/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz उपभोक्ता फोर्म के गेट पर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट का गुमती लगाकर नाजायज तरीके से पैसे की उगाही,आम जनता काफी परेशान muzaffarpur
उपभोक्ता फोर्म के गेट पर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट का गुमती लगाकर नाजायज तरीके से पैसे की उगाही,आम जनता काफी परेशान

भ्रष्टाचार में संलिप्त होकर उपभोक्ता के वरिय अध्यक्ष एवं लिपिक के धीरज कुमार अपने उपभोक्ता फॉर्म के कैंपस को गाड़ी स्टैंड उपयोग में लाने का काम कर रहे हैं । अधिवक्ता साधना कुमारी  ने बताई कि भ्रष्टाचार एवं गलत तरीके से पैसे के उगाई किया जा रहा है।

 उपभोक्ता फोर्म के गेट पर स्टेशनरी एवं फोटोस्टेट का गुमती लगाकर नाजायज तरीके से पैसे का उगाही कर रहे हैं जिससे की आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । धीरज कुमार तथा वर्तमान में पदस्थापित अध्यक्ष इनके द्वारा स्टैंड के रूप में इस्तेमाल करवाया जा रहा है । 

साथ ही साथ उनके मुख्य कंप्यूटर एवं फोटो स्टेट की दुकान एवं स्टेशनरी का दुकान लगाकर तरीके से भ्रष्टाचार में शामिल होकर पैसे का उपाय किया जा रहा है । उपभोक्ता फोरम के कार्यालय का मामला इसके पहले भी कई मनमाना तरीके से भ्रष्टाचार में संलिप्त मामला सामने आया है।

कांटी में सड़क हादसे में घायल अधेड़ व्यक्ति की ईलाज के दौरान हुई मौत


कांटी थाना अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान शुक्रवार को पटना के निजी अस्पताल में मौत हो गई।

मृतक की पहचान रामनाथ धमौली पूर्वी पंचायत के मधुवन निवासी जालंधर राय के 65 वर्षीय पुत्र चुल्हाई राय के रूप में हुई है। 

मृतक के पुत्र अर्जुन कुमार ने बताया कि पिछले रविवार की शाम कांटी थाना क्षेत्र के शेरना पुल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोपेड में टक्कर मार दी थी, सूचना मिलते ही परिजनों ने उनको इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल ले गए थे। 

इधर, मृतक के परिजनों में काफी चीख - पुकार मची हुई है।

कल बबीता गुप्ता को मिलेगा राष्ट्रपति पुरस्कार

पटना : राज्य के लिए आज गौरव का दिन है. नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित होने वाले समारोह में बिहार राज्य की एकमात्र विनर बबीता गुप्ता को राष्ट्रपति "स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023” से सम्‍मानित करेंगी. उन्हें यह पुरस्कार प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन श्रेणी में मिलेगा. 

 पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा "स्‍वच्‍छ सुजल शक्ति सम्‍मान 2023” के लिए हाल में पूरे देश भर से स्वच्छता एवं पेयजल के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं से ऑनलाइन नामांकन मांगे गए थे. पूरे देश भर से हजारों की संख्या में पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आई. बिहार से 130 महिलाओं ने नामांकन किया था. जीविका समूह तथा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अंतर्गत प्लास्टिक अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई सकरा, मुजफ्फरपुर से जुड़ी बबीता गुप्ता को अंतिम रूप से इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. 

जीविका के मुख्‍य कार्यपालक पदाधिकारी-सह-लोहिया स्‍वच्‍छ बिहार अभियान/स्‍वच्‍छ भारत मिशन (ग्रामीण) के मिशन निदेशक श्री राहुल कुमार ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर बिहार की बबीता गुप्ता का चुना जाना गौरव की बात है. इससे ग्रामीण स्वच्छता के लिए किए जा रहे प्रयासों को बल मिलेगा एवं महिलाओं का इस क्षेत्र में योगदान हेतु उत्साहवर्धन होगा. 

 अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 04 मार्च को आयोजित होने वाले समारोह के लिए बबीता गुप्ता एक दिन पूर्व शुक्रवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली पहुंचकर इस कार्यक्रम के लिए रिहर्सल में भाग लिया. उन्होंने इस पुरस्कार के मिलने पर अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की

.

बबीता गुप्ता मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सकरा की निवासी है. वह प्लास्टिक से सजावटी एवं उपयोगी सामग्री का निर्माण करती हैं एवं महिलाओं को इस कला के बारे में प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही हैं.

मुजफ्फरपुर:-निगरानी विभाग की टीम ने 9 हजार रुपए रिश्वत के साथ सीओ को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को निगरानी विभाग की टीम ने 9 हजार रुपए रिश्वत के साथ सीओ को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोतीपुर प्रखंड के सीओ अरविंद कुमार अजीत है। वे प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए घुस मांग रहे थे। इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है। मौके पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी की स्तिथि बनी रही।

 बताया गया की रिश्वत मांगने की जानकारी निगरानी विभाग को दी गई थी।सूचना पर निगरानी डीएसपी विकाश कुमार श्रीवास्तव ने टीम गठित कर आरोपी को कार्यालय से रंगे हाथ पैसा लेते पकड़ा गया। डीएसपी ने जानकारी दी कि मोतीपुर थाना के रामपुरउगन गांव के रहने वाले अजीत कुमार ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था की उनके पिता चौकीदार थे। 

उनकी मौत के बाद मां के नाम से पारिवारिक पेंशन की स्वीकृति हेतु बकाया रहित प्रमाण पत्र और पेंशन फॉर्म निर्गत करने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी।

रिश्वत सीओ अरविंद कुमार अजीत और राजस्व कर्मचारी हरेंद्र पासवान मांग रहे हैं। शिकायत का सत्यापन कराया गया।

 सत्यापन में मामला सत्य पाया गया। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। फिर, धावा दल बनाकर मौके से उसे पकड़ा गया।

 इससे पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद मुजफ्फरपुर निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।

 जिसके बाद वहा से उसे जेल भेजा जाएगा।

सेना भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव, सर्वप्रथम होगी ऑनलाइन लिखित परीक्षा

मुजफ्फरपुर : आज आर्मी भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के सेना भारती निदेशक, कर्नल बॉबी जसरोटिया सेनल मेडल ने मीडिया को संबोधित किया और सेना भारती चुनौती के विषय में जानकारी दी।  

उन्होंने बताया कि अभी रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है और पहले चरण में ऑनलाइन परीक्षा होगी और दूसरे चरण में फिजिकल और मेडिकल होगा। रजिस्ट्रेशन फीस 500 रुपये है 250 रुपये भारतीय सेना देगी और 250 रुपये उम्मीदवारों को देने होंगे। 

उम्मीदवार भुगतान पोर्टल पे अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड से शुल्क जमा कर सकते हैं। उम्मीदवार की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें CEE के वीडियो यूट्यूब और हमारी साइट पर अपलोड हैं। 

उन्होंने कहा कि सीईई के पैटर्न और सिलेबस में कोई बदलाव नहीं है। सबी कैटेगरीज के लिए प्रैक्टिस टेस्ट का लिंक साइट पे दिया गया है और कैंडिडेट्स घर पे ही cee की अभ्यास कर सकते हैं। 

सेना भारती निदेशक कर्नल बॉबी जसरोटिया सेनल मेडल ने उम्मीदवारों और उनके माता पिता से अनुरोध किया कि वे दलालों के चुंगुल में ना आए। 

सेना भर्ती निदेशक ने युवाओं को सूचित किया कि वर्ष 2023- 24 के लिए भारतीय सेना में विभिन्न ट्रेडों की भर्ती की जानी हैं, जिसका 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक रजिस्ट्रेशन किया जा रहा हैं। आप सभी भारतीय सेना में भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यता के अनुरूप ट्रजिस्ट्रेशन करा सकते है।

उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपनी तैयारी के साथ सेना भर्ती के स्वच्छ निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया से गुजर कर भारतीय सेना का हिस्सा बने। अभ्यर्थी दलालों से भी सावधान रहें।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

चेन स्नैचर गैंग के दो लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिलाओं को ही बनाते थे अपना निशाना

मुजफ्फरपुर -: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अकेली महिलाओं को लूटने वाले चेन स्नैचर गैंग के दो लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से लूट के सोने की ज्वेलरी एक देशी पिस्टल, कारतूस, और तीन मोबाईल बरामद किया है।

इस गैंग के लुटेरे अकेली महिलाओं को ही अपना निशाना बनाते थे। अकेली महिला को देखकर ये लुटेरे अचानक बाइक से महिला के सामने आते और महिला का सोने की ज्वेलरी लूट लेते थे। मुजफ्फरपुर जिला के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में कई महिलाओं को ये लुटेरे अपना निशाना बना चुके थे। 

पिछले दिनों लूटेरे ने एक महिला को गोली मारकर सोने की चेन लूट लिया था । पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटे गए सोने की चेन, मंगटीका, एक देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल, बरामद किया है। इन लुटेरे का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। ये लूट कांड में जेल जा चुके हैं। 

SSP राकेश कुमार ने इन लूटेरे गैंग का खुलासा करते हुए कहा कि पिछले दो महीने के अंदर मिठनपुरा, काजीमोहम्मदपुर, कांटी थाना क्षेत्र में महिलाओं से सोने की चेन छीनने की चार घटना सामने आयी थी। चेन छीनने के दौरान विरोध करने पर हवाई फायरिंग किया गया था। इन चारों कांड में वारदात को अंजाम देने का एक ही तरीका था। 

इसके बाद पुलिस अधिकारियों की टीम गठित कर दो लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक अवैध हथियार बरामद किया गया है। इन लुटेरे की पहचान पीड़ित महिला के द्वारा करवाया गया है। 

उन्होंने बताया कि इनलोगों का छह लोगों का गैंग है। जो अलग अलग तरीके से अपना काम करते थे। इनमें से दो की गिरफ्तारी दस दिन पहले की गई थी दो और बचे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी हैं।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

3 राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा को दो राज्यों में मिले ऐतिहासिक जीत पर कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ खुशी मनाया और एक दूसरे को लगाया अबीर गुलाल ।

पूर्वोत्तर भारत के 3 राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा को दो राज्यों में मिले ऐतिहासिक जीत जीत पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष रंजन कुमार जी के साथ कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ खुशी मनाया और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रंजन कुमार ने जश्न मनाते हुए कहा, जहां त्रिपुरा में हमारी पार्टी लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी वहीं दूसरी तरफ नागालैंड में एनडीपीपी साथ गठबंधन कर पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की। नागालैंड में सभी विपक्षी पार्टियों का सूपड़ा साफ हो गया । 

यह जीत 2024 के चुनाव का इबादत लिखेगा। यह दो राज्यों की जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व पर पूर्वोत्तर के लोगों के विश्वास का प्रतीक है । इस ऐतिहासिक जीत के लिए माननीय प्रधानमंत्री समेत सभी कार्यकर्ताओं और पूर्वोत्तर के जनता जनार्दन को बधाई देता हूं।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री श्रीमती बेबी कुमारी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि देश में कमल खिलता ही जा रहा है और खिलता ही जाएगा।

पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद सिंह ने खुशी जताते हुए कहा भाजपा अभी युवावस्था में है और मोदी जी के नेतृत्व में लोगों का विश्वास भाजपा पर कायम है। 

आज के विजय दिवस पर खुशी मनाने वालों में जिला महामंत्री सह मुख्यालय प्रभारी सचिन कुमार, धर्मेंद्र साहू ,पार्टी के वरिष्ठ नेता बिंदेश्वर सहनी, जिला प्रवक्ता राजीव कुमार , आलोक कुमार राजा, युवा मोर्चा अध्यक्ष नचिकेता पांडे, किसान मोर्चा अध्यक्ष उमेश पांडे, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष फेकू राम, नंदकिशोर पासवान, अमरेश कुमार विपुल, अमित सिंह राठौड़, आदित्य कुमार उपस्थित रहे।

तीन राज्यों में हुए चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओ में भारी उत्साह, जिला कार्यालय में मना जीत का जश्न

मुजफ्फरपुर – त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बम्पर जीत से बीजेपी कार्यकर्ता भारी उमंगों है। इस जीत से उत्साहित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुज़फ़्फ़रपुर भाजपा कार्यालय पर एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए भारत माता की जय, जय श्री राम, नरेंद्र मोदी जिन्दावाद के नारे लगा रहे है। 

तीनों राज्यों की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को इस होली पर बम्पर गिफ्ट दिया है। जिस गिफ्ट का असर भाजपा का आज हर कार्यकर्ता उमंगों से झूम उठा है।

 भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि तीनो राज्य के साथ-साथ झारखंड मे एक सीट पर हुए चुनाव के नतीजें आये हैं। दोनो राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाना सुनिश्चित हो गया है। 

उन्होंने कहा कि होली से पूर्व देश के नाम एक बड़ी खुशी की बात है। बगल के झारखण्ड में भी एक सीट पर उप चुनाव था जो भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन जीता है, यह संकेत दे रहा है कि तीन राज्यों में जो चुनाव होने है उसमें राजस्थान , मध्यप्रदेश , छत्तीसगढ़ सहित 2024 के लोक सभा चुनाव का आगाज है। , 2024 के लोक सभा चुनाव चार सौ के पार जीतेंगे, मोदी है तो मुमकिन है देश की जनता नरेंद्र मोदी के साथ है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पाकिस्तान को अनाज नहीं, सेना भेजने की जरूरत : प्रवीण तोगड़िया

मुजफ्फरपुर : राम मंदिर बन रहा है। अब रामजी और सीताजी के 100 करोड़ बेटे-बेटियों को भोजन, शिक्षा और रोजगार दिलाने की बारी है। हिन्दुत्व का मतलब गरीबी मुक्त हिन्दू, रोजगार युक्त युवा और कर्ज मुक्त किसान है। जैसे ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार हिन्दुओं को मिलने लगेगा, धर्मातरण रुक जाएगा। उक्त बातें बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया ने एमपीएस साइंस कॉलेज में आयोजित हिन्दू साथी मिलन समारोह के दौरान कहीं। 

 उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को एकजुट होने की आवश्यकता है। नहीं तो अगले 50 वर्षों में भारत से हिन्दुओं का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। राजनीति करने वाले लोग हिन्दुओं को जातिवाद में तोड़ने की कोशिश करते हैं। इससे बचने की जरूरत है सभी हिन्दू चाहे वे किसी भी जाति से हों, हमारे भाई-बहन हैं व एकजुट होने की जरूरत है। 

वहीं पाकिस्तान पर प्रहार करते हुए तोगड़िया ने कहा कि पाक को गेहूं नहीं, सेना भेजने की जरूरत है। वहीं मीडिया के एक सवाल के जवाब में कहा कि पाकिस्तान बार-बार आतंकवाद को बढ़ावा देता है और हम उनको गेहूं और अन्य अनाज भेजते हैं। 

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान जैसे राष्ट्र को गेहूं नहीं, सेना भेजनी चाहिए। ताकि एकीकृत भारत का सपना पूरा हो।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार , कवि सम्मेलन-सह-कार्यशाला का हुआ आयोजन, जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरपुर : जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार , कवि सम्मेलन-सह-कार्यशाला का आयोजन जिला उर्दू भाषा कोषांग, समाहरणालय, मुजफ्फरपुर के तत्वाधान में दिनांक 01.03.2023 को आम्रपाली आॅडोटोरियम में हुआ। 

कार्यक्रम का उद्घाटन श्री प्रणव कुमार, जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर एवं उप निदेशक माध्यमिक शिक्षा-सह-अध्यक्ष बिहार स्टेट मदरसा ऐजुकेशन बोर्ड, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर के किया गया। उर्दू है तो अमन है, उर्दू है तो नफासत है। 

इस मौके पर जिलाधिकारी महोदय ने उक्त बाते कहते हुए कही कि उर्दू भाषा किसी एक मजहब की भाषा नहीं, बल्कि हर मजहब में वोली जाने वाली मीठी भाषा है। उर्दू भाषा के क्षेत्र में रोजगार के बहुत अवसर एवं इसकी तरक्की के लिए जिला स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। 

अध्यक्ष मदरसा वोर्ड ने कहा कि मदरसा में आधुनिक शिक्षा के बढ़ावा का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती शहला मुस्तफा वरीय उप समाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी जिला उर्दू भाषा कोषांग एवं संचालन वैसुर रहमान अंसारी, सहायक, कोषागार पदाधिकारी-सह-जिला लेखा पदाधिकारी द्वारा किया गया। 

शहला मुस्तफा ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा की उर्दू बिहार की दूसरी सरकारी भाषा है। उर्दू भाषा की विकास के लिए यह कोषांग लगातार कार्य कर रही है एवं 24 छात्र /छात्राओं को सही उर्दू तल्फफुज अदा करने के लिए तय शुदा रकम एवं प्रशस्ति पत्र एवं तमगा से नवाजा गया है। इन तमाम प्रोग्रामों का असल मकसद यह है कि उर्दू जैसी तहजीब की जुबान को ज्यादा से ज्यादा फरोग हासिल हो सके।  

कार्यक्रम में मशहुर शायरों एवं कवियों ने अपने अपने जलवे बिखेरे। इस मौके पर मतीउर रहमान ने इस आयोजन मकसद पर विस्तुत से प्रकाश डालते हुए कहा कि अपने बच्चों को भी उर्दू भाषा का ज्ञान दे। 

कार्यक्रम में प्रो0 सैयद अबुजर कमालुउदीन, पूर्व उपाध्यक्ष, बिहार इंटरमीडिएट कोसिल, प्रो0 फारूक अहमद सिदीकी , कैसर आलम, सचिव मिल्ली , सीनियर सिटीजन काउसील, मुजफ्फरपुर, मो0 रफी, कनवेनर (कौमी असातजह तजीम बिहार, मुजफ्फरपुर, हसन रजा, शिबगतुल्लाह हमीदी, डा0 जलाल असगर फरीदी, महफुज आरिफ, एम आर, चिश्ती , पंकज कर्ण, डा0 आरती कुमारी, ताहिरउदीन ताहिर, नेमतुल्लाह नेमत ने अपने अपने विचार रखे एवं गजल ,शेर पढें।

प्रो0 अल्तमश दाउदी , अध्यक्ष , शफी दाउदी फाउडेंशन ने कहा कि मै अपने स्कुल में अन्य भाषाओं के साथ सभी समुदाय के बच्चों को कई का भी तालीम देता हूँ।

इस मौके पर जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार एवं जिला अल्पसंख्या पदाधिकारी बैधनाथ प्रसाद उपस्थित थे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी