अंबेडकर नगर में अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन.. प्राचार्य ने काटा फीता
कराटे न केवल एक खेल है बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है।
प्रो. परेश पाण्डेय बाबा बरुआदास पीजी कॉलेज, परुइया आश्रम में दो दिवसीय अन्तर्महाविद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता का शानदार आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देना है।
प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पाण्डेय ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा, "कराटे न केवल एक खेल है बल्कि यह अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक भी है। मुझे विश्वास है कि इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे सभी खिलाड़ी अपने-अपने क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।"
बरुआधाम पीठाधीश्वर महन्त श्री देवेन्द्र दास ने भी प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि खेल के माध्यम से हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए गठित विभिन्न समितियां हैं-स्वागत समिति: डॉ. चन्द्रकेश कुमार, डॉ. राजेश उपाध्याय, डॉ. शम्भू नाथ, प्रतिमा मौर्य, बैठक व्यवस्था समिति: राम अचल यादव, सै. बाकर मेंहदी, डॉ. अंजू कुमारी तेवतिया, गुंजन सिंह, विवेक शुक्ला, वेरीफिकेशन समिति: डॉ. पवन कुमार दूबे, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. अराधिका, डॉ. गुन्जन सिंह, मेडिकल समिति: डॉ. रमेश कुमार, ज्ञानेन्द्र कुमार, शिवांगी सिंह, डॉ. साजेदा सिद्दीकी, जलपान समिति: अखिलेश यादव, डॉ. राजित राम यादव, प्रतिमा कुमारी, अपूर्वा चतुर्वेदी,
सार्टिफिकेट तथा पदक वितरण समिति: डॉ. अमर नाथ, आलोक यादव, वीरेन्द्र कुमार, डॉ. अराधिका,
मीडिया कवरेज एवं प्रेस रिपोर्टिंग: डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव, डॉ. सुधीर कुमार पाण्डेय, आशीष शर्मा मंच संचालन: डॉ. सत्येन्द्र कुमार यादव, डॉ. सत्यप्रकाश पाण्डेय। काटा ब्वायज प्रतियोगिता में अविनाश श्रीवास्तव प्रथम और विनीत कुमार मोर्य द्वितीय स्थान पर रहे। यह प्रतियोगिता कॉलेज के छात्रों के लिए एक यादगार अनुभव साबित हो रही है। शेष प्रतियोगिताओं के आयोजन तथा परिणाम कल तक आ जाने है।
विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक के रूप में डॉ.के के विश्वकर्मा, कराटे एसोसिएशन, अयोध्या के अध्यक्ष श्री नीरज कुमार, कराटे एसोसिएशन ,अयोध्या के सचिव जया त्रिपाठी रही।आशुतोष श्रीवास्तव
Nov 20 2024, 20:09