इमामगंज विधानसभा के हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने मीडिया से हुई रूबरू: बोली- जिस तरह पिता पर बनाए रखें आशीर्वाद उसी तरह एक बार मुझ पर करें भरोसा
गया। गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में इमामगंज विधानसभा के हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने सोमवार को शाम 7:00 बजे मीडिया से रूबरू होते हुए बोली की इमामगंज विधानसभा में जितने भी काम नहीं हो पाया है उसे मैं चुनाव जीत कर आने के बाद पूरा करूंगा। हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा इमामगंज विधानसभा में कई योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास का काम किया गया है और जो भी अधूरा काम रह गया है उसको मैं चुनाव जीतकर आने के बाद पहली प्राथमिकता में पूरा करूंगा।
उन्होंने बोली कि हमारी शादी उस जगह पर हुई जहां राजनीतिक परिवेश से ही बिलॉन्ग करते हैं। पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के साथ रहकर बहुत सारी अनुभव सीखने का मौका मिली है। 5 साल हम जिला पार्षद भी रह चुके हैं। मेरे पास चुनावी अनुभव है। इमामगंज विधानसभा के जनता से हम अपील करती हूं कि जिस तरह से हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी पर आशीर्वाद बनाकर जीताते हुए आए हैं इस तरह से एक बार मुझ पर भी आशीर्वाद बनाकर जीतने का काम कीजिए।
जितने भी पिता के कार्यकाल में अधूरे काम रह गये है उसे मैं पहला प्राथमिकता के तहत उसे में पूरा करूंगी। वही राजद से सीधा टक्कर के सवाल पर दीपा मांझी ने बोली की कोई टक्कर नहीं होने वाला है। वह अपना मेहनत करेंगे और हम अपना मेहनत करेंगे। जिस तरह से वहा का जनता ने पहले हम पार्टी को जीताते आए हैं उसी तरह फिर से हम पार्टी को ही वोट करके जिताने का काम करेंगी।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।


गया। गया शहर के गोदावरी स्थित हम पार्टी कार्यालय में इमामगंज विधानसभा के हम प्रत्याशी दीपा मांझी ने सोमवार को शाम 7:00 बजे मीडिया से रूबरू होते हुए बोली की इमामगंज विधानसभा में जितने भी काम नहीं हो पाया है उसे मैं चुनाव जीत कर आने के बाद पूरा करूंगा। हमारे पिता सह केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के द्वारा इमामगंज विधानसभा में कई योजनाओं को धरातल पर लाकर विकास का काम किया गया है और जो भी अधूरा काम रह गया है उसको मैं चुनाव जीतकर आने के बाद पहली प्राथमिकता में पूरा करूंगा।


गया. बिहार के गया में सोमवार को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया गया. पुलिस संस्मरण दिवस कर्तव्य के दौरान शहीद हुए बिहार पुलिस के जवानों की याद में मनाया जाता है. गया के पुलिस केंद्र में मगध क्षेत्र आईजी क्षत्रनील सिंह और गया एसएसपी आशीष भारती इस मौके पर उपस्थित हुए और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
गया। सेंट्रल रिव्यू टीम की जिला भ्रमण को लेकर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जरूरी तैयारियां की जा रही है। जिलाधिकारी डॉ एसएम त्यागराजन के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों की टीम अनुमंडलीय, प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रही है। इस क्रम में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार तथा डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने टिकारी अनुमंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
गया। गया शहर के चंदौती स्थित संयुक्त कृषि भवन बाजार समिति के प्रांगण मे भूमि संरक्षण विभाग द्वारा "रबी फसल के उन्नत तकनीक" विषय पर प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-जलछाजन विकास 2.0 परियोजना क्षेत्र के 100 किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
गया/शेरघाटी। जिले के शेरघाटी थाना की पुलिस ने आज यानी दिन रविवार को एक तीन पहिया वाहन को जप्त करते हुए उसके चालक को गिरफ्तार की है।

गया। बिहार के गया में प्रेमी ने शादी करने से इनकार किया तो शनिवार की देर शाम सीता कुंड स्थित फल्गु नदी में एक युवती ने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती का शव को एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रविवार को बरामद किया है।

गया। गया शहर के बाईपास दड़ीबाग स्थित एक निजी भवन में गया जिला तुरी समाज ने रविवार को दोपहर 2 बजे मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा 2024 में तुरी समाज के प्रथम श्रेणी से पास छात्र-छात्राओं को तुरी प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय तुरी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र तुरी शामिल हुए।

गया। प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान में फ़्री हेल्थ चेकअप कैंप बाबू नीमा हाई स्कूल शेरघाटी में लगाया गया। इस कैंप में लगभग 400 मरीज़ों का इलाज एवं जाँच (Hb, Sugar, thyroid) तथा मुफ़्त दवा वितरण किया गया।
गया। गया जिले के बुनियादगंज थाना पुलिस ने बीते दिनों बालू घाट के मुंशी सुजय यादव की गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी जानकारी एसएसपी आशीष भारती द्वारा दी गई है। मामले में फरार आरोपी की तलाश जारी है।
Oct 22 2024, 14:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
156.8k