प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के द्वारा नीमा हाई स्कूल शेरघाटी में फ्री हेल्थ चेकअप का किया गया आयोजन, 400 मरीज का हुआ इलाज
गया। प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल कर्म मेरा सेवा सहयोग एकता मंच के तत्वाधान में फ़्री हेल्थ चेकअप कैंप बाबू नीमा हाई स्कूल शेरघाटी में लगाया गया। इस कैंप में लगभग 400 मरीज़ों का इलाज एवं जाँच (Hb, Sugar, thyroid) तथा मुफ़्त दवा वितरण किया गया।
इस कैंप में प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर बढ़ चढ़कर अपना योगदान दिखाए इसमें पेट, मूत्र, लेज़र एवं लैप्रोस्कोपिक सर्जन डॉक्टर जेपी सिंह, हड्डी रोग संबंधित इलाज डॉक्टर रवि रंजन द्वारा किया गया, जनरल फिजिशियन संबंधित इलाज डॉक्टर लाल देव द्वारा किया गया, स्त्री रोग विशेषज डॉक्टर मनीषा ने अपना बहुमूल्य समय देकर जनहित में अपनी सेवा दिए।
प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं सर्जन डॉक्टर जेपी सिंह ने बताया कि हमारे हॉस्पिटल के तहत से हमारा इस तरह के फ़्री हेल्थ चेकअप कैंप ग़रीब असहाय लोगों के हित के लिए अलग अलग एरिया में लगाते रहते हैं और आगे भी लगाते रहेंगे। इस कैंप के दौरान डॉक्टर जेपी सिंह ने घोषणा की कि अब से प्रकाश मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में NGO और TRUST के माध्यम से normal Cesarian (LSCS) मात्र 20 हज़ार के पैकेज में और नॉर्मल डिलीवरी 7000 के पैकेज में किया जाएगा। इस कैंप को सफल बनाने के लिए संदीप कुमार, अनिल कुमार, रंजीत कुमार, आनंद कुमार, मिथलेश यादव, अशोक कुमार, धीरज कुमार, राजेश कुमार, सारिक हुसैन का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट: मनीष कुमार।
Oct 20 2024, 18:20