/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634544695413417.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634544695413417.png StreetBuzz ब्रावो फार्मा कंपनी की नई इकाई का हुआ शिलान्यास, मंत्री नित्यानंद बोले, आप लगाइए उद्योग हम करेंगे सहयोग Motihari
ब्रावो फार्मा कंपनी की नई इकाई का हुआ शिलान्यास, मंत्री नित्यानंद बोले, आप लगाइए उद्योग हम करेंगे सहयोग

मोतिहारी: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडय ने नेक कार्य किया है। कहना आसान है और करना कठिन है। बिहार कठिनाईयों से भरा है। नौजवानों को रोजगार मिले। इस दिशा में राकेश पांडेय ने शानदार प्रयास किया है। उनका दृष्टिकोण पवित्र है और यह दिखाता है कि वह नौजवानों को रोजगार से जोड़ने की दिशा में कितना दृढ़ संकल्पित हैं। 

पीएम मोदी की विचारों को आत्मसात कर सूबे में ब्रावो फार्मा की नई ईकाई स्थापित करने की दिशा में उनका प्रयास मिल का पत्थर साबित होगा। शनिवार को सरोत्तर एनएच 27 पर ब्रावो फार्मा की नई इकाई के शिलान्यास समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में पहुंचे प्रबुद्ध वर्ग के लोग से पंडाल खचाखच भरा रहा। उन्होंने कहा कि यहां पर कैंसर, हेपेटाइटिस बी आदि बीमारियों पर रिसर्च होगा। प्रतिदिन 15 लाख कैप्सूल तैयार होंगे। 

करीब तीन सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। पलायन रोकने में यह ईकाई काफी मददगार साबित होगा। उन्होंने संबोधन में यह भी कहा कि राकेश पांडेय आप उद्योग लगाएं। हम सहयोग करेंगे। इस कड़ी में उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही सूबे की महागठबंधन की सरकार को निशाने पर भी लिया। एमएलसी सच्चिदानंद राय ने ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के प्रयासों की सराहना की और बधाई दी।

 ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय ने कहा कि रोजगार सृजन करना है, तो उद्योग लगाना जरूरी है। हमारा कर्तव्य है कि उद्योग लगाना। इससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। पलायन भी रूकेगा। कार्य में काफी बाधाएं आई। चुनौतियों का सामना करना पड़ा। लेकिन, यहां पर उद्योग लगाने की दिशा में सफलता हासिल कर ली। बिहार में पलायन बड़ी समस्या है। हमारी शुरू से कोशिश रही है कि पलायन को रोका जाए। हमने इस दिशा में कई अभियान भी पूर्व में चलाएं। शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों अभियान चलाया गया। 

बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ा गया। इसमें वह युवा भी शामिल हैं, जो दूसरे राज्यों में आजिविका के साथ साधन के लिए मशक्कत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ब्रावो फार्मा की इस ईकाई में कैंसर, हेपेटाइटिस आदि बिमारियों पर रिसर्च किया जाएगा और दवा तैयार किया जाएगा।

 मौके पर एमएलसी जीवन कुमार, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय नरेश दिक्षित, अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर के महंत स्वामी रविशंकर गिरि, मनोज जायसवाल, बलराम मंडल, श्रीकांत पांडेय, धर्मेंद्र सिंह, अमित चंद्रा, चंद्रेश्वर सिंह, माधुरी देवी, राधाकांत तिवारी, शैलेंद्र मिश्र बाबा, संजीव कुमार, विकास कुमार मिश्रा, सौरभ तिवारी, धीरज श्रीवास्तव, पंकज तिवारी आदि उपस्थित थे।

 बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग हुए शामिल

वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्रावो फार्मा की नई इकाई का शिलान्यास हुआ। इस मौके पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, ब्रावो फार्मा के सीएमडी राकेश पांडेय के अलावा बड़ी संख्या में प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद थे।

रामगढ़वा विधुत आपूर्ति प्रशाखा के द्वारा लगाया गया विधुत विपत्र सुधार कैम्प

रामगढ़वा: विधुत विभाग के निर्देश पर रामगढ़वा विधुत आपूर्ति प्रशाखा के द्वारा विधुत विपत्र सुधार के लिए कैम्प का आयोजन किया गया। 

विपत्र सुधार के लिए करीब तीन दर्जन उपभोक्ताओं ने आवेदन जमा कराया। सोहरवा से आए मोहम्मद असरफ ने बताया की कृषि के लिए विधुत कनेक्शन लिया हूं। लेकिन प्रथम बिल ही गलत आ गया है। सुखीसेमरा से संजीत झा ने बताया मुझे मीटर पर संदेह है। खपत से ज्यादा बिल आ रहा है। चिउटहा के राजकिशोर प्रसाद ने बताया की बिल समय पर मिल जाता है। लेकिन मेरे बिल में बकाया के वजह से ब्याज ज्यादा लग गया है। कम करने के लिए आवेदन दिया हु। दर्जनों उपभोक्ताओ ने अपना अलग अलग समस्या बताया। ज्यादा उपभोक्ताओं का समस्या बिल में लगे ब्याज को माफ करने के लिए था। 

रामगढ़वा विधुत प्रशाखा के कनीय विधुत अभियंता मोहम्मद ग़ालिब ने बताया की विभाग के निर्देश पर प्रत्येक महीने के दूसरा शनिवार को विपत्र सुधार कैंप का आयोजन किया गया है। बिल सुधार करने के लिए अभी तक करीब 3 दर्जन आवेदन प्राप्त हुए। जाँच के बाद सभी उपभोक्ताओं के विपत्र सुधार कर दिया जाएगा। 

ऐसे कैम्प के आयोजन से विपत्र सुधार तेजी से होगा। वही राजस्व संग्रह में भी विभाग को फायदा होगा। विधुत सुधार कॉम्प में कनीय अभियंता मोहमद ग़ालिब, सुपरवाईजर लव कुमार , कार्यपालक सहायक, विकास कुमार, संतोष श्रीवास्तव एवं अन्य विधुत कर्मी उपस्थित थे।

सिलेंडर विस्फोट में दो घर जलकर राख लाखों की संपत्ति जलकर हुआ खाक

 

मोतिहारी

कल्याणपुर।पू०च०:-थाना क्षेत्र के मंगलापुर में शुक्रवार की शाम अचानक हुई अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गया।इस आगलगी में साकिर हुसेन के घर में रखे गैस सिलेंडर जोरों से फट गया जिससे आग का लपेट अधिक बढ गया मिली जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में साकिर हुसेन के घर मे रखे कपडा

,अनाज ,फनिर्चर ,बेटी के विवाह के लिए ढेड लाख रुपया व शिव साह का घर पुरी तरह जलकर राख हो गया। वही आगलगी की सूचना मिलते ही ग्रामिण व अग्निशमन गाड़ी पहुचकर आग पर आग बुझाने में कामयाब रहा।

इस अग्निकाण्ड मे लगभग 5 लाख की सम्पत्ति जलने का अनुमान हैं।इस संबध मे अंचलाधिकारी विजय कुमार राय ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत पीड़ित परिवारों को 48 घंटे के अंदर मुआवजा दिया जाएगा

खूनी साड़ ने लिया युवक की जान, पहले भी दर्जनों लोगों को कर चुका है घायल


कोटवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटवा पंचायत के वार्ड नंबर 9 में एक खूनी साड़ एक युवक की जान ले ली है।मृतक कोटवा गांव के पश्चिम टोला निवासी 40 वर्षीय रामबालक सिंह है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामबालक सिंह मोटरसाइकिल से गांव से घूमकर वापस अपने घर लौट रहे थे।तभी रास्ते घात लगाए आवारा खूनी साड़ ने उन उनपर जानलेवा हमला बोल दिया।किसी तरह जान बचाने के लिए वे बगल के एक घर के आंगन में छुपे लेकिन खूनी साड़ ने पीछा करते हुए वहा भी पहुंच गया।

ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचते तबतक आंगन में घुस उनको पटक कर उनके सीने , पेट और पेडू पर वार किया जिसे उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई।

मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एएसआई हरेंद्र कुमार द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्मोटम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

चम्पारण सत्याग्रह स्मृति समारोह" के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

मोतिहारी :- आज दिनांक 3 अप्रैल 2023 को अपर समाहर्ता, मोतिहारी की अध्यक्षता में कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जिला प्रशासन,मोतिहारी के सहयोग से कोटवा प्रखंड अंतर्गत जसौलीपट्टी में 15 से 17 अप्रैल 2023 को ( तीन दिवसीय) " चम्पारण सत्याग्रह स्मृति समारोह" के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

आयोजन की तैयारी को लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और अन्य कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।

 कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अतिरिक्त कवि सम्मेलन, विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाए जाएंगे।

इस अवसर पर जिला कला संस्कृति विभाग के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, गुलरेज शहजाद, अभय अनंत, डीपीओ शिक्षा, जिला उद्यान पदाधिकारी ,श्रम संसाधन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग आदि उपस्थित थे।

जातिय जनगणना के सफल आयोजन को लेकर सीएम ने सभी जिलाधिकारिय़ो के साथ की बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी :- आज 3 अप्रैल को मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण की तैयारी एवं महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सभी जिलाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

समीक्षा के क्रम में जाति आधारित गणना के सफल आयोजन हेतु निम्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई :-

प्रगणक एवं पर्यवेक्षक को मोबाइल अनुदान का भुगतान ।

चार्ज पदाधिकारी द्वारा बिहार जाति आधारित गणना पोर्टल पर प्रथम चरण में संकलित किए गए आंकड़ों की प्रविष्टि एवं उसका अनुमोदन ।

द्वितीय चरण हेतु जिला स्तरीय एवं चार्ज स्तरीय प्रशिक्षण का प्रभावी आयोजन ।

जिला स्तर पर हेल्पडेस्क की स्थापना।

प्रखंड एवं नगर निकाय हेतु वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति ।

द्वितीय चरण के कार्य हेतु जिलाधिकारी के स्तर पर दैनिक समीक्षा का आयोजन ।

गणना अवधि में विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल स्तर पर विधि व्यवस्था कोषांग का गठन ।

वहीं गणना कार्य में दोहरी प्रविष्टि को रोकने एवं अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, आईटी मैनेजर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

नव विवाहिता की संदिग्ध मौत, जलती चिता से अधजले लाश को पुलिस ने किया बरामद

मोतिहारी : जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पकड़ी दिक्षित पंचायत के चैनपुर गाँव में रविवार को एक नव विवाहिता की मौत संदिग्ध अवस्था में हो गयी। जिसका शव परिजनो के द्वारा आनन फानन में जलाया जा रहा था। इसी बीच मृतिका गुड़िया कुमारी के मैके वाले को सूचना मिली। जहाँ चकिया थाना क्षेत्र के बारा गोविन्द गांव निवासी मृतिका के भाई कमोद कुमार, पिता मोतीलाल साह एवं रिस्तेदार मौके पर पहुँच कर जलते हुए चीता को बुझा दिया। 

इसी बीच दोनो तरफ से झड़प हो गयी। जिसमें करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है। इसी बीच स्थानीय पुलिस को सूचना मिली। 

सूचना के तुरन्त बाद थानाध्यक्ष रोहित व एसआई सुदर्शन राम दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुँच कर जलते चीता से अधजले शव को बरामद कर लिया। शव को पोस्टमार्टम में भेजने के लिए तैयारी चल रही है। 

वही मृतिका के पिता मोतीलाल साह ने बताया कि अपनी पुत्री की शादी हिन्दू रिति रिवाज से मई 2022 में चैनपुर निवासी वीरेन्द्र साह के पुत्र राहुल कुमार से किया था। शादी के बाद मेरे पुत्री को दहेज के लिए बार-बार प्रताड़ित किया जाता था। पहले ही शादी में हम कई उपहार दिए थे। मेरे पास पैसा नहीं था लेकिन वे लोग पैसे व अन्य समान की बराबर मांग करते थे। दहेज की मांग पुरा नहीं होने पर मेरी बेटी की हत्या दहेज के लिए कर दी गयी। 

वही थानाध्यक्ष रोहित ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण पत्ता चल पाएगा। अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

पूरे प्रदेश में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी डीएम एवं एसपी के साथ सीएस ने की समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश

मोतिहारी ; आज दिनांक 2 अप्रैल 2023 को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य भर में विधि व्यवस्था संधारण हेतु सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान नालंदा एवं सासाराम में हुई घटना पर खेद व्यक्त करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि ऐसी पुनरावृति ना हो इसके लिए आगामी पर्व त्योहारों के मद्देनजर विधि व्यवस्था हर हाल में दुरुस्त करना सुनिश्चित करेंगे ।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, डीआईओ, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें।

मोतिहारी:-कोटवा पुलिस एक कंटेनर से 7150 लीटर कुल स्प्रिट को किया बरामद,दो लोग गिरफ्तार

कोटवा पुलिस ने गुप्त सूचना पर बंगरा पेट्रौल पम्प के समीप एन एच 27 पर स्प्रिट लदा हुआ एक कंटेनर बरामद किया । 

कंटेनर से 7150 लीटर कुल स्प्रिट बरामद किया है ।जिसमे 50 लीटर का 103 गैलन एवं 200 लीटर 10 ड्राम शामिल है।

 स्प्रिट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। जब्त स्प्रिट की कीमत 50 लाख आंकी गई है।

*जिलाधिकारी पहुंचे मतदान केन्द्र, वोटिंग कार्य का लिया जायजा*

 

मोतिहारी : आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी भ्रमण के दौरान बिहार विधान परिषद के 3- सारण स्नातक /शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र- 2023 के निमित्त जिलेभर में स्वच्छ ,निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण माहौल में निर्वाचन संपन्न कराने के उद्देश्य से प्रखंड कार्यालय ,मोतिहारी एवं प्रखंड कार्यालय, पिपराकोठी में अवस्थित मतदान केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे।

 निर्वाचन स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

विदित हो कि बिहार विधान परिषद निर्वाचन हेतु 03- सारण शिक्षक/ स्नातक निर्वाचन क्षेत्र 2023 का मतदान 31 मार्च 2023 को निर्धारित है ।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की गरिमा बनाए रखने के लिए गोपनीयता किसी भी हालत में भंग ना हो, इसे गंभीरता पूर्वक सुनिश्चित किया जाए ।

 उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पोल्ड मतपेटिका वज्रगृह/ मतगणना केंद्र कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में सुरक्षित रूप से पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे ।

निर्वाचन प्रक्रिया पर मॉनिटरिंग हेतु जिला नियंत्रण कक्ष- सह- हेल्पलाइन दूरभाष नंबर -06252 -230536/242418 एवं मोबाइल नंबर -9199972558 दिनांक 1 अप्रैल 2023 तक 24 x 7 कार्यरत रहेगा । 

सभी मतदान केंद्रों पर धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू है।

इस अवसर पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे ।