/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1484363009411846.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1484363009411846.png StreetBuzz जेसीआइ का दो दिवसीय कार्निवल ऑफ ड्रीम्स आज से शुरू Ranchi
जेसीआइ का दो दिवसीय कार्निवल ऑफ ड्रीम्स आज से शुरू


रांची. जेसीआइ, रांची के तत्वावधान में दो दिवसीय कार्निवल ऑफ ड्रीम्स सात जून से मोरहाबादी स्थित द रूइन हाउस में शुरू हो रहा है. 

मंगलवार को जेसीआइ के पदाधिकारियों ने कार्निवल ऑफ ड्रीम्स का पोस्टर जारी किया. जेसीआइ रांची के अध्यक्ष अरविंद राजगढ़िया ने कहा कि दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक कार्यक्रम चलेगा. इसमें बच्चों के लिए मैजिक शो, एक्टिंग वर्कशॉप, फ्लूइड आर्ट, एडवेंचर गेम्स, ट्रेजर हंट, मूवी नाइट, स्टोरी टेलिंग, ओपन माइक कंपीटिशन आदि कार्यक्रम होंगे.

 प्रवक्ता प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि कार्यक्रम में हर उम्र के बच्चे भाग ले सकते हैं. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. पांच साल से कम उम्र के बच्चों काप्रवेश नि:शुल्क है. कार्यक्रम के संयोजक उदित तुलस्यान एवं अचिंत छाबड़ा हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव तरुण अग्रवाल, अभिषेक केडिया, सौरभ शाह, देवेश जैन, अविकल मस्करा, संस्कार बजाज आदि लगे हैं.

सड़क पर उतरे लालपुर सब्जी दुकानदार, कहा - बिना शेड के नहीं होंगे दूसरे जगह शिफ्ट


रांची के लालपुर सब्जी मार्केट को लेकर दुकानदारों का विरोध कल से जारी है. आज फिर सब्जी दुकानदार सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. 

सभी दुकानदारों का कहना है कि बिना शेड के शिफ्ट नहीं होंगे.विदित हो लाल पुर चौक पर सड़क किनारे सब्जी विक्रेता पर नगर निगम करवाई करते हुए अतिक्रमण को हटाया गया और निगम द्वारा बनाये गए स्टॉल पर उसे शिप्ट करने को कहा गया।लेकिन वहां शेड की मांग कर सब्जी विक्रेता वहां शिप्ट करने से मना कर रहे हैं।

राँची: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने किया आम महोत्सव सह किसान मेला का उद्घाटन


राँची: आम महोत्सव सह किसान मेला का उद्घाटन महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एवं विशिष्ट अतिथि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद उप महानिदेशक डॉ सुरेश कुमार चौधरी ने किया. 

राज्यपाल ने परिसर में रुद्राक्ष का पौधा लगाया एवं आम की प्रदर्शनी के देखा एवं जानकारी ली. 

संस्थान के प्रमुख डॉ एके सिंह ने प्रदर्शनी में लगाईं गई दर्जनों आम की प्रजातियों एवं अन्य जानकारी दी.

राँची: 10 जून तक चलेगी लू, पूरे राज्य में अलर्ट जारी

राँची: थोड़ी बारिश से भले ही कुछ जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई हो, लेकिन मौसम विभाग लू को लेकर लगातार अलर्ट जारी कर रहा है. रांची स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक 5 से 8 जून तक देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा जिले में लू की चेतावनी है.

 वहीं 8 और 9 जून को गढ़वा, पलामू, चतरा और लातेहार जिले छोड़कर पूरे राज्य में लू चलेगी. अब तक झारखंड में 9 जून तक लू का अलर्ट था, लेकिन मौसम विभाग ने बताया है कि 10 जून को भी पूरे राज्य में लू चलेगी. 9 और 10 जून के लिए विभाग ने पूरे झारखंड में लू का अलर्ट जारी किया है.

गोड्डा का अधिकतम तापमान पहुंचा 43 डिग्री पार, जानें अपने जिले का हाल

झारखंड में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. कमोबेश शहर के सभी जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार है. गोड्डा का अधिकतम तापमान को 43 डिग्री के पार चला गया है. राज्य के सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापामान आप मौसम विभाग की ओर से जारी इस चार्ट में देख सकते हैं.

डॉ राजीव गुप्ता बने रिम्स के नए प्रभारी निदेशक


डॉ राजीव गुप्ता को रिम्स के नए प्रभारी निदेशक नियुक्त किए गए हैं. बता दें कि रिम्स डायरेक्टर के पद से पद्मश्री डॉ कामेश्वर प्रसाद ने इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी, रिमांड के बाद आज पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को अदालत में करेगी पेशी


रांची. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने पीएलएफआइ सुप्रीमो दिनेश गोप को फिर से एक दिन की रिमांड पर लिया है. इससे पहले दिनेश गोप को एनआइए ने एक जून को रिमांड पर लिया था. 

पांच जून को रिमांड अवधि पूरी होने पर उसे अदालत में पेश किया गया. सोमवार को अदालत में पेश करते हुए उसे और एक दिन रिमांड पर लेने की मांग की गयी, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.

 एनआइए की टीम पूछताछ के बाद मंगलवार को उसे फिर अदालत में पेश करेगी. अब तक एनआइए उसे 12 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर चुकी है.

मेडिकल स्टोर पर अब नहीं मिलेंगी खांसी, बुखार, बदनदर्द की ये 14 दवाएं, सरकार ने लगाया बैन

 राँची: सरकार ने निमेसुलाइड और घुलनशील पेरासिटामोल गोलियों एवं क्लोफेनिरामाइन मैलेट तथा कोडीन सीरप सहित 14 एफडीसी दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसने कहा कि इन दवाओं का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और ये लोगों के लिए 'जोखिम' भरी हो सकती हैं।

'फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन' (एफडीसी) वाली इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को एक अधिसूचना जारी की। 

प्रतिबंधित दवाओं में सामान्य संक्रमण, खांसी और बुखार के इलाज के लिए उपयोग की जाने वाली मिश्रित दवाएं शामिल हैं। इनमें निमेसुलाइड व पेरासिटामोल की घुलनशील गोलियां, क्लोफेनिरामाइन मैलेट + कोडीन सीरप, फोलकोडाइन + प्रोमेथाज़िन, एमोक्सिसिलिन + ब्रोमहेक्सिन और ब्रोमहेक्सिन + डेक्सट्रोमेथोर्फन + अमोनियम क्लोराइड + मेन्थॉल, पैरासिटामोल + ब्रोमहेक्सिन+ फिनाइलफ्राइन + क्लोरफेनिरामाइन + गुइफेनेसिन और सालबुटामोल + ब्रोमहेक्सिन के नाम हैं। विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के बाद यह कदम उठाया गया है।

विशेषज्ञ समिति ने कहा कि "इस एफडीसी (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन) का कोई चिकित्सीय औचित्य नहीं है और एफडीसी से मानव के लिए जोखिम शामिल हो सकता है। इसलिए, बड़े जनहित में, औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम, 1940 की धारा 26 ए के तहत इस एफडीसी के विनिर्माण, बिक्री या वितरण पर रोक लगाना आवश्यक है।'' एफडीसी दवाएं वे होती हैं जिनमें एक निश्चित अनुपात में दो या दो से अधिक सक्रिय औषधीय सामग्री का मिश्रण होता है। वर्ष 2016 में, सरकार ने 344 दवा संयोजनों के निर्माण, बिक्री और वितरण पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी। यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित एक विशेषज्ञ समिति के यह कहने के बाद की गई थी कि संबंधित दवाएं बिना वैज्ञानिक डेटा के रोगियों को बेची जा रही हैं। इस आदेश को विनिर्माताओं ने अदालत में चुनौती दी थी। वर्तमान में प्रतिबंधित की गईं 14 एफडीसी संबंधित 344 दवाओं के संयोजन का हिस्सा हैं।

मौसम विभाग के अनुसार कोयलांचल में अभी 16 जून तक गर्मी से कोई राहत नहीं,इतने रहेगी तापमान

5 जून को 41 C डिग्री गर्मी 

6 जून को 42 C डिग्री गर्मी

7 जून को 42C डिग्री गर्मी

8 जून को 42 C डिग्री गर्मी

9 जून को 43 C डिग्री गर्मी

10 जून को 42 C डिग्री गर्मी

11 जून को 42 हल्का बारिश 

12 जून को 40 हल्का बारिश 

13 जून को 38 बारिश

14 जून को 40 हल्का बारिश

ब्रेकिंग्/सड़क दुर्घटना में सरायकेला DEO कार्यालय के एक कर्मचारी की हुई मौत

चक्रधरपुर चाईबासा मुख्य मार्ग के बोरदा पुल के समीप सड़क दुर्घटना में सरायकेला खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय का आदेशपाल 45 वर्षीय सुभाष गागराई की मौत हो गई. 

जानकारी के अनुसार सुभाष गागराई शनिवार को काम खत्म कर अपने स्कूटी से चक्रधरपुर आ रहा था. इसी दौरान चक्रधरपुर के बोरदा पुल के समीप स्कूटी असंतुलित होकर गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद रात्रि करीबन 11:30 बजे उसे चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया.

 जहां उपचार के दौरान रात्रि करीबन 1:30 बजे उसकी मौत हो गई.