/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz पाहन महासंघ कल बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ मनायेगा Ranchi
पाहन महासंघ कल बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ मनायेगा


रांची. पाहन महासंघ इस वर्ष भगवान बिरसा मुंडा की 123वीं पुण्यतिथि पारंपरिक रीति- रिवाजों के साथ मनायेगा. 

लोग शोभायात्रा के रूप में बिरसा मुंडा संग्रहालय, पुरानी जेल से संकल्प लेकर कोकर समाधि स्थल पहुंचेंगे. 

यह निर्णय रामदयाल सिंह मुंडा महासंघ की पार्क में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता जगदीश पाहन ने की.

एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का एडमिशन टेस्ट 2023 आज गुरुवार को हो रहा है


रांची. एमिटी यूनिवर्सिटी झारखंड का एडमिशन टेस्ट 2023 गुरुवार को होगा़ टेस्ट विभिन्न कोर्स में नामांकन के लिए होगा. 

होटल रेडिशन ब्लू में दो घंटे की प्रवेश परीक्षा सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी. इससे पूर्व विद्यार्थियों को संस्था में संचालित कोर्स की जानकारी काउंसेलिंग के जरिये दी जायेगी.

डिग्री कॉलेजों से इंटर प्रभाग को हटाने के विरोध में शिक्षकों व कर्मियों ने निकाला मौन जुलूस


रांची. झारखंड के डिग्री कॉलेजों के इंटर प्रभागों के शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा आज सात जून को मौन जुलूस निकाला जा रहा है. दिन के दस बजे से यह जुलूस रांची विवि गेट से शुरू हुआ और राजभवन तक निकाला गया. यह जानकारी झारखंड अंगीभूत महाविद्यालय इंटरमीडिएट अनुबंध शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी मोरचा की अध्यक्ष शालिनी नाग ने दी. 

उन्होंने कहा कि वह लोग अपनी सेवा सुरक्षा, समंजन और कॉलेजों में पूर्व की तरह नामांकन आरंभ करने की मांग कर रहे हैं. राज्यपाल ने आश्वासन भी दिया है, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शिक्षकों और कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यार्थी भी परेशान है.

जेसीआइ का दो दिवसीय कार्निवल ऑफ ड्रीम्स आज से शुरू


रांची. जेसीआइ, रांची के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्निवल ऑफ ड्रीम्स सात जून से मोरहाबादी स्थित द रूइन हाउस में शुरू हो रहा है. 

मंगलवार को जेसीआइ के पदाधिकारियों ने कार्निवल ऑफ ड्रीम्स का पोस्टर जारी किया. जेसीआइ रांची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने कहा कि दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इसमें बच्चों के लिए मैजिक शो, एक्टिंग वर्कशॉप, फ्लूइड आर्ट, एडवेंचर गेम्स, ट्रेजर हंट, मूवी नाइट, स्टोरी टेलिंग, ओपन माइक कंपीटिशन आदि कार्यक्रम होंगे.

 प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में हर उम्र के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चों काप्रवेश नि:शुल्क है. कार्यक्रम के संयोजक उदित तुलस्यान एवं अचिंत छाबड़ा हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव तरुण अग्रवाल, अभिषेक केडिया, सौरभ शाह, देवेश जैन, अविकल मस्करा, संस्कार बजाज आदि लगे हैं.

सड़क पर उतरे लालपुर सब्जी दुकानदार, कहा - बिना शेड के नहीं होंगे दूसरे जगह शिफ्ट


रांची के लालपुर सब्जी मार्केट को लेकर दुकानदारों का विरोध कल से जारी है. आज फिर सब्जी दुकानदार सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. 

सभी दुकानदारों का कहना है कि बिना शेड के शिफ्ट नहीं होंगे.विदित हो लाल पुर चौक पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेता पर नगर निगम करवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया और निगम द्वारा बनाये गए स्टॉल पर उसे शिप्ट करने को कहा गया।लेकिन वहां शेड की मांग कर सब्जी विक्रेता वहां शिप्ट करने से मना कर रहे हैं।

राँची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया आम महोत्सव सह किसान मेला का उद्घाटन


राँची: आम महोत्सव सह किसान मेला का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद उप महानिदेशक डॉ सुरेश कुमार चौधरी ने किया. 

राज्यपाल ने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया एवं आम की प्रदर्शनी के देखा एवं जानकारी ली. 

संस्थान के प्रमुख डॉ एके सिंह ने प्रदर्शनी में लगाईं गई दर्जनों आम की प्रजातियों एवं अन्य जानकारी दी.

राँची: 10 जून तक चलेगी लू, पूरे राज्य में अलर्ट जारी

राँची: थोड़ी बारिश से भले ही कुछ जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन मौसम विभाग लू को लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक 5 से 8 जून तक देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा जिले में लू की चेतावनी है.

 वहीं 8 और 9 जून को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले छोड़कर पूरे राज्य में लू चलेगी. अब तक झारखंड में 9 जून तक लू का अलर्ट था, लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि 10 जून को भी पूरे राज्य में लू चलेगी. 9 और 10 जून के लिए विभाग ने पूरे झारखंड में लू का अलर्ट जारी किया है.

गोड्डा का अधिकतम तापमान पहुंचा 43 डिग्री पार, जानें अपने जिले का हाल

झारखंड में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. कमोबेश शहर के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है. गोड्डा का अधिकतम तापमान को 43 डिग्री के पार चला गया है. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापामान आप मौसम विभाग की ओर से जारी इस चार्ट में देख सकते हैं.

डॉ राजीव गुप्ता बने रिम्स के नए प्रभारी निदेशक


डॉ राजीव गुप्ता को रिम्स के नए प्रभारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि रिम्स डायरेक्टर के पद से पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी, रिमांड के बाद आज पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को अदालत में करेगी पेशी


रांची. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को फिर से एक दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले दिनेश गोप को एनआइए ने एक जून को रिमांड पर लिया था. 

पांच जून को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे अदालत में पेश किया गया. सोमवार को अदालत में पेश करते हुए उसे और एक दिन रिमांड पर लेने की मांग की गयी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

 एनआइए की टीम पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे फिर अदालत में पेश करेगी. अब तक एनआइए उसे 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.