/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन Ayodhya
पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। छत्तीस गढ़ में खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मृतक पत्रकार के परिवार को पांच करोड़ दिए जाने की मांग की गई है।

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्ष जय प्रकाश गुप्ता की अगुवाई में पत्रकारों ने नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को मंगलवार को सौंपे गए चार सूत्रीय ज्ञापन में पत्रकार सुरक्षा कानून तत्काल लागू किए जाने की मांग किया है। साथ ही मृतक पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिवार को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने एवं घटना के दोषियों पर कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग किया है।

नगर मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों से प्राप्त ज्ञापन को राष्ट्रपति के पास भेजे जाने का आश्वासन दिया है।

ज्ञापन सौंपते समय संगठन के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र चौरसिया,उपाध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष योगेश सिंह , विवेक कुमार वर्मा, परम जीत कौर, शिव दयाल ,अश्वनी सक्सेना सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

यूको बैंक ने मनाया 83 वां स्थापना दिवस

अयोध्या। फैजाबाद बार एसोसिएशन के परिसर में स्थित यूको बैंक द्वारा अपना 83 वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया।

इस अवसर पर फैजाबाद बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह, महामंत्री गिरीश तिवारी तथा बैंक के शाखा प्रबंधक श्याम द्विवेदी द्वारा संयुक्त रूप से केक काटा गया।

यूको बैंक कलेक्ट्रेट शाखा के प्रबंधक श्याम द्विवेदी द्वारा बताया कि बैंक के 83 वें स्थापना दिवस पर आम जनता के लिए स्वास्थ्य कैंपों का भी आयोजन किया गया है। मोबाइल बैंकिंग की सुविधा अन्य बैंकों की तुलना में बेहतर बनाई गई है। यूको बैंक में आवास व कार ऋण लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है।सावधि जमा योजना में भी सबसे अच्छा ब्याज यूको बैंक द्वारा प्रदान किया जा रहा है। अधिवक्ताओं को बैंक की विशेष सुविधा का ध्यान रखा गया है।

स्थापना दिवस मनाए जाने के समय अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार मिश्रा,कार्यकारिणी सदस्य मयंक तिवारी, सहायक शाखा प्रबंधक संदीप कुमार सिंह सहित शिवम सिंह,प्रीति गुप्ता व अधिवक्ता दया निधि पाण्डेय, राजेन्द्र तिवारी,शुभम गुप्ता, महेंद्र उपाध्याय उपस्थित रहे

जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने पत्रकार बनबीर सिंह के निधन पर जताया शोक

अयोध्या।जिला सूचना अधिकारी अयोध्या संतोष कुमार द्विवेदी तथा क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी मयंक तिवारी व मण्डलीय सूचना कार्यालय अयोध्या के कार्मिकों ने जनपद के आज तक न्यूज चैनल के मान्यता प्राप्त जिला संवाददाता वरिष्ठ पत्रकार बनवीर सिंह जी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उनकी पुण्य आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ने स्व0 बनवीर सिंह जी के निधन पर कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने सान्निध्य में चिर शान्ति प्रदान करें व उनके परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें।

संत सेवा , गौ सेवा विद्यार्थी सेवा व भक्तों की सेवा निरंतर चलती रहेगी

- सुधांशु दास

अयोध्या धाम। मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सरजू तट स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के बयो वृद्ध महंत रामचरन दास त्यागी अपनी अवस्था एवं बीमारी को देखते हुए अपने योग व कृपा पात्र विरक्त शिष्य सुधांशु दास को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त करते हुए पंचमुखी हनुमान मंदिर मा त्यागी आश्रम का सरवराकार व महंत नियुक्त किया महंथी समारोह में उपस्थित अयोध्या धाम के वरिष्ठ संत महंत वह गण मान्य लोगों ने कंठी चद्दर ओढ़ा कर मंदिर का महंत नियुक्त किया ।

पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के वर्तमान महंत रामचरन दास ने प्रेस प्रतिनिधि को बताया कि हमारी अवस्था 90 साल के लगभग पहुंच गई है मंदिर की व्यवस्था आरती भोग इतियादी की व्यवस्था सुचार रूप से चलती रहे भविष्य में कोई विवाद ना उत्पन्न हो इसलिए अपने जीते जी अपने योग से शिष्य सुधांशु दास को चद्दर कंठी देकर उत्तराधिकारी नियुक्त कर दिया है आज से यह इस पंचमुखी हनुमान मंदिर महात्यागी आश्रम के महंत के रूप में देखरेख करेंगे ह्ण पंचमुखी हनुमान मंदिर महा त्यागी आश्रम के महंत सुधांशु दास ने उपस्थित संत महथो को अस्वस्थ करते हुए कहां की मंदिर व गुरु मंराम चरम दास की गरिमा व मयार्दा पर आंच नहीं आने देंगे ह्ण मंदिर परिसर से संत सेवा गौ सेवा विद्यार्थी सेवा व भक्तों की सेवा निरंतर चलती रहेगी उक्त महंती समारोह में मुख्य रूप से करतलिया आश्रम के महंत रामदास महंत कमल दास महंत शांति माता महंत राकेश शरण महंत त्रिभुवन दास पुरोहित माता प्रसाद पांडे एसपी मिश्रा अभय मोदनवाल अमित दास चंकी पांडे निर्भय पांडे शाक्य सिंह मौर्य बाबू चंद गुप्ता आदर्श कुमार आज सैकड़ो लोग उपस्थित हैं ।

मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं - डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा

अयोध्या धाम ह्ण मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की नगरी अयोध्या में गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को कौशलेश कुंज निवासी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने भीषण ठंडी देखते हुए अयोध्या धाम के हजारों गरीबों, बेसहारा वह जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया गया ह्ण साथ ही नगर में धार्मिक मठ मंदिर एवं सरजू स्नान घाट पर अलाव की व्यवस्था के साथ-साथ बाहर से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा हेतु चाय की व्यवस्था कर रहे हैं ह्ण डॉ डॉक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि बहुत से लोगों के पास अथाह धन संपत्ति होने के बावजूद गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद नहीं करते है ह्ण भगवान श्रीराम ने सभी लोगो को एक समान समझा था ।

हम सब भी भगवान राम की नगरी के निवासी है हमें भी अमीर गरीब नहीं देखना है मानव सेवा करके जीवन के सच्चे अर्थों को समझना है ह्ण मानव धर्म से बढ़कर कोई दूसरा धर्म नहीं होता है ईश्वर ने हमें प्राणियों में सबसे उत्तम एवं सर्वोच्च मनुष्य के रूप में भेजा है हर मनुष्य का काम है कि दूसरे के काम आना प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए ह्ण ईश्वर ने जितना दे रखा है हो सके तो दूसरों की सेवा तन मन धन से करनी चाहिए ह्ण सेवा भाव मनुष्य के जीवन में एक दूसरे के प्रति प्रेम व सदभाव की भावना उत्पन्न करता है ह्ण रामनगरी में बाहर से गांव देहात से श्रद्धावान श्रद्धालु एवं गरीब हिंदू जनमानस आकर माता सरजू एवं भगवान राम लाल का दर्शन कर कृतार्थ होते हैं ह्ण हर श्रद्धालु के अंदर श्रद्धा आस्था तो होती है परंतु आर्थिक रूप से कमजोर होने के इस भीषण ठंड में खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर रहते हैं ह्ण ऐसे लोगों के लिए हमारी टीम हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहती है ।

कमिश्नर और जिलाधिकारी ने मान्यता प्राप्त पत्रकार बनबीर सिंह के निधन पर जताया शोक

अयोध्या।मण्डलायुक्त गौरव दयाल व जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार व आज तक न्यूज चैनल के जिला संवाददाता बनवीर सिंह के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुये उनकी पुण्य आत्मा के शांति हेतु प्रार्थना की है।

अभिषेक सिंह ने सोहावल उपजिलाधिकारी का लिया चार्ज

अयोध्या ।अभिषेक कुमार सिंह ने सोहावल तहसील में उपजिलाधिकारी का कार्यभार संभाला । इस अवसर पर कार्यभार संभालने के उपजिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने तहसीलदार सुमित सिंह के साथ तहसील भवन व परिसर का निरीक्षण किया ।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में दिया गया ज्ञापन

अयोध्या :–संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय आवाहन पर भारतीय किसान यूनियन जनपद अयोध्या द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष सिविल लाइन पुलिस चौकी के सामने धरना- प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति भारत सरकार को संबोधित 11 सूत्रीय ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्र को सौपकर महामहिम राष्ट्रपति महोदय तक पहुंचाने की मांग किया गया।

धरना कारियों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि देश की सरकार ने किसानों से वायदा करके 13 माह का आंदोलन समाप्त करवाया था कि C2+ 50 के आधार पर सभी फसलों पर एमएसपी गारंटी कानून बनाकर फसलों को खरीदने की गारंटी दी जाएगी, वायदा करने के बाद भी सरकार ने एमएसपी गारंटी कानून नहीं बनाया और न ही किसान संगठनों से वार्ता करके समस्या का समाधान ही कराया सरकार ने किसानों से वायदा खिलाफी करके ठगने का कार्य किया है। जिसका जवाब आंदोलन से दिया जाएगा। गत दो माहों से चीनी मिल गन्ने की पेराई कर रही हैं परंतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य का निर्धारण नहीं किया जा रहा है कृषि लागत काफी बढ़ गई है जिसके हिसाब से गन्ना मूल्य कम से कम ₹500 प्रति कुंतल घोषित होना चाहिए। उत्तर प्रदेश सरकार कृषि हेतु फ्री बिजली पूरी ईमानदारी से करें।

पंचायत को अभय राज ब्रह्मचारी, सूर्यनाथ वर्मा,शंकरपाल पांडे, रवि शंकर पांडे ,भोला सिंह टाइगर ,डॉक्टर आर०एस० सरोज, भागीरथी वर्मा, विकास वर्मा, संतोष वर्मा, विवेक पटेल ,शिवराम शर्मा, गब्बर गोस्वामी ,तुलसीराम गोस्वामी, रामू चंद्र विश्वकर्मा, जगदीश यादव, राहुल वर्मा, जितेंद्र कुमार, लक्ष्मीकांत तिवारी, कृष्ण प्रसाद वर्मा, मीना देवी, जसमता देवी, उर्मिला निषाद, मस्तराम वर्मा, आदि लोगों ने संबोधित किया।

वरिष्ठ पत्रकार बनबीर सिंह का निधन

अयोध्या :अयोध्या आजतक के जिला संवाददाता बनवीर सिंह का निधन हो गया । बताया जाता है कि वे बिस्तर पर मृत पाए गए । जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने श्री सिंह को मृत घोषित किया । हार्ट अटैक से मौत की आशंका व्यक्त की गई है। इस अवसर पर जानकारी मिलते ही काफी संख्या में पत्रकारों ने जाकर शोक जताया है।

साइकिल से ऑफिस: फिट इंडिया पहल को एक नई दिशा

अयोध्या। 2009 बैच के IRRS अधिकारी ओंकार नाथ यादव ने अपने अनूठे प्रयास से समाज को एक प्रेरणादायक संदेश दिया है। वर्तमान में भारतीय खेल प्राधिकरण, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निदेशक के रूप में कार्यरत श्री यादव ने साइकिल से अपने आवास से कार्यालय तक यात्रा करने की पहल की है। इस कदम का उद्देश्य न केवल दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को कम करना है, बल्कि स्वस्थ जीवनशैली और सरकार की 'फिट इंडिया' पहल को बढ़ावा देना भी है।

प्रदूषण कम करने और स्वस्थ जीवनशैली का संदेश

श्री यादव का मानना है कि भारत जैसे देश की प्रगति उसके नागरिकों के स्वास्थ्य और सक्रियता पर निर्भर करती है। साइकिल चलाने के उनके इस प्रयास से न केवल वायु प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी, बल्कि फिट और स्वस्थ रहने का संदेश भी व्यापक रूप से फैलेगा।उन्होंने कहा, "वरिष्ठ अधिकारियों को साइकिल से ऑफिस आना-जाना चाहिए। इससे समाज में यह संदेश जाता है कि सरकार अपने नागरिकों के स्वास्थ्य और पर्यावरण को लेकर कितनी गंभीर है। वरिष्ठ अधिकारियों की इस तरह की पहल से समाज के अन्य वर्ग भी प्रेरित होंगे और इस बदलाव का अनुसरण करेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "लंबे समय में एक बड़े परिवर्तन की शुरुआत हमेशा एक छोटे से प्रयास से होती है। साइकिल चलाने की यह पहल न केवल स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देती है, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित करती है।"उनके इस विचार से न केवल फिट इंडिया पहल को गति मिलेगी, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

फिट इंडिया पहल को बढ़ावा देने का

श्री यादव का यह प्रयास फिट इंडिया मूवमेंट को नई ऊर्जा देने वाला है। उनका कहना है कि हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों को शामिल करना चाहिए। इससे न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था और विकास पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

बस्ती जिले का गौरव

बस्ती जिले के खोरिया बाज़ार ग्रामसभा से ताल्लुक रखने वाले ओंकार नाथ यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही स्कूल में पूरी की। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इलाहाबाद विश्वविद्यालय और आईआईटी खड़गपुर तक पहुँचाया। आज वे ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। श्री यादव ने स्विट्ज़रलैंड के जिनेवा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) सम्मेलन में भारत का 2 बार प्रतिनिधित्व किया। श्री यादव को लोक प्रशासन में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए नामित किया जा चुका है। साथ ही, उपग्रह मॉनिटरिंग हेतु डिश ऐन्टेना विकसित करने के लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है।

श्री यादव का यह कदम समाज को यह संदेश देता है कि शारीरिक सक्रियता और पर्यावरण की सुरक्षा में हर नागरिक की जिम्मेदारी है। साइकिल चलाने जैसा छोटा कदम भी बड़े बदलाव का माध्यम बन सकता है।

उनके प्रयास न केवल फिट इंडिया पहल को सशक्त कर रहे हैं, बल्कि नागरिकों को यह प्रेरणा भी दे रहे हैं कि सीनियर अधिकारी होते हुए भी सरल और पर्यावरण-संवेदनशील जीवनशैली अपनाना संभव है।

"आइए, फिट इंडिया मूवमेंट से जुड़ें और अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएं।"