/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1500883400185803.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1500883400185803.png StreetBuzz जमशेदपुर शहर के लोगों को डर अपराधियों से नहीं आवारा पशुओं से है, Jamshedpur
जमशेदपुर शहर के लोगों को डर अपराधियों से नहीं आवारा पशुओं से है,


जी हां जमशेदपुर शहर में इन दिनों आवारा सांड़ का खौफ पूरे शहर में देखने को मिल रहा है,


जमशेदपुर शहर में इन दिनों अपराधियों से ज्यादा लोगों को आवारा पशुओं से डर लगता है जहां पूरे शहर में आवारा साड़ का आतंक है, 1 महीने के भीतर साड़ ने 2 लोगों को मौत के घाट उतार दिया, तो वही 12 लोगों को पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे शहर के लोग अब सड़कों पर निकलने में डरते हैं बच्चे स्कूल जाने में डरते हैं क्योंकि शहर के हर चौक चौराहों पर मौत बन कर साड़ खड़े हैं.

 गर्मी के दिनों में सांड पूरी तरह से आक्रोशित हो गए हैं और आए दिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शहर के लोगों पर हमला बोल दे रहे हैं जिससे लोग बुरी तरह घायल हो जाते हैं आए दिन सांडों की लड़ाई में कई वाहन क्षतिग्रस्त होते हैं और लोगों नुकसान होता है, अब तो हाल यह है कि शहर के लोग हाथों में डंडे और पानी लेकर बाहर निकलने को मजबूर है .

शहर के सभी सड़कों पर जहां कुंभकरण बनके सांड का कब्जा देखने को मिलता है तो वहीं दूसरी तरफ टेल्को के लोग तो घर छोड़कर बाहर जाने को मजबूर है जी हां यह तस्वीर जो आप देख रहे हैं वह तेल को मंडल क्षेत्र का है जहां 10 दिनों के अंदर एक सांड का ऐसा आतंक है जहां घर से बाहर निकलते ही लोगों पर हमला कर देता है और अब तक 4 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर चुका है इतना ही नहीं लोगों के घर को भी नुकसान पहुंचाया है.

 लोग दिन में पानी और हाथों में डंडे लेकर बाहर निकलने को मजबूर है तो वहीं दूसरी तरफ शाम होते ही मशाल जलाकर लोग उस साल के आतंक से छुटकारा पाते हैं, लोगों का कहना है कि बच्चों को स्कूल ले जाना और ले आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है .

जमशेदपुर: पिछले कई दशकों से मुस्लिम लाइब्रेरी में सभी जाति के लोग दावते इफ्तार का आयोजन कर पेश करते आ रहे है गंगा जमुनी तहजीब

जमशेदपुर जहां एक ओर पूरे देश में संप्रदायिक माहौल है इसके ठीक विपरीत जमशेदपुर में पिछले कई दशकों से मुस्लिम लाइब्रेरी में दावते इफ्तार का आयोजन कर सभी जाति समूह एवं धर्मों के लोगों को दावत में बुलाकर गंगा जमुनी तहजीब का अच्छा उदाहरण पेश किया है

जमशेदपुर में गंगा जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला, जहां बिस्टुपुर मुस्लिम लाइब्रेरी हॉल में सामूहिक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया , जिसमे परिवहन मंत्री चंपई सोरेन विधायक मंगल कालिंदी विधायक समीर मोहंती जहां हिन्दू मुस्लिम सिख और ईसाई समाज के लोग शामिल हुए .

रमजान के पाक महीने में इफ्तार का आयोजन किया गया , झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान द्वारा इसका आयोजन किया गया जहां सभी धर्म के लोग एक साथ बैठकर इफ्तार करते नजर आए.

 झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान ने कहा कि हमारा देश एकता और भाईचारा का देश है जहां सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक दूसरे के सुख दुख में शामिल होते है। और इस सामूहिक इफ्तार के माध्यम से इसी संदेश को जन जन तक पहुँचाने का प्रयास किया गया है .

झारखंड सरकार के कार्यशैली के खिलाफ भाजपा 11 अप्रैल को राज्य सचिवालय के समक्ष करेगी प्रदर्शन एवं महाधरना


जमशेदपुर: झारखण्ड सरकार के कार्यशैली के खिलाफ प्रदेश भाजपा ने 11 अप्रैल को राज्य सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन एवं महाधरना का एलान किया हैं, इसकी विस्तृत जानकारी जिले के सांसद विधुत वरण महतो ने एक वार्ता के दौरान दी.

 उन्होंने कहा की राज्य सरकार भ्रस्टाचार मे लिप्त हैं, बेरोजगारी राज्य मे चरम सीमा पर हैं, सरकार द्वारा किया गया बेरोजगारी दूर करने का चुनावी वादा केवल वादा ही रह गया, राज्य मे महिलाओं पर अत्याचार चरम सीमा पर हैं, आदिवासी महिलाएं राज्य मे असुरक्षित हैं, अपराध राज्य मे चरम सीमा पर हैं, किसान त्रस्त हैं और राज्य सरकार भ्रस्टाचार मे लिप्त होकर मस्त हैं, ऐसे मे भाजपा इसका पुरजोर विरोध करेगी और राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल 11 अप्रैल से सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन व धरना देकर करेगी.

टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर इस्माइल आजाद की हत्या के विरोध में आजादनगर थाने का आज घेराव


जमशेदपुर : आजादनगर थाना अंतर्गत चेपापुल के पास शुक्रवार की रात टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व कमेटी मेंबर इस्माइल आजाद को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारकर घायल करने के मामले में आज लोग थाने का घेराव करेंगे.

 लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है. आये दिन घटना को अंजाम देता है और पुलिस कुछ नहीं कर पाती है. मालमू हो कि घायल इस्माइल आजाद के बायें कंधे में गोली लगी थी. तत्काल टीएमएच में भर्ती कराया गया. 

इधर, मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच में इस्माइल को देखने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहले आजाद का इलाज करायेंगे, फिर अपराधियों का करेंगे.

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के करीबी और मित्र को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली,

 गंभीर हालत में टीएमएच अस्पताल में भर्ती, खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं


जमशेदपुर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में आजाद नामक व्यक्ति अपनी कार से घर जा रहे थे इसी दौरान आजाद अपनी कार से उतर रहे थे जहां घात लगाए बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चला दी जिससे एक गोली आजाद के कंधे में जाकर लगी जिसके बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया .

हालांकि घटना के बाद बाइक सवार दोनों अपराधी आसानी से वहां से फरार हो गए सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है और आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल कर अपराधियों की पहचान की जा रही है,

 वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता टीएमएच अस्पताल पहुंचे जहां अपने करीबी घायल आजाद से मिले और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिया, वहीं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिले के एसएसपी से जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया वहीं इस घटना के बाद आसपास के लोगों ने टीएमएच अस्पताल में हंगामा करने लगे, भीड़ को देखते हुए पूरा टीएमएच अस्पताल मे क्यू आईटी टीम तना की गई.

 घटना सूचना मिलते ही सिटी एसपी टीएमएच अस्पताल पहुंचे घायल व्यक्ति से मुलाकात कर मामले की जानकारी ली गई हालांकि सिटी एसपी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और घायल व्यक्ति की निशानदेही पर अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला लोगों का आरोप था कि क्षेत्र में नशीली पदार्थ लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से इस तरह की घटना सामने आ रही है साथ ही साथ क्षेत्र में अपराधियों का मनोबल पूरी तरह से बढ़ गया है पुलिस इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई करें और जल्द से जल्द इस मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी करें नहीं तो आजाद नगर थाना का घेराव करेंगे.

जमशेदपुर: कनीय अभियंता को एसीबी ने ₹15000 घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तारl

पूर्वी सिंहभूम जिला के पसंदा स्थित ग्राम प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित कनीय अभियंता सुजीत कुमार राणा को एसीबी ने ₹15000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।

गांव के तालाब में स्नान घाट निर्माण योजना के बिल भुगतान के एवज में परेस सोरेन से ₹40000 घूस मांगी जा रही थी।

सुजीत कुमार राणा ने पहली किस्त में ₹15000 मांगा। इसकी शिकायत परेश सोरेन ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को लिखित आवेदन देकर किया था।

जांच में मामला सही पाया गया। एसीबी ने जाल बिछाया और अभियंता सुजीत कुमार राणा को गिरफ्तार कर लिया है।

झारखंड विधानसभा समिति सदस्य द्वारा बैठक आयोजित


जमशेदपुर में झारखंड विधानसभा समिति सदस्य द्वारा सर्किट हाउस में बैठक किया गया। इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की गई।

 विधानसभा समिति सदस्य विधायक इरफान अंसारी के नेतृत्व में यह बैठक जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सर्किट हाउस में किया गया। 

इस बैठक में पूर्वी सिंहभूम के तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जहां सरकार की योजनाओं को किस तरह लोगों तक पहुंचाया जाए। उस पर चर्चा की गई, साथ ही साथ कई विभाग की योजना धरातल पर नहीं पाई गई। जिसके बाद विधायक इरफान अंसारी ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई।

मीडिया से बातचीत करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि जमशेदपुर में तमाम विभाग के अधिकारियों द्वारा अच्छी तरह से कार्य किया जा रहा है और सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम हो रहा है।

सरकार जनता के हित में काम करना चाहती है और इसको लेकर लगातार इस तरह की बैठक की जा रही है। इस बैठक में जो भी अधिकारी सरकार की योजनाओं में गड़बड़ी कर रहे हैं, उन पर कार्यवाही भी हो रही है।

वही सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया कि विकास की योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाए और इसमें कोई त्रुटि हुई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में पढ रही बीएड की छात्राएं शिक्षा विभाग से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक चक्कर लगाने को विवश


जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय में पढ रही बीएड तीसरे समेस्टर की छात्राएं शिक्षा विभाग से लेकर उपायुक्त कार्यालय तक का चक्कर लगाने को विवश है। 

बुधवार को छात्राएं चिलचिलाती धूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय और उसके बाद उपायुक्त कार्यालय पहुंची, लेकिन उनकी गुहार सुनने वाला कोई नहीं है।

 दरअसल यूनिवर्सिटी की करीब 190 छात्राओं को इंटर्नशिप के लिए सरकारी विद्यालयों में प्रतिनियुक्त किया गया है, लेकिन छात्राओं को शहर से बाहर बहरागोड़ा समेत अन्य क्षेत्रों में भेज दिया गया है। इस कारण छात्राओं और अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है ।इसे लेकर छात्राएं आंदोलित हैं। वह शहर एवं आसपास के विद्यालयों में प्रतिनियुक्त करने की गुहार लगा रही है।

 छात्राओं ने बताया कि उनकी कहीं भी नहीं सुनी गई, b.Ed सत्र 2021 - 2023 कि हम छात्राएं अत्यंत चिंताजनक स्थिति से गुजर रही हूं। जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी b.Ed में हम नामांकन करा कर बीच मझधार में फंसे हैं।

 हम सभी अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़े वर्ग की छात्राएं सुदूर गांव से आकर छात्रावास एवं पीजी में रहकर नियमित कक्षा करती हूं, लेकिन पिछले 22 फरवरी 2023 को हमें स्कूल इंटर्नशिप से अब तक घर पर ही बैठना पड़ रहा है। हम कक्षा के लिए जाते भी हैं ,तो क्लास नहीं होती है। अभी हमारी तीसरी सेमेस्टर की परीक्षा होनी चाहिए थी, जबकि विश्वविद्यालय और प्रशासन की ओर से हम सभी छात्राओं को उपायुक्त एवं डीईओ कार्यालय का चक्कर काटने को मजबूर किया जा रहा है। हमारे अभिभावक परेशान है। नियमित कक्षा ना होना, बिना किसी छुट्टी के हम सभी छात्राएं घर पर बैठी हैं। 

इसके अलावा इतना दूर हम लोगों को इंटर्नशिप के लिए सरकारी स्कूल भेजा जा रहा है, जहां जाने- आने में खर्च के साथ बहुत परेशानी है। वह भी 1 दिन के लिए नहीं, बल्कि 2 महीने का इंटर्नशिप है।

एसटी में कुड़मी समाज को शामिल करने के लिये शुरू किए गए आंदोलन के कारण 69 ट्रेन रद्द और डायवर्ट किया गया


जमशेदपुर : कुड़मी को एसटी (अनुसूचित जनजाति) में शामिल करने समेत अन्य मांगों को लेकर कुड़मी समाज इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में है. पश्चिम बंगाल के खेमासोली स्टेशन के पास मंगलवार रात 12 बजे से कुड़मी समाज का अनिश्चितकालीन जाम शुरू होगा. इसे लेकर 69 ट्रेनों को रद्द और डायवर्ट कर दिया गया है. स्टील एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है. इस आंदोलन से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग और कोलकाता-बहरागोड़ा सड़क मार्ग पूरी तरह प्रभावित होगा. 

मंगलवार दोपहर से आंदोलनकारी खेमासोली पहुंचने लगे थे. दोपहर को खेमासोली में समाज के करीब 100 लोगों ने सड़क मार्ग जाम कर दिया. इनका नेतृत्व राजेश महतो, वीरेंद्र महतो, कौशिक महतो, अभिजीत महातो व अन्य कर रहे थे. 

बताया गया कि रेल मार्ग रात 12 बजे से बंद कर दिया जायेगा. इस दौरान रेल ट्रैक पर कुड़मी समाज के लोग बैठ जायेंगे.

ये ट्रेनें की गयीं रद्द

1. पुरुलिया-हावड़ा

2. धनबाद-टाटा

3. टाटा-खड़गपुर

4. खड़गपुर-झाड़ग्राम

5. टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस

6. टाटा-दानापुर (अप-डाउन)

7. टाटा-आसनसोल मेमू स्पेशल (अप-डाउन)

8. आनंद विहार टर्मिनल दिल्ली-हल्दिया ट्रेन

9. खड़गपुर-टाटा मेमू स्पेशल (अप-डाउन)

10. हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस

11. हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

12. टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर (अप-डाउन)

13. हावड़ा-घाटशिला मेमू ट्रेन

14. झाड़ग्राम-खड़गपुर ट्रेन

15. घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस

ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट

1. लोकमान्य तिलक मुंबई-शालिमार ट्रेन

2. हावड़ा-मुंबई दुरंतो

3. मुंबई-कामाख्या एक्सप्रेस

4. दिल्ली-संतरागाछी ट्रेन

5. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी

6. मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस

7. दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस

8. अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस

9. कांटाबाजी टिटलागढ़-हावड़ा एक्सप्रेस टाटा तक ही चलेगी

जमशेदपुर : मां मंगला उषा पर्व पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलस यात्रा


जमशेदपुर मां मंगला उषा पर्व पर श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकाली कलस यात्रा. भक्तों ने मां से सुख, समृद्धि व स्वस्थ रहने की कामना की.

चैत माह के आखिरी मंगलवार को आयोजित होने वाली इस पर्व के दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों से अलग-अलग टोलियों में महिलाएं एंव पुरुष बैंड-बाजों के साथ सर पर कलश व हाथों में पूजा की सामग्रियों को लेकर झूमते, नाचते राम मड़ैया बस्ती समीप खड़कई नदी पहुँचे .

श्रद्धालु. नदी किनारे मां मंगला की प्रारूप को स्थापित कर विधिवत पूजा अर्चना के बाद सभी वापस लौटें.दोपहर बाद से भालूबासा से भुइयांडीह नदी किनारे स्थित मां मंगला की मंदिर में बलि देने के अलावे बडे़ पैमाने पर विधिवत पूजा की जायेगी. 

पूजा में सैकड़ों लोग शामिल होंगे. इस दौरान सड़को पर दर्जनों महिलाए मौजूद थे.