/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz मेडिकल कैंप में बच्चों के दांतों का हुआ परीक्षण Farrukhabad1
मेडिकल कैंप में बच्चों के दांतों का हुआ परीक्षण

फर्रुखाबाद ।मॉडर्न पब्लिक स्कूल” में लायंस क्लब सिटी की ओर से बच्चों का मेडिकल कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में दंत चिकित्सक डॉ. आशीष जोएल, डॉ. रोहिनी जोएल, डॉ. दीक्षा शुक्ला और डॉ. प्रभात राव ने कक्षा 3 से कक्षा 9 तक के लगभग 294 बच्चों के दांतों का सफल निरीक्षण किया।

डॉक्टरों ने बच्चों को दांतों की सफाई तथा उन्हें स्वच्छ रखने के उपाय बताए। जिन बच्चों को दांतों में किसी प्रकार की समस्या थी, उन्हें उपचार संबंधी सुझाव दिए गए। डॉक्टरों ने यह भी बताया कि दांतों की सफाई दिन में दो बार—सुबह और रात में सोने से पहले अवश्य करनी चाहिए, जिससे दांतों को किसी भी प्रकार की बीमारी से बचाया जा सके।

यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा क्योंकि इसमें लगभग 80% सदस्यों ने सक्रिय रूप से भाग लेकर इसे सफल बनाया। प्रत्येक बच्चे को अपने दांतों की देखभाल के लिए एक डेंटल किट भी प्रदान की गई।

बाढ़ पीड़ितों में रेड क्रॉस समिति ने वितरित की सामग्री

फर्रुखाबाद ।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को राहत सामिग्री वितरित की गयी राहत सामिग्री मे त्रिपाल बाल्टी सांइटरी पैड तैल साबुन आदि वितरित कया गया जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा 1000 रुपए की राशी सभी बढ़ पीड़ित को प्रदान की गयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला जज नीरज कुमार ने कहा शाशन एवं प्रशासन बाढ़ पीड़ितों के लिए काफी कार्य कर रहा ऐसे मे रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा किये जा रहे।

कार्य प्रशंसा योग्य है जिला जज की पत्नी सुमन ने उपस्थित सभी लोगो को स्वछता के लिए जागरूक किया और कहा ऐसी स्तिथि मे स्वछता ना होने से बीमारिया फैलती है सोसाइटी द्वारा प्रदान किये गए किट को प्रयोग मे लाये कार्यक्रम मे एडीजे अभिनीतम उपाध्य,शैलेन्द्र सच्चान, संजय कुमार सीजेएम घनश्याम शुक्रला शीश महरोत्रा वाइस चेयरमैन रेड क्रॉस कौशल्या गरी अंशुली महरोत्रा धीरन्द्र वर्मा एकता साध डॉ नावेद अलीम आकाश निशांत तिवारी मिडिया प्रभारी ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अजय प्रताप मौजूद रहे l

किसान चौपाल में मा योजना 2031 का विरोध

फर्रुखाबाद ।किसान चौपाल धंसआ में प्रधान मुन्नू सिंह की अध्यक्षता में महायोजना 2031 को जन विरोधी बताते हुए सिरे से खारिज किया गया l

इस दौरान

धंसुआ,विजाधरपुर ,निनौआ पपियापुर,उगायतपुर,देवरामपुर में घनी वसावट को देखते हुए आबादी क्षेत्र से दूर औद्योगिक क्षेत्र बनाने की मांग की गयी और धरातल पर गलत योजना वनाने पर जांच कर दोषी अधिकारियों को दंडित करने की मांग की गयी है l

किसान नेता अशोक कटियार,लालू भाई,लालाराम यादव,नीलू कटियार,प्रेमचंद्र,विजय कुमार शुक्ला ,सुरजीत शर्मा,हरिओम, राजैंद्र कटियार,उत्तम यादव सहित बडी संख्या में किसान मौजूद रहे और प्रस्तावित नक्शे का अवलोकन किया गया l

पुलिस लाइन से 27 उप निरीक्षकों को विभिन्न थानों में मिली तैनाती

फर्रुखाबाद। जिले में अपराध और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने पुलिस लाइन में तैनात 27 उपनिरीक्षकों को थानों, न्यायालय सुरक्षा, सम्मन सेल और रिजर्व पुलिस बल में नई जिम्मेदारी दी गई है।

 पुलिस विभाग में इस फेरबदल से थानों में कानून-व्यवस्था और अधिक चुस्त-दुरुस्त होगी। उपनिरीक्षकों को थानों में भेजा गया है। तो कुछ को न्यायालय सुरक्षा, सम्मन सेल की जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस अधीक्षक ने त्यौहारों और कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए यह कदम उठाया है l 

पुलिस विभाग ने कल्लू प्रसाद यादव को थाना कमालगंज, सुरेश कुमार को थाना अमृतपुर, अब्दुल खालिक को थाना मऊदरवाजा, मुकेश कुमार बाजपेई को थाना फतेहगढ़, राकेश सिंह को थाना शमसाबाद, जयरवीर सिंह को थाना फतेहगढ़, पंकज कुमार यादव को थाना मऊदरवाजा, जगाराम सिंह को थाना नवाबगंज, धर्मेन्द्र सिंह मलिक को थाना मोहम्मदाबाद, बृजेश यादव को थाना जहानगंज, प्रदीप कुमार को थाना जहानगंज, मूलचन्द्र सिंह को थाना कमालगंज, दिनेश कुमार को थाना कम्पिल, योगेन्द्र सिंह को थाना कम्पिल, धनीराम को थाना मेरापुर, तेज सिंह को जोनल रिजर्व पुलिस बल, रामरूप सिंह को थाना कम्पिल, भूपेन्द्र सिंह यादव को न्यायालय सुरक्षा, अशोक कुमार यादव को थाना शमसाबाद, शिवपाल वर्मा को थाना अमृतपुर, सुरेश कुमार को थाना कम्पिल, रघुवीर प्रसाद को जिला सम्मन सेल, महेंद्र सिंह चंदेल को थाना मऊदरवाजा, हरीश कुमार को थाना कम्पिल, सत्यदेव ओझा को थाना राजेपुर, खूबेलाल को थाना अमृतपुर और राजेश सिंह राठौर को थाना मेरापुर भेजा गया है। 

इस फेरबदल से थानों में कामकाज की गति तेज होगी साथ ही अपराध नियंत्रण पर सही तरीके हो सकेगा। साथ ही उपनिरीक्षकों को जिम्मेदारी दी गई है l

भारत के संविधान की हर नागरिक को होनी चाहिए जानकारी

फर्रुखाबाद ।इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा जिला जज नीरज कुमार के मार्गदर्शन मे लीगल अवैरनेस प्रोग्राम आयोजत किया गया l इस दौरान सेंट एंथोनी एवं आर्मी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने विभिन्न न्यायालय मे जा कर न्यायिक प्रक्रिया को समझा जिला जज द्वारा दीप प्रज्वालित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा की सभी को भारत के सविधान के बारे मे जानकारी होनी चाहिए।

जिससे वह एक जागरूक नागरिक बन सके जिला जज ने सोसाइटी एवं शीश मेहरोत्रा सोसाइटी के वाइस चेयरमैन के इस प्रयास की सराहना की अपर जिला जज अभिनीतम उपाध्याय ने बच्चों को भारत के संविधान के बारे मे जानकारी दी l अपर जिला जज संजय कुमार ने बच्चों को विभिन्न न्यायालयों के बारे मे जानकारी दी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य के बारे मे बताया एवं बच्चों को एक जागरूक नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया l

कार्यक्रम मे जिला जज नीरज कुमार अपर जिला जज अभिनीतम उपाध्य,शैलेन्द्र सचान, संजय कुमार सीजेएम घनश्याम शुक्रला, बार एसोसिएशन उपाध्यक्ष सुरेश राणा रेड क्रॉस सोसाइटी के वाइस चेयरमैन शीश महरोत्रा कोषाध्यक्ष कौशल्या गिरी एकता साध धीरन्द्र वर्मा आकाश डॉ नावेद अलीम गुंजा आदि मौजूद रहे l

अमेरिका के टैरिफ लगाने से टैरिफ लगाने से उद्योग प्रभावित

फर्रुखाबाद।जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई अवगत कराया गया कि अमेरिका द्वारा 50% टैरिफ लगाने से उद्योग प्रभावित हो रहा है क्योंकि चीन पर 25% टैरिफ ही लगा है उद्योगों ने बैंक लोन न मिलने की शिकायत की मुख्य विकास अधिकारी में सभी बैंक प्रतिनिधियों की उपस्थिति की अपील की उद्यमियों ने जिला पंचायत की अनियमितता की शिकायत की रेलवे रोड पर व बजरिया रोड पर विद्युत पोल अमानक रूप से लगाने की शिकायत की गई।

कायमगंज में उपयोग से अधिक विद्युत बिलिंग की शिकायत की गई कायमगंज में जाम की समस्या की शिकायत भी सामने आई मोटरसाइकिल आदि में डरावनी आवाजों के साथ लगी सायलेसर की शिकायत की गई आवारा पशुओं की शिकायत भी की गई व्यापार बंधु की बैठक में पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट के भी पेट्रोल देने की शिकायत की गई जनता द्वारा ट्रैफिक लाइट का पालन न करने की शिकायत सामने आई सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में बताया गया की हत्या से अधिक जनहानि दुर्घटना में होती है मुख्य विकास अधिकारी ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए बैठक में संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी और उद्यमी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 पर जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का डीएम ने किया शुभारंभ

फर्रुखाबाद l खेल निदेशालय के आदेश पर 29 से 30 अगस्त, 2025 तक जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम फतेहगढ़ द्वारा हॉकी के विश्व प्रसिद्ध जादूगर मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस-2025 पर 14 वर्षीय बालकों की जनपद स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मेजर ध्यानचन्द जी के चित्र पर उपस्थित जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, नगर मजिस्ट्रेट संजय बंसल, परियोजना निदेशक, अंजुम दुबे अध्यक्ष जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, सत्यम मिश्रा अं०का० हॉकी प्रशिक्षक खे०३०, हॉकी निर्णायक मण्डल एवं स्टेडियम के समस्त कर्मचारियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया एवं पुष्प अर्पित किये गये l मेजर ध्यान चंद एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के बारे में अपने अपने विचारों को रखा गया l साथ ही खेलों एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के बारे में चर्चा की गयी। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से सुबह फिट इण्डिया शपथ ग्रहण कराकर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया एवं मेजर ध्यानचंद के जीवनी के संबंध में संबोधन करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर साधुवाद दिया।

हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन जिलाधिकारी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं टॉस कराकर शुभारम्भ

किया गया। हॉकी प्रतियोगिता में 08 टीमों द्वारा निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया गया है।

हॉकी नॉट आउट मैच का विवरण इस प्रकार रहा

पहला मैच खेलो इण्डिया सेन्टर, फर्रुखाबाद (05 गोल) बनाम राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज ए० (०० गोल) खेलो इण्डिया

सेंटर 0-5 गोल के अन्तर से विजेता। दुसरा मैच जी०आई०सी० फतेहगढ बी (01 गोल) बनाम एम०आई०सी० फतेहगढ़ (00 गोल) जी०आई०सी० फतेहगढ बी टीम 0-1 से विजेता।

तीसरा मैच राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी एवं स्टेडियम फतेहगढ़ के मध्य मैच में स्टेडियम फतेहगढ़ टीम वॉकओवर देकर जनता इण्टर कालेज विजेता।

चौथा मैच जी०आई०सी० ए (01 गोल) बनाम एम०आई०सी० बी (०० गोल) जी०आई०सी० ए०-1 से विजेता।

पहला सेमीफाइनल खेलो इण्डिया सेन्टर, फर्रुखाबाद (04 गोल) बनाम जी०आई०सी० बी (00 गोल) खेलो इण्डिया सेंटर 4-0 से विजेता।

दुसरा सेमीफाइनल राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी (01 गोल) बनाम एम०आई०सी० बी (00 गोल) = राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी 1-0 से विजेता।

फाइनल मैच खेलो इण्डिया सेंटर फर्रुखाबाद (06 गोल) बनाम राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी (02 गोल) = खेलो इण्डिया

सेंटर, फर्रुखाबाद 6-2 से विजेता एवं राष्ट्रीय जनता इण्टर कालेज बी उप विजेता बने।

प्रतियोगिता में निर्णायक की भुमिका में सत्यम मिश्रा, शबनम शाक्य, दीपक कुमार, अजय माथुर, रोहित कुमार, सुशील कुमार, वासु पाल, सुशांत गुप्ता मौजूद रहे। इस मौके पर सुशांत गुप्ता अं०का० ताइक्वांडो प्रशिक्षक, पूनम शर्मा अं०का० मुक्केबाजी प्रशिक्षक, दुर्गा देवी जिम ट्रेनर के साथ स्टेडियम के समस्त कर्मचारियों का सहयोग मिला। 30 अगस्त 2025 को जिला स्तरीय जूनियर बालिका ताइक्वांडो एवं जूनियर बालक कबड्‌डी प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 09:00 बजे से प्रारम्भ होगी। पुरस्कार वितरण समारोह दोपहर 03:30 बजे से मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया जायेगा। सभी खिलाड़ियों को अपने आधार कार्ड की छायाप्रति साथ में लाना अनिवार्य है।

जनपद स्तरीय कला उत्सव प्रतियोगिता में 30 विद्यालयो ने किया प्रतिभाग़, कला उत्सव में चयनित हुए प्रतिभागी

फर्रुखाबाद ।महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में जनपद स्तरीय कला उत्सव 2025 का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह तथा जिला समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।कार्यक्रम में जनपद के ३० विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि कला उत्सव में 12 प्रकार की विधाओं की प्रतियोगिता आयोजित की गई।प्रत्येक विद्या में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी मंडल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि कला उत्सव से स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है।माध्यमिक विद्यालयों के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अद्भुत प्रदर्शन किया इसके लिए शिक्षक बधाई के पात्र हैं।जिला समन्वयक मनेन्द्र मिश्रा ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।निर्णायक मंडल में डॉ.सूक्ष्मा पांडे,डॉ.अंजू पांडे,दीपांशी सक्सेना अरविंद दीक्षित अर्पण शाक्य चेतन भारती निकिता शुक्ला उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता आदेश गंगवार एवं कार्यक्रम की नोडल गुलशन जहाँ ने किया।

प्रवक्ता सर्वेश शाक्य मोनी चौहान सरिता बाजपेई शैलजा मौर्य मीनाक्षी दीप्ति सिंह गीता देवी अर्चना गुप्ता दिव्यांशी गौतम आदि ने सहयोग प्रदान किया।कला उत्सव में जनपद के 30 विद्यालयों के 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने सभी का आभार व्यक्त किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उ० प्र०के शैक्षिक सत्र 2025-26 के नवीन परीक्षा पैटर्न पर जनपद स्तरीय कला उत्सव का परिणाम पारम्परिक कहानी वाचन (समूह) में

मदन मोहन का. वा. इ. का (सीवी तिवारी, पायल, चित्रकला द्विआभानी - ललिता कुशवाह

समूट लोक नृत्य खेता प्रियंका,

नेहा, ; पूजा, महीयसी महादेवी ब रा० बा० फतेहगढ़,-त्रिआयामी दृश्यकला- सृष्टि राजपूत,एकल ताल वादन वैभव प्रजापति ,एकल स्वर वादन - अंशिका शुक्ला,समूह नाटक - 1 आल्या भारद्वाज २- श्रुति राजपूत, शुभी दीक्षित, निशा राजपुत का. (प्रथम) एकल शास्त्रीय गायन - शिप्रा गुप्ता,

स्थानीय शिल्प - किरन सिंह निशा राजपूत,एकल शास्त्रीय नृत्य प्राची का चयन हुआ है l

खेलों से हमारी शारीरिक क्षमता का विकास होता

फर्रुखाबाद l मेरा युवा भारत,युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तत्वाधान में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एस आर एस ग्लोबल स्कूल माधौपुर में खेलकूद प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया ।जिला युवा अधिकारी शेखर रस्तोगी ने बताया कि प्रतिवर्ष हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया जाता है। जीवन में शारीरिक गतिविधियों और खेल के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस,खेल परंपराओं के सम्मान में बनाए जाने वाला एक दिवस है। खेलों के द्वारा न सिर्फ हमारी शारीरिक क्षमता का विकास होता है बल्कि हम मानसिक रूप से भी विकसित होते हैं एवं सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। खेलों के द्वारा युवाओं के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने का प्रयास किया जाता है। वर्तमान समय में हम सभी आधुनिक युग के साथ आगे बढ़ते जा रहे हैं परंतु अपनी संस्कृति और अपनी परंपरा को भूलते जा रहे हैं। वर्तमान समय में बच्चे अधिकतर समय मोबाइल में व्यर्थ करते हैं और शारीरिक रूप से विभिन्न रोगों से पीड़ित हो जाते हैं।यदि प्रतिदिन प्रत्येक व्यक्ति शारीरिक कार्य करें तो वह पूरी तरह से स्वस्थ रहेगा। विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना वाजपेई जी ने कहा कि खेलों का हमारे जीवन में बहुत ही बडा महत्व है। चाहे बच्चा हो युवा हो या बुजुर्ग कोई भी अपने स्तर से खेल को अपने जीवन में अपना सकता है। खेल खेलने से रचनात्मक वृद्धि का विकास होता है ।एक नई ऊर्जा का संचार होता है।प्रशिक्षक रोहित दीक्षित जी ने कहा कि जिस तरह से हम विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं उसी तरह से हम सभी को खेलों के प्रति भी कुछ समय देना चाहिए। इसके अतिरिक्त उपस्थित सभी युवाओं एवं अन्य लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति भी जागरूक किया गया पीटीआई कुलदीप शर्मा के द्वारा बच्चों को कबड्डी, खो-खो व अन्य खेल प्रतियोगिताएं कराई गई। विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार के अध्यक्ष हिमांशु भारद्वाज, स्वयंसेवक मीना कटियार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

शैक्षिक महासंघ का हमारा विद्यालय, हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम एक सितम्बर से

फर्रुखाबाद l राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधी मंडल ने जिला अध्यक्ष संजय तिवारी के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से भेंट वार्ता कर हमारा विद्यालय - हमारा स्वाभिमान के सफल आयोजन की विस्तृत कार्य योजना का ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शिक्षा का केंद्र नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कारों और भविष्य निर्माण का आधारस्तंभ है। “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” अभियान इस सोच को प्रकट करता है कि विद्यालय हमारी पहचान और गौरव का प्रतीक है। विद्यालय में प्राप्त शिक्षा, अनुशासन, सहयोग, सांस्कृतिक गतिविधियाँ एवं नैतिक मूल्य हमें एक सशक्त नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करते हैं। जब हम अपने विद्यालय की उन्नति, स्वच्छता, अनुशासन और शैक्षणिक वातावरण को सर्वोपरि मानते हैं, तभी हम सच्चे अर्थों में “हमारा विद्यालय – हमारा स्वाभिमान” की भावना को जीते हैं।

उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रत्येक विद्यालय तक पहुंचाते हुए शिक्षक शिक्षार्थी साझा संकल्प लेकर राष्ट्र निर्माण में सहायक हो। उन्होंने कहा कि हमारे संगठन के `पंच संकल्प हैं

हम मिलकर अपने विद्यालय को स्वच्छ, अनुशासित, हरित और प्रेरणास्पद स्थान बनाये रखेंगे।

हम विद्यालय की संपत्ति, समय और संसाधनों को राष्ट्रधन मानते हुए उनका संरक्षण करेंगे और उनका विवेकपूर्ण उपयोग करेंगे। हम शिक्षा को केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण, आत्मविकास और समाज सेवा का साधन मानकर कार्य करेंगे। हम विद्यालय में ऐसा वातावरण बनाएंगे जहाँ कोई भेदभाव नहीं होगा। हम सभी समान भाव से सीखने और सिखाने के पथ पर अग्रसर रहेंगे।हम इस विद्यालय को केवल एक संस्था नहीं, बल्कि संस्कार सेवा और समर्पण का तीर्थ मानते हुए उसका गौरव बढ़ाने हेतु सतत प्रयत्नशील रहेंगे।

साथ ही साथ यह भी संकल्पित करना है कि हमारा विद्यालय हमारा तीर्थ है हमारी आत्मा का अभिमान है और राष्ट्र निर्माण का आधार है। इस मौके पर

सुनीत दीक्षित, दीपक शर्मा,विजेंद्र पाल सिंह रेणु सिंह सतीश ,कुशल मिस्र मनदीप पाल उपस्थित रहे l