/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *पावर कॉरपोरेशन कर्मियों का प्रदर्शन* Ayodhya
*पावर कॉरपोरेशन कर्मियों का प्रदर्शन*

अयोध्या- एस्मा के बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन किया और सरकार को चेतवानी दी। इस दौरान मौजूद लोगों ने मुख्य अभियंता के कार्यालय के पास बैनर लगा कर नारेबाजी की।

इस अवसर पर निजीकरण की बात को लेकर एस्मा लगने के बावजूद अयोध्या जिले के कर्मचारी अधिकारी ने मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर वैनर लगा कर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया वही सरकार को बिजली कर्मचारियों के उत्पीड़न को बरदास्त न करने की बात कही कहि प्रदर्शन के बिजली विभाग के अभियंता ,अधीक्षण अभियंता ,सहायक अभियंता ,समेत सैकड़ो कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे ।

*मां सरयू के पावन जल से होगा बाबा पशुपतिनाथ महादेव का जलाभिषेक - महंत गणेश राय दास*

अयोध्या- संपूर्ण विश्व के कल्याण व श्रीमद्भागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ बनाये जाने की धर्म गुरुओं की हार्दिक इच्छा पूर्ण हो इस उद्देश्य को लेकर शीघ्र ही अयोध्या से बाबा पशुपतिनाथ महादेव तक की धर्म यात्रा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग व मार्गदर्शन में आयोजित की जा रही है, उक्त बातें चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग रामनगर अयोध्या पर स्थित ओम् शिवालय दरबार के महंत गणेश राय दास ने श्रद्धालुओं की उपस्थिति में कही।

महंत गणेश राय दास जी ने कहा कि "श्री अयोध्या धाम ॐ शिवालय सेवा ट्रस्ट पंजी." के संयोजन में अयोध्या जी से बाबा पशुपति नाथ (काठमांडू) नेपाल की यह दूसरी जलाभिषेक यात्रा है जो धर्म प्रेमी अनुशासित महादेव भक्तों की सजग कमेटी के नेतृत्व में आयोजित की जायेगी।

इक्यावन महादेव भक्तों के दल के साथ इस यात्रा को करने का लक्ष्य शुरुआत में रखा जा रहा है। पर यात्रा में शामिल होने की इच्छा व पात्रता पूर्ण करने वालों से इसकी संख्या में वृद्धि भी समिति सदस्यों की सहमति से की जा सकती है। जल्द ही ॐ शिवालय परिवार मंदिर से आरम्भ होगी जिसमें सम्मिलित सैकड़ों भक्त मां सरयू जी के पवन जल से बाबा पशुपति नाथ जी का जलाभिषेक करेंगे। मंदिरों की देवभूमि काठमांडू नेपाल में अनेकों पवित्र मंदिर व धर्म स्थलों का दर्शन लाभ भी यात्रा में शामिल भक्त प्राप्त कर सकेंगे।

इस शुभ व पवित्र उद्देश्य से की जाने वाली यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों के उत्साह में वृद्धि के लिए हरी झंडी दिखाकर यात्रा प्रारंभ कराने हेतु शिवालय परिवार के एक प्रतिनिधि मंडल ने लोकप्रिय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश माननीय बृजेश पाठक जी से लखनऊ जाकर शिष्टाचार भेंट कर उनसे बतौर मुख्य अतिथि इस यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह भी किया। तो जनकपुर गये अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी जी के वापस अयोध्या आने पर उनसे भी मिल कर यात्रा के शुभारंभ करने का भी अनुरोध करेंगे।

पूज्य महंत श्री गणेश राय दास जी द्वारा उप मुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी को इस यात्रा में शामिल सभी भक्तों को प्रदेश सरकार द्वारा अन्य धार्मिक यात्राओं की तरह अनुदान देने का अनुरोध किया कि जिससे आम श्रद्धालु भी इस यात्रा में शामिल हो सके। महंत गणेश राय दास की इस भावना से खासे प्रसन्न माननीय उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने तुरंत अनुदान हेतु अनुमति प्रदान किया।

अब इस विशेष तथ्य यह है कि यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार का नशा वर्जित होगा, जिसका कड़ाई से पालन करने वाले ही यात्रा में शामिल होने की अपेक्षा की गई है। महंत जी द्वारा जल्द ही यात्रा पदाधिकारियों की घोषणा भी होगी, जिसमें जहां सिंधी समाज के प्रवक्ता ओम प्रकाश (ओमी) प्रमुख दायित्व में होंगे। महंत गणेश राय दास ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की स्वायत्तशासी संस्था राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के सदस्य प्रतिनिधि विश्व प्रकाश (रुपम) जी को भी महत्वपूर्ण दायित्व में आकर मार्गदर्शन का अनुरोध किया है।

*पल्स पोलियों अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक*


अयोध्या- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन की अध्यक्षता में जनपद में 08 दिसम्बर 2024 से प्रारम्भ हो रहे पल्स पोलियों अभियान एस0एन0आई0डी0/नियमित टीकाकरण के सफल संचालन के लिए टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद अयोध्या को पोलियो मुक्त करने के लिए निरन्तर अभियान चलाये जा रहे है जिसके क्रम में कल दिनांक 08 दिसम्बर को बूथ गतिविधियों, 09 से 13 दिसम्बर तक हाउस टू हाउस गतिविधियों तथा 16 दिसम्बर को बी टीम एक्टिविटी चलाया जायेगा।

उन्होंने बताया कि जनपद में कुल बूथों की संख्या 1271 (अर्सटी पर टीम की सं०-836 (अर्बन 110), ट्रांजिट टीम-57 मोबाइल टीम-35 है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी स्टैटिक बूथ लगाये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन ने बताया कि पल्स पोलियो एन0आई0बी0 अभियान के तहत दिसम्बर चरण 2024 में 0-5 वर्ष के अनुमानित बच्चे अर्बन सहित 306250 है, जिन्हे शत-प्रतिशत पोलियो की खुराक से आच्छादन करना है, अर्बन अयोध्या का लक्ष्य 23633 है। अर्बन नोडल/सभी अधीक्षक अपने क्षेत्र का विगत चरण के बूथ दिवस में छूटे बच्चे की सूची लेकर अवश्य कन्वर्ट करें तथा घर-घर भ्रमण के दौरान भी सूची के अनुसार विगत चरणों के छूटे बच्चों को ट्रैक कर पोलियो खुराक से आच्छादित अवश्य किया जाये। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी प्लानिंग यूनिट इस चरण में बूथ कवरेज प्रत्येक दशा में लक्ष्य का कम से कम 90 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का प्रयास करें। स्वास्थ्य इकाई पर तैनात सभी स्वास्थ्य कार्यकत्री की ड्यूटी अवश्य लगायी जाये। उपलब्धि/आच्छादन हेतु बूथ दिवस पर बूथ स्प्लिट सत्र की कार्ययोजना बनायें। अति संवेदनशील समूह व क्षेत्र में विशेष ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है। अकाउंटेबल पर्यवेक्षक में सुधार की आवश्यकता है। शासन स्तर से ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिये जाने का निर्देश का अनुपालन किया जाए। एच0आर0ए0, एच0आर0जी0 क्षेत्र में हाऊस टू हाऊस एक्टिविटी के दौरान विशेष ध्यान दिया जाना है, जिसमें मयाबाजार, पूरा बाजार, मसौधा, अर्बन अयोध्या, सोहावल, को विशेष ध्यान रखना है। जनपद में भट्टे पर मोबाइल टीम द्वारा बच्चों को पोलियो ड्राप से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित किया जाय।

*11 दिसंबर को होगी महिला जनसुनवाई, राज्य महिला आयोग सदस्य प्रियंका मौर्या रहेंगी मौजूद*

अयोध्या- उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंका मौर्या का माह दिसम्बर के दिनांक 11 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 11 बजे महिला जनसुनवाई की जानी है।

इसके बाद महिला बंदी गृहों, बालिका/महिला गृहो व आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया जाना है। ये कार्यक्रम आयोग के पदाधिकारियों की अध्यक्षता में किया जाना है।

*एमबीए टूरिज्म के छात्र मनीष कुमार बने सहायक आचार्य, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने जताई खुशी*

अयोध्या- डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय, प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग के एमबीए टूरिज्म के छात्र मनीष कुमार का चयन मान्यवर कांशीराम पर्यटन अध्ययन प्रबंध संस्थान, लखनऊ में पर्यटन विषय में सहायक आचार्य के पद हुआ। छात्र ने 2024 में परिसर के एमबीए टूरिज्म प्रथम श्रेणी से पास किया और जून 2024 की यूजीसी नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त की। गुरूजनों के कुशल निर्देशन में कांशीराम पर्यटन संस्थान (उत्तर प्रदेश पर्यटन), लखनऊ में सहायक आचार्य के पद पर चयनित हुआ।

विभागाध्यक्ष प्रो हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि छात्र के चयन होने पर विभाग के लिये अत्यंत गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि महाकुंभ 2025 के लिये एमबीए टूरिज्म एवं एमबीए हॉस्पिटलिटी पाठ्यक्र्रम से कुल 10 छात्र-छात्राओं का चयन वालंटियर के लिये हुआ हैं। इससे विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की असीम संभावनाएं है।

इस उपलब्धि पर प्रो0 शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि एमबीए पर्यटन के विद्यार्थी देश के हर राज्यों में चयनित हो रहे है। डॉ0 राणा रोहित सिंह ने बताया कि मनीष कुमार के चयन में उनकी मेहनत एवं विभाग के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा है। छात्र की इस उपलब्धि पर डॉ0 अंशुमान पाठक, डॉ0 महेंद्र पाल सिंह, डॉ0 आशीष पटेल, डॉ0 राकेश कुमार, डॉ0 निमिष मिश्रा, डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 दीपा सिंह, डॉ0 प्रियंका सिंह, डॉ0 अनिता मिश्रा, डॉ0 अनुराग तिवारी, डॉ0 कपिल देव, डॉ0 रविन्द्र भारद्वाज, डॉ0 रामजीत सिंह यादव, डॉ0 रामजी सिंह, डॉ0 विवेक उपाध्याय, डॉ0 प्रवीण राय, डॉ0 सूरज सिंह सहित सभी शिक्षको ने हर्ष व्यक्त किया।

*ग्रामीण पत्रकारिता समाज सेवा का सशक्त माध्यम -बलराम तिवारी*

अयोध्या- ग्रामीण पत्रकारिता समाज सेवा का सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा गांव में निवास करने वाले दलित शोषित वंचित तबके की आवाज और समस्या को ग्रामीण पत्रकार अपनी लिखने के माध्यम से सरकारों तक पहुंचाने का कार्य करता है, ग्रामीण पत्रकार तमाम प्रकार की विसंगतियां और समस्याओं का सामना करते हुए गांव और गली में जाकर वहां से खबरें निकालकर अपनी लेखनी के माध्यम से सरकारों के संज्ञान में लाने का काम करते हैं। ये विचार अमानीगंज बाजार में ग्रामीण पत्रकारिता के समक्ष समस्याएं विषय पर आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंगठन के अध्यक्ष बलराम तिवारी ने व्यक्त किया।

वरिष्ठ कवि और पत्रकार देवराज मिश्रा ने अपनी कविता के माध्यम से एक पत्रकार के सामाजिक जीवन और उसके संघर्ष का सजीव चित्रण करते हुए खूब तालियां बटोरी, क्रांतिकारी पत्रकार दल बहादुर पांडे क्रांतिकारी ने गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकारिता तलवार की धार के समान है जहां पत्रकार समाज और सरकार के बीच एक संदेशवाहक का काम करता है समाज की समस्याओं को अपनी लेखनी के माध्यम से सरकार तक पहुंचाने का पत्रकारिता एक सशक्त माध्यम है सच्चे अर्थों में एक पत्रकार ही एक सच्चा समाज सेवक भी है ,वरिष्ठ पत्रकार रमा निवास पांडे ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है और वह अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में प्राप्त बुराइयों विसंगतियों और लोगों की समस्याओं को उठाने के लिए जाड़ा गर्मी और बरसात अनवरत लगा रहता है ,पत्रकार विजय पाठक ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए ग्रामीण और महानगरीय पत्रकारिता में अंतर को स्पष्ट किया और कहा कि एक और जहां महानगरों में चका चौंध के बीच पत्रकारिता एक फैशन और पैसा कमाने का धंधा है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी बिना वेतन के पत्रकार ग्रामीण भारत की समस्याओं को उजागर करने का काम कर रहे हैं। गोष्ठी में पत्रकार नंदकुमार तिवारी रामेंद्र भूषण पांडे गिरिजा प्रसाद शुक्ला दिनेश जायसवाल राहुल पांडे आदि लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किया, गोष्ठी का संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय ने किया।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरज चौधरी उमाशंकर तिवारी पत्रकार महेश तिवारी योगेंद्र सिंह राजेश मिश्रा ओंकार मिश्रा सत्यनारायण तिवारी सुनील तिवारी समेत बड़ी संख्या में पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर गोष्ठी में मौजूद पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पत्रकार महासंगठन के जिला अध्यक्ष बलराम तिवारी का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया और उन्हें बुके अंग वस्त्र व राम दरबार देकर उनका भव्य स्वागत किया।

*अयोध्या को मिली नौ नई बसें, जानें किस रूट चलेंगी*

अयोध्या- अयोध्या कैंट डिपों को पहली खेप में नौ नई बसें मिल गई। अभी और बसों के मिलने की उम्मीद है। यहां पहुंची बसों के परिचालन के लिए रूट तय कर दिए गए। अब यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की उम्मीद है।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश ने बताया कि पहली खेप में आई बसों के परिचालन की व्यवस्था कर गई है। अभी वाया कुमारगंज से कानपुर तक, अकबरपुर से टांडा तक, कानपुर-देवरिया, अकबरपुर-कानपुर, गोरखपुर लखनऊ जैसे रूटों पर इनको उतारा जा रहा है।

*वाहन चालकों को किया गया जागरूक*

अयोध्या- डीटीटीआई में चल रहे व्यावसायिक वाहन चालकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन 34 व्यावसायिक वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें नौ चालक बलरामपुर एवं नौ चालक बहराइच जनपद के तथा 11 अयोध्या जनपद के एवं पांच अंबेडकर नगर के व्यावसायिक चालक उपस्थित रहे।

इस प्रकार दिनांक 2 .12. 24 से चल रहे व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन आज 7 .12. 24 को प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें एआरटीओ प्रशासन डॉ आरपी सिंह तथा एआरटीओ श्री प्रेम सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में व्यावसायिक चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए उन्हें ट्रैक पर भी वाहन संचालन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।

एआरटीओ श्री प्रेम सिंह द्वारा वाहनों के रखरखाव तथा ट्रैक पर वाहन के संचालन के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के उपरांत सभी व्यवसायिक चालकों को धन्यवाद देते हुए उन्हें यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन का संचालन करने हेतु निर्देशित भी किया गया।

*नॉर्थ जोन इन्टर यूनीवर्सिटी खो खो महिला प्रतियोगिता में अवध विवि प्री क्वार्टर फाइनल में*

अयोध्य- डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने पंजाब के लवली प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जालन्धर में आयोजित नॉर्थ जोन इन्टर यूनिवर्सिटी महिला खो खो प्रतियोगिता में चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ को एक पारी व 5 अंकों के अंतर से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इससे पहले अवध विश्वविद्यालय की टीम ने शानदार आगाज करते हुए अपने प्रथम मैच में चैधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा को 18-2 के अन्तर से हराया। वहीं द्वितीय मैच में अवध विश्वविद्यालय ने अयोध्या ने क्लस्टर विश्वविद्यालय, जम्मू को 20-1 के अंतर से हराकर जीत दर्ज की।

खेल के दौरान नीतू यादव, बेबी भारती, शिवानी, दीक्षा भारती, सुशीला राणा, आंचल सिंह सहित सभी खिलाड़ियों ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया। टीम मैनेजर डॉ. अनुराग पाण्डेय एवं कोच कुमार मंगलम रहे।महिला खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने आगामी मैचों के लिए महिला खो खो टीम को शुभकामनाएं दी। कहा कि महिला खिलाड़ियों ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। अन्य छात्र-छात्राओं को इनके शानदार प्रदर्शन से प्रेरणा मिलेगी।

*सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर अविवि में एनसीसी कैडेटों द्वारा चला धन संग्रह अभियान*

अयोध्या- डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय परिसर में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शनिवार को 10/65 बटालियन के कैडेट्स द्वारा धन संग्रह अभियान चलाया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दान पेटिका में दानस्वरूप धन प्रदान कर अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले कैडेट्स द्वारा कुलपति को झंडा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया।

कुलपति प्रो0 गोयल ने कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज का दिन जाबांज सेनाओं के प्रति सम्मान देने का दिन है। देश की सेना शौर्य एवं बलिदान के लिए जानी जाती है। यह भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान के प्रति कृतज्ञता को प्रदर्शित करता है। इसमे सभी को शत प्रतिशत योगदान करना चाहिए। जिससे उन शहीद परिवारों को मदद मिल सके। कंपनी कमांडर प्रो0 शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सेना झंडा दिवस धन संग्रह अभियान 7 दिसंबर 2024 से प्रारंभ हुआ है।

भारतीय सेवा के पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए जनता से धन संग्रह के प्रति समर्पित वर्ष 1949 से 7 दिसंबर को भारत में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह का उद्देश्य युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग सेना में कार्यरत सैनिकों एवं सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए किया जाना है।