अंबेडकर नगर में बदली निपुण परीक्षा की तिथि.. कटेहरी उपचुनाव के चलते हुआ परिवर्तन..विभाग की तैयारियों पूर्ण
अम्बेडकरनगर।
1582 परिषदीय और 8 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे लगभग 1 लाख 87 हजार 840 छात्रों की 20 और 21 नवंबर को होने वाली निपुण आकलन परीक्षा अब 25 और 26 नवंबर को आयोजित की जाएगी।
कटेहरी में उपचुनाव के कारण परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया गया है।
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित निपुण आकलन परीक्षा में जिले के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र शामिल होंगे। कक्षा 1 से 3 तक के 79,471 बच्चे 25 नवंबर को परीक्षा देंगे, जबकि कक्षा 4 से 8 तक के 1,08,369 छात्र 26 नवंबर को परीक्षा में शामिल होंगे।
इस बार परीक्षा में ओएमआर शीट का इस्तेमाल किया जाएगा। कक्षा 1 से 3 तक के छात्रों के लिए एक ओएमआर शीट पर दस बच्चों का आकलन होगा, जबकि कक्षा 4 से 8 तक के प्रत्येक छात्र के लिए अलग ओएमआर शीट का प्रयोग किया जाएगा।
छात्रों को ब्लैक बॉल पेन से ओएमआर शीट में संबंधित प्रश्नों के उत्तर भरने होंगे। इसके साथ ही, कक्षा 4 से 8 तक के बच्चों को पांच रुपये की दर से विद्यालय की कंपोजिट ग्रांट से भुगतान किया जायेगा।
निपुण आकलन परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। बीएस बीपी सिंह ने बताया कि परीक्षा को सकुशल स्पन्न कराने के लिए अन्य विभागों के अधिकारियों की ब्यूटी भी लगाई जा रही है। परीक्षा के दौरान छात्रों को न अंकों वाला छात्र आईडी नंबर भी भरना होगा, जिसे शिक्षक द्वारा चेक किए जाने के बाद ही परीक्षा शुरू की जाएगी।
Nov 18 2024, 11:39