/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz बहु प्रतिक्षित बीएससी लैब का कुलपति ने किया उद्घाटन Ayodhya
बहु प्रतिक्षित बीएससी लैब का कुलपति ने किया उद्घाटन

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने परिसर में संचालित बीएससी पाठ्यक्रम के छात्रों की प्रयोगात्मक लैब की बहु प्रतिक्षित मुराद पूरी की। सोमवार को परिसर के दीक्षा भवन में संचालित बीएससी पाठ्यक्रम के प्रयोगात्मक लैब का उद्घाटन कुलपति प्रो0 गोयल द्वारा फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया।

मौके पर बीएससी पाठ्यक्रम के समन्वयक प्रो0 चयन कुमार मिश्र, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो0 संत शरण मिश्र व सहायक अभियंता आरके सिंह मौजूद रहे। मालूम हो कि परिसर में बीएससी पाठ्यक्रम संचालित है। इन पाठ्यक्रम के छात्रों को प्रायोगिक कार्य के लिए एमएससी पाठ्यक्रम के लैब पर अबतक निर्भरता थी। कुलपति प्रो0 गोयल ने छात्रों व शिक्षकों की मांग को दृष्टिगत रखते हुए पूरी की। उन्होंने बताया कि यह लैब मानकों को परिपूर्ण करते हुए शीघ्र ही बनकर तैयार हो जायेगी।

परिसर के छात्र सैद्धांतिक के साथ व्यावहारिक ज्ञान भी अर्जित करने में सक्षम हो पायेंगे। कुलपति ने शिक्षकों से कहा कि इस लैब उत्कृष्ट स्तर लैब बनाये। जिससे आधुनिक वैज्ञानिक शोध गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को मदद मिल सके। मौके पर कुलसचिव उमानाथ, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 नीलम पाठक, डाॅ0 अरविन्द कुमार वाजपेयी, डाॅ0 अश्वनी कुमार, डाॅ0 प्रदीप कुमार सिंह, डाॅ0 मणिकांत त्रिपाठी, डाॅ0 पंकज सिंह, डाॅ0 मिथिलेश तिवारी, डाॅ0 एसपी सिंह, डाॅ0 संजीव श्रीवास्तव मौजूद रहे।

राजनीतिक भागेदारी को लेकर 29 दिसंबर को कुर्मी महाकुंभ का आयोजन

अयोध्या।29 दिसंबर को लखनऊ हाईवे स्थित पूरे काशीनाथ में कुर्मी महाकुंभ का आयोजन होगा । इस दौरान भारी संख्या में अयोध्या जनपद के कुर्मी इकट्ठा होंगे । इस अवसर पर मौजूद कुर्मी नेताओं ने आरोप लगाया कि कुर्मी बिरादरी का इस्तेमाल किया गया लेकिन कुर्मी बिरादरी को उनका हक नहीं मिला और कुर्मी समाज को हाशिए पर रखा गया ।

इसी संबंध में 29 दिसंबर को कुर्मी बिरादरी शक्ति प्रदर्शन करेगा जिसमें भारी संख्या में 29 दिसंबर को कुर्मी बिरादरी के लोग जुटेंगे । इस अवसर पर कुर्मी नेता जय करण वर्मा राम सिंह पटेल कृष्ण कुमार पटेल आदि समेत अन्य कई नेताओं ने पत्रकार वार्ता दौरान बताया कि अयोध्या जनपद में कुर्मी बिरादरी की संख्या लगभग सवा दो लाख से ऊपर है लेकिन सामाजिक स्तर राजनीतिक स्तर पर कुर्मी समाज को हाशिए पर रखने का काम किया गया और कुर्मी बिरादरी का इस्तेमाल किया गया लेकिन कुर्मी बिरादरी को हाशिए पर रखने से कुर्मी नेता आहत है । उन्होंने कहा कि अब कुर्मी महाकुंभ करके कुर्मियों को इकट्ठा करके शक्ति प्रदान करेंगे, इतनी बड़ी संख्या कुर्मियों के होने के बावजूद दरकिनार किया जाता है तो कुर्मी महाकुंभ के बैनर के तले 29 दिसंबर को शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा जो राजनीतिक भागीदारी को लेकर शक्ति प्रदर्शन होगा, जो कुर्मी हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा।

वही प्रदेश पर राज करेगा, वही जिले पर राज करेगा, कुर्मी अब समझदार हो गया है किसी के बहकावे में नहीं आएगा ।

सिद्ध पीठ श्रीविजय राघव मन्दिर रामघाट अयोध्या में राम कथा की हो रही सुधा वृष्टि

अयोध्या धाम ।श्री विजय राघव मन्दिर में रामघाट अयोध्या धाम में राम कथा की अमृत वर्षा हो रही है l जिसमें कथा व्यास श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी अत्मानंद पुरी जी महाराज के मुखारविंद से राम कथा की अमृत वर्षा हो रही है l जिसको कई प्रदेशों से आये भक्त, संत महंत अमृत पान कर रहे है l

महामंडलेश्वर स्वामी अत्मानंद पुरी जी महाराज श्री मुख से हो रही श्री राम कथा की सुधा वृष्टि में भक्त सराबोर हो रहे हैं। महामंडलेश्वर स्वामी अत्मानंद पुरी जी महाराज ने कहा कि रामायण का तात्पर्य जिससे श्री राम जी प्राप्त हो जाएं। भगवान श्री राम का दोष बन जाय तो उसका शमन भगवान शिव है और यदि शिव जी का दोष बन जाय तो भगवान श्री राम हैं। यशस्वी कथा व्यास ने भक्तों को श्री राम कथारस का पान कराते हुए कहते हैं राम जी उदार नहीं उदारा हैं। गोस्वामी जी ने राम चरित्र मानस लिख कर राम जो को इतना सरल बना दिया कि सभी के समझ में आ जाय।

व्यास जी कहते है गोस्वामी जी कहते है ये जो ग्रन्थ है इसकी रचना मैने नहीं की है इसे महादेव ने अपने मानस में रखा था,आदि रामायण तो वाल्मीकि रामायण है। वाल्मीकि महाराज ही तुलसी बनकर आए। तुलसी दास जी ने जितने भी ग्रन्थ लिखे सब का शुभारंभ वा शब्द से किया। राम चरित्र मानस का गोस्वामी जी ने शुभारंभ किया तो पहला अक्षर वा से किया। व्यास जी कहते हैं जिसके जीवन में श्रद्धा नहीं है तब तक ना श्रद्धा होगी तब तक ना अंतःकरण मिलेगा,ना व्यवहार मिलेगा।

श्रद्धा स्थिर नहीं अस्थिर है,महादेव विश्वाश हैं। भगवान को प्रत्येक लीला को जो निष्ठा से देख रहा है उसका नाम है विश्वास। बिना श्रद्धा,विश्वास के आपके भीतर जो परमात्मा है उसका आप दर्शन नहीं कर सकते।तुलसी दास जी कहते हैं मेरे गुरु,माता,पिता सब कुछ भगवान शिव,माता पार्वती हैं। जिसने सेवा करना नहीं सीखा वह जीवन में भक्ति नहीं कर सकता। तुलसी दास जी के तीन गुरु है प्रथम भगवान शिव,दूसरे नरहरीदास जी महाराज और तीसरे गुरु राम चरित्र मानस है। गोस्वामी जी कहते है समर्थ गुरु के आश्रित हो जाने से मनुष्य उसी प्रकार पूज्य हो जाता है जिस प्रकार टेढ़ा चन्द्रमा भी भगवान शिव के मस्तक पर विराजमान हो कर पूज्य हो जाता है। व्यास जी कहते है भगवान श्री सीता राम के गुण समूह का जान लेना चाहते हो तो महर्षि वाल्मीकि जी और श्री हनुमान जी का आश्रय लेना होगा। भगवान के गुण के आरण्य को यदि पार करना है तो दोनों महापुरुषों का सहारा लेना होगा। व्यास जी कहते है जो चराचर में व्याप्त है उसे सीता कहते हैं,जो जीव के क्लेश का हरण कर लेती है उसका नाम सीता है,जो राम जी को अपने वश में कर ले उसका नाम सीता है l

राम कथा को संत,महंत एवं कथा श्रोता भक्त श्री राम कथा रस का पान कर स्वयं को कृतार्थ करते रहे। कथा नित्य सुबह 8:00 बजे से दोपहर 12:00 ब सभीजे तक संचालित हो रही है । उक्त कार्यक्रम में राम कथा श्रवण हेतु पंजाब हरियाणा दिल्ली हरिद्वार भटिंडा गुरदासपुर महाराष्ट्र आदि स्थानों से राम कथा श्रवण हेतु राम भक्त पधारे हैं मुख्य रूप से भटिंडा से चावला जी कथावाचक साध्वी गीता रामायणी पंजाब से रजनी दीदी राजू दीदी आज सैकड़ो श्रोता भक्ति गण उपस्थित रहे।

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में मिले कैंसर के पंद्रह मरीज

सोहावल अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र अंतर्गत तहसीनपुर टोल के पास स्थित ग्राम किला में सिनर्जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल गोरखपुर एवं झुनझुनवाला कैंसर हॉस्पिटल अयोध्या के तत्वाधान में भारत जागरण फाउंडेशन के सहयोग से निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस दौरान शुगर, ब्लड प्रेशर, हड्डी रोग, कैंसर, सर्वाइकल,किडनी, लिवर सहित महिलाओं से संबंधित विभिन्न बीमारियों का चिकित्साय परीक्षण और जांच के उपरांत 300 मरीजों को उनके बीमारियों से संबंधित फ्री दवा वितरण की गई।

इस दौरान वरिष्ठ कैंसर सर्जन गोरखपुर व प्रबंध निदेशक सिनर्जी हेल्थ केयर डा.आलोक तिवारी, वरिष्ठ कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. सौरभ मिश्रा, महिला रोग एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.अंजलि जैन जैसी चिकित्सकों की जांच में बाराबंकी एवं जिले के विभिन्न गांवों से आए करीब पंद्रह लोगों के मुंह में गले के पास गांठ से कैंसर के लक्षण प्रतीत हुए। जिन्हें जांच के बाद उपचार की सलाह दी गई।

इस दौरान कैंसर रोग विशेषज्ञ डा.आलोक ने कहा कि शराब,गुटखा,तंबाकू, बीड़ी,सिगरेट के धूम्रपान से गांवों में कैंसर तेजी से अपना पांव पसार रहा है। इस पर लोगों ने ध्यान नहीं दिया। तो स्थिति चिंता जनक और भयावाह होगी। इस अवसर पर चिकित्सीय शिविर की आयोजक भारत जागरण फाउंडेशन की अध्यक्ष किरन तिवारी, पूर्व निदेशक स्वास्थ्य विभाग गोरखपुर डा.राम कृष्ण तिवारी, एडवोकेट सुनील द्विवेदी, प्रमोद दुवे,गुलशन राय सहित चिकित्सीय टीम की मौजूदगी बनी रही।

अपनी रचनाओं के माध्यम से अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि देगें अटल जी को श्रद्धांजलि

अयोध्या।पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर 25 दिसम्बर की शाम अंर्तराष्ट्रीय व राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों की रचनाओं नाम होगी। पूर्व सांसद लल्लू सिंह के द्वारा जीआईसी के मैदान में भव्य राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम में हजारों लोगो के बैठने की व्यवस्था की गयी है।

पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि अटल जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कविता व साहित्य की प्रज्जवलित रश्मि के माध्यम से दी जायेगी। वह एक कुशल राजनीतिज्ञ के साथ प्रखर वक्ता, कवि, पत्रकार व साहित्यकार भी थे। उनकी रचनाएं युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत्र है। जिसका अध्ययन व्यक्ति के भीतर शौर्य व पराक्रम का संचार कर देता है।

उन्होंने बताया कि कवि सम्मेलन में डा सरिता शर्मा दिल्ली, कविता तिवारी लखनऊ

प्रियांशू गजेन्द्र बाराबंकी, रमेश विश्वहार छत्तीसगढ़, प्रवीण पाण्डेय फिरोजाबाद, विकास बौखल बाराबंकी, जमुना उपाध्याय अयोध्या, डा. भुवन मोहिनी इंदौर, शशिकांत यादव देवास म.प्र., जानी बैरागी, गणेश विद्यार्थी आगरा तथा अशोक टाटम्बरी अयोध्या जैसे कवियों की मौजूदगी रहेगी। 25 दिसम्बर की शाम 6 बजे इस कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके लिए जर्मन हैंगर से बने विशेष पण्डाल तैयार किया जाएगा। जिसमें जगह-जगह पर ठंड से बचाव के लिए हीटर तथा अलाव की व्यवस्था रहेगी।

उन्होंने बताया कि दर्शकों के बैठने की उत्तम व्यवस्था की जायेगी। थ्रीडी साउन्ड सिस्टम कवियों की रचनाओं को और मधुर बना देगा। जिले के प्रबुद्ध जनो को कवि सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया जायेगा। जिसके लिए सूची तैयार की जा रही है। अयोध्या के संत व जिले के जनप्रतिनिधि भी कार्यक्रम का हिस्सा होगे।

राष्ट्रीय जन मानस पार्टी की हुई बैठक

अयोध्या। राष्ट्रीय जनमानस पार्टी जनपद इकाई बाराबंकी की मासिक बैठक श्री कोटवाधाम में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सियाराम रावत (बाबूजी) तथा संचालन जिला अध्यक्ष डॉ सत्यनाम शरण दास ने किया। बैठक में करीब एक दर्जन महिला पुरुषों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया।

पार्टी विस्तार के क्रम में जेठौती कुर्मियान रेलवे स्टेशन दरियाबाद निवासी राममिलन को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार यादव ने जल्द से जल्द जनपद इकाई एवं समस्त ब्लॉक कमेटियों के गठन पूरा किए जाने का सुझाव दिया। राष्ट्रीय महासचिव रामदत्त रावत ने कथानकों के माध्यम से संगठन को मजबूती प्रदान किए जाने की बात कही। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष गोसाईगंज लखनऊ, ब्लॉक अध्यक्ष सिरौली गौसपुर, ब्लॉक अध्यक्ष दरियाबाद सहित सैकड़ो महिला पुरुष उपस्थित रहे।

अयोध्या एयरपोर्ट पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का भाजपा नेता करुणाकर पांडे ने किया स्वागत

अयोध्या। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का अयोध्या में आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने हनुमानगढ़ी का दर्शन पूजन किया और हाईवे पर जनौरा स्थित एक होटल का उद्घाटन किया । उन्होंने अयोध्या एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की । इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि मिल्कीपुर में जब भी उपचुनाव होंगे, भाजपा की जीत सुनिश्चित है।

उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन-पूजन कर प्रदेश के कल्याण और विकास के साथ लोगों के हित के लिए प्रभु हनुमंतलला के श्री चरणों में कामना की है।उपमुख्यमंत्री यहां पर एक होटल का उद्घाटन करने आए थे। उन्हें सर्किट हाउस में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक करनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा।

अयोध्या एयरपोर्ट पर ही उन्होंने विभागीय अधिकारियों को महाकुंभ से लौटने वाले दर्शनार्थियों के साथ मकर संक्रांति और बसंत पंचमी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अयोध्या एयर पोर्ट पर अयोध्या के वरिष्ठ भाजपा नेता करुणाकर पांडेय ने उप मुख्यमंत्री करुणाकर पांडेय ने स्वागत किया ।

मिल्कीपुर उपचुनाव में जनता भाजपा को दिखाएगी आईना- सांसद अवधेश प्रसाद

मिल्कीपुर अयोध्या।रविवार को मिल्कीपुर विधानसभा के विकासखंड अमानीगंज स्थित बाबा खाकी दास कुटी नंदौली में समाजवादी पार्टी द्वारा संविधान बचाओ, खेती बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे फैजाबाद,अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आज पूरे देश की निगाहें मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव पर लगी हुई है।भारतीय जनता पार्टी हार के डर से घबराई हुई थी इसलिए अन्य नौ विधानसभा सीटों के साथ मिल्कीपुर का उपचुनाव नहीं कराया। जिस प्रकार से लोकसभा के चुनाव में फैजाबाद,अयोध्या की महान जनता ने ऐतिहासिक मतों से समाजवादी पार्टी को जीत दिला कर इतिहास बनाया था।

ठीक उसी प्रकार से मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी द्वारा निर्मित देश का संविधान खतरे में है। आज किसान, नौजवान,महिलाएं, बुजुर्ग समाज का हर वर्ग भारतीय जनता पार्टी की केंद्र व प्रदेश सरकार की जन्म विरोधी नीतियों से त्रस्त हो गया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश की सभी सरकारी संस्थाओं को बेच रही है। रेलवे,हवाई अड्डा,बिजली जैसे महत्वपूर्ण सरकारी विभागों को सरकार निजी हाथों में सौंप रही है।

सरकार द्वारा बाबा साहब द्वारा निर्मित संविधान को तोड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी देश में अशांति का माहौल पैदा कर रही है धर्म के नाम पर जाति के नाम पर संप्रदाय के नाम पर लोगों को लड़ाने का काम कर रही है मिल्कीपुर की महान जनता उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगी और 2027 में उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी का सफाया हो जाएगा। मुख्यमंत्री जी खुद मिल्कीपुर से डरे हुए हैं। और सात-सात बार मिल्कीपुर का दौरा कर चुके हैं। सरकार के 16-16 मंत्री मिल्कीपुर में रात दिन लगे हुए हैं। लेकिन मिल्कीपुर की महान जनता उपचुनाव में भाजपा का सफाया कर देंगी ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि मिल्कीपुर के उपचुनाव से कोई मुख्यमंत्री बनेगा या कोई मुख्यमंत्री हटेगा यह कोई सवाल नहीं है। सवाल यह है कि संविधान बचेगा कि नहीं, डॉ भीमराव अंबेडकर जी के सपने जो अधूरे हैं पूरा करने के लिए समाजवादी साथियों मै कहना चाहता हूं हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की बाबा साहब के सपने को पूरा करें। हमें अग्निवीर जैसी नौकरी नहीं चाहिए सरकार बनने पर हम अग्निवीर जैसी नौकरी को ख़त्म कर देंगे।

लोकसभा चुनाव के तरीके से मिल्कीपुर विधानसभा के उपचुनाव में सपा प्रत्याशी को जीत दिला कर सपा कार्यकर्ता इतिहास बनाने का काम करें। कार्यक्रम को डॉ माखनलाल यादव,रामजी पाल,अनूप सिंह, सिराज अहमद,राम लहू यादव, रामतेज यादव, वेद प्रकाश यादव, अवधेश सिंह, सुभाष रावत, सहित दर्जनों नेताओं ने संबोधित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन यदुनाथ यादव ने किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीण भी मौजूद रहे।

जिला आबकारी भवन में हुआ कार्यक्रम

अयोध्या।जिला आबकारी भवन में उत्तर प्रदेश एक्साइज कांस्टेबल एसोसिएशन के मंडलीय द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव का कार्यक्रम हुआ संपन्न। मुख्य अतिथि के रूप में उप आबकारी आयुक्त व अयोध्या प्रभार सुधीर सिंह हुए शामिल।

चुनाव कार्यक्रम में अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार विकास सिंह, अभय प्रताप सिंह, पवन कुमार तिवारी की रही।महामंत्री पद के लिए अंकुर गौतम सिद्धार्थ सोमवंशी दावेदार रही।अध्यक्ष पद पर विकास सिंह 51 मत पाकर हुए विजयी।महामंत्री पद पर अंकुर गौतम 82 मत पाकर हुए विजयी।विभाग के सभी मतदाताओं ने जीते हुए प्रत्याशी को माला पहनाकर खुशी जाहिर की।

नवनिर्वाचित हुए प्रत्याशियों ने ली शपथ।चुनाव का आयोजन नवीन गुप्ता, राजेंद्र सिंह, घनश्याम व प्रताप की देखरेख में हुआ संपन्न।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि

अयोध्या।भाजपा महानगर कार्यालय सहादतगंज में भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि मनाई गई। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव तथा महानगर उपाध्यक्ष राम प्रीत वर्मा द्वारा उनके चित्र पर मार्ल्यापर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया।

संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि देश की एकता व अखण्डता के लिए शिल्पकार की भूमिका में उन्हें याद करते है। स्वतंत्रता के बाद रियासतों के बटे भारत को एक करके उसे आंतरिक रुप से उन्होनें मजबूत किया। अखंड भारत निर्माण में उनके योगदान कभी विस्मृत नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र का अध्ययन हमें अखण्डता व एकता का पाठ पढ़ाता है। हम उन्हे लौह पुरुष के रुप में याद करते है।

महानगर उपाध्यक्ष राम प्रीत वर्मा ने कहा कि आज के इस अवसर पर हम भारत की एकता व अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर करने का संकल्प लेते है।

इस दौरान महानगर महामंत्री शैलेन्द्र कोरी, उपाध्यक्ष तिलकराम मौर्या, काशीराम रावन, राकेश मणि त्रिपाठी, शशि प्रताप सिंह, वरूण चौधरी, लक्ष्मण वर्मा, राजकुमार वर्मा, राम भजन वर्मा, स्वप्निल श्रीवास्तव, पार्षद अनूप श्रीवास्तव, देवता पटेल, कपिल देव वर्मा, चंदन कसेरा, कार्यालय मंत्री सुशील मिश्र बब्लू सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।