/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1528075125428958.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1528075125428958.png StreetBuzz Begusarai

बलिया उतरी पंचायत के कस्बा ग्राम में दस्तारबंदी कार्यक्रम का किया गया आयोजन, जमीअत उलमा के जिला अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती खालिद हुसैन समेत कई लोग रहे मौजूद

बेगूसराय : जिले के बलिया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बड़ी बलिया उतरी पंचायत के कस्बा ग्राम में दस्तारबंदी कार्यक्रम आयोजित की गई। 

उक्त जलसा दस्तारबंदी को संबोधित करने के लिए जमीअत उलमा के जिला अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती खालिद हुसैन, मुफ्ती सुफियान नदवी चतुर्वेदी, दरभंगा, मौलाना साबिर निजामी, बेगूसराय, मौलाना मुफ्ती अब्दुल वदूद, मौलाना मोहम्मद अमानुल्लाह नवी लखमीनिया, मौलाना मोहम्मद मजहर उल हक कासमी, मोहम्मद महमूद हसन कासमी, कस्बा शायरी इस्लाम जमशेद, जोहार झारखंड कारी, मोहम्मद ओसामा कस्बा के द्वारा किया गया। 

वही मौके पर कस्बा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद राशिद समेत काफी संख्या में बलिया अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से आए मुस्लिम समुदाय के लोग उपस्थित दिखाई दिए।

आपको बताते चलें कि मदरसा कस्बा फुर्कानिया का यह छठा दस्तारबंदी कार्यक्रम है। जिसकी अध्यक्षता हजरत मौलाना मुफ्ती अहमद नसर बनारसी के द्वारा किया गया। जलसा दस्तारबंदी का संचालन जमीअत उलमा के जिला उपाध्यक्ष हजरत मौलाना मुफ्ती एनुल हक के द्वारा किया गया। 

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

सारण पुलिस को मिली बड़ी सफलता : अपह्त राजद नेता सह प्रापर्टी डीलर सुनील राय को किया सकुशल बरामद, दो अपह्ता को दबोचा

छपरा : जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अपह्त राजद नेता सह प्रॉपर्टी डीलर सुनील राय को सकुशल बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।  

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी गौरव मंगला ने बताया कि मुफ्फसिल थानांतर्गत मंगलवार की अहले सुबह हुई राजद नेता पूर्व प्रत्याशी छपरा विधानसभा एवं प्रॉपर्टी डीलर सुनील राय, पिता रामबालक राय की अपहरण के संबंध में कांड सं०- 205/23 दर्ज किया गया था। 

इस संबंध में गठित SIT द्वारा गहन जांच करते हुए इस घटना में शामिल दो अपराधीयों को गिरफ्तारी के साथ राजद नेता सुनील राय को देर रात्रि सकुशल बरामद कर लिया गया है। इसके पूर्व अपहरण में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो गाड़ी को बरामद किया गया था। घटना में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी छापेमारी की कार्रवाई जारी है।

बताते चले कि मंगलवार के अहले सुबह राजद नेता सुनील राय का अपहरण कर लिया गया था। उनके अपहरण की सारी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। वहीं कुछ दूर पर एक मोबाइल बरामद किया गया था। 

छपरा से रंजीत

कार और ट्रैक्टर हुई सीधी टक्कर, गाड़ी छोड़कर फरार हुए दोनो वाहन के सवार फरार

बेगूसराय : जिले के रोसड़ा एसएच 55 पर कार और ट्रैक्टर में सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गया। घटना बाद दोनों वाहन सवार वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना देर रात खोदावंदपुर थाना क्षेत्राधिनस्थ मुख्यपथ पर मिर्जापुर चौक समीप घटी। 

घटना की जानकारी मिलते ही खोदावंदपुर थाना के पीटीसी रामजी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके वारदात पर पहुंच क्षतिग्रस्त दोनों वाहन को अपने कब्जे में कर लिया।

देर रात की घटना और घटना बाद मौके वारदात से वाहन सवार सभी लोगों के फरार हो जाने से दोनों वाहन किसकी है और वाहन सवार सभी लोग किस परिस्थिति में है कहना मुश्किल है। 

घटनास्थल के पास पड़ोस के लोगों ने बताया कि देर रात अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज सुनकर वे लोग जब बाहर निकले तो उनलोगों को दुर्घटनाग्रस्त वाहन को देखने से लगा कि कार ने ट्रैक्टर में इतना जोरदार ठोकर मारा है कि ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए हैं।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बीहट मुख्य पार्षद ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, इलाके में हो रही बिजली की परेशानी से कराया अवगत

बेगूसराय : जिले के नगर परिषद बीहट में हो रही बिजली की परेशानी को लेकर मुख्य पार्षद बबिता देवी द्वारा नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या-1 एवं दो और तीन में बिजली की समस्या को लेकर जल्द निपटारे का आश्वासन दिया गया है। 

मामले को लेकर मुख्य पार्षद बबिता देवी ने कार्यपालक अभियंता बरौनी, सहायक अभियंता बरौनी विष्णुकांत पंडित के साथ बैठक कर समस्या से अवगत कराया। मुख्य पार्षद बबिता देवी ने वार्ड संख्या- 1,2,3 की वर्षों की समस्या को जल्द से जल्द निदान करने की बात कही। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी ने जल्द ही समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया। 

दूसरी ओर वार्ड पार्षद प्रमिला देवी, दीपक कुमार मिश्रा, पूर्व वार्ड पार्षद राहुल कुमार के आवास पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने भी मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी से लो वोल्टेज, पुरानी तार, ज़मीन पर झुलते हाई वोल्टेज तार की समस्याओं को लेकर मांगों को रखा।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बरौनी रिफाइनरी में महिला ठेका श्रमिकों हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, श्रमिकों को दिया गया स्वच्छता किट

बरौनी रिफ़ाइनरी महिलाओं के प्रगति और विकास में निरंतर प्रयासरत रहती है। इसी कड़ी में 13 मार्च को बरौनी रिफ़ाइनरी की महिला कर्मचारियों ने डॉ प्रज्ञा, डॉ मित्तल जोगल, डॉ अनामिका और डॉ निहारिका, महिला रोग विशेषज्ञ के सहयोग से टाउनशिप में कार्यरत महिला ठेका श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें 50 से अधिक महिला श्रमिकों ने भाग लिया।

उन्होने व्यक्तिगत स्वच्छता, महिला संबन्धित रोग, टीबी के लक्षण और उसके इलाज़ पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम में महिला श्रमिकों ने विभिन्न बीमारियों से संबन्धित अपने संकोचों को दूर किया। इस अवसर पर महिला ठेका श्रमिकों को स्वच्छता किट का वितरण किया गया। रिफ़ाइनरी टाउनशिप में स्थित जीविका, बेगूसराय की “दीदी की रसोई” की महिलाओं को भी उनके बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

इसके पश्चात ऑफिसर क्लब में बरौनी रिफाइनरी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, जिसमें महिला कर्मियों के योगदान और समर्पण के भावना की सराहना की गई । श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने श्री सत्य प्रकाश, कार्यपालक निदेशक (तकनीकी), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), विशिष्ट अतिथि श्रीमती रूम्पा कुमारी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बेगूसराय, महाप्रबंधकगण, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री विनोद कुमार, सचिव, आईओओए, श्री पीयूष कुमार राय, सीईसी, आईओओए तथा विप्स समन्वयक, श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।

विप्स की ओर से, श्रीमती मीनाक्षी ठाकुर, वरिष्ठ प्रबन्धक (कर्मचारी संबंध) ने रिफाइनरी प्रबंधन का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रबंधन महिलाओं की रिफाइनरी में बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए महिलाओं से संबंधित कल्याणकारी प्रावधानों पर काफी काम कर रही है। इस अवसर पर उन्होने विप्स द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर प्रस्तुति दी।

सभा संबोधित करते हुए श्री विनोद कुमार ने देश के विकास और उन्नति में महिलाओं के योगदान को रेखांकित किया। श्री संजीव कुमार ने अपनी बात रखते हुए महिला दिवस के ऐतिहासिक और वर्तमान परिदृश्य पर प्रकाश डाला तथा महिलाओं के विकास में और अधिक कार्य करने की बात कही।

बरौनी रिफाइनरी, इंडियनऑयल के विपणन कार्यालय, बॉटलिंग प्लांट और सीआईएसएफ इकाई की महिला कर्मचारियों के लिए संवाद का आयोजन किया । सभा को संबोधित करते हुए, श्रीमती रूम्पा कुमारी ने कहा कि इंडियनऑयल महिलाओं को समान अवसर प्रदान करने में सरहनीय कार्य कर रहा है। महिलाओं को प्रेरित करते हुए उन्होने कहा, “अगर आप अपने जीवम में कुछ लक्ष्य हासिल करना चाहती हैं तो अवसर मिलने का इंतज़ार मत करें, अवसर को ढूँढे और उसका लाभ उठाएँ। इसके साथ-साथ अपने संवैधानिक अधिकारों के बारें में जागरूक रहें, और अपने कर्तव्यों का पालन करें। समाज में प्रचलित लैंगिक असमानता को मिटाने के लिए महिलाओं को कदम उठाने की जरूरत है।“ श्री सत्य प्रकाश ने अपने सम्बोधन में कहा, “समाज की शक्तिशाली महिलाऐं होने के नाते आपको उन स्‍थानों पर नज़र डालने की जरूरत है जहां असमानता उच्च है, तथा जिन बालिकाओं और महिलाओं को आगे बढ़ने के लिए सहयोग कि ज़रूरत है, उसके लिए निरंतर प्रयासरत रहने की जरूरत है। आपके सहयोग के लिए हम निरंतर समर्पित हैं।“

श्री आर के झा ने अपने संबोधन में समाज में महिलाओं के अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा “इंडियनऑयल महिलाओं को बेहतर कार्यस्थल, समान अवसर और अपनी प्रतिभा और मेहनत से आगे बढ़ने के अमूल्य अवसर प्रदान करता है। इंडियनऑयल में वरिष्ठ पदों पर भी कई महिलाएं बेहतरीन प्रदर्शन कर कॉर्पोरेशन के विकास में योगदान दे रही है।“ इसके साथ ही उन्होने यह भी कहा कि बरौनी रिफ़ाइनरी में भी महिला कर्मचारियों और ठेका श्रमिकों को सुविधापूर्ण और सुरक्षित कार्यस्थल प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही बेगूसराय में गरीब परिवार की लड़कियों के लिए विभिन्न छात्रवित्ति योजनाओं के माध्यम से उन्हे सशक्त बनाने की दिशा में प्रयासरत है।

बछवाड़ा में 50 बायो-गैस प्लांट की स्थापना के साथ महिला किसानों को भी आत्मनिर्भर बनाने में सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम में दो बालिकाओं, दीक्षा कुमारी और आशी शांदिल्य, जिन्होने राष्ट्रीय स्तर पर तायक्वोंडो में पदक जीता, उन्हे भी सम्मानित किया गया। बरौनी रिफ़ाइनरी विप्स के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाट्य भी प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बिजली विभाग के खिलाफ मंसूरचक में मुखिया संघ का विरोध प्रदर्शन, कार्यालय का किया घेराव

बेगूसराय : बिजली विभाग के मनमानी के खिलाफ घंटो विरोध प्रदर्शन किया गया। उसके बाद बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया।  

उक्त विरोध प्रदर्शन का अध्यक्षता समसा 02 पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी और संचालन सरपंच संघ अध्यक्ष राजीव कुमार राय ने किया।

मुखिया अंसारी ने कहा कि बिजली विभाग अपने हिसाब से काम कर रहा है। गरीब जनता को नहीं सुन रहा है। विद्युत विभाग में कुछ साल पूर्व सिर्फ आधार कार्ड पर कनेक्शन मिलता था। लेकिन अभी कार्यालय में टाल-मटोल किया जा रहा है। 

कहा कि बिजली मीटर के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा है। और बिजली उपभोक्ताओं से मनमानी तरीके से 25 हजार से 30 हजार तक रूपये वसूली कर रहा है। नहीं देने पर घर में घुसकर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाता है और उपभोक्ताओं को परेशान किया जाता है।

उन्होंने कहा कि विभाग में कुछ दलाल प्रवृत्ति के लोगों को अलग से रखे हुए है। जो जनता को परेशान कर रहे हैं।

समसा एक पंचायत के मुखिया डा.दिनेश कुमार राय ने कहा कि बिजली विभाग इन दिनों दलालों के चपेट में हैं। यहां काफी भ्रष्टाचार हो रहा है।

रवि कुमार यादव ने कहा कि गरीब जनता से बिजली बिल के नाम पर अवैध वसूली करना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसपर राज्य सरकार ध्यान देकर अवैध वसूली पर रोक लगवाने का काम करें नहीं तो हम समस्त जनप्रतिनिधि उग्र आंदोलन करेंगे।

उक्त मौके पर बहरामपुर पंचायत के मुखिया कुंदन सिंह,समसा एक पंचायत के मुखिया डा.दिनेश कुमार राय, मंसूरचक मुखिया प्रतिनिधि अरमान कुरैशी,गोविंदपुर एक पंचायत के मुखिया राजीव पासवान,पिंटू महतो,कैलाश पासवान, राजीव कुमार राय,सोनी देवी,सावित्री देवी,उषा देवी, किरण कुमारी,सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

किसानों को सता रहा आम में रोग होने का डर, छिड़काव के लिए रासायनिक दवाओं पर 50 प्रतिशत अनुदान मिलने का है प्रावधान

बेगूसराय : बसंत के स्वागत में बाग-बगीचे के पेड़-पौधों ने भी नई कोपलों के परिधान धारण कर लिए हैं। फलों का राजा आम में मंजर निकलने लगे हैं। उसकी महक मन को अभी से मदमस्त करने लगी है। आम व लीची के बगीचों में मधुमक्खियां व अन्य परागण करने वाले कीड़ों की गुनगुनाने की आवाज सुनाई देने लगती है। यह प्रतीक है कि आम व लीची की पेड़ों में मंजर निकल चुके हैं।

ऐसी अवस्था में कृषक आम व लीची के पेड़ों में किसी भी प्रकार की कृषि रसायन का छिड़काव न करें। इससे फूलों का नुकसान अथवा परागण बाधित होता है। इस दौरान किसी भी कृषि रासायनिक का छिड़काव करने पर वृक्ष पर परागण करने वाले कीड़े नहीं जायेंगे, फलस्वरूप पूरी तरह से परागण नहीं होगा। अपूर्ण परागण वाले फल सूखकर गिर जायेंगे। विभाग द्वारा इसके लिए उन्हें अब तक प्रशिक्षित नहीं किया जा सका है।

किसान इसकी सुरक्षा के लिए विभिन्न कीटनाशक दवाओं का छिड़काव पुराने अंदाज में कर रहे हैं। कहने के लिए तो कृषि विभाग की ओर से किसान सलाहकार समेत प्रखंड से जिला स्तर तक पौधा संरक्षण व उद्यान विभाग के कर्मी व अधिकारी की फौज तैनात हैं परंतु वैज्ञानिकों की बात तो दूर, किसान सलाहाकार तक किसानों को दर्शन नहीं देते।

किसान इस तरह करे आम का बचाव

परिणामस्वरूप गत कई वर्षों से काफी मेहनत व खर्च के बावजूद आम की मिठास से आमलोगों को वंचित रहना पड़ता रहा है। कृषि वैज्ञानिक डॉ रमन की मानें तो अभी तक जिस वृक्ष में मंजर नहीं आये हों या मंजर निकलने वाले हों तो ऐसी स्थिति में सल्फर दो ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से तैयार कर पौधा की धुलाई करनी चाहिए, वहीं फूल के निकलने के पूर्व इमिडाक्लोप्रिड नाम की दवा एक मिली लीटर प्रति तीन लीटर पानी में व हेक्साकोनाजोल एक मिली प्रति लीटर पानी मे देकर छिड़काव करनी चाहिए।

ऐसा करने से पौर्डी मिल्ड्यू, मधुवा व अन्य फफूंद जनित रोगों के प्रकोप को रोका जा सकता है। वहीं वैसे बाग जिसमें मंजर के केबल डांटे ही दिख रही हो व अभी तक मंजर अच्छे से नहीं निकला हो तो तो घुलनशील सल्फर दो ग्राम प्रतिलीटर पानी में घोलकर छिड़काव करने से मंजर अच्छे खुल जाएंगे।

विभागीय सूत्रों के अनुसार कृषि विभाग की ओर से आम पर छिड़काव के लिए रासायनिक दवाओं पर 50 फीसदी अनुदान देने का प्रावधान किया गया है, लेकिन सरकारी जटिल प्रक्रिया व अनुदान की अल्प राशि होने के कारण किसानों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। विभाग द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आम पर कीटनाशक छिड़काव के लिए प्रति एकड़ 200 व दो हेक्टेयर अधिकतम यानी 500 तक अनुदान देने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

विदेशी शराब के साथ दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

बेगूसराय : प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इसका कारोबार और सेवन थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले से शराब की बरामदगी और गिरफ्तारी खबर सामने आती रहती है। 

इसी कड़ी में चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ की दो युवक को फुलवरिया थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गढ़हरा डीह वार्ड 19 निवासी दोरिक पासवान के 32 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार एवं गढ़हरा कील वार्ड 19 नरेश शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार उर्फ विक्की के रूप में की गई है।

बताया जाता है कि फुलवरिया थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि बरौनी जंक्शन के रेलवे गुमटी संख्या 8 के पार दो युवक शराब की बोतलें बेच रहे हैं। इसी आधार पर तत्काल छापामारी कर इन युवकों को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार युवकों पर बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधन अधिनियम की धारा के तहत एफ आई आर दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

साहेबपुर कमाल रेप कांड के पीड़ित परिवार से जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, कहा-बलात्कारियों का जिला हो गया है बेगूसराय

बेगूसराय : लगता है, बेगूसराय बलात्कारियों का जिला हो गया है। उक्त बातें जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सोमवार की शाम सदर अस्पताल में साहेबपुर कमाल रेप कांड के पीड़ित परिवार से मिलने के उपरांत कही है।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय में यह कोई पहली घटना थोड़े है। जब समाज जात एवं धर्म पर बटा रहेगा, युवा से लेकर अधिकारी तक कोरेक्स और नशा का सेवन करेंगे और पोर्न फिल्म देखेंगे, तो फिर बलात्कार कैसे रुकेगा। जिस जाति का बलात्कारी रहता है, वह चुप और जिस जात की बच्ची का बलात्कार होता है, वह बोलता है। ऐसे में बलात्कार कैसे रुकेगा। उन्होंने कहा कि पूरा समाज ही इस प्रथा के लिए दोषी है। समाज को इसके लिए आगे आना होगा।

उन्होंने एक प्रश्न का जवाब ने कहा कि इस तरह की घटना सिर्फ बिहार में ही थोड़े होता है। इस तरह की घटना पूरे देश में हो रहा है। तमिलनाडु की घटना पर पप्पू यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से सीधे इतना कह देते कि आप बिहारियों को सुरक्षित कर दें। लेकिन कुछ नहीं बोला और बिहार आकर उन्होंने डीजीपी द्वारा डाले गए वीडियो को ट्वीट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी नेताओं की संपत्ति की हो रही जांच पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि तरीका गलत है। चुनाव नजदीक आया है, तो सीबीआई,ईडी का उपयोग कर रही है।

पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी डर किससे रहे हैं। गिरिराज सिंह चुनाव के समय पांच लाख रुपए के साथ पकड़ाए थे। उस पर कार्रवाई करने से नीतीश कुमार को कौन रोक रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को बिहारियों के पलायन रोकने के लिए ठोस कार्रवाई करनी चाहिए।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट

बेगूसराय में आंगनबाड़ी केंद्र में लटका रहता है ताला, सीडीपीओ भी समय से नहीं आतीं ऑफिस

बेगूसराय : प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र के अक्सर बंद रहने और आंगनबाड़ी में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत आम है। सैदपुर बरारी पंचायत संख्या एक के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 211 बंद रहने की शिकायत वार्ड सदस्य नित्यानंद यादव ने प्रखंड प्रमुख से की। जब केंद्र पर पहुंचकर देखा गया तो उक्त आंगनबाड़ी केंद्र में ताला लगा था।

प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार ने बताया कि सीडीपीओ ना तो मोबाइल उठाती हैं और ना ही यहां आने की जहमत उठाते हैं। आंगनवाड़ी सुपरवाइजर उषा कुमारी से जब प्रमुख ने पूछा तो उनका कहना था कि आंगनवाड़ी केंद्र खुला है जबकि उक्त समय केंद्र में ताला लटका था।

सुपरवाइजर ने बताया कि सभी सेविका पोषाहार की राशि लेने मटिहानी गई हुई थी। इसलिए हो सकता है केंद्र बंद हो, लेकिन प्रखंड प्रमुख ने बताया कि अधिकांश केंद्र बंद मिले थे।

बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट