/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 8 वीं कक्षा के छात्र को 9 वीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रिपरेटरी कक्षा चलाने और कैरियर गाइडेंस देने का दिया निर्देश Giridih
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 8 वीं कक्षा के छात्र को 9 वीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रिपरेटरी कक्षा चलाने और कैरियर गाइडेंस देने का दिया निर्देश




गिरिडीह:कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक की परीक्षाएं संपन्न हो चुकी है। प्रोन्नत विद्यार्थियों में सीखने की निरंतरता बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि उनकी नियमित कक्षा संचालित की जाए। 

अतः कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं को पोषक क्षेत्र के उच्च विद्यालय में कक्षा 9 में औपबंधिक रूप से नामांकन लेकर प्रिपरेटरी कक्षाएं संचालित करने एवं कैरियर गाइडेंस करने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी माध्यमिक विद्यालयों को दिया गया है। मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि कक्षा आठ के अध्ययनरत बच्चों की सूची उच्च विद्यालयों को उपलब्ध कराते हुए अभिभावकों से सीधा संपर्क करते हुए वर्ग 8 के सभी बच्चों का वर्ग 9 में नामांकन कराना सुनिश्चित करेंगे। 

इसी प्रकार वर्ग 9 से 10 में प्रोन्नत विद्यार्थियों के लिए भी प्रिपरेटरी कक्षाएं एवम करियर गाइडेंस की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।

उपायुक्त ने गांडेय प्रखंड-सह-अंचल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश


गिरिडीह:- आज उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने गांडेय प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने प्रखंड और अंचल कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की जांच की और पदाधिकारियों-कर्मचारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अलग-अलग विभागों को भंडार पंजी, प्राप्त पत्रों की पंजी, निर्गत पंजी, जन आवेदन पत्रों की पंजी, रोकड़ पंजी, लॉग बुक, अग्रिम पंजी, भू लगान पंजी, दाखिल खारिज, अकेंक्षण पंजी, नीलम पत्र वाद, प्रधान सहायक का हैंड नोट बुक व भूमि हस्तांतरण, अतिक्रमण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान रसीद, मनरेगा व अन्य विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।

इसके अलावा उन्होंने अंचल में म्यूटेशन के लम्बित मामले को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अंचलाधिकारी को दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी से विकास योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय गांडेय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों-कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की। उपस्थिति पंजी की जांच करते हुए उपायुक्त ने सभी को स-समय कार्यालय आकर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया। 

इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को निर्देश दिया कि कहीं भी पानी की किल्लत ना हो, यह सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिले में खराब पड़े चापाकलो की मरम्मती कराई जा रही है। ताकि आमजनों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति उपलब्ध हो सकें। 

इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें उपायुक्त के समक्ष रखी। लोगों की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने वहां जनता दरबार लगाकर आमजनों की शिकायतों को सुना तथा त्वरित समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

गिरिडीह डीएसपी ने की निमियाघाट थाना क्षेत्र में छापामारी,4 टन अवैध कोयला जब्त


गिरिडीह:- जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ीसराय पारगो तिलैया में गिरिडीह डीएसपी अनिल सिंह के नेतृत्व में रविवार की रात छापेमारी कर बोरियों में भरे लगभग चार टन अवैध कोयला जब्त कर निमियाघाट थाना ले जाया गया।

हालांकि इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।साथ ही कोयला किसका है थाना से यह जानकारी भी नहीं मिल पायी।

बताया जाता है कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसपी ने गिरिडीह डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा।निमियाघाट पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से कतरा रही है।

गिरिडीह: चोरी की नियत से घूमता संदिग्ध व्यक्ति कैमरे में हुआ क़ैद


गिरिडीह:- डुमरी थाना क्षेत्र के जामतारा पंचायत अंतर्गत पंचवटी नगर में बीती अर्धरात्रि एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूमता हुआ देखा गया। हालांकि लोगों के जाग जाने के कारण उक्त संदिग्ध कथित तौर पर अपने चोरी के मंसूबे में कामयाब नहीं हो सका। लेकिन उसकी सारी चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

आज सुबह लोगों ने जब सीसीटीवी चेक किया तो उनके होश फाख्ता हो गए।सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ एक व्यक्ति गमछा से अपना मुंह ढक कर पंचवटी नगर गली के दोनों ओर स्थित घरों की चारदीवारी फांद कर घर में घुसने का प्रयास करता दिखाई दे रहा है।लेकिन चोर अपने मंसूबे में सफल होता, उससे पहले ही लोग जाग गये और आवाज लगा दी। जिसके बाद चोर भाग खड़ा हुआ।

गली के लोगों ने बताया कि रात्रि के करीब 12 साढ़े 12 बजे के बीच दो तीन घरों में टॉर्च की लाईट आने एवं खिड़की दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर लोग जाग गये और आवाज लगा दी जिसके बाद चोर भाग खड़ा हुआ।

बताया जाता है कि डुमरी अनुमंडल कार्यालय,डुमरी रेफरल अस्पताल तथा वनांचल चौक से कुछ ही दूरी पर अवस्थित इस कॉलोनी में बीस पच्चीस घर हैं,जहां व्यवसायियों,नौकरी पेशा एवं कामकाजी लोगों का निवास है।हालांकि इस घटना की सूचना थाना को नहीं दी गई है,लेकिन यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है।

बजरंग दल देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ करेगा


गिरिडीह:कुमति निवार सुमति के संगी बजरंग दल का देशव्यापी हनुमत शक्ति जागरण कार्यक्रम के अंर्तगत विभिन्न मंदिरों में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया जायेगा।

इस संबंध में बताया गया कि बजरंग दल द्वारा मंगलवार को पूरे देश में "कुमति निवार सुमति के संगी" सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ के माध्यम से हनुमत शक्ति को जागृत कर कांग्रेस सहित आतंकियों के पैरोकार अन्य संगठनों तथा देश विरोधी और हिंदू विरोधी मानसिकता की सद्बुद्धि हेतु भगवान बजरंगबली का आह्वान किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद गिरिडीह के जिला प्रचार प्रसार प्रभारी धीरेन्द्र कुमार ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कर्नाटक में कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र में और उसके बाद राजस्थान, छत्तीसगढ़,हिमाचल प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र सहित अनेक राज्यों में कांग्रेसी व कुछ अन्य हिंदू द्रोही नेताओं के द्वारा बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा और, बजरंग दल जैसे देशभक्त संगठन की तुलना पीएफआई जैसे देशद्रोही आतंकी व हिंसक संगठन से करने से देश भर में बजरंगियों में एक जबरदस्त आक्रोश है।इस तरह की तुलना बजरंग दल के लिए और विशेषकर हिंदू समुदाय के लिए बहुत ही अपमानजनक है।हिंदू समाज निश्चित रूप से इस तरह के अपमान का लोकतांत्रिक सबक हिंदू विरोधी शक्तियों को सिखाएगा। 

उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि क्या इन सारे नेताओं को नहीं दिखाई देता कि बजरंग दल देश भर में गौ रक्षा,कन्या रक्षा,रक्तदान,मठ मंदिर व धर्म स्थल की रक्षा के साथ धर्मांतरण रोकने जैसे सेवा कार्य में लगा हुआ है।

संपूर्ण हिंदू समाज का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि बजरंगबली के भक्तों के अपमान के विरोध स्वरूप 9 मई 2023,दिन मंगलवार को देशभर में लाखों स्थानों पर होने वाले हनुमान चालीसा कार्यक्रम में से किसी एक कार्यक्रम में अपने पड़ोसियों और परिजनों के साथ शामिल होकर धर्म द्रोही शक्तियों को परास्त करने में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें।

गिरीडीह: पिछले दिन बगोदर थाना क्षेत्र के बूढ़ाचांच जंगल से बरामद जले हुये शव के मामले का पुलिस ने किया उदभेदन


इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार,हत्या का कारण अपराधियों ने अवैध सम्बन्ध का आरोप बताया

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ाचांच जंगल में पेड़ से बंधा हुआ एक महिला का शव गत 28 अप्रैल को पाया गया था। इस हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बताया कि कांड में संलिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 बताया जाता है कि मृतक महिला जरमुने गांव की निवासी थी। उसी गांव के भुनेश्वर साव  के साथ अवैध संबंध का आरोप के कारण उसकी हत्या हुई। 

बताया जाता है कि पिछले तीन-चार साल से जरमूने गांव निवासी जिस व्यक्ति के साथ अवैध संबंध का आरोप था उसकी पत्नी, पुत्र और भगीना द्वारा उस महिला की हत्या करने की साजिश रची गई। जिसे लेकर बगोदर निवासी प्रेम कुमार के माध्यम से अजय कुमार को तीन लाख रुपए की सुपारी दी गई। 

जिसके बाद अजय ने अपने सहयोगी मीना देवी, सूरज कुमार, रितिक कुमार, मुकेश कुमार और रंजन कुमार के सहयोग से मृतका को योजनाबद्ध तरीके से मारुति ओमनी में बगोदर से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था। 

साथ ही वे लोग उसे बूढ़ाचांच जंगल में ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने के पश्चात उसकी गला दबाकर एवं कपड़े से गला घोट कर हत्या कर दिया था। हत्या करने के बाद उस शव की पहचान ना हो इसलिए उसके चेहरे को विकृत कर दिया गया था। इससे पहले उसके द्वारा पहने गए आभूषण को भी निकाल लिया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मीना देवी पत्नी नीलकंठ महतो कुलगो थाना डुमरी,बसंती देवी पत्नी भुनेश्वर साव,ग्राम जरमूने,बगोदर,मुकेश साव पुत्र लखन साव,ग्राम रोशनाटुंडा,निमियाघाट,प्रेम कुमार पुत्र संतोष कुमार महतो,ग्राम बसरिया,थाना बिश्नुगढ़, हरिओम रविशंकर पुत्र भुनेश्वर साव,ग्राम जरमूने थाना बगोदर सहित एक अन्य अल्पव्यस्क बालक शामिल हैं।

वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त ब्लू रंग की मारुति ओमनी वैन, काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल, मृतका के पायल एवं एक जोड़ा बिछिया, सुपारी के दिए हुए तेरह हजार रुपए नकद ओप्पो कंपनी का मोबाइल मीना देवी का हरे रंग का साड़ी हरे रंग की ब्लाउज एवं लाल ब्लू रंग बरामद कर लिया।पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

गिरीडीह: पिछले दिन बगोदर थाना क्षेत्र के बूढ़ाचांच जंगल से बरामद जले हुये शव के मामले का पुलिस ने किया उदभेदन


इस मामले में 6 लोग गिरफ्तार,हत्या का कारण अपराधियों ने अवैध सम्बन्ध का आरोप बताया

गिरिडीह:जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ाचांच जंगल में पेड़ से बंधा हुआ एक महिला का शव गत 28 अप्रैल को पाया गया था। इस हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए बताया कि कांड में संलिप्त 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 बताया जाता है कि मृतक महिला जरमुने गांव की निवासी थी। उसी गांव के भुनेश्वर साव  के साथ अवैध संबंध का आरोप के कारण उसकी हत्या हुई। 

बताया जाता है कि पिछले तीन-चार साल से जरमूने गांव निवासी जिस व्यक्ति के साथ अवैध संबंध का आरोप था उसकी पत्नी, पुत्र और भगीना द्वारा उस महिला की हत्या करने की साजिश रची गई। जिसे लेकर बगोदर निवासी प्रेम कुमार के माध्यम से अजय कुमार को तीन लाख रुपए की सुपारी दी गई। 

जिसके बाद अजय ने अपने सहयोगी मीना देवी, सूरज कुमार, रितिक कुमार, मुकेश कुमार और रंजन कुमार के सहयोग से मृतका को योजनाबद्ध तरीके से मारुति ओमनी में बगोदर से बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया था। 

साथ ही वे लोग उसे बूढ़ाचांच जंगल में ले जाकर बेरहमी से मारपीट करने के पश्चात उसकी गला दबाकर एवं कपड़े से गला घोट कर हत्या कर दिया था। हत्या करने के बाद उस शव की पहचान ना हो इसलिए उसके चेहरे को विकृत कर दिया गया था। इससे पहले उसके द्वारा पहने गए आभूषण को भी निकाल लिया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों में मीना देवी पत्नी नीलकंठ महतो कुलगो थाना डुमरी,बसंती देवी पत्नी भुनेश्वर साव,ग्राम जरमूने,बगोदर,मुकेश साव पुत्र लखन साव,ग्राम रोशनाटुंडा,निमियाघाट,प्रेम कुमार पुत्र संतोष कुमार महतो,ग्राम बसरिया,थाना बिश्नुगढ़, हरिओम रविशंकर पुत्र भुनेश्वर साव,ग्राम जरमूने थाना बगोदर सहित एक अन्य अल्पव्यस्क बालक शामिल हैं।

वहीं पुलिस ने इस हत्याकांड में प्रयुक्त ब्लू रंग की मारुति ओमनी वैन, काले रंग का पैशन प्रो मोटरसाइकिल, मृतका के पायल एवं एक जोड़ा बिछिया, सुपारी के दिए हुए तेरह हजार रुपए नकद ओप्पो कंपनी का मोबाइल मीना देवी का हरे रंग का साड़ी हरे रंग की ब्लाउज एवं लाल ब्लू रंग बरामद कर लिया।पुलिस द्वारा सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

गिरिडीह:इसरी बाज़ार से भगायी गई नाबालिग लड़की रांची से बरामद

गिरिडीह:जिले में निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत इसरी बाज़ार से भगायी गयी एक नाबालिग लड़की को पुलिस ने रविवार को रांची से आरोपित युवक के साथ बरामद कर लिया।

ज्ञात हो कि इसरी बाज़ार निवासी एक व्यक्ति ने एक मई को थाना में शिकायत कर बोकारो के बियाडा निवासी गगन झा पर अपनी नाबालिग पुत्री को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था।

मामला दर्ज करने के बाद पुलिस दोनों की बरामदगी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी।इसी दौरान रविवार को पुलिस ने दोनों को रांची से बरामद कर लिया।

संवाद संकलन किए जाने समय इस संबंध में निमियाघाट थाना प्रभारी साधन कुमार ने बताया कि दोनों को रांची से बरामद कर थाना लाया जा रहा है।8 मई को दोनों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

गिरिडीह:सांसद और विधायक ने मिलकर किया तालाब जीर्णोद्धार सह सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास

 गिरिडीह: सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी व गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने आज पचंबा में दो तालाबों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।सबसे पहले सांसद और विधायक ने पचम्बा के सलैया रेलवे स्टेशन के समीप सोना तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया। इसके बाद पचंबा में ही बुढ़वाआहार पहुंच कर जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

इस दौरान गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि दोनों तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य लगभग 6 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। बताया कि पिछले कई वर्षों से पचंबा के लोगों के द्वारा सोना तालाब और बुढ़वाआहार तालाब के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य कराने की मांग की जा रही थी। 

लोगों की मांग को देखते हुए और आस्था के प्रति गंभीरता से विचार करते हुए दोनों तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। विधायक श्री सोनू ने संवेदक को इस दौरान कार्य को बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया।साथ ही स्थानीय लोगों को इस कार्यक्रम में अपनी भूमिका निभाते हुए देख-रेख करने की भी बात कही।

 मौके पर जेएमएम के जिला अध्यक्ष संजय सिंह, टुन्ना सिंह,अभय सिंह,आजसू के जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव,बिनोद रजक,राजेश कुमार,लोजपा नेता राज कुमार राज,नगर निगम की उपनगर आयुक्त स्मृता कुमारी,मंजूर आलम,वार्ड पार्षद अनिल राम के अतिरिक्त कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

गिरिडीह:झारखंड मजदूर महिला मोर्चा सदर प्रखंड शाखा का सम्मेलन आयोजित,प्रखण्ड कमिटी का किया गया गठन

गिरिडीह:झारखंड मजदूर महिला मोर्चा सदर प्रखंड शाखा का सम्मेलन रविवार को कचहरी परिसर स्थित महासंघ भवन में आयोजित की गई।इस सम्मेलन की अध्यक्षता बबीता सिन्हा दिव्या देवी,श्यामा देवी और चंपा देवी ने संयुक्त रूप से की।

कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड मजदूर मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय संगठन सचिव अशोक कुमार सिंह ने किया। इस दौरान श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी महिला कर्मी विभिन्न संगठन में हैं, आंदोलन भी करते हैं, परंतु उनका फलाफल नहीं के बराबर है।

उन्होंने कहा कि उल्टे विभाग से लेकर राज्य सरकार हटाने की धमकी देकर महिलाओं को भयभीत किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि जल सहिया महिलाओं को पूर्व से मिल रहा मानदेय झारखंड सरकार द्वारा छीन लिया गया।वहीं पोषण सखी को समूचे राज्य में सेवा से हटा दिया गया है। 

इस दौरान झारखंड मजदूर मोर्चा ने निर्णय लिया कि वर्तमान में महिला संगठन के जागरूक कार्यकर्ता को महिला मोर्चा में सम्मानित कर आने वाले दिनों में संयुक्त समर्थन देकर इन्हें एक सूत्री मांग न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय भुगतान के लिए सरकार को विवश किया जाएगा। 

वहीं इस दौरान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रघुनंदन विश्वकर्मा ने भी उपस्थित सदस्यों को संबोधित किया।इस अवसर पर सदर प्रखंड शाखा गिरिडीह की कमेटी का गठन भी किया गया। जिसमें जलसहिया दिव्या देवी को अध्यक्ष, पूनम पांडे व नीतू देवी समेत 7 जलसहिया महिलाओं को उपाध्यक्ष व प्रखंड मंत्री तथा संयुक्त मंत्री का पद दिया गया। मौके पर मोर्चा के कई लोग व जलसहिया महिलाएं उपस्थित थीं।