/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया पतरातू लेक रिसोर्ट का निरीक्षण Giridih
मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया पतरातू लेक रिसोर्ट का निरीक्षण


रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के पतरातु लेक रिसोर्ट मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर शनिवार को उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे के साथ रिसोर्ट का निरीक्षण किया।

 इस दौरान उपायुक्त ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु रिसोर्ट में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने के क्रम में जिला प्रशासन, रामगढ़ एवं पतरातु लेक रिसोर्ट के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

 दौरे के क्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रतिदिन बड़ी संख्या में पतरातु लेक रिसोर्ट में आ रहे सैलानियों कि सुरक्षा के मद्देनजर की गई व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने रिसोर्ट में भीड़ भाड़ नियंत्रित करने व सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई निर्देश दिए।पतरातु लेक रिसोर्ट में बड़ी संख्या में पर्यटकों के नौका विहार करने के मद्देनजर निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने रिसॉर्ट के अधिकारियों को नौका विहार हेतु सभी दिशानिर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के उपरांत ही पर्यटकों को नौका विहार की अनुमति देने का निर्देश दिया।

 साथ ही उपायुक्त ने रिसोर्ट में पर्यटकों के लिए उपलब्ध अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए पर्यटकों को और भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पतरातु, जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों/ कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।

गिरिडीह:खेतिहर किसानों द्वारा किया गया पारंपरिक भक्ता पर्व का आयोजन


गिरिडीह:जिले में डुमरी के जामतारा शिव मन्दिर के प्रांगण में वैशाख पूर्णिमा पर भक्ता पर्व सह भक्ता मेला प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से मनाया गया।पर्व को लेकर मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।

पूर्णिमा के दिन पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने के पश्चात भक्तगण बीती रात्रि अपने पुराने हलों के लकड़ियों को जला कर उससे बने अंगारों पर नंगे पैर चले।साथ ही लगभग 25 फुट ऊंचे खूटे के शिखर पर भक्त सिर्फ पतले लकड़ी के रोले से अपने को एक धोती से बांधकर बिना किसी सहारे के परिधि में घूमते हुए नीचे मौजूद श्रद्धालुओं पर आशीर्वाद स्वरूप फूल बरसाते रहे।

रात भर चले इस अनुष्ठान के दौरान आसपास क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित हुए।इस दौरान शिव मंदिर में पूजा आराधना में लीन रहने वाले भक्त सिर्फ फलों का सेवन कर कोई एक पखवाड़े तो कोई एक सप्ताह या कोई तीन दिनों तक मंदिर में ही सांसारिक भौतिक सुविधाओं को त्याग कर आदिदेव महादेव की भक्ति में लीन रहते हुए पूजा अर्चना की।

बिशुवा परब के नाम से प्रचलित इस मेले की शुरूआत होने के बारे में बताया जाता है कि जब से यह शिव मंदिर बना है, तब से इस भक्ता मेला का आयोजन होता रहा है।बुजुर्गों की माने तो यह शिव मंदिर इस जामतारा पंचायत की सबसे प्राचीन मंदिर है।

कहा जाता है कि दशकों पूर्व जामतारा बस्ती में एक स्थानीय किसान हल चला रहा था। इसी क्रम में उस किसान को खेत में एक शिवलिंग दिखा।उक्त किसान द्वारा शिवलिंग को निकालने का काफी प्रयास किया गया।परंतु किसान जितने बार शिवलिंग निकालने का प्रयास करता,शिवलिंग उतना ही जमीन के अन्दर धंसता चला जाता।ग्रामीणों को इस बात की जानकारी होने पर इसे शिव की कृपा मानकर उक्त स्थान पर एक मड़य बनाकर पूजा अर्चना की जाने लगी।जिसे बाद में स्थानीय ग्रामीणों ने सभी

से उनके सामर्थ्य के अनुसार आर्थिक सहयोग लेकर एक आकर्षक शिव मंदिर बना दिया।

तब से ही प्रत्येक वर्ष बैशाख पूर्णिमा के अवसर पर भक्ता मेला का आयोजन किया जाता रहा है।इस दौरान पूरे माह ग्राम में मांस, मदिरा, प्याज तथा लहसुन का सेवन प्रतिबंधित रहता है।वहीं इस दौरान गांव में किसी भी प्रकार के मांगलिक कार्य सम्पन्न नहीं किये जाते हैं।

भक्ता पर्व के पूजन विधान में पुजारी देवानंद पांडेय,प्रकाशचन्द मेहता,सतीश कुमार,विजय मेहता,भुनेश्वर महतो,रामचंद्र मिस्त्री,रीतलाल मिस्त्री,अशोक महतो,हुकुमचंद महतो,महेंद्र प्रसाद महतो,बोधी महतो,

शंकर महतो,भोला महतो,महेंद्र महतो,दुर्गा महतो,पुरन

महतो आदि की सराहनीय भूमिका रही।

गिरिडीह:सड़क हादसे में घायल महिला की मौत,बच्चियों की स्थिति गंभीर

गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के सेवाटांड़ के पास केबी रोड पर 4 अप्रैल को हुई सड़क दुर्घटना में घायल महिला की शुक्रवार को रांची में ईलाज के दौरान मौत हो गयी।

बता दें कि गुरूवार को गिरिडीह-डुमरी मार्ग पर मैजिक मालवाहक वैन की चपेट में आने से बाईक पर सवार डुमरी थाना क्षेत्र के छोटकी बेरगी निवासी शहजाद अंसारी की मौके पर ही मौत हो गयी थी। वहीं उनकी पत्नी तबस्सुम खातून और उनकी तीन पुत्री अन्नु खातून,मिसबाह नुरी और माही नुरी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। डुमरी रेफरल अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद तबस्सुम खातून, मिसबाह और माही को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया था। जहां तबस्सुम खातून की शुक्रवार को ईलाज के दौरान मौत हो गयी।

वहीं अन्य दोनों बच्चियों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।इस संबंध में एआईएमआईएम के प्रदेश युवा सचिव मंसूर आलम ने जानकारी दी कि गंभीर रूप से घायल दोनों बच्चियों के रिम्स में तरह तरह के टेस्ट कराए जा रहे हैं।किंतु उन्होंने राजधानी रांची स्थित रिम्स अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था पर असंतोष जाहिर किया।

अपडेट न्यूज़: गिरिडीह। दुर्गा मंदिर की दान पेटी तोड़कर चोरी,नगर थाना में शिकायत दर्ज


गिरिडीह:गिरिडीह शहर में अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। पिछले एक-दो माह से लगातार शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही हैं।चोर बेखौफ होकर चोरियों के वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

जिसे लेकर लोगो द्वारा इन दिनों तरह-तरह की चर्चा की जा रही है।बीती देर रात को भी शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप में चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

इस संबंध में गिरिडीह नगर थाना को दिए आवेदन में शास्त्री नगर स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी गोपाल पाण्डेय ने कहा है कि हर रोज की भाँति वे 4 मई की रात्री लगभग साढ़े आठ बजे मंदिर का मुख्य दरवाजा बंद करने के पश्चात अपने आवास में चले गए थे। दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह साढ़े पांच बजे जब मंदिर का मुख्य गेट खोला तो मुख्य द्वार पर जंजीर से बंधा हुआ दानपेटी लगा हुआ था, जो क्षतिग्रस्त अवस्था में पाया और उसमें रखा गया रकम अज्ञात लोगों के द्वारा चुरा लिया गया है।इसकी सूचना उन्होंने मंदिर में आए श्रद्धालुओं एवं कमिटि के पदाधिकारियों को भी दिया।

गिरिडीह:महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने परिसंपतियों का किया वितरण

गिरिडीह:माननीय महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बांस कला प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र का निरीक्षण कर लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। जहां विभिन्न किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया। जिनमें समसुद्दीन मियां, त्रिवेणी सिंह,शहाबुद्दीन अंसारी,सिकंदर यादव,सोहराय महतो,हिरामन सिंह तथा अब्दुल गफूर शामिल हैं

 उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों के बीच बंबू क्राफ्ट कीट का वितरण किया।जिनमें मेधनी देवी, कौशल्या देवी,सुनीता देवी, जमनी देवी, पूजा कुमारी, सविता देवी,गायत्री देवी, शांति देवी,चिंता देवी तथा लीलावती देवी शामिल हैं। 

इसके अलावे विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच आजीविका पशु कीट का वितरण किया गया। जिनमें अंजलिना कुमारी, गीता कुमारी,चिंता देवी, मंजू देवी, प्रमिला देवी शामिल हैं। इसके अलावा जिला गव्य विकास कार्यालय के द्वारा विगत वर्ष 22-23 मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। 

जिनमें मोनिका मरांडी और सुनिधि मुर्मू को (दो गाय) योजना हेतु 59,753-59,753 रुपए अनुदान राशि के रूप में प्रदान की गई। इसके साथ ही पशुपालन कार्यालय के द्वारा रमनी देवी को बकरा विकास योजना अंतर्गत 18,215 तथा मरियम हांसदा को बतख चूजा योजना के अंतर्गत 1530 रुपया अनुदान राशि के रूप में प्रदान की गई। 

इसके पश्चात माननीय महामहिम राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान माननीय महामहिम ने पूरे विद्यालय प्रांगण का निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कंप्यूटर क्लास, लाइब्रेरी, जिन्मेसियम, स्मार्ट क्लास व अन्य कक्षाओं का अवलोकन किया तथा बच्चों से मुलाकात कर उनके पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे एकाग्रता के साथ कोई भी कार्य को करें। चाहे वह पढ़ाई हो, खेल लो, या जीम हो या अन्य कार्य हो, पूरी एकाग्रता के साथ करें। इसके अलावा माननीय महामहिम ने कहा कि जब हम छोटे थे, तब इतनी सुविधाएं नहीं थी, आजकल बच्चों को काफी ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं, इन सुविधाओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा और बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। 

इस दौरान माननीय महामहिम ने कहा कि बच्चों को किसी भी असफलता से निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि और भी मेहनत करते हुए असफलता के कारणों को पता करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। हर किसी के जीवन में सफलता एवं सफलता आती है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा माननीय महामहिम ने बच्चों की हौसला अफजाई की तथा उनके बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। 

 कार्यक्रम में राज्यपाल के एडीसी, उपायुक्त गिरिडीह, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, राज्यपाल के पीआरओ, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

गिरिडीह:राज्यपाल पीरटांड़ के अत्यंत नक्सल प्रभावित गांव सिंहपुर पहुंचे,लिया वहां के स्थिति का जायजा,की उस गांव के विकास की बात

गिरिडीह:झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को गिरिडीह में जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन पहुंचे।साथ ही वे गिरिडीह में आयोजित कई कार्यक्रमो में शामिल हुए।सर्वप्रथम तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में शामिल हुए। जिले के पार्श्वनाथ की तराई में अवस्थित मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में उनका भव्य स्वागत मंदिर प्रबंधन कमिटी के महामंत्री और पुजारी जयपाल जैन शास्त्री समेत चंद्रप्रभा जैन मंदिर कमिटी के सदस्यो ने मंगल कलश भेट कर किया। 

वहीं कर्नाटक से आए जैन मुनि मुतुपति स्वामी और पुजारी जयभाल जैन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के बीच मंदिर में पूजा अर्चना कराया।जबकि हवन में राज्यपाल राधाकृष्णन शामिल हुए और पूर्णाहुति दी।

इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जैन मुनि संभव सागर समेत कई जैन मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में जहां धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया।इसके बाद पीरटांड़ प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित सिंहपुर गांव पहुंचे।हैरानी की बात तो यह रही कि जिस गांव में आज तक कभी कोई राजनीतिक दल के सांसद और विधायक नही पहुंचे, वहां उस गांव में शुक्रवार को राज्यपाल पहुंचे। लेकिन इसी गांव का जिक्र खुद पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में सिर्फ इसलिए किया था, क्योंकि इस गांव की महिलाएं बांस के कई सजावट के समान बनाती रही हैं।

 मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस गांव की वैसी महिलाओं की जमकर तारीफ की थी।मौके पर राज्यपाल ने डीसी को निर्देश दिया कि हर हाल में पूरे स्कूल सह बांस हस्तशिल्प कला केंद्र की चारदीवारी का निर्माण कराया जाए।स्कूल और हस्तशिल्प कला केंद्र के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित है। ऐसे में सुरक्षा के नजरिए से यह बेहद जरूरी है। 

इसके बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन आंगनबाड़ी केन्द्र घुसे, और नन्हे बच्चों से बात किया। बच्चो से इस दौरान राज्यपाल ने पूछा भी आज उन्हे खाना में क्या मिला, लेकिन राज्यपाल के पूछने पर बच्चो द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर राज्यपाल खासे नाराज हुए।ग्रामीणों से संवाद कायम करते हुए राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने कहा की गांव हो या शहर, भारत एक है। और हम सबों को अपना एकजुटता बनाएं रखना जरूरी है। क्योंकि ये एकजुटता रहेगी तो केंद्र हो या राज्य सरकार की योजना का लाभ हर एक ग्रामीण उठा सकते हैं।

 राज्यपाल ने केंद्र सरकार के उज्ज्वाला योजना, आयुष्मान भारत योजना और नल से जल का जिक्र करते हुए कहा कि सिंहपुर को सिंगापुर बनाने के लिए हम में से हर किसी को मेहनत करना होगा और पूरे पांच साल झारखंड में रहेंगे, तो दूसरी बार जब वो आए तो इसका विकास वे देखना चाहते हैं। 

हालाकि संवाद कायम करने के क्रम में कई ग्रामीणों ने शिकायत भी किया हस्तशिल्प कला केंद्र कई कई दिनों तक नही खुलता । तो कई ग्रामीणों इलाके में डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा। जबकि कुछ कुछ ग्रामीणों ने अनाज नही मिलने की बात कही।राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के गांव पहुंचने पर उनका स्वागत ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ किया। राज्यपाल के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, डुमरी एसडीएम प्रमेलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज महतो, डीएसपी संजय राणा और एसडीपीओ अनिल सिंह आदि मौजूद थे। राज्यपाल ने अधिकारियों से सिंहपुर गांव की हालात का जायजा लिया।

गिरिडीह:सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो 21 किमी की खतियानी हाफ मैराथन दौड़ में हुए शामिल

गिरिडीह:जोहार खतियानी स्थानीय नियोजन नीति की मांग पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित महतो जमुआ पहुंचे और 21 किलोमीटर के हाफ मैराथन दौड़ में शामिल हुए।

 पूर्व विधायक अमित महतो व स्थानीय नेता सुभाष यादव की अगुवाई में मैराथन दौड़ में कई लोग शामिल हुए। जमुआ चौक से मिर्जागंज बाजार, परगोडीह, मिश्रडीह, खरगडीहा, जगन्नाथडीह, पोबी, पेटहंडी होते वापस जमुआ चौक पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में युवा विभिन्न दलों को अलविदा कहते हुए जोहार खतियानी यात्रा में शामिल हुए और हेमंत सोरेन के 60 और 40 के फार्मूले का विरोध करते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

मौके पर पूर्व विधायक महतो ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जोहार ख़ातियानी यात्रा में शामिल लोग राजनीतिक विकल्प भी देंगे। कहा कि पूर्ववर्ती सहित यूपीए सरकार झारखंड के युवाओ के साथ खिलवाड़ करती रही है और वर्तमान की हेमंत सरकार भी वही काम कर रही है। वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अफसर पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। कहा कि बिना त्याग और बलिदान के सफलता नही मिलती। खतियानी हक और हकूक की रक्षा के लिए पार्टी क्या जान तक देने के लिए भी लोग तैयार हैं।इससे पूर्व पूर्व विधायक ने जिले के डुमरी व बगोदर प्रखण्ड में भी हाफ मैराथन दौड़ लगाई।जिसमें स्थानीय युवा शामिल हुए।

आज राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे मधुवन ,कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गिरिडीह : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मधुबन में स्थित तमिलनाडू भवन में आयोजित लघु पंचकल्याणक समेत कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मधुबन पहुंचे है. 

मधुबन पहुंचने के बाद राज्यपाल का ढोल - नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद राज्यपाल ने सबसे पहले जैन मुनियों के आशीर्वाद लिया और फिर तमिलनाडु जैन भवन में चंद्रपभु ट्रस्ट द्वारा लघु पंचकल्याणक कार्यक्रम में शामिल हुए. 

बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है. राज्यपाल के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु समेत तमाम अधिकारी मौजूद है.

गिरिडीह में हो रही लगातार मंदिरों में चोरी,फिर दान पेटी तोड़कर चोरों ने की चोरी


गिरिडीह : गिरिडीह शहर में अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा है, पिछले एक-दो माह से लगातार शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है ।

इसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. देर रात को भी शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप में चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

गिरिडीह:भवन निर्माण कार्य के दौरान करेंट लगने से राजमिस्त्री की हुई मौत

गिरिडीह:शहर के पचंबा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलकापुरी चौक पर भवन निमार्ण कार्य के दौरान दीवार खड़ा करने के लिए मचान बांधने के क्रम में लोहे की पाइप 11हजार वोल्ट की विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने से 42 वर्षीय राजमिस्त्री मोहम्मद आजाद छत पर गिर पड़े। आनन फानन में उसके सहयोगियों ने उन्हें स्थानीय साई अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद आजाद बोडो मोहनपुर निवासी थे। वे अपने पीछे चार पुत्र और पत्नी छोड़ गए।पचंबा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।