/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1556339197963772.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1556339197963772.png StreetBuzz *सड़क हादसे में घायल चाचा'भतीजा घायल, इलाज के चाचा की मौत muzaffarpur
*सड़क हादसे में घायल चाचा'भतीजा घायल, इलाज के चाचा की मौत


 मुजफ्फरपुर : जिले के थाना क्षेत्र के कांटी ओवर ब्रिज से आगे कट पॉइंट के समीप सड़क हादसे में बाइक सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मामले की जानकारी के बाद आनन-फानन में स्थानीय पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों घायल को कांटी सरकारी अस्पताल में पहुंचाया।

 कांटी सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हालत गंभीर देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। एसकेएमसीएच में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। 

जिसकी पहचान शत्रुघ्न पांडे उम्र लगभग 62 वर्ष ग्राम पारू निवासी के रूप में हुई। वहीं , मृतक के भतीजा प्रवीण कुमार गंभीर रूप से घायल होने की बात बताया जा रहा है।  

बताया जाता है कि गाड़ी ठोकर मारने के बाद फरार हो गया। स्थानीय पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

प्रदेश के महागठबंधन सरकार पर जमकर बरसे नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा, लगाए कई गंभीर आरोप

मुजफ्फरपुर : विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार सिन्हा ने प्रदेश की नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है।

कहा कि कांटी में छाई के मुद्दे पर जो सरकार और जिला प्रशासन मिलकर मामले की लीपापोती में लिप्त है। इसकी अनदेखी नहीं होने देंगे। जरूरत पड़ी तो जन आंदोलन का नेतृत्व करते हुए इस मामले को उजागर करेंगे। 

उन्होंने स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कांटी से राजद विधायक व बिहार सरकार के आईटी मंत्री इजराइल मंसूरी का इस मामले में सीधी सीधी संलिप्तता के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में वह बिहार सरकार से मांग करते हैं कि उनको मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए ताकि इस मामले का निष्पक्ष जांच पूर्ण हो सके। 

उनकी यह भी मांग है कि अगर इस मामले में मंत्री की संलिप्तता नजर आती है तो उनके खिलाफ प्रशासन और स्थानीय थाना प्राथमिकी दर्ज करें और इस मामले में पीड़ित परिवार परिवार को न्याय दिलाने का काम करें। 

उन्होंने कहा कि अगर इस मामले में कांटी थाना मुजफ्फरपुर प्रशासन लीपापोती पर आमदा रहती है तो इस मामले के लिए सड़क से संसद तक आंदोलन करेंगे। 

साथ ही उन्होंने इस मामले में अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 72 घंटे के अंदर इस मामले में प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई पूरी की जाए अन्यथा 23 फरवरी को वह इस मामले में स्थानीय कांटी के निवासियों पीड़ित परिवारों और जितने भी हत्या के शिकार बने परिवार है उनके संग धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे। 

उन्होंने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग के साथ-साथ यह भी मांग किया कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है। अति पिछड़ा परिवार को दबाने की कोशिश की जा रही है। 

ऐसे में वह इस मामले में सीबीआई की जांच की मांग करते हैं अगर बिहार में बढ़ती अपराध और भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं लगाया जाते हैं तो वे केंद्र सरकार और राज्यपाल से हस्तक्षेप की भी मांग करेंगे। 

उन्होंने बढ़ते अपराध के संदर्भ में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना अंतर्गत जदयू प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र द्वारा मोबाइल पर रंगदारी की मांग किए जाने की भर्त्सना की और स्थानीय सरपंच को सुरक्षा देने के लिए जिला प्रशासन से आग्रह किया। 

साथ ही उन्होंने कहा कि पटना में पत्रकारों पर हुए हमले को अत्यंत दुखद बताया। 

कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला किया जाना गुंडा राज का प्रमाण है। साथ ही सोमवार को समस्तीपुर में हत्या पर उन्होंने कहा कि यह जंगलराज 2 का स्पष्ट प्रमाण है। 

उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधा आरोप लगाया कि सत्ता के मोह में वह जंगलराज को बढ़ावा दे रहे हैं। भले ही वे जनता की सरकार जनता का राज बता रहे हैं लेकिन जो हालात है जो अराजक माहौल है, गुंडा राज स्थापित कर रहे है मुख्यमंत्री , वह जंगलराज को इंगित करता है। ऐसे में भाजपा पीछे नहीं रहेगी और इन तमाम मुद्दों पर आंदोलन खड़ा कर सरकार के विरोध में आंदोलन करेंगी

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

पहले पत्नी को चाकू से गोदा, फिर खुद को चाकू से गोदकर दे दी जान


मुजफ्फरपुर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां एक सनकी पति ने पहले पत्नी पर चाकू से हमला किया। फिर अपने आप को गर्दन व सीने पर चाकू से गोद कर आत्महत्या कर ली। 

मृतक पति की पहचान 37 वर्षीय बादल कपूर के रूप में हुई। जबकि जख्मी पत्नी की पहचान 31 वर्षीय पिंकी देवी के रूप में हुई है।

घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने पति को उठाकर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पत्नी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

बताया जा रहा है कि मृतक बादल मूल रूप से जवाहरलाल रोड का रहने वाला था। वर्तमान में वह अपने पत्नी व दो छोटे-छोटे बच्चों के साथ काली कोठी मोहल्ले में पिछले दो साल से अशोक कुमार के मकान में किराए पर रह रहा था। 

वह पूर्व में ऑटो ढाला चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।बच्चों में एक 15 साल का लड़का व 11 साल की एक लड़की है। 

मृतक के पिता दयानंद कपूर ने बताया कि बादल की शादी वर्ष 2006 में पिंकी कुमारी के साथ हुई थी। पिछले छह साल से वह अपने पत्नी व बच्चों के साथ परिवार से अलग रह रहा था। 

घायल पत्नी पिंकी देवी ने बताया कि बच्चों के डांटने को लेकर छोटा-मोटा विवाद हुआ था। इस बात पर वह गुस्सा होकर अपने आप को काटने लगा। बीच बचाव करने पर चाकू से हमला कर दिया। इसमें वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। इसके बाद पति अपने आप को चाकू से शरीर के कई जगहों पर गोद लिया है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

अग्निपथ पर चलने को तैयार उत्तर बिहार के 8 जिलों के अग्निवीर, देश के सुदूर दक्षिण भारत के ट्रेनिंग सेंटर के लिए हुए रवाना


 

 मुजफ्फरपुर : भारतीय सेना में भर्ती उत्तर बिहार के अग्निवीरों का विदाई समारोह सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के प्रांगण मे किया गया। 

देशभक्ति और जोश से भरपुर ये अग्निवीर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और देश के लिए कुछ कर गुजरने का उत्साह उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा था। 

कर्नल बॉबी जसरोटिया सेना मेडल, निदेशक सेना भर्ती कार्यालय ने इन अग्निविरों को जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी और कहा की सेना में आप को आप की मेहनत से प्रोमोशन के बहुत अवसर मिलेगे। आपको इस का लाभ उठाना है। 

साथ ही साथ निदेशक ने जवानों से कहा कि देश के हर नागरिक को आप से बहुत उम्मीदें है तथा आप को उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरना होगा। 

सेना भर्ती निदेशक ने अग्निविरों को बताया कि आप सेना में अपनी योग्यता से भर्ती हुए है। इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी आंतरिक या बाहरी व्यक्ति भर्ती कार्यालय के सटाफ को प्रभावित नहीं कर सकता और भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाता है। 

अगर आप को कोई व्यक्ति कोई प्रलोभन देता है तो आप ऐसे व्यक्ति को समाज में बेनकाब करे। 

अंत में उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें देश की अखंडता और संप्रभुता बनाये रखने की कसम भी दी। 

सेना भर्ती कार्यालय के मेडिकल ऑफिसर ने जवानों को यात्रा के दौरान सावधान रहने को कहा और किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क करने से मना किया। 

उप भर्ती निदेशक ने सुनिश्चित किया कि सभी के पास आवश्यक कागजात एवं सामान है और रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करने की सलाह दी गई। 

प्रथम अग्निवीर सेना भर्ती की सफलता में सामिल क्लारिकल स्टाफ ने सभी अग्निवीर के डॉक्यूमेंटेशन को पूरा करने और समय पर डिस्पैच करने में महत्वपूर्ण सहयोग किया और उन्होंने अग्निविरों को सफलता पूर्वक ट्रेनिग करने को प्रोत्साहित किया।

इस समारोह में सेना भर्ती निदेशक ने यह भी कहा कि आगामी भर्ती की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और इसके लिए इच्छुक जवान आपने आपको ऑनलाइन राजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 

साथ ही साथ उन्होंने बताया कि अब से ऑनलाइन एग्जाम शारीरिक और मेडिकल टेस्ट से पहले होगा। उन्होंने दलालों से सावधान रहने की अपील की है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

4 अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिला पुलिस को एक बार फिर से अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.

जिसकी जानकारी डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने आज रविवार कों प्रेस वार्ता के दौरान दी. डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि बरूराज थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधी अपराध की योजना बनाने के लिए मोतीपुर साहेबगंज रोड मुरारपुर पुल के पास एकत्रित हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने जब उक्त स्थल पर

छापेमारी की तो तो पुलिस को देखकर अपराधी भागने लगे. लेकिन पुलिस ने सजगता से कार्रवाई करते हुए चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से तलाशी के क्रम में दो देसी कट्टा, एक पिस्टल, पांच कारतूस, तीन खोखा और 3

मोटरसाइकिल बरामद किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान रोहित कुमार, आजाद कुमार, अभिषेक कुमार और छोटु सिंह के रूप में हुई है. सभी बरूराज थाना इलाके के ही रहने वाले हैं।

डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जांच-पड़ताल की जा रही है. फिलहाल सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने की कवायद की जा रही है।

रेणु फाउंडेशन के द्वारा 33 वां बाबा दामोदरनाथ महाशिवरात्रि महोत्सव किया गया आयोजन

रेणु फाउंडेशन के तत्वावधान में 33 वां बाबा दामोदरनाथ महाशिवरात्रि महोत्सव , स्व. रामपरी सुखदेव स्मृति संगीत समारोह का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी महाशिवरात्रि के मौके पर वैशाली परिवार के तरफ से आयोजित की गई ,

 यह कार्यक्रम भाजपा के वरिष्ठ नेता रविन्द्र सिंह के आवास पर आयोजित किया जाता है 

पिछले 33 वर्षों से , नवोदित समस्तीपुर की गायिका यामिनी मिश्रा ने शास्त्रीय गायन से शुरुआत की जिसे सुनते ही संगीत प्रेमियों ने अपने तालियों की गड़गड़ाहट से महफ़िल एक अलग अंदाज में जोश भर दिया, स्व. रामपरी सुखदेव स्मृति संगीत समारोह के इस कार्यक्रम में स्थानीय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के कलाकार मौजूद थे जिन्हें गायन के बाद शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया है 

और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट की गई, इस दौरान शहर के पत्रकारों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और उन्हें भी स्मृति चिन्ह भेंट की गई , पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन चंद्रकिशोर परासर ने किया वही इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण के साथ भाजपा नेता रविन्द्र प्रसाद सिंह ने की ,

 मुज़फ़्फ़रपुर के सांसद अजय निषाद ,भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सहित कई भाजपाई नेताओं की मौजूदगी पूरे कार्यक्रम का शोभा बढ़ा रही थी,

डीआरआई की करवाई में मिली सफलता, ढाई करोड़ की सोना जब्त, दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर की DRI की करवाई में मिली सफलता गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए सोना तश्करी करने वाले गिरोह के दो लोगो की किया गया है

 गिरफ्तार भूटान बॉर्डर के पास करवाई में मिली सफलता जिसके पास से करीब ढाई करोड़ रुपए की सोना को बिस्कुट बरामद किया गया है।।

डीआरआई की करवाई में मिली बड़ी कामयाबी उत्तर प्रदेश के दो करोड़ो रुपए से अधिक के सोना के बिस्किट के साथ दो लोगो को किया गया है गिरफ्तार जिसके पास करीब साढ़े तीन किलो तश्करी का बिस्कुट किया गया है जब्त सिल्लीगुड़ी के रास्ते से यूपी ले जाई जा रही है सभी सोना को बस से किया गया है गिरफ्तार। 

पकड़े गए दोनो लोग यूपी के देवरिया और गोरखपुर का बताया गया है वही यह करवाई बंगाल बिहार बॉर्डर के पास किया गया है जिसको पकड़े जाने के बाद पूछताछ कर आगे की करवाई में जुटी हुई है पकड़े गए हुए लोगो का सोना की तश्करी करने के मामले में पकड़े गए हैं 

और अब इस मामले में पूछताछ के बाद आगे की करवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है पकड़े गए आरोपी की पहचान यूपी के देवरिया के और गोरखपुर जिला के रूप में किया गया है जिसको की तश्करी अधिनियम के तहत करवाई कर जेल भेजा जा रहा है।

महाशिवरात्रि पर बाबा गरीबनाथ दरबार मुज़फ़्फ़रपुर में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ ,

जय शिव के जयघोष से पूरा वातावरण शिवमय हो गया है , उतर बिहार का देवघर बाबा गरीबनाथ मंदिर में शिवभक्तो का उभरा जन सैलाब - श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक

महाशिवरात्रि पर निकाली जाएगी आकर्षक एवं ऐतिहासिक शिव बारात, तैयारी पर जोरो पर

मुजफ्फरपुर : इस वर्ष महाशिवरात्रि पर आकर्षक एवं ऐतिहासिक शिव बारात शहर में निकाली जाएगी। 

इसकी तैयारी गोला रोड स्थित राम भजन साह मार्केट स्थित वीना कला आश्रम में जोरों शोर से की जा रही है। 

बहुत ही आकर्षक एवं सुंदर नंदी शिवलिंग शिवजी को बैठने के लिए बग्गी बनाया गया है। 

आयोजक केदार प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष की झांकी ऐतिहासिक होगी। इसकी शुरुआत 17 फरवरी को मरवा पूजा से होगी। 

इस अवसर पर भोज का आयोजन होगा। जिसमें शहर वासी आमंत्रित हैं।भोज में सभी धर्म सभी जाति के लोग आमंत्रित हैं। 

झांकी अपने निर्धारित रूप से ही 18 फरवरी को निकलेगी और भव्य तरीके से निकलेगी। इस वर्ष का झांकी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा। बाबा गरीब नाथ के कृपा से तैयारी पूरी की जा रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर में आठवां दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल पानापुर करियात बंगरा मुजफ्फरपुर में आठवां दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ इस उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि तिरहुत कमिश्नर श्री गोपाल मीणा थे

 शहर के गणमान्य लेखक साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता डॉ संजय पंकज एवं श्रीमती भारती नायक डीटी मुजफ्फरपुर सीबीएसई उद्घाटन समारोह में पधार कर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किए सर्वप्रथम चंदन तिलक आरती एवं स्वागत गान से छात्राओं ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया विद्यालय के सचिव श्री प्रमोद कुमार एवं प्राचार्य श्री सुबोध कुमार ने

 सभी अतिथियों को शॉल पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए मुख्य अतिथि श्री गोपाल मीणा ने दीप प्रज्वलित कर एवं ध्वजारोहण करके खेल प्रतियोगिता समारोह का उद्घाटन किया तथा एक प्रेरक भाषण प्रस्तुत किया उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में उपस्थित रही मानसिक एवं शारीरिक दुर्बलता ओं को खेलों के

 द्वारा समाप्त किया जा सकता है श्री प्रमोद कुमार भी अपने अभिभाषण में बच्चों के सर्वांगीण विकास में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर विद्यालय के 

पूर्व छात्र छात्राओं को जो आज किसी न किसी उच्च पदों पर आसीन हैं उन्हें आमंत्रित कर अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें भी सम्मानित किया गया खेलकूद के

 शिक्षक श्री अविनाश एवं मोहम्मद जमील मसाल जलाकर सभी प्रतिभागियों को कीड़ा नियमों के आलोक में कीड़ा संपन्न करने के लिए शपथ ग्रहण कराई खेल कूद शुरू होने से पूर्व विद्यालय के चारों हाउस रेड ग्रीन ब्लू एलो की छात्राओं ने मनोहारी नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया इस आयोजन को सफल बनाने में प्राचार्य श्री सुबोध कुमार का विशेष योगदान रहा ,