंड वासियों को फिलहाल गर्मी से नही मिलेगी राहत ,

 15 जून को पहुंचने वाला मानसून अब 3 दिन और विलंब से 18 जून तक पहुंचेगा ।

 रांची मौसम विभाग ने पूर्वानुमान ने बताया है कि अगले चार-पांच दिन हिट वेब जारी रहेगी हालांकि बीच-बीच में मानसूनी बादल हल्की फुहार बसाएंगे इससे गर्मी से कोई खास राहत मिलने नहीं जा रही है । अगले 5 दिन मौसम के अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा ऐसे में राज्य वासियों को हीट वेव का सामना करना पड़ेगा गौरतलब है। कि केरल में मानसून के पहुंचने के 10 से 15 दिनों के अंदर झारखंड पहुंचता है ऐसे में 18 से 20 तारीख तक मानसून के झारखंड आने की संभावना है।  

अगर राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें तो पश्चिम सिंहभूम में सबसे ज्यादा तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पलामू में 41.9 सिमडेगा में 41.7 और रांची में हूं 40.1 डिग्री सेल्सियस से 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है ।

पटना रांची वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची पहुंची, पुनः रांची से पटना के लिए हुई रवाना

  


झारखंड की राजधानी रांची में वंदे भारत एक्सप्रेस आज पहली बार पटना से चल कर रांची पहुंची। यह ट्रेन ट्रायल रन के तौर पर चलाया जा रहा है। 

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज सुबह पटना रेलवे स्टेशन से 6 बजकर 55 पर रवाना किया गया था और रांची रेलवे स्टेशन 1 बजे पहुंची। अपने 6 घंटे के सफर के 6 स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना , हजारीबाग, मेसरा होते हुए रांची पहुंची। वहीं वापसी के लिए ट्रेन रांची से 14.20 बजे खुली जो 20.25 बजे पटना पहुंचेगी। 

यात्रियों को इस ट्रेन से सफर करने के लिए फिलहाल थोड़ा इंतजार करना होगा। ट्रायल रन सफल होने के बाद इसी महीने में पटना-रांची वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जाएगी, हालांकि अभी इसकी तारीख तय नहीं हो सकी है। 

ट्रायल रन के दौरान नियमित परिचालन के पूर्व सुरक्षा जांच, लोको पायलट को स्पेशल ट्रेनिंग जैसी चीजों को तय किया जा रहा है।

वंदे भारत ट्रेन बिहार और झारखंड के लोगों के लिए रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात होगी. जो महज 6 घंटे में ही रांची से पटना और पटना से रांची का सफर पूरा करा सकेगी। वही रांची स्टेशन पर इस ट्रेन के पहुंचते ही लोग बहुत उत्साहित नजर आ रहे थे। सभी ट्रेन की एक झलक देखने और साथ सेल्फी लेने को ललायित थे।

18 जून तक मानसून पहुंचेगा झारखंड, यहां पढ़िए, कब से शुरू होगी प्री मानसून की बौछार, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

झारखंड में भीषण गरमी का कहर जारी है। हालांकि केरल के रास्ते भारत में मानसून के प्रवेश होने के बाद अब जल्द ही झारखंड में भी मानसून के दस्तक की उम्मीद है। इधर 11 जून से प्री मानसून की बूंदाबांदी शुरू हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 जून के बाद थोड़ी राहत मिलेगी। दोपहर के बाद कई जगहों पर बादल नजर आयेंगे।

मौसम विभाग ने झारखंड में 17-18 तक मानसून के पहुंचने की उम्मीद जतायी है। केरल में मानसून 26 मई से 1 जून तक प्रवेश करता है, लेकिन इस बार केरल तट पहुंचने में मानसून को देरी हुई है इसका असर पूरे देश में पड़ा है। झारखंड में मानसून तीन दिनों के बाद दस्तक दे रहा है। सामान्य तौर पर झारखंड में 10 से 15 जून तक मानसून के प्रवेश करने का समय होता है।

वर्ष 2022 में भी 18 जून को ही झारखंड में मॉनसून प्रवेश कर गया था। इस वर्ष झारखंड में सामान्य बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से झारखंड में 9 से 12 जून तक के लिए हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी करते हुए सुबह 10 बजे से लेकर शाम साढ़े चार बजे तक घर से निकलने पर लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अनुसार जब तक मॉनसून की बारिश नहीं होगी। गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिस्टम नहीं बन रहा है। लोकल अस्तर पर सिस्टम बनने पर यदि बारिश होती तो अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई कम आने की संभावना नहीं है।

वीभत्स : गढ़वा में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, नवजात के शव को दाई ने गटर के जलते कचरे में फेंका; 3 गिरफ्तार


रांची : गढ़वा के मझिआंव सीएचसी में शनिवार को मृत नवजात को गटर में फेंके जाने वाली घटना के बाद रविवार को अनुमंडल पदाधिकारी राज महेश्वरम पूरे मामले की जानकारी लेने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

पूरी घटना से अवगत होने के बाद उन्होंने सीएचसी प्रभारी डॉ. गोविंद प्रसाद सेठ को इस मामले को लेकर तत्काल प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया।

एसडीएम के निर्देश के बाद पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार और थाना प्रभारी कमलेश कुमार महतो महिला पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचे और इस घटना में संलिप्त एएनएम मंजू कुमारी, जीएनएम निर्मला कुमारी और दाई दौलत कुंवर को हिरासत में लेकर थाना ले गए।

राज महेश्वरम को दिये बयान में दाई दौलत कुंवर ने कहा कि मृत बच्चा पैदा होने पर एएनएम मंजू कुमारी और जीएनएम निर्मला कुमारी के कहने पर उसने नवजात मृत बच्चे को जलते गटर में फेंका था, जबकि शनिवार को अपने दिये गए बयान में दाई ने स्वीकार किया था कि नवजात को उसने खुद ही जलते गटर में फेंका था।

इसके बाद एसडीएम ने उस गटर का भी निरीक्षण किया और इस घटना को अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि घटना शर्मसार कर देने वाली है। उन्होंने प्रसव गृह में ड्यूटी करने वाली स्वास्थ्य महिला कर्मियों से घटना की जानकारी प्राप्त कर उन्हें जमकर डांट फटकार लगाई।

बता दें कि मझिआंव निवासी हरिकिशोर विश्वकर्मा की पलामू के रजहारा गांव में ब्याही गई 22 साल की बेटी मधु देवी पति मनदीप विश्वकर्मा को प्रसवकाल की पीड़ा होने पर शनिवार को सीएचसी लाया था, जहां पर मधु ने मृत नवजात शिशु को जन्म दिया। इसके बाद उसके परिजन मृत शिशु की अंत्येष्टि के लिए कफन लेने बाजार गये और उधर दाई ने नवजात शिशु को पास में ही कचरा निस्तारण के लिए बने जलते हुए गटर में फेंक दिया गया था।

मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना पर पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनीष कुमार सिंह, डॉ. वीर प्रताप सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। बहरहाल रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।

पटना और रांची के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस का स्पीड ट्रायल आज


रांची : पटना से रांची के बीच आज सोमवार को वंदे भारत का स्पीड ट्रायल किया जा रहा है. अप और डाउन दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का परिचालन जहानाबाद-गया-बरकाकाना-कोडरमा-हजारीबाग टाउन-मेसरा होते हुए रांची तक किया जाएगा. ट्रायल को देखते हुए रेलवे ने लोगों से अपील यह की है कि ट्रेन की गति बहुत तेज होगी, इसलिए ट्रैक से दूर रहें और मवेशियों को भी वहां न जानें दें.

ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा

इसके बाद इसी महीने ट्रेन का परिचालन भी शुरू होने की संभावना है. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे खुलकर 08:20 बजे गया पहुंचेगी और यहां से 08.30 बजे प्रस्थान कर करीबन 1:00 बजे रांची पहुंचेगी. वापसी में रांची से पटना के लिए यह ट्रेन रांची से 2:20 बजे खुलकर करीबन 7:00 बजे गया पहुंचेगी और यहां से 7:10 बजे खुलकर करीबन 8:25 बजे पटना पहुंचेगी.

ट्रायल रन के दौरान ट्रेन का परिचालन तीव्र गति से किया जाएगा वंदे भारत का यह ट्रायल रन नियमित परिचालन के पूर्व सुरक्षा जांच आदि के लिए पूर्णतया परिचालनिक प्रायोगिक उद्देश्य से किया जा रहा है. रेलवे हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि आज सोमवार को पटना और रांची के मध्य प्रस्तावित वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान ट्रेन में आम यात्रियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

रेलवे ने की ये अपील

रेल प्रशासन ने यह अपील की है कि आम लोग रेलवे ट्रैक से उचित दूरी बनाकर रखें. साथ ही मवेशियों को भी रेलवे ट्रैक से दूर रखें. जानकारी के मुताबिक, पटना के बाद जहानाबाद में इसका पहला ठहराव होगा. पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, गया, रांची के अलावा दानापुर मंडल के अंतर्गत जहानाबाद और धनबाद मंडल अंतर्गत कोडरमा, हजारीबाग टाउन में ठहराव का प्रस्ताव भेजा था. यह हाई स्पीड वाली ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी.

*रांची नगर निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 14 जून से जाएंगे अनिश्चितकालीन से हड़ताल पर*

रांची. रांची नगर निगम के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 14 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. 13 जून को मशाल जुलूस निकालेंगे. 

नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष नरेश राम ने नगर विकास सचिव को इससे संबंधित पत्र भेजा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि निगम में कुली के पद पर कार्यरत शेखर मुंडा के सात माह के अर्जित अवकाश की स्वीकृति से संबंधित फाइल प्रशासक द्वारा नगरीय निदेशालय को भेजी गयी है. यह सरासर गलत है. 

जबकि यह सबको पता है कि निदेशक द्वारा निगमकर्मियों को मानसिक तौर पर परेशान किया जाता है. इससे निगमकर्मियों में आक्रोश है. इसके अलावा तृतीय और चतुर्थ वर्ग के पद सृजित नहीं होने के कारण अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति नहीं हो पा रही. वहीं, निगमकर्मियों के सातवें वेतनमान के बकाया का भुगतान सहित अन्य मांगें भी अभी तक पूरी नहीं की गयी हैं. 

साथ ही निगम में वर्षों से कार्यरत दैनिक और संविदा कर्मियों को स्थायी किये बिना नयी बहाली के लिए विज्ञापन निकालना भी समझ से परे है. इसलिए निगमकर्मी सामूहिक हड़ताल पर जाने को विवश हैं.

*रांची नगर निगम भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल का करेगा सौंदर्यीकरण, बनाया जाएगा पार्क*

रांची नगर निगम भगवान बिरसा मुंडा के समाधि स्थल का सौंदर्यीकरण करायेगा. 

समाधि स्थल के आसपास नालों को स्लैब से कवर्ड किया जायेगा. वहीं, बगल के खाली भूखंड पर पौधे लगाकर उसे छोटा पार्क का रूप दिया जायेगा. इसको लेकर अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन ने अभियंताओं को निर्देश दिया है. श्री पाहन ने कहा है कि पूरा देश भगवान बिरसा को अपना आदर्श मान रहा है. 

ऐसे में उनके समाधि स्थल को अगर सुंदर नहीं बनाया जा सका, तो यह हमलोगों के लिए शर्म की बात होगी. समाधि स्थल को ऐसा बनायें, ताकि जो भी लोग एक बार यहां आयें, वे बार-बार यहां आना चाहें.

*राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन 12 जून को सभी विवि के कुलपतियों के साथ करेंगे बैठक*

रांची. राज्यपाल सह कुलाधिपति सीपी राधाकृष्णन के साथ 12 जून को राज्य के सभी विवि के कुलपतियों की बैठक होगी. बैठक राजभवन में दिन के साढ़े 10 बजे से होगी. 

इस बैठक में मुख्य रूप से पूर्व के निर्णयों पर अब तक हुई कार्रवाई के अलावा नयी शिक्षा नीति के तहत पठन-पाठन तथा विवि द्वारा अब तक की गयी कार्रवाई, अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई, शिक्षकों की नियुक्ति, विवि सेवा आयोग के गठन, झारखंड पात्रता परीक्षा, शिक्षकों की प्रोन्नति, सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों की समस्याओं पर चर्चा की जायेगी.

*राँची । 12 जून से हाइकोर्ट के इको फ्रेंडली न्यू बिल्डिंग में शुरू होगी सुनवाई*

रांची. झारखंड हाइकोर्ट के धुर्वा स्थित इको फ्रेंडली न्यू बिल्डिंग में 12 जून को सुबह 10:30 बजे से विभिन्न अदालतों में मामलों की सुनवाई शुरू होगी. 

इससे पहले सुबह नाै बजे कैंपस में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये जायेंगे. दोपहर 1:30 बजे कोर्ट नंबर-एक के समीप सेंट्रल लॉबी में वरीय अधिवक्ताओं के सम्मान में समारोह आयोजित होगा. हाइकोर्ट प्रशासन ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.

 पुराने भवन से शिफ्टिंग का कार्य भी लगभग पूरा होनेवाला है. उधर, नये हाइकोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

कोऑर्डिनेशन कमिटी केलिए भ्रष्टाचार,महिला उत्पीड़न,खनिज ,जमीन, शराब घोटाले ज्वलंत मुद्दे नही.....दीपक प्रकाश

रांची: राज्य सरकार द्वारा गठित समन्वय समिति की पहली बैठक ने राज्य के सवा तीन करोड़ जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश ने आज समन्वय समिति पर कड़ा प्रहार किया।उन्होंने कहा कि बैठक केवल औपचारिकता मात्र बनकर रह गई।

कहा कि राज्य के ज्वलंत मुद्दों में आकंठ भ्रष्टाचार,महिला उत्पीड़न,हजारों बहन बेटियों के साथ घट रही बलात्कार की घटनाएं, बेटियों की नृशंस हत्याएं,जमीन की लूट,खान खनिज की लूट जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे समन्वय समिति के एजेंडे में शामिल नहीं हुए।

प्रकाश ने कहा कि नियोजन नीति और स्थानीय नीति पर समन्वय समिति ने खुद अपनी सरकार को ही आइना दिखाया है।

उन्होंने कहा कि समन्वय समिति ने जन भावनाओं के अनुरूप नियोजन नीति की बात की है। इससे स्पष्ट है कि हेमंत सरकार जनभावनाओं पर खरी नहीं उतर रही है। आज हजारों युवा बेरोजगार सड़कों पर उतरकर सरकार की नीति का प्रबल विरोध कर रहे। 

उन्होंने कहा कि युवाओं को आंदोलन केलिए मजबूर करने वाली सरकार का नाम हेमंत सरकार है। जिसने छात्रों,बेरोजगारों को अभूतपूर्व असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। हेमंत सरकार की न नीति साफ है न नीयत ही।

उन्होंने कहा कि राज्य में रोज नए नए घोटाले उजागर हो रहे । भ्रष्ट ऑफिसर्स दलाल बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं। ईडी की कारवाई में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि जेल में हैं। सड़क बिजली ,पानी,स्वास्थ्य व्यवस्था ,विधिव्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। स्वयं मुख्यमंत्री नियम विरुद्ध फैसले को लेकर कटघरे में खड़े हैं। 

कहा कि ट्रिपल टेस्ट के बिना निकाय चुनाव को टाला जा रहा है। लेकिन इस विषय पर समन्वय समिति ने कोई राय नहीं दी।

प्रकाश ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ में लगातार वृद्धि हुई है । राज्य की डेमोग्राफी में स्पष्ट परिवर्तन झलक रहा लेकिन समन्वय समिति ने इस मुद्दे को राज्य के ज्वलंत मुद्दों में शामिल नहीं किया।

कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देश के बावजूद नेता प्रतिपक्ष का मामला ठंडे बस्ते में है। आज नेता प्रतिपक्ष के बिना लोकायुक्त,सूचना आयोग,महिला आयोग का गठन नही हो सका है फिर भी यह मुद्दा समन्वय समिति का एजेंडा नही बना।

इतना ही नहीं वित्त आयोग गठित नही होने से केंद्रीय अनुदान के हजारों करोड़ रूपए राज्य केलिए लंबित है इसपर समिति मौन रही।

उन्होंने कहा कि समिति ने केवल बैठक की खाना पूर्ति की है। और अपनी नाकामियों को छुपाने केलिए भाजपा के खिलाफ बयान देकर अपना पल्ला झाड़ दिया है।

प्रकाश ने कहा भाजपा जन भावनाओं की अभिव्यक्ति है। एक सशक्त विपक्ष के नाते भाजपा ने लगातार सदन से सड़क तक जन मुद्दों को उठाया है ,संघर्ष किया है। जो आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि समन्वय समिति को राज्यपाल जैसे संवैधानिक पद पर उंगली उठाने से पहले अपनी नाकामियों को ठीक करने की पहल करनी चाहिए। राज्यपाल ने फाइलों में जो सवाल खड़ा किए हैं उसका विधि सम्मत जवाब देना चाहिए।