/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634646094398612.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634646094398612.png StreetBuzz गिरिडीह:महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने परिसंपतियों का किया वितरण Giridih
गिरिडीह:महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने परिसंपतियों का किया वितरण

गिरिडीह:माननीय महामहिम राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बांस कला प्रशिक्षण-सह-उत्पादन केंद्र का निरीक्षण कर लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। जहां विभिन्न किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया गया। जिनमें समसुद्दीन मियां, त्रिवेणी सिंह,शहाबुद्दीन अंसारी,सिकंदर यादव,सोहराय महतो,हिरामन सिंह तथा अब्दुल गफूर शामिल हैं

 उन्होंने विभिन्न लाभार्थियों के बीच बंबू क्राफ्ट कीट का वितरण किया।जिनमें मेधनी देवी, कौशल्या देवी,सुनीता देवी, जमनी देवी, पूजा कुमारी, सविता देवी,गायत्री देवी, शांति देवी,चिंता देवी तथा लीलावती देवी शामिल हैं। 

इसके अलावे विभिन्न स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच आजीविका पशु कीट का वितरण किया गया। जिनमें अंजलिना कुमारी, गीता कुमारी,चिंता देवी, मंजू देवी, प्रमिला देवी शामिल हैं। इसके अलावा जिला गव्य विकास कार्यालय के द्वारा विगत वर्ष 22-23 मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना अंतर्गत चयनित लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। 

जिनमें मोनिका मरांडी और सुनिधि मुर्मू को (दो गाय) योजना हेतु 59,753-59,753 रुपए अनुदान राशि के रूप में प्रदान की गई। इसके साथ ही पशुपालन कार्यालय के द्वारा रमनी देवी को बकरा विकास योजना अंतर्गत 18,215 तथा मरियम हांसदा को बतख चूजा योजना के अंतर्गत 1530 रुपया अनुदान राशि के रूप में प्रदान की गई। 

इसके पश्चात माननीय महामहिम राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान माननीय महामहिम ने पूरे विद्यालय प्रांगण का निरीक्षण किया। साथ ही विद्यालय की सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने कंप्यूटर क्लास, लाइब्रेरी, जिन्मेसियम, स्मार्ट क्लास व अन्य कक्षाओं का अवलोकन किया तथा बच्चों से मुलाकात कर उनके पठन-पाठन की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चे एकाग्रता के साथ कोई भी कार्य को करें। चाहे वह पढ़ाई हो, खेल लो, या जीम हो या अन्य कार्य हो, पूरी एकाग्रता के साथ करें। इसके अलावा माननीय महामहिम ने कहा कि जब हम छोटे थे, तब इतनी सुविधाएं नहीं थी, आजकल बच्चों को काफी ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं, इन सुविधाओं से बच्चों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित होगा और बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे। 

इस दौरान माननीय महामहिम ने कहा कि बच्चों को किसी भी असफलता से निराश होने की जरूरत नहीं है बल्कि और भी मेहनत करते हुए असफलता के कारणों को पता करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। हर किसी के जीवन में सफलता एवं सफलता आती है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इसके अलावा माननीय महामहिम ने बच्चों की हौसला अफजाई की तथा उनके बेहतर भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। 

 कार्यक्रम में राज्यपाल के एडीसी, उपायुक्त गिरिडीह, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, राज्यपाल के पीआरओ, अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

गिरिडीह:राज्यपाल पीरटांड़ के अत्यंत नक्सल प्रभावित गांव सिंहपुर पहुंचे,लिया वहां के स्थिति का जायजा,की उस गांव के विकास की बात

गिरिडीह:झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को गिरिडीह में जैन समाज के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल सम्मेद शिखर मधुबन पहुंचे।साथ ही वे गिरिडीह में आयोजित कई कार्यक्रमो में शामिल हुए।सर्वप्रथम तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में आयोजित अनुष्ठान में शामिल हुए। जिले के पार्श्वनाथ की तराई में अवस्थित मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में उनका भव्य स्वागत मंदिर प्रबंधन कमिटी के महामंत्री और पुजारी जयपाल जैन शास्त्री समेत चंद्रप्रभा जैन मंदिर कमिटी के सदस्यो ने मंगल कलश भेट कर किया। 

वहीं कर्नाटक से आए जैन मुनि मुतुपति स्वामी और पुजारी जयभाल जैन शास्त्री ने वैदिक मंत्रोचार के बीच मंदिर में पूजा अर्चना कराया।जबकि हवन में राज्यपाल राधाकृष्णन शामिल हुए और पूर्णाहुति दी।

इस दौरान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने जैन मुनि संभव सागर समेत कई जैन मुनियों का आशीर्वाद प्राप्त किया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मधुबन के तमिलनाडु भवन के चंद्रप्रभा मंदिर में जहां धार्मिक अनुष्ठान में हिस्सा लिया।इसके बाद पीरटांड़ प्रखंड के अति नक्सल प्रभावित सिंहपुर गांव पहुंचे।हैरानी की बात तो यह रही कि जिस गांव में आज तक कभी कोई राजनीतिक दल के सांसद और विधायक नही पहुंचे, वहां उस गांव में शुक्रवार को राज्यपाल पहुंचे। लेकिन इसी गांव का जिक्र खुद पीएम मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में सिर्फ इसलिए किया था, क्योंकि इस गांव की महिलाएं बांस के कई सजावट के समान बनाती रही हैं।

 मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इस गांव की वैसी महिलाओं की जमकर तारीफ की थी।मौके पर राज्यपाल ने डीसी को निर्देश दिया कि हर हाल में पूरे स्कूल सह बांस हस्तशिल्प कला केंद्र की चारदीवारी का निर्माण कराया जाए।स्कूल और हस्तशिल्प कला केंद्र के साथ आंगनबाड़ी केन्द्र भी संचालित है। ऐसे में सुरक्षा के नजरिए से यह बेहद जरूरी है। 

इसके बाद राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन आंगनबाड़ी केन्द्र घुसे, और नन्हे बच्चों से बात किया। बच्चो से इस दौरान राज्यपाल ने पूछा भी आज उन्हे खाना में क्या मिला, लेकिन राज्यपाल के पूछने पर बच्चो द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया। इस पर राज्यपाल खासे नाराज हुए।ग्रामीणों से संवाद कायम करते हुए राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने कहा की गांव हो या शहर, भारत एक है। और हम सबों को अपना एकजुटता बनाएं रखना जरूरी है। क्योंकि ये एकजुटता रहेगी तो केंद्र हो या राज्य सरकार की योजना का लाभ हर एक ग्रामीण उठा सकते हैं।

 राज्यपाल ने केंद्र सरकार के उज्ज्वाला योजना, आयुष्मान भारत योजना और नल से जल का जिक्र करते हुए कहा कि सिंहपुर को सिंगापुर बनाने के लिए हम में से हर किसी को मेहनत करना होगा और पूरे पांच साल झारखंड में रहेंगे, तो दूसरी बार जब वो आए तो इसका विकास वे देखना चाहते हैं। 

हालाकि संवाद कायम करने के क्रम में कई ग्रामीणों ने शिकायत भी किया हस्तशिल्प कला केंद्र कई कई दिनों तक नही खुलता । तो कई ग्रामीणों इलाके में डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव रखा। जबकि कुछ कुछ ग्रामीणों ने अनाज नही मिलने की बात कही।राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के गांव पहुंचने पर उनका स्वागत ग्रामीणों ने पूरे उत्साह के साथ किया। राज्यपाल के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, डुमरी एसडीएम प्रमेलता मुर्मू, एसडीपीओ मनोज महतो, डीएसपी संजय राणा और एसडीपीओ अनिल सिंह आदि मौजूद थे। राज्यपाल ने अधिकारियों से सिंहपुर गांव की हालात का जायजा लिया।

गिरिडीह:सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो 21 किमी की खतियानी हाफ मैराथन दौड़ में हुए शामिल

गिरिडीह:जोहार खतियानी स्थानीय नियोजन नीति की मांग पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने को लेकर सिल्ली विधानसभा के पूर्व विधायक अमित महतो जमुआ पहुंचे और 21 किलोमीटर के हाफ मैराथन दौड़ में शामिल हुए।

 पूर्व विधायक अमित महतो व स्थानीय नेता सुभाष यादव की अगुवाई में मैराथन दौड़ में कई लोग शामिल हुए। जमुआ चौक से मिर्जागंज बाजार, परगोडीह, मिश्रडीह, खरगडीहा, जगन्नाथडीह, पोबी, पेटहंडी होते वापस जमुआ चौक पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में युवा विभिन्न दलों को अलविदा कहते हुए जोहार खतियानी यात्रा में शामिल हुए और हेमंत सोरेन के 60 और 40 के फार्मूले का विरोध करते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ नारे लगाए।

मौके पर पूर्व विधायक महतो ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जोहार ख़ातियानी यात्रा में शामिल लोग राजनीतिक विकल्प भी देंगे। कहा कि पूर्ववर्ती सहित यूपीए सरकार झारखंड के युवाओ के साथ खिलवाड़ करती रही है और वर्तमान की हेमंत सरकार भी वही काम कर रही है। वर्तमान सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है और अफसर पूरी तरह से बेलगाम हो गए हैं। कहा कि बिना त्याग और बलिदान के सफलता नही मिलती। खतियानी हक और हकूक की रक्षा के लिए पार्टी क्या जान तक देने के लिए भी लोग तैयार हैं।इससे पूर्व पूर्व विधायक ने जिले के डुमरी व बगोदर प्रखण्ड में भी हाफ मैराथन दौड़ लगाई।जिसमें स्थानीय युवा शामिल हुए।

आज राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे मधुवन ,कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

गिरिडीह : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मधुबन में स्थित तमिलनाडू भवन में आयोजित लघु पंचकल्याणक समेत कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए मधुबन पहुंचे है. 

मधुबन पहुंचने के बाद राज्यपाल का ढोल - नगाड़े के साथ स्वागत किया गया. इसके बाद राज्यपाल ने सबसे पहले जैन मुनियों के आशीर्वाद लिया और फिर तमिलनाडु जैन भवन में चंद्रपभु ट्रस्ट द्वारा लघु पंचकल्याणक कार्यक्रम में शामिल हुए. 

बता दें कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए है. राज्यपाल के साथ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेणु समेत तमाम अधिकारी मौजूद है.

गिरिडीह में हो रही लगातार मंदिरों में चोरी,फिर दान पेटी तोड़कर चोरों ने की चोरी


गिरिडीह : गिरिडीह शहर में अब भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं रहा है, पिछले एक-दो माह से लगातार शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्थित मंदिरों में चोरी की घटनाएं घटित हो रही है ।

इसके बाद लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं. देर रात को भी शहरी क्षेत्र के शास्त्रीनगर दुर्गा मंडप में चोरों ने मंदिर में लगे दान पेटी को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

गिरिडीह:भवन निर्माण कार्य के दौरान करेंट लगने से राजमिस्त्री की हुई मौत

गिरिडीह:शहर के पचंबा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अलकापुरी चौक पर भवन निमार्ण कार्य के दौरान दीवार खड़ा करने के लिए मचान बांधने के क्रम में लोहे की पाइप 11हजार वोल्ट की विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ जाने से 42 वर्षीय राजमिस्त्री मोहम्मद आजाद छत पर गिर पड़े। आनन फानन में उसके सहयोगियों ने उन्हें स्थानीय साई अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद आजाद बोडो मोहनपुर निवासी थे। वे अपने पीछे चार पुत्र और पत्नी छोड़ गए।पचंबा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

गिरिडीह: 4 मई से झारखण्ड के माननीय राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन,का होगा गिरिडीह दौरा, कार्यक्रम का सिड्यूल जारी

गिरिडीह: झारखण्ड के माननीय राज्यपाल, सीपी राधाकृष्णन, का गिरिडीह जिला का दौरा है, जिसके लिए कार्यक्रम निम्न प्रकार है :-

दिनांक 04.05.2023:- (सड़क मार्ग द्वारा)

04.00 बजे अपर प्रस्थान:- राजभवन रांची से गिरिडीह परिसदन भवन के लिए।

07.00 बजे अप आगमन:- परिसदन गिरिडीह आगमन ( रात्रि विश्राम)

दिनांक 05.05.2023:-

08.00 बजे पूर्वा प्रस्थान:- गिरिडीह परिसदन से तमिलनाडु भवन मधुबन, शिखर जी गिरिडीह के लिए।

08.45 बजे पूर्वा आगमन:- तमिलनाडु भवन मधुबन शिखर जी गिरिडीह (स्थानीय कार्यक्रम भाग लेंगे)।

10.55 बजे पूर्वा प्रस्थान:- तमिलनाडु भवन, मधुबन शिखर जी से ग्राम सिहपुर मधुबन के लिए।

11.00 बजे पूर्वा आगमन:- ग्राम सिंहपुर, मधुबन। प्रखण्ड पीरटाड (स्थानीय कार्यक्रम भाग लेंगे।

11.15 बजे पूर्वा प्रस्थान:- ग्राम सिहपुर मधुबन से कस्तूरबा विद्यालय खपैयाबेडा, मधुबन के लिए।

11.20 बजे पूर्वात आगमन:- कस्तूरबा विद्यालय खपैयाा, मधुबन, प्रखण्ड- पीरटांड।

11.35 बजे पूर्वा प्रस्थान:- कस्तूरबा विद्यालय खपेयावेठा मधुबन गिरिडीह से उत्कमित मध्य विद्यालय, पंचायत चपरी प्रखण्ड नावाडीह (जिला बोकारो) के लिए (सड़क मार्ग द्वारा)

विशेष केंद्रीय सहायता मद व जिला प्रशासन के सहयोग से वाहन को हरी झंडी दिखा किया रवाना

गिरिडीह। आज उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा व सिविल सर्जन के द्वारा संयुक्त रूप से जिला प्रशासन व विशेष केंद्रीय सहायता मद के सहयोग से नर्सिंग वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि एएनएम बदडीहा को विशेष केंद्रीय सहायता मद से आवंटन उपलब्ध कराया गया है।

इस नर्सिंग वाहन से नर्सों को आवागमन में सहूलियत मिलेगी। साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी सहयोग मिलेगा।

गिरिडीह:उपायुक्त की गैर कार्यात्मक बैंक खातों को बंद करने संबंधी बैठक संपन्न


गिरिडीह। आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गैर कार्यात्मक बैंक खातों को बंद करने संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा गैर कार्यात्मक बैंक खातों की समीक्षा के उपरांत सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

उक्त बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा निम्नलिखित निदेश दिया गया है।जिसमें कार्यालय के नाम / पदनाम से एक नया विविध सरकारी बैंक खाता खोला जाय। गैर कार्यात्मक सभी खातो को बंद किया जाय।वहीं इन खातो में यदि कोई राशि जमा है तो उक्त राशि विविध खाता में स्थानान्तरित किया जाय।

जबकि योजनावार राशि के मिलान हेतु अलग लेजर बुक / अभिलेख संधारित किए जाने, उक्त से संबंधित प्रतिवेदन दिनांक 06.05.2023 तक कोषागार कार्यालय में समर्पित किया जाने की बात कही गई।

इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि निम्न प्रपत्र में अपने कार्यालय से संबंधित प्रतिवेदन 06.05.2023 तक कोषागार में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में निदेशक डीआरडीए, सभी कार्यालय प्रधान, सभी कार्यालय के नाजिर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

गिरिडीह:दो अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में 1 की मौत,6 घायल


गिरिडीह:जिले में डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो स्थानों पर हुई दो अलग अलग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत और छः लोग घायल हो गए। सेवाटांड़ के पास

हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि एक महिला एवं तीन बच्चियां गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।

बताया जाता है कि बरमसिया रांगामाटी से बाइक द्वारा छोटकी बेरगी निवासी शहजाद अंसारी अपनी पत्नी तबस्सुम खातुन एवं तीन बच्चियों क्रमशः मिशबाह नूरी (8), अनु खातुन (5) तथा माही नूरी (3) के साथ वापस अपने घर जा रहे थे कि उक्त स्थान पर एक मैजिक मालवाहक वैन ने बाइक को अपने चपेट में ले लिया। जिससे शहजाद अंसारी की मौत घटना स्थल पर हो गयी।जबकि अन्य सभी गंभीर रूप से घायल हो गये।

वहीं उक्त रास्ते से डुमरी आ रहे तापेश्वर सिंह एवं अयूब अंसारी ने सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया।ग्रामीणों की माने तो वैन बाइक को घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया था।घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मैजिक वैन एवं चालक को

पुलिस के हवाले कर दिया।घटना के बाद लगभग एक घंटा उक्त रोड में जाम रहा। जिसके बाद भाजपा नेता सह जिप सदस्य प्रतिनिधि जिवाधन महतो, अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो, आजसू।विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी,लोकनाथ महतो, झामुमो नेता सुभाष कुमार आदि घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस के सहयोग से जाम को हटाकर आवागमन सामान्य करवाया।पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए गिरिडीह भेज दिया।

इधर घटना की खबर सुनकर दिवंगत शिक्षा मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो राजू, आजसू विधानसभा प्रभारी यशोदा देवी,

लियाक़त अंसारी आदि डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे।उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

घटना पर अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छक्कन महतो ने कहा कि जिस पथ पर घटना हुई है,वह रोड पीडब्लूडी का है। साथ ही रोड व पुल दोनों संकीर्ण है, जिस कारण आए दिन घटना होती रहती है।संबंधित पथ निर्माण विभाग गिरिडीह को लिखित प्रतिवेदन दिया गया है, लेकिन विभाग की लापरवाही के कारण उक्त निर्माण कार्य नहीं किया जा रहा है।अविलंब सरकार इस पर पहल करे अन्यथा आजसू पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।

वहीं डुमरी थाना क्षेत्र के सिमराडीह मोड़ के पास गुरुवार की सुबह खड़ी ट्रक में आइसर चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार देने से आइसर वैन चालक एवं उपचालक घायल हो गए। जिसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल को गाड़ी से निकाला और डुमरी रेफरल अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती करवाया।घटना में नवादा जिले के जेहलडीह निवासी वैन चालक कैलाश प्रसाद यादव और उप चालक राजेश कुमार यादव (नवादा) घायल हो गए।घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद रेफर कर दिया गया।