/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरीडीह: सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा Giridih
गिरीडीह: सुहागिन महिलाओं ने की वट सावित्री की पूजा

गिरिडीह:अपने पति की लंबी आयु एवं कुशलता के लिए सुहागिनों द्वारा किया जाने वाला वट सावित्री पूजा आज जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में विधि विधानपूर्वक एवं मान्यताओं के साथ किया गया।

भारतीय संस्कृति में यह व्रत आदर्श नारीत्व का प्रतीक है।अखंड सौभाग्य की मंगल कामना के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रखंड में वट सावित्री पूजा की।

शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आज अहले सुबह से ही वटवृक्ष के पास व विभिन्न गांव में स्थित वटवृक्ष के समीप प्रातः काल से ही सुहागिन महिलाओं की भीड़ लगने लगी।सुहागिनों ने सावित्री सत्यवान,यमराज की पूजा कर सावित्री की तरह ही अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की व यमराज से प्रार्थना की कि वे महिलाओं के अखंड सौभाग्य को लंबे समय तक बरकरार रखें।

पतियों की लंबी आयु की कामना के साथ सुहागिनों ने अनंत लंबी डोर से वट वृक्ष को बांधा और वट वृक्ष की परिक्रमा की।इसरी बाजार में पुरोहित शंभूनाथ शर्मा, नवल किशोर पांडेय,अवध किशोर पांडेय, जामतारा में मनोज पांडेय,बिरेन्द्र पांडेय,धनेश्वर पांडेय,मंटू पांडेय आदि के सानिध्य में महिलाओं ने पूजा अर्चना की।वट सावित्री पूजा की यह मान्यता है कि वट वृक्ष के नीचे बैठकर पूजन,व्रत-कथा आदि सुनने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

वट वृक्ष जहां अपनी विशालता के लिए प्रसिद्ध है,वहीं यह दीर्घायु और अमरत्व का भी प्रतीक है।भगवान बुद्ध को इसी वृक्ष के नीचे ज्ञान प्राप्त हुआ था।पति की दीर्घायु के लिए इसे पूजना इस व्रत का अंग है।महिलाएं व्रत,पूजन, कथा-कर्म के साथ-साथ वट वृक्ष को कच्चा सूत से परिक्रमा कर लपेटती हैं।पूजन बाद सावित्री-सत्यवान की कथा संस्मरण करने के विधान के कारण ही यह 'वट-सावित्री' के नाम से प्रसिद्ध हुआ।सावित्री,भारतीय संस्कृति में ऐतिहासिक चरित्र मानी जाती हैं।कहते हैं पति की मृत्यु के बाद सती सावित्री ने घोर तपस्या के उपरांत यमराज से पति का जीवन वापस लौटाया था।

गिरीडीह:/डुमरी बीईईओ ने 15 विद्यालयों को भेजा स्पष्टीकरण पत्र


गिरिडीह:जिले में डुमरी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डुमरी जयकुमार तिवारी ने आज वैसे स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण का पत्र भेजा है, जिसने अभी तक ई- विद्यावाहिनी में चाइल्ड मेंडेटरी फिल्ड पूर्ण नहीं किया है।

जिन विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्पष्टीकरण पत्र भेजा गया है, उनमें पीएनडी जैन विद्यालय इसरी, अलबुरहान

अकेडमी,विद्या संस्कार पब्लिक स्कूल,गुरुकृपा पब्लिक स्कूल,बिनोद बिहारी मेमोरियल स्कूल,बिरसा विद्यालय इसरी,ग्रामीण जनता हाई स्कूल कुलगो,मदरसा नुरुल कुरान,ओसियन पब्लिक स्कूल,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल,डीभीसी जूनियर अकाडमी,एमएलएस हाई स्कूल निमियाघाट,मानव विकास विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु निकेतन,आरपी प्रोग्रेसिव पब्लिक स्कूल गुलीडांडी शामिल हैं।

बीईईओ ने पत्र में लिखा है कि उपरोक्त विद्यालयों का चाइल्ड मेंडटरी फिल्ड डाटा कार्य असंतोषजनक है।जिसे 24 घंटे के अंदर पूर्ण

किया जाये अन्यथा विद्यालयों की मान्यता रद्द करने के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा।

गिरीडीह: पारसनाथ रेलवे स्टेशन के निकट संदेहास्पद स्थिति में मिला शव

गिरिडीह:पारसनाथ रेलवे स्टेशन के आईडब्लू कार्यालय के बगल में जिले के चैनपुर पंचायत के तुईयो निवासी सुखदेव सिंह उर्फ खैंटा 36 वर्ष का शव संदेहास्पद स्थिति में 18 मई की रात पाया गया।

जिसके बाद मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी गई।वहीं परिजन आनन फानन में शव को अपने घर ले गए।स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी लिया।मृतक के नाक और मुंह में गंभीर चोट के निशान देख कर ग्रामीण चर्चा कर रहे थे कि शायद किसी के द्वारा हत्या कर शव फेंक दिया गया हो।

जानकारी मिलते ही अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो,आजसू की डुमरी विधान सभा प्रभारी यशोदा देवी, पूर्व मुखिया रामप्रसाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि संतोष महतो, डुमरी प्रखंड सांसद प्रतिनिधि दुलारचंद महतो आदि ने मृतक के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

जिसके बाद डुमरी अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि ने एसडीपीओ डुमरी को फोन के माध्यम से इसकी सूचना दिया।पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी। साथ ही आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम हेतु आज गिरिडीह लाया गया।साथ ही पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जूट गयी है।

खसरा व रुबेला से बचाव व रोकथाम को लेकर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक

गिरिडीह:खसरा एवं रूबेला संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम को लेकर एमआर अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर टीकाकरण अभियान जारी है। इसी के निमित्त आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त द्वारा प्रखंडवार एमआर वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि गिरिडीह जिला एमआर वैक्सीनेशन अभियान में अब तक 92% प्रगति सुनिश्चित कर चुका है। 

इस संबंध में उपायुक्त ने जल्द से जल्द शत-प्रतिशत एमआर वैक्सीनेशन अभियान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त में सभी अधिकारियों व कर्मियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने कांग्रेस दिया। उन्होंने बताया कि एक राष्ट्रव्यापी अभियान के अन्तर्गत खसरा तथा रूबैला के प्रति सुरक्षा प्रदान करने के लिए खसरा-रुबैला (एमआर) का एक टीका स्कूलों तथा आउटरीच सत्रों में आरम्भ किया गया है। इस एम.आर. टीके को बाद में नियमित टीकाकरण में शामिल कर लिया जाएगा। यह महत्वपूर्ण है कि इस अभियान के अन्तर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के आयु वर्ग के बच्चों को यह टीका लगाया जा रहा है, भले ही पहले उन्हें एम आर / एमएमआर का टीका दिया जा चुका हो। मूल कारण खसरा रोग के सफाये तथा रुबैला को नियंत्रित करने के लिए 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को यह टीका दिया जाना अत्यावश्यक है। 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि कोई भी बच्चा छूटे नहीं इसे सभी अधिकारियों को सुनिश्चित करना है। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एमआर वैक्सीनेशन से संबंधित कार्यों को संपादित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने सिविल सर्जन एवं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को एमआर वैक्सीनेशन का नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को एमआर वैक्सीनेशन अभियान में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि अत्यधिक संख्या में बच्चों को एमआर वैक्सीनेशन से लाभान्वित किया जाए। 

जानकारी दी गई कि खसरा एक जानलेवा रोग है जोकि वायरस द्वारा फैलता है। बच्चों में खसरे के कारण विकलांगता तथा असमय मृत्यु हो सकती है। 

बताया गया कि रुबैला एक संक्रामक रोग है जो वायरस द्वारा फैलता है। इसके लक्षण खसरा रोग जैसे होते हैं यह लड़के या लड़की दोनों को संक्रमित कर सकता है। यदि कोई महिला गर्भावस्था के शुरुआती चरण में इससे संक्रमित हो जाए तो कंजेनिटल रुबैला सिंड्रोम (सीआरएस) हो सकता है जोकि उसके भ्रूण तथा नवजात शिशु के लिए घातक सिद्ध हो सकता है।

 इस अभियान के दौरान यह टीका 9 माह से 15 वर्ष तक की उम्र के सभी बच्चों को जरूर लगवाया जाना चाहिए। इसे सभी स्कूलों, सामुदायिक सत्रों,आँगनवाड़ी केन्द्रों और सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर लगाया जाएगा। यदि किसी बच्चे को एमआर / एमएमआर का टीका पहले से लगाया जा चुका हो तो उसे भी यह टीका लगवाएँ। खसरा-रुबैला का टीका पूर्ण रूप से सुरक्षित है एवं इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं होते है। बच्चों को यह टीका एक प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी द्वारा लगाया जाएगा। इस सामूहिक अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। कृपया अपने 9 माह से 15 वर्ष तक की उम्र के बच्चों को खसरा-रुबैला टीकाकरण हेतु अभियान स्थल पर अवश्य लेकर आएं।

गिरिडीह:माले की पहल पर नगर निगम दे रहा टैंकर से पानी,यह नही है परमानेंट इलाज: राजेश सिन्हा


      

गिरिडीह:- भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने आज गिरिडीह के वार्ड नं 20,21 व 22 में भ्रमण किया। हरेक जगह पानी की कमी देखी गई।कहा,वार्ड 22 के 6 नंबर में माले के आंदोलन के बाद लगातार दो टैंकर पानी मिल रहा था। किंतु एक जगह की जानबूझ कर उपेक्षा की गई।तब जा कर श्री सिन्हा को फोन कर बुलाया गया।सिन्हा सुबह सात बजे वार्ड 22 में पहुंचे, महिला पुरुष बच्चे सभी पतले पाईप से पानी भर थे।

यह देखकर,उन्होंने नगर निगम को फोन किया, जल्द से जल्द एक टैंकर पानी नगरनिगम भेजा गया। जिससे वहां के निवासियों को राहत मिली।सिन्हा ने कहा प्रत्येक दिन पानी देने की आवश्यकता है,नगरनिगम की ओर से कहा गया समय पर टैंकर से पानी पंहुचा देंगे।

   

ज्ञात हो कि बाकी वार्ड और 22 वार्ड के लिए नगरनिगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया गया था। जिसके बाद डीसी को भी आवेदन दिया गया। डीसी ने नगरनिगम से पहल करने को निर्देश दिया।इस बीच लगातार मुहल्ले वाले ने श्री सिन्हा से संपर्क जारी रखा।

श्री सिन्हा ने कहा कि तीन सौ घरों को पानी मिलना तय है, थोड़ा देर सवेर हो रहा है माले का आंदोलन खाली नही जाता है,हाल ही में नगर आयुक्त ने भी टीम के साथ इलाके में जा कर कहा है कि एक सप्ताह में होगा कार्य,लेकिन कार्य नही होने से वहा की जनता परेशान है। कहा कि माले संबंधित अधिकारियों को पुनः अवगत कराएगा।

इधर टैंकर से पानी आने पर सब से ज्यादा महिलाए और बुजुर्गो ने राहत की सांस ली है,वहीं मुहल्ले वाले भी रिलेक्स दिखे।

मौके पर मो इम्तियाज, मुरसीद,रिंकू,सैफ,कलाम,सलमान,इम्तियाज,शनवाज,आजाद,मनीर,कमर, कलाम और दर्जनों मोहल्ला वासी सभी ने माले के कार्यों की सराहना की।

धनबाद: पत्रकार प्रवीर कुमार महतो को बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारी, रांची रेफर


धनबाद: बलियापुर के पत्रकार प्रवीर कुमार महतो को बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है.

 गोली कमर के ऊपर बाएं हिस्से पर लगी है. बलियापुर सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया है.

धनबाद से उसे रांची रेफर कर दिया गया है.बताया जाता है कि बलियापुर बाजार से अपने घर रघुनाथपुर जा रहे थे. तभी बलियापुर थाना क्षेत्र के रखितपुर के सामने अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे वह अपने बाइक से गिर पड़े.

 इसकी सूचना पर बलियापुर थाना प्रभारी पंकज कुमार वर्मा घटनास्थल पहुंचे. गंभीर स्थिति में उन्हें बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें धनबाद अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस घटना से पत्रकार समेत लोगों में रोष व्याप्त है सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तारी करने का मांग कर रहे हैं।

चतरा पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से अवैध शराब का 955 बोतल किया जब्त , वाहन चालक उपचालक फरार

चतरा : चतरा पुलिस कप्तान को मिले गुप्ता सूचना पर करवाई में अंतराजीय शराब का वाहन जप्त किया गया। आज पीकअप वैन डाक पार्सल में अवैध अंग्रेजी शराब लोड कर चतरा तरफ से जोरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है।

 पुलिस कप्तान राकेश रंजन के आदेश पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी, सदर थाना चतरा मनोहर करमाली के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया तथा त्वरित कार्रवाई करने हेतू प्रातःकाल गस्ती में प्रस्थानित पदाधिकारी पु०अ०नि० प्रकाश सेठ को सशस्त्र बल के साथ संघरी घाटी में चेकिंग लगाया ।

 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताए की उक्त डाक पार्सल पीकअप वैन को आते देख रूकने का ईशारा किया गया तो उसका चालक काफी तेजी से गाड़ी भगाने लगा । उसका पीछा किया गया तथा भगाने के क्रम में उक्त वाहन के चालक अपनी वाहन को तेजी से चलाकर भुईयाडीह से पहले पुल के समीप पलटी कर दिया ।

उसके बाद उसका चालक जंगल झाड़ का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हो गया।

 तत्पश्चात् घटनास्थल पर पहुँचकर उक्त पीकअप वैन वाहन को जप्त किया गया जिसमें 955 बोतल अबैध शराब पाया गया.

गिरिडीह: 100 दिनों से धरना दे रहीं सहियाओं की मांगों को ले बगोदर बचाओ संघर्ष समिति उतरा


गिरिडीह:- जिले में बगोदर प्रखण्ड सह अंचल मुख्यालय परिसर में 100 दिनों से अधिक समय से जारी सहिया दीदी के धरना प्रदर्शन में बगोदर बचाओ संघर्ष समिति ने बगोदर - सरिया सहिया दीदी के न्यायोचित मांगों के समर्थन में बुधवार को एक दिवसीय धरना के माध्यम से आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग व उपायुक्त गिरिडीह को अवगत कराते हुए कहा है कि सहियाएं 100 दिनों से दो सूत्री मांग को लेकर दिन रात धरना पर बैठी हुई है, पर विभाग के अधिकारी व राजनीतिक पार्टी के नुमाईंदा सहिया की मांगों पर गंभीरता दिखाना तो दूर अब तक सुध लेना भी उचित नहीं समझे।

आपको बता दें कि इस बीच कपकपाती ठंड, होली, रामनवमी एवं ईद जैसे महत्वपूर्ण त्योहार धरना स्थल में बीत गए, आज भी तपती लू में सहिया दीदी अपने मासूम बच्चों के साथ धरना स्थल पर डटी हुई हैं, विधायक सांसद व विभाग के अधिकारी की लापरवाही को देखते हुए आरपार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया। 

बगोदर बचाओ संगर्ष समिति आयुक्त उत्तरी छो प्र हजारीबाग और उपायुक्त गिरिडीह से मांग की है कि एक सप्ताह के अंदर बगोदर सरिया सहिया दीदीओ की मांग पूर्ण करने की दिशा में पहल नहीं की गई तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रशासनिक पदाधिकारियों की होगी। 

धरना की अध्यक्षता मुमताज अंसारी,व संचालन विश्वनाथ साव ने किया,धरना कार्यक्रम में बगोदर प्रमुख आशा राज भीखीराम पासवान कुंजलाल साव,ललीता ठाकुर शोएब खान, दीपक कुमार कुहतुबुद्दीन अंसारी, नंदकिशोर मिर्धा इस्लाम अंसारी शाहिद अंसारी सद्दाम अंसारी ,कमरुद्दीन अंसारी,झलिया देवी, बसंती देवी, केसीया देवी आदि शामिल थीं।

केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री,भारत सरकार सह सांसद,कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की हुई बैठक


गिरिडीह: आज जिला परिसदन भवन, गिरिडीह के सभाकक्ष में जिला विद्युत समिति की बैठक माननीय केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार सह सांसद, कोडरमा लोकसभा क्षेत्र की अध्यक्षता में की गई। बैठक में संयोजक द्वारा जिले में स्वीकृत भारत सरकार की RDSS योजना को दिनांक 31.03.2026 तक पूर्ण करने हेतु जानकारी सभी माननीय सदस्यगण को दी गई। इसके अलावा RTISS योजना पर विस्तृत चर्चा समिति द्वारा की गई। गिरिडीह अंचल में RDSS योजना में ₹180.52 करोड़ (Distribution of Loss Reduction Loss) की स्वीकृति प्राप्त है, जिसमें निम्न मुख्य पाँच बिन्दुओं पर RDss योजना के अंतर्गत कार्य होना है-

1. Cabling related works (Replacement).

2. High Value Distribution System (HVDS).

3. Feeder Bifurcation.

4. Segregation of Agriculture/Mix feeders..

5. Any other works.

योजना की विस्तृत चर्चा के दौरान समिति अध्यक्ष माननीय केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार-सह-सांसद, कोडरमा द्वारा निम्न विचार रखे गये-

• गांवा में अधिष्ठापित 192 / 33 के०मी० ग्रीड जो बनकर तैयार है परंतु Transmission line का कार्य Forest Clearance नहीं होने के कारण अधूरा है, इस संबंध में वन विभाग से सामंजस्य स्थापित करते हुए इसे जल्द से जल्द पूर्ण कराने का कार्य करें ताकि ग्रिड को सुवास रूप से चालू किया जा सके। 

• अविद्युतीकृत गांवों एवं शहरी क्षेत्रों में वैसे टोले जिसकी सूची सचिव ऊर्जा विभाग को भेजी गई है, उसे सभी जिला विद्युत समिति के सदस्यों को उपलब्ध कराने के साथ-ही-साथ माननीय सदस्यों के द्वारा वैसे विद्युतीकृत गांव या टोले जिनका नाम उपरोक्त सूची में नहीं है, उसे भी जोड़ते हुए उसका डीपीआर शीर्ष मुख्यालय को भेजना सुनिश्चित करें।

● विद्युत विभाग के सभी पदाधिकारियों का फोन नं० सार्वजनिक करने हेतु निर्देश दिया गया।

● गिरिडीह जिले के स्ट्रीट लाइट जो कि दिन में भी जले रहते हैं उसे संबंधित निगम / पंचायत से सामंजस्य स्थापित कर ऊर्जा बचाव हित में सुचारू रूप से बंद करने हेतु निर्देशित किया गया।

● OTS Scheme का लाभ हर घर तक पहुँचे इस हेतु व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देश दिया गया। उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत विपन्न मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।

माननीय विधायक, बगोदर द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं- राजधनवार को प्रर्याप्त बिजली देने हेतु ग्रीड में वांछित विद्युत भार बढ़ाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

• विद्युत स्पर्शापात से संबंधित मामलों का निपटारा जल्द से जल्द करने का प्रस्ताव रखा गया।

• मानवदिवस कर्मियों का बीमा करवाने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

जिस उपभोक्ताओं का ड्मेबल बिल एक ही नाम से आया है उसे नियमानुसार ठीक करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

ऑनलाइन पेमेंट पोर्टल को सुचारू ढंग से ठीक करने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

माननीय विधायक, प्रतिनिधि, गिरिडीह सदर द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं- 

• सभी उपभोक्ताओं का 100% मीटर लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया। ताकि सभी को सरकार द्वारा दिये जा रहे 100 यूनिट सबसिडी का लाभ मिल सके।

• संवेदकों द्वारा Project के अंतर्गत किये गए कार्यों का बकाया राशि का भुगतान निगम के नियमानुसार यथाशीघ्र करने का प्रस्ताव रखा गया।

• जले ट्रांसफॉरमरों को तुरंत बदलने की व्यवस्था का प्रस्ताव रखा गया। 

• विद्युत शक्ति उपकेन्द्र डांडीडीह से विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड एवं विद्युत शक्ति उपकेन्द्र बस स्टैंड से करहरबाड़ी ग्रीड जिसमें कि अंडरग्राउंड केबल के द्वारा दिद्युत आपूर्ति की जा रही है जिसमें कि कभी-कभी केवल पंक्चर होने पर विद्युत आपूर्ति होती है उसके वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में 33 के भी० लाईन ओवर हेड कराने हेतु प्रस्ताव रखा गया।

माननीय विधायक प्रतिनिधि, धनवार द्वारा दिये गए प्रस्ताव निम्न हैं-

तिसरी प्रखण्ड के कोदईबांक गांव के जले ट्रॉस्फॉरमर को बदलने का आग्रह किया गया।

माननीय विधायक, प्रतिनिधि, गाण्डेय द्वारा दिये गए प्रस्ताव में सभी ट्रांसफॉरमर में एबी स्विच लगाने हेतु प्रस्ताव दिया गया।

अध्यक्षा, जिला परिषद, गिरिडीह द्वारा प्रस्ताव रखा गया कि जले ट्रांसफॉरमरों को तुरंत बदलने की व्यवस्था की जाए।

उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह विद्युत विपत्र मुहैया कराने हेतु निर्देश दिया गया।

साथ ही उपायुक्त, गिरिडीह द्वारा यह सुझाव दिया गया कि शिकायत प्रणाली को दुरूस्त किया जाय ताकि उपभोक्ताओं के बिजली से संबंधित समस्याओं का तुरंत निवारण किया जा सके क्षेत्र में कार्यरत मानवदिवस कर्मियों का मोबाईल नं० स्थानीय जनप्रतिनिधियों को दिया जाय एवं जेवीएनएल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वह उपभोक्ताओं का फोन कॉल का उत्तर दें जिससे विद्युत संबंधित समस्या का निवारण आसान किया जा सके। साथ ही साथ माननीय सदस्यों से सोलर संचालित हाई मास्ट लाइट की सूची उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। आरडीएसएस स्कीम का निविदा निगम मुख्यालय, राँची के द्वारा प्रक्रिया में है। अतः उक्त सभी प्रस्तावों के ससमय कार्रवाई करने के निर्देश के साथ बैठक समाप्त की गई।

बैठक में माननीय विधायक बगोदर, उपायुक्त महोदय, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, जिला परिषद अध्यक्षा,विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि, राज धनवार, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, विधायक प्रतिनिधि, जमुआ, आईएएस प्रशिक्षु, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई संपन्न


गिरिडीह: नगर भवन में श्री हफीजुल हसन,मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, निबंधन विभाग तथा पर्यटन कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार-सह-अध्यक्ष जिला 20 सूत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा उनके विभाग से संबंधित एवं संचालित योजनाओं की जानकारी मंत्री को दी गई। अद्यतन प्रतिवेदन के आधार पर मंत्री द्वारा बिंदुवार समीक्षा की गई एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 

बैठक में मुख्य रूप से 15वें वित्त, मनरेगा, स्वास्थ्य, शिक्षा,कल्याण,आपूर्ति, पथ निर्माण,समाज कल्याण समेत अन्य विभागों के पदाधिकारियों से संचालित योजनाओं की जानकारी लिया गया।

कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री महोदय द्वारा प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना तथा अत्याचार निवारण अधिनियम की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 52,405 लाभुकों, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 11,579 लाभुकों, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 469 लाभुकों तथा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 13 लाभुकों को चिन्हित किया गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि वर्ष 2020- 21 में जाहेरस्थान घेराबंदी हेतु कुल 28 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई जिनका एग्रीमेंट हो चुका है। जिसमें 15 योजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा शेष कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2021-22 में जाहेरस्थान घेराबन्दी हेतु कुल 22 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिनका एग्रीमेंट हो चुका है। सभी योजनाओं का कार्य प्रगति पर है।

 उन्होंने बताया कि जिला कल्याण कार्यालय, गिरिडीह के पत्रांक- 557 दिनांक-23.03.2023 के द्वारा कुल 4 (चार) मदरसों का प्रस्ताव सरकार के अपर सचिव अनुसूचित जन जाति, अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, रांची को उपलब्ध करा दिया गया है। जिला कल्याण कार्यालय, गिरिडीह के पत्रांक- 1050 दिनांक- 02.07.2022, पत्रांक- 1251दिनांक-18.08.2022 एवं पत्रांक- 978 दिनांक- 20.04.2023 द्वारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गिरिडीह जिला से एमएसडीपी योजना के प्रस्ताव की मांग की गई है। तत्पश्चात मंत्री ने पेयजल की समस्या को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2 से जिलावासियों को हो रहे जलापूर्ति की जानकारी ली गई। मंत्री ने जल मीनार, चापाकल, पानी टैंकर समेत अन्य माध्यमों से किए जा रहे जलापूर्ति की रिपोर्ट सौंपने को कहा। साथ हीं चापाकल मरम्मती के लिए विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्त कर्मियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शत-प्रतिशत लोगों को जलापूर्ति को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

साथ ही कुलगो ग्रामीण जलापूर्ति योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री द्वारा निर्धारित मात्रा में जन वितरण प्रणाली के तहत स-समय लाभुकों को राशन वितरण का निर्देश दिया गया।

 साथ ही तय मात्रा में राशन वितरण नही करने वाले राशन डीलरों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि विभाग से प्राप्त निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह के 15वीं एवं 16वीं तथा 25वीं एवं 26वीं तारीख को चावल दिवस आयोजित कर लाभुकों के बीच चावल का वितरण किया जाता है। 

समीक्षा के क्रम में मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में सिविल सर्जन ने बताया कि एमआर टीकाकरण अभियान में गिरिडीह जिला 92 प्रतिशत प्रगति दर्ज की है। इस आलोक में मंत्री ने सिविल सर्जन को एमआर वैक्सीनेशन अभियान में शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। 

तत्पश्चात मंत्री ने नगर निगम को निर्देश दिया कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं तथा ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को लाभान्वित करें। बैठक में बताया गया कि चतरो में एक वनभूमि है, जिसपर उद्योगपति के द्वारा कब्जा कर लिया गया है, इस आलोक में मंत्री ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द उस भूमि का नापी कराकर प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। इसके अलावा मंत्री ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिला अंतर्गत संचालित विद्यालयों का लगातार भ्रमण करें। 

बैठक के दौरान विधायक गिरिडीह के प्रतिनिधि ने बताया कि चैताडीह अस्पताल की स्थिति अच्छी नहीं है, वहां सुधार की आवश्यकता है, उक्त के आलोक में मंत्री ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जल्द से जल्द चैताडीह अस्पताल की स्थिति में सुधार करें। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे यह जनहित के योजना सभी योग्य लाभुकों के लिए शत-प्रतिशत क्रियान्वित किए जाने की आवश्यकता है।

 उन्होंने उक्त योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा गंभीरता से करने हेतु निर्देशित किया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मंत्री को बताते हुए कहा कि कल्याण विभाग के द्वारा लाभार्थियों के बीच कुल 2,57,000 छात्रवृति का वितरण किया गया है। शेष लाभार्थियों को जल्द से जल्द छात्रवृत्ति उपलब्ध कराया जाएगा। 

बैठक के दौरान मंत्री ने कहा कि कल्याण विभाग द्वारा असाध्य रोग उपचार योजना की राशि को बढ़ाकर 25,000 कर दिया गया है। जबकि पूर्व में यह राशि 10,000 दिया जाता था।

इस बैठक में मुख्य रूप से विधायक,बगोदर, 20 सूत्री उपाध्यक्ष, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्षा,सांसद प्रतिनिधि, गिरिडीह, सांसद प्रतिनिधि,कोडरमा,विधायक प्रतिनिधि, गिरिडीह, विधायक प्रतिनिधि, गांडेय, अपर समाहर्ता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, 20 सूत्री के सभी प्रखंड अध्यक्ष, 20 सूत्री के सभी सदस्य, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल 1&2,कार्यपालक अभियंता,पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, श्रम अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधीक्षक,सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।